ऐश्वर्या सुष्मिता का परिचय
आज हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री ऐश्वर्या सुष्मिता की. Aishwarya Sushmita biography in hindi – ऐश्वर्या सुष्मिता एक मॉडल, डांसर तथा एक्ट्रेस है. इन्होंने अपना करियर बनाने के लिए बहुत रिजेक्शन को सहा है. वे कहती है कि हर रिजेक्शन से उन्हे कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला है. अब उन्होंने वेब सीरीज में अपनी जगह बना ली है. ऐश्वर्या सुष्मिता को लोग मीता देवी के किरदार मे बहुत पसंद कर रहे हैं. आइये हम आपको ऐश्वर्या सुष्मिता के जीवन से परिचित कराते है –
Aishwarya Sushmita biography in English – ” Click here “
पूरा नाम – ऐश्वर्या सुष्मिता वर्मा |
अन्य नाम – ऐश, सुश, अश्मिता |
जन्म – 12 जुलाई 1994 |
जन्म स्थान – दरभंगा, बिहार (भारत) |
उम्र – 28 वर्ष, 2022 में |
पेशा – अभिनेत्री, मॉडल, डांसर, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
शिक्षा – दर्शनशास्त्र |
प्रसिद्धि का कारण – अभिनेत्री तथा मॉडल |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
पहला प्रवेश – टीवी – एनडीटीवी गुड आइटम्स किंगफिशर सुपर मेयर 3 (2016) वेब सीरीज – स्पेशल ओपीएस 1.5 स्टोरी (2021) |
ऐश्वर्या सुष्मिता जीवनी, जन्म, परिवार, शादी, पति, बॉयफ्रेंड, शिक्षा, कैरियर, ऐश्वर्या सुष्मिता कौन है?, Birth, Boyfriend, family, age, Aishwarya Sushmita koun hai?, who is Aishwarya Sushmita . ऐश्वर्या सुष्मिता जीवन परिचय Aishwarya Sushmita biography in hindi (भारतीय मॉडल एवं अभिनेत्री)
ऐश्वर्या सुष्मिता जन्म एवं प्रारंभिक जीवन Birth and early life
ऐश्वर्या सुष्मिता का जन्म 12 जुलाई 1994 में बिहार के दरभंगा में हुआ था. ऐश्वर्या सुष्मिता घर की तीसरी बेटी थी, तो घरवाले इनके जन्म से ज्यादा खुश नहीं थे. इनके जन्म के समय सन 1994 में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय तथा सुष्मिता सेन ने भारत के लिए ब्यूटी क्वीन पेजेंट जीता था. तो इनके घर वालों ने उनका नाम ऐश्वर्या सुष्मिता रख दिया था. और यह नाम आज ऐश्वर्या सुष्मिता के लिए बहुत लकी हो गया है. लोग इनके नाम के कारण उन्हें आसानी से भूल नहीं पाते हैं. आज 2022 में ऐश्वर्या सुष्मिता 28 वर्ष की है. Aishwarya Sushmita hindi.
ऐश्वर्या सुष्मिता की शिक्षा Education
ऐश्वर्या सुष्मिता की शुरुआती शिक्षा उनके जन्म स्थान दरभंगा से ही हुई है. इन्होंने अपनी दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई दरभंगा से ही की. फिर उन्होंने राजस्थान की “वनस्थली विद्यापीठ” से 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के साथ-साथ वे एक एक्स्ट्रा एक्टिविटीज भी करती रहती थी. ऐश्वर्या सुष्मिता नेशनल लेवल पर बैडमिंटन भी खेल चुकी है. और वे डांस तथा सिंगिंग भी करती है. ऐश्वर्या सुष्मिता ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के “इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ वुमन” से की. उन्होंने वहां पर फिलॉसफी में ग्रेजुएशन किया और दर्शनशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली. ऐश्वर्या सुष्मिता ने पड़ाई के साथ मॉडलिंग भी स्टार्ट कर दी थी. Model Aishwarya Sushmita story in hindi.
