You are currently viewing अद्वैता नायर जीवन परिचय Adwaita nayar biography in hindi (Nykaa फैशन CEO तथा फाल्गुनी नायर की बेटी)

अद्वैता नायर जीवन परिचय Adwaita nayar biography in hindi (Nykaa फैशन CEO तथा फाल्गुनी नायर की बेटी)

अद्वैता नायर का जीवन परिचय- Adwaita Nayar introduction

आज हम आपको यहां पर अद्वैता नायर के बारे में बताने जा रहे हैं. Adwaita nayar biography in hindi -अद्वैता नायर एक भारतीय व्यापारी महिला ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी Nykaa फैशन की संस्थापक तथा सीईओ है. अद्वैता नायर ने सन 2018 में Nykaa कंपनी की नई शाखा का Nykaa Fashion लॉन्च की और उन्हें CEO के रूप में नियुक्त किया गया.फाल्गुनी नायर (अद्वैता नायर की मां) ने सन 2012 में मल्टी ब्रांड ऑनलाइन ब्यूटी रिटेलर Naykaa की स्थापना की थी. Nykaa कंपनी ब्यूटी और वैलनेस के उत्पादों को उपलब्ध करवाती है. यह भारत में प्रसिद्ध कॉस्मेटिक ऑनलाइन ब्रांड में से एक है. 2023 में अद्वैता नायर की उम्र 32 वर्ष है.आइए हम आपको अद्वैता नायर के जीवन से परिचित कराते हैं –

Adwaita nayar biography in english- Click here
अद्वैता नायर जीवन परिचय Adwaita nayar biography in hindi (Nykaa फैशन CEO तथा फाल्गुनी नायर की बेटी)
अद्वैता नायर जीवन परिचय Adwaita nayar biography in hindi (Nykaa फैशन CEO तथा फाल्गुनी नायर की बेटी)
पूरा नाम- अद्वैता नायर
जन्म- 16 अगस्त 1991
जन्म स्थान- मुंबई, भारत
उम्र- 32 वर्ष, 2023 में
प्रसिद्धि का कारण- Nykaa फैशन की संस्थापक तथा सीईओ
नागरिकता- भारतीय
धर्म- हिन्दू
पेशा- भारतीय व्यापारी महिला
माता-पिता का नाम- संजय नायर (kkr & co. inc. कंपनी के अध्यक्ष),फाल्गुनी नायर (नायका कंपनी की संस्थापक तथा सीईओ)
कुल संपत्ति (Net worth)- लगभग 20 करोड़
वैवाहिक स्थिति- विवाहित
पति का नाम- अनुभव गुप्ता
वर्तमान निवास- मुंबई, भारत
अद्वैता नायर कौन है? जन्म, शिक्षा, परिवार, कुल संपत्ति ,नायका फैशन का मालिक कौन है? adwaita nayar nkyaa, adwaita nayar husband, adwaita nayar instagram, adwaita nayar age, adwaita nayar wedding, adwaita nayar husband profession,nykaa fashion owner name, adwaita nayar twitter. adwaita nayar and anchit nayar , adwaita nayar net worth, adwaita nayar education, adwaita nayar mother falguni nayar

अद्वैता नायर का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Adwaita nayar birth and early life

अद्वैता नायर का जन्म 16 अगस्त 1991 मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ था. अद्वैता नायर एक शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वह ब्यूटी एंड लाइफ़स्टाइल कंपनी “नायिका” की संस्थापक फाल्गुनी नायर की बेटी हैं.

अद्वैता नायर की शिक्षा – Adwaita nayar education

अद्वैता नायर की प्रारंभिक शिक्षा कैथ्रेडल एंड जॉन कॉनन स्कूल से हुई थी. उसके बाद उन्होंने साल 2006 से 2008 तक धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षा हासिल की. स्कूल की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद साल 2008 से 2012 तक याले यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की. फिर उच्च शिक्षा के लिए हावर्ड बिजनेस स्कूल (Harvard business school) से एमबीए(MBA) की पढ़ाई की.

  • स्कूल का नाम- कैथ्रेडल एंड जॉन कॉनन , धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (साल 2006 से 2008 तक)
  • कॉलेज के नाम- साल 2008 से 2012 तक याले यूनिवर्सिटी, हावर्ड बिजनेस स्कूल (Harvard business school) MBA

अद्वैता नायर का परिवार – Adwaita nayar family

अद्वैता नायर का जन्म एक शिक्षक परिवार में हुआ था. उनके परिवार में उनके माता-पिता एक भाई है, पिता संजय नायर (kkr & co. inc. कंपनी के अध्यक्ष) हैं उनकी मां फाल्गुनी नायक (नायका कंपनी की संस्थापक तथा सीईओ) तथा भाई का नाम अंचित नायर Nykaa Fashion के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती है. अद्वैता नायर की शादी 29 नवंबर 2019 में अनुभव गुप्ता के साथ हुई थी,वे अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं.

अद्वैता नायर जीवन परिचय Adwaita nayar biography in hindi (Nykaa फैशन CEO तथा फाल्गुनी नायर की बेटी)
अद्वैता नायर का परिवार – Adwaita nayar family photo
अद्वैता नायर जीवन परिचय Adwaita nayar biography in hindi (Nykaa फैशन CEO तथा फाल्गुनी नायर की बेटी)
अद्वैता नायर अपने पति अनुभव गुप्ता के साथ
  • पिता का नाम- संजय नायर (kkr & co. inc. कंपनी के अध्यक्ष)
  • माता का नाम – फाल्गुनी नायर (नायका कंपनी की संस्थापक तथा सीईओ)
  • पति का नाम – अनुभव गुप्ता

अद्वैता नायर का करियर – Adwaita nayar career

अद्वैता नायर ने साल 2009 में तंजानिया में “CARE” जैसे एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन में एक भ्रष्टाचार में किया, जहां उन्होंने 3 महीने काम किया. साल 2010 में सिटीग्रुप इंक में शामिल हुई लंदन यूनाइटेड किंग्डम में इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग टीम में एक अनुबंध के रूप में काम किया. उसके बाद साल 2011 में मिटाउन मैनहैटन में मोरगन स्टैंनली में एक संस्थागत एक्टिविटी समर एनालिस्ट के रूप में काम करना शुरू किया, वहां काम करते हुए फार्म के उभरते बाजार एक्टिविटी डेरिवेटिव विक्री और व्यापार के प्रबंध के लिए उत्तरदाई थी. साल 2012 में नायर ने ग्रेटर न्यू यॉर्क सिटी एरिया में बैन एंड कंपनी में सहयोगी सलाहकार के रूप में काम करना शुरू किया ट्रेन एंड कंपनी में काम करते हुए नायर की मां ने उन्हें एक ऑनलाइन ब्यूटी ओरिएंटल रिटेल स्टार्टअप की सलाह दी.उसके बाद साल 2013 में वे भारत लौट आई अपनी मां के साथ ऑनलाइन ब्यूटी ओरिएंटल रिटेल स्टार्टअप नायका में शामिल हो गई. फिर साल 2018 में उन्होंने कंपनी की एक नई शाखा बनाई Nykaa फैशन लॉन्च की और उन्हें इस कंपनी के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया. Nykaa फैशन एक मल्टी ब्रांड कंपनी है जिसमें 2000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फैशन ब्रांड है.

Nykaa Fashion की शुरुआत-

नायका फैशन की स्थापना अद्वैता नायर ने साल 2018 में की थी. Nykka Fashion एक मल्टी ब्रांड कंपनी है जिसमें 2000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फैशन ब्रांड है, खुद के कुछ ब्रांड लॉन्च की है जैसे 20ड्रेसेस, आरएसपीबी, मिक्सट, लिखा और पीपा बेला. नायका फैशन भारत में तेजी से बढ़ते स्टेशन प्लेटफार्म में से एक है इसमें हर कंज्यूमर्स को लुभाने के लिए वूमेन ,मेन, किड्स और होम केटेगरी में 1600 से भी ज्यादा ब्रांड हैं.Nykaa फैशन के प्रोडक्ट– मेकअप, स्किन, हेयर अप्लायंसेज, पर्सनल केयर, नेचुरल, मॉम एंड बेबी etc.

अद्वैता नायर शारीरिक बनावट

  • उम्र – 32 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.8 के लगभग
  • वजन – 65 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

अद्वैता नायर की पसंद और नापसंद

  • पसंदीदा किताब- हॉवर्ड शुल्त्स द्वारा पोर योर हार्ट इनटुट
  • पसंदीदा फैशन ब्रांड- एनए-केडी फैशन
  • पसंदीदा रंग- काला और सफेद

अद्वैता नायर सोशल मीडिया अकाउंट

अद्वैता नायर अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी कम एक्टिव रहती है. वह अपने फैशन ब्रांड नायिका फैशन के सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा एक्टिव रहती है. अद्वैता नायर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 11.7k फॉलोअर्स हैं तथा 255 पोस्ट. के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.3 मिलीयन फॉलोअर्स है तथा 6239 पोस्ट है. अगर आप भी Nykaa Fashion के सोशल मीडिया का फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं.

  • linkdein account (लिंकेडीन) अद्वैता नायर- Click here
  • Instagram (इंस्टाग्राम) अद्वैता नायर- Click here
  • Nykaa Fashion InstagramClick here
  • Nykaa Fashion YouTube (यूट्यूब)- Click here
  • Nykaa Fashion website (वेबसाइट)- Click here
  • Nykaa Fashion App download- Click here

अद्वैता नायर की नेटवर्थ – Adwaita nayar net worth

अद्वैता नायर की नेटवर्थ लगभग 20 करोड़ रुपए हैं.

अद्वैता नायर के सम्मान तथा उपलब्धियां – Adwaita nayar awards

  • साल 2021 में इकोनामिक टाइम्स ने 40 अंडर इंडिया इंक के युवा नेताओं की सूची में नामित किया गया.
  • साल 2021 में फोर्ब्स इंडिया ने टाइकून ऑफ टुमारो की सूची में शामिल किया गया.
  • साल 2022 नवंबर में पत्रिका इंटरप्रेन्योर इंडिया में अपने डिजिटल कबर पर छापा.