ऐश्वर्या सुष्मिता का परिवार Family
ऐश्वर्या सुष्मिता अपने परिवार के साथ बिहार के दरभंगा में रहती है. ऐश्वर्य सुष्मिता के पिता का नाम नारायण वर्मा है, जो कि भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी है. इनकी माता का नाम नीता वर्मा है, जो कि ग्रहणी है. ऐश्वर्या सुष्मिता अपने माता-पिता की तीसरी संतान है. ऐश्वर्या सुष्मिता की दो बड़ी बहनें भी है, एक बहन संगीतकार है और दूसरी बहन फैशन डिज़ाइनर है. ऐश्वर्या सुष्मिता के जन्म के समय तीसरी लड़की होने पर घरवाले ज्यादा खुश नहीं थे, लेकिन ऐश्वर्या सुष्मिता के माता-पिता ने तीनों बेटियों का बहुत सपोर्ट किया. ऐश्वर्या सुष्मिता आज अपने परिवार के साथ बहुत खुश है. ऐश्वर्य सुष्मिता ने अभी शादी नहीं की है. हमें उनके बॉयफ्रेंड की कोई जानकारी नहीं है. Aishwarya Sushmita in hindi.
- माता का नाम – नीता वर्मा
- पिता का नाम – नारायण वर्मा
- बहने – 2 – रुचि वर्मा और रिचा वर्मा
ऐश्वर्या सुष्मिता शरीरिक बनावट
- उम्र – 28 वर्ष, 2022 में
- हाईट – 5.9 इंच
- वजन – 55 kg, लगभग
- त्वचा का रंग – साँवला
- आँखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
ऐश्वर्या सुष्मिता का करियर Career
ऐश्वर्या सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत अपने कॉलेज के दिनों में कर दी थी. ऐश्वर्या सुष्मिता बताती है कि मेरे पापा ने मुझे कभी भी किसी चीज के लिए प्रेशर नही डाला है. वे हमेशा कहते थे, जो अच्छा लगे वही करो. इसलिए मुझे डॉक्टर या इंजिनियर बनने का दबाव नही था. फिर भी मुझे पड़ाई मे कुछ अच्छा करना था. लेकिन जब मेरी ग्रेजुेएशन चल रही थी तब मुझे मॉडलिंग के लिए सलाह मिली. क्योंकि मेरी हाईट अच्छी थी और फेस भी मॉडल जैसा था. इसके बाद ऐश्वर्या सुष्मिता ने अपने पिताजी से मॉडलिंग के लिए चर्चा की तो पिताजी ने उनका पूरा स्पोर्ट किया . फिर ऐश्वर्या सुष्मिता ने किंगफिशर मॉडल के लिए ऑडिशन दिया. और वे सेलेक्ट हो गई. उन्होंने किंगफिशर कैलेंडर 2016 को रेप्रेसेंट किया और वे शो भी जीती थी, और किंगफिशर कैलेंडर गर्ल 2016 बनी . यहाँ से ऐश्वर्या सुष्मिता के मॉडलिंग कॅरिअर की शुरुआत हुई. फिर वे 2016 में मुंबई चली गई. मुंबई में उन्होंने बड़े-बड़े designer तथा बड़े शो के लिए काम किये. फिर उन्होंने कई बड़े ब्रांड के लिए advertisement भी किये. उनकी मेहनत के कारण उन्हें 2021 में वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला. ऐश्वर्या सुष्मिता की पहली वेब सीरीज “स्पेशल ओपीएस” है. Aishwarya Sushmita movies.
ऐश्वर्या सुष्मिता सोशल मीडिया अकाउंट
ऐश्वर्या सुष्मिता अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. वे हमेशा अपनी स्टोरी शेयर करती रहती है. ऐश्वर्या सुष्मिता के इंस्टाग्राम पर 137k फॉलोअर्स है और उनकी 837 पोस्ट है. अगर आपको ऐश्वर्या सुष्मिता के बारे में जानना हो तो आप यहां पर देख सकते हैं.
ऐश्वर्या सुष्मिता instagram – ” Click here “
ऐश्वर्या सुष्मिता facebook – ” Click here “
ऐश्वर्या सुष्मिता twitter – ” Click here “
ऐश्वर्या सुष्मिता की फिल्में
ऐश्वर्या सुष्मिता एक मॉडल और एक्ट्रेस है. वे कई बड़े ब्रांड के लिए एडवर्टाइजमेंट करती है. और बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची, राहुल मिश्रा, अनिता डोंगरे आदि के लिए रैंप वॉक भी करती है. ऐश्वर्या सुष्मिता की पहली वेब सीरीज “स्पेशल ऑप्स” है. इससे पहले भी उन्होंने अजय देवगन तथा अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म “रनवे 34” में भी काम किया है. अब वे वेब सीरीज “खाकी” में खाकी की मिता देवी का एक देसी महिला के रूप मे किरदार निभा रही है. उनका यह अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया है. Model Aishwarya Sushmita ki kahani.