अद्वैता नायर के बारे में रोचक जानकारियां

  • अद्वैता नायर एक भारतीय व्यापारी महिला ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी Nykaa फैशन की संस्थापक तथा सीईओ है.
  • अद्वैता नायर ने सन 2018 में Nykaa कंपनी की नई शाखा का Nykaa Fashion लॉन्च की और उन्हें CEO के रूप में नियुक्त किया
  • 2023 में, अद्वैता नायर की उम्र 32 वर्ष है.
  • फाल्गुनी नायर (अद्वैता नायर की मां) ने सन 2012 में मल्टी ब्रांड ऑनलाइन ब्यूटी रिटेलर Naykaa की स्थापना की थी.
  • साल 2008 से 2012 तक याले यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की. फिर उच्च शिक्षा के लिए हावर्ड बिजनेस स्कूल (Harvard business school) से एमबीए(MBA) की पढ़ाई की.
  • Nykaa Fashion भारत में प्रसिद्ध कॉस्मेटिक ऑनलाइन ब्रांड में से एक है.
  • अद्वैता नायर ने साल 2009 में तंजानिया में “CARE” जैसे एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन में काम किया,

FAQ Section-

Q. अद्वैता नायर कौन है?

Ans.अद्वैता नायर एक भारतीय व्यापारी महिला ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी Nykaa फैशन की संस्थापक तथा सीईओ है.

Q. नायका फैशन में लड़की कौन है?

Ans. जानवी कपूर भारतीय अभिनेत्री

Q. Nykaa Fashion का owner कौन है?

Ans. अद्वैता नायर एक भारतीय व्यापारी महिला ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी Nykaa फैशन की संस्थापक तथा सीईओ है. अद्वैता नायर ने सन 2018 में Nykaa कंपनी की नई शाखा का Nykaa Fashion लॉन्च की और उन्हें CEO के रूप में नियुक्त किया गया.फाल्गुनी नायर (अद्वैता नायर की मां) ने सन 2012 में मल्टी ब्रांड ऑनलाइन ब्यूटी रिटेलर Naykaa की स्थापना की थी.

Q. क्या नायका फैशन एक भारतीय ब्रांड है?

Ans. जी हां, नायका फैशन एक भारतीय ब्रांड है,अद्वैता नायर ने सन 2018 में Nykaa कंपनी की नई शाखा का Nykaa Fashion लॉन्च की और उन्हें CEO के रूप में नियुक्त किया गया.फाल्गुनी नायर (अद्वैता नायर की मां) ने सन 2012 में मल्टी ब्रांड ऑनलाइन ब्यूटी रिटेलर Naykaa की स्थापना की थी.

Q.नायका फैशन की शुरुआत कैसे हुई

Ans. साल 2012 में नायर ने ग्रेटर न्यू यॉर्क सिटी एरिया में बैन एंड कंपनी में सहयोगी सलाहकार के रूप में काम करना शुरू किया ट्रेन एंड कंपनी में काम करते हुए नायर की मां ने उन्हें एक ऑनलाइन ब्यूटी ओरिएंटल रिटेल स्टार्टअप की सलाह दी.उसके बाद साल 2013 में वे भारत लौट आई अपनी मां के साथ ऑनलाइन ब्यूटी ओरिएंटल रिटेल स्टार्टअप नायका में शामिल हो गई. फिर साल 2018 में उन्होंने कंपनी की एक नई शाखा बनाई Nykaa फैशन लॉन्च की और उन्हें इस कंपनी के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया. Nykaa फैशन एक मल्टी ब्रांड कंपनी है जिसमें 2000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फैशन ब्रांड है.

Q.नायका फैशन का मालिक कौन है?

Ans. अद्वैता नायर एक भारतीय व्यापारी महिला ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी Nykaa फैशन की संस्थापक तथा सीईओ है. अद्वैता नायर ने सन 2018 में Nykaa कंपनी की नई शाखा का Nykaa Fashion लॉन्च की और उन्हें CEO के रूप में नियुक्त किया गया.फाल्गुनी नायर (अद्वैता नायर की मां) ने सन 2012 में मल्टी ब्रांड ऑनलाइन ब्यूटी रिटेलर Naykaa की स्थापना की थी.

Q. अद्वैता नायर की उम्र कितनी है?

Ans. 2023 में, अद्वैता नायर की उम्र 32 वर्ष है

Q. अद्वैता नायर का विवाह किससे हुआ है?

Ans. अद्वैता नायर की शादी 29 नवंबर 2019 में अनुभव गुप्ता के साथ हुई थी,वे अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं.

इन्हें भी देखें

फाल्गुनी नायर जीवन परिचय (नायका कंपनी की संस्थापक तथा सीईओ)- “Click here”

रेखा झुनझुनवाला जीवन परिचय (राकेश झुनझुनवाला की पत्नी) – ” Click here “

सावित्री जिंदल जीवन परिचय ( एशिया की सबसे अमीर महिला 2022 ) – ” Click here “

नादिर गोदरेज जीवन परिचय ( chairman and director of godrej industries) – ” Click here “

Leave a Reply