ऐश्वर्या सुष्मिता कहती है कि –
लोगों को मैं श्रीलंकन या ब्राजीलियन लगती हूं. जब उन्हें पता चलता है कि मैं बिहार से हूं, तो वह कहते हैं कि “बिहारी हो पर लगती नहीं”.
रैंप पर मॉडलिंग के लिए साँवलेपन (डस्की ब्यूटी) को काफी प्रमोट किया जाता है. मॉडलिंग में आने के बाद ही में अपनी खूबसूरती को अच्छे से समझ पाई हूं. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में आज भी गोरे रंग को ही खूबसूरती का पैमाना माना जाता है, क्योंकि मेरे सांवले रंग की वजह से एक बार फेयरनेस क्रीम के ब्रांड ने मुझे रिजेक्ट किया था.
ऐश्वर्या सुष्मिता
ऐश्वर्या सुष्मिता की रोचक जानकारियां
- ऐश्वर्या सुष्मिता की उम्र 2022 में 28 वर्ष है.
- ऐश्वर्या सुष्मिता एक मॉडल तथा एक्ट्रेस है.
- ऐश्वर्या सुष्मिता बैडमिंटन की नेशनल खिलाड़ी रह चुकी है.
- ऐश्वर्या सुष्मिता एक बैली डांसर भी है.
- ऐश्वर्या सुष्मिता का घर बिहार के दरभंगा में है.
- ऐश्वर्या सुष्मिता को लोग मीता देवी के किरदार में काफी पसंद कर रहे हैं.
- ऐश्वर्या सुष्मिता कहती है कि मैंने रिजेक्शन से बहुत कुछ सीखा है, और रिजेक्शन की वजह से ही मैं इस मुकाम पर हूं.
- ऐश्वर्या सुष्मिता ने फिल्म “रनवे 34” में भी काम किया है.
इनसे हमें क्या सीखना चाहिए
ऐश्वर्या सुष्मिता ने अपने करियर के सफर में बहुत रिजेक्शन देखे है, लेकिन उन्हें लगता है कि उन्होंने रिजेक्शन से बहुत कुछ सीखा है. हमें भी बस लगन तथा मेहनत से काम करते रहना चाहिए. जीवन में कितने भी रिजेक्शन मिले, एक दिन सफलता जरुर मिलेगी.
FAQ section
Q. ऐश्वर्या सुष्मिता कौन है?
Ans. ऐश्वर्या सुष्मिता एक मॉडल, डांसर तथा एक्ट्रेस है. इन्होंने अपना करियर बनाने के लिए बहुत रिजेक्शन को सहा है. वे कहती है कि हर रिजेक्शन से उन्हे कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला है. अब उन्होंने वेब सीरीज में अपनी जगह बना ली है. ऐश्वर्या सुष्मिता को लोग मीता देवी के किरदार मे बहुत पसंद कर रहे हैं.
Q. खाकी की मीता देवी कौन है?
Ans. ऐश्वर्या सुष्मिता एक मॉडल, डांसर तथा एक्ट्रेस है.अब उन्होंने वेब सीरीज में अपनी जगह बना ली है. ऐश्वर्या सुष्मिता को लोग मीता देवी के किरदार मे बहुत पसंद कर रहे हैं.
Q. ऐश्वर्या सुष्मिता की उम्र कितनी है?
Ans. उम्र – 28 वर्ष, 2022 में
Q. ऐश्वर्या सुष्मिता कहा की है?
Ans. जन्म स्थान – दरभंगा, बिहार (भारत)
Q. ऐश्वर्या सुष्मिता की फिल्में कौन सी है?
Ans. ऐश्वर्या सुष्मिता की पहली वेब सीरीज “स्पेशल ऑप्स” है. इससे पहले भी उन्होंने अजय देवगन तथा अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म “रनवे 34” में भी काम किया है. अब वे वेब सीरीज “खाकी” में खाकी की मिता देवी का एक देसी महिला के रूप मे किरदार निभा रही है.
Q. मॉडल ऐश्वर्या सुष्मिता का जन्म कब हुआ था?
Ans. जन्म – 12 जुलाई 1994, जन्म स्थान – दरभंगा, बिहार (भारत) , उम्र – 28 वर्ष, 2022 में
इन्हें भी देखे
सारा तेंदुलकर जीवन परिचय ( क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी) – ” Click here “
मनुषी छिल्लर जीवन परिचय (Miss World 2017) – ” Click here “
धैर्य करवा जीवन परिचय (बॉलीवुड एक्टर एंड मॉडल) – ” Click here “