You are currently viewing अर्चना गौतम जीवन परिचय Archana gautam biography in hindi (अभिनेत्री तथा राजनेता)

अर्चना गौतम जीवन परिचय Archana gautam biography in hindi (अभिनेत्री तथा राजनेता)

अर्चना गौतम का परिचय – Archana gautam introduction

आज हम आपको यहां पर अर्चना गौतम के बारे में बताने जा रहे हैं. Archana gautam biography in hindi – अर्चना गौतम एक भारतीय राजनेता, अभिनेत्री और मॉडल है. इसके साथ ही वे एक ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर है, जिन्होंने “मिस बिकनी इंडिया 2018” जीता था. और इसके बाद इन्होंने “मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018” में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. सन 2022 में वे ‘बिग बॉस 16’ की प्रतिभागी थी. अर्चना गौतम “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी” की सदस्य है. अर्चना सन 2014 में “मिस उत्तर प्रदेश” भी बनी थी. अर्चना गौतम की उम्र सन 2023 में 28 वर्ष है. आइए हम आपको अर्चना गौतम के जीवन से परिचित कराते हैं –

Archana gautam biography in english – ” Click here “

अर्चना गौतम जीवन परिचय Archana gautam biography in hindi (अभिनेत्री तथा राजनेता)
अर्चना गौतम (अभिनेत्री तथा राजनेता)
पूरा नाम – अर्चना गौतम
जन्म – 1995
जन्म स्थान – मेरठ, उत्तर प्रदेश
उम्र – 28 वर्ष 2023 में
पेशा – भारतीय अभिनेत्री, पॉलीटिशियन, मॉडल
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – प्रसिद्ध अभिनेत्री है, तथा ‘बिग बॉस 16’ के लिए जानी जाती है
नेट वर्थ – 4 – 5 करोड़ के लगभग
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
archana gautam age, archana gautam height, archana gautam political party, archana gautam movie, archana gautam birthdate, archana gautam house, archana gautam father, archana gautam boyfriend, archana gautam income, archana gautam khatron ke khiladi, archana gautam brother, अर्चना गौतम जीवन परिचय Archana gautam biography in hindi (अभिनेत्री तथा राजनेता)

अर्चना गौतम का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Archana gautam birth and early life

अर्चना गौतम का जन्म सन 1995 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था और इनकी उम्र अभी 2023 में 28 वर्ष है. अर्चना गौतम बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी. अर्चना का जन्म स्थान धारण परिवार में हुआ था तो उनका पालन पोषण बहुत ही साधारण तरीके से हुआ है. archana gautam hindi .

अर्चना गौतम की शिक्षा – Archana gautam education

अर्चना गौतम ने अपने शिक्षा की शुरुआत मेरठ के स्कूल से की. अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अर्चना गौतम ने मेरठ के “आईआईएमटी कॉलेज” से “मास कम्युनिकेशन” की पढ़ाई पूरी की. वह शुरू से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी, लेकिन फिर अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया. और अपना पूरा फोकस मॉडलिंग की तरफ लगाया. biography of archana gautam in hindi.

अर्चना गौतम का परिवार – Archana gautam family

अर्चना गौतम अपने परिवार के साथ मेरठ में रहती है. अर्चना के परिवार में उनके माता-पिता तथा भाई रहते हैं. अर्चना गौतम के पिता का नाम श्री गौतम बुद्ध है, और इनकी माता का नाम सुनीता गौतम है. अर्चना गौतम के तीन भाई हैं जिनके नाम है – गुलशन गौतम, विनय गौतम और मिशु गौतम. अर्चना गौतम अभी अविवाहित है. अर्चना के बॉयफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अर्चना गौतम अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं और उन्हें अपने परिवार से पूरा सपोर्ट मिलता है.

  • माता का नाम – सुनीता गौतम
  • पिता का नाम – श्री गौतम बुद्ध
  • भाइयों के नाम – गुलशन गौतम, विनय गौतम और मिशु गौतम
अर्चना गौतम जीवन परिचय Archana gautam biography in hindi (अभिनेत्री तथा राजनेता)
अर्चना गौतम के परिवार की फोटो

अर्चना गौतम का करियर – Archana gautam career

अर्चना गौतम एक भारतीय राजनेता, अभिनेत्री और मॉडल है. इसके साथ ही वे एक ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर है, जिन्होंने “मिस बिकनी इंडिया 2018” जीता था. और इसके बाद इन्होंने “मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018” में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. सन 2022 में वे ‘बिग बॉस 16’ की प्रतिभागी थी. अर्चना गौतम “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी” की सदस्य है. अर्चना सन 2014 में “मिस उत्तर प्रदेश” भी बनी थी. अर्चना मॉडलिंग और कई सारे ब्रांडो के विज्ञापनों के लिए काम करती है. अर्चना ने फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हसीना पारकर तथा बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाई है.

वर्तमान 2023 में अर्चना गौतम “खतरों के खिलाड़ी 13” में प्रतिभागी है. अर्चना गौतम सन 2021 में ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी’ में शामिल हुई, और सन 2022 में उन्हें उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए हस्तिनापुर से टिकट मिला था लेकिन वह हार गई थी.

अर्चना गौतम शारीरिक बनावट

  • उम्र – 28 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.6 इंच के लगभग
  • वजन – 53 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

अर्चना गौतम सोशल मीडिया अकाउंट

अर्चना गौतम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर अपनी फोटो तथा अपने काम से रिलेटेड फोटो और वीडियो शेयर करती है. अर्चना गौतम के इंस्टाग्राम पर 1488 पोस्ट है, और 1.5 मिलीयन फॉलोअर्स है. उन्होंने अपने इंस्टा के बायो में लिखा है “लोगों को हंसाना सीखो रुलाती तो पूरी दुनिया है”. अगर आप अर्चना गौतम को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Archana gautam instagram – ” Click here “

Archana gautam youtube – ” Click here “

अर्चना गौतम जीवन परिचय Archana gautam biography in hindi (अभिनेत्री तथा राजनेता)
अर्चना गौतम की फोटो

अर्चना गौतम नेट वर्थ – Archana gautam net worth

अर्चना गौतम की नेट वर्थ लगभग 3 – 4 करोड बताई गई है. अर्चना गौतम एक प्रसिद्ध अभिनेत्री तथा राजनेता है. इसलिए इनकी नेट वर्थ का सही से पता लगाना मुश्किल है. अर्चना गौतम अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा भी कमाई करती हैं.

अर्चना गौतम के बारे में रोचक जानकारियां

  • अर्चना गौतम एक भारतीय राजनेता, अभिनेत्री और मॉडल है.
  • अर्चना गौतम एक ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर है.
  • अर्चना गौतम ने “मिस बिकनी इंडिया 2018” जीता था. और “मिस बिकनी यूनिवर्स 2018” में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
  • अर्चना गौतम ने मलेशिया में आयोजित “मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018” में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
  • सन 2022 में अर्चना गौतम ‘बिग बॉस 16’ की प्रतिभागी थी.
  • अर्चना गौतम “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी” की सदस्य है.
  • अर्चना गौतम सन 2014 में “मिस उत्तर प्रदेश” भी बनी थी.
  • अर्चना गौतम की उम्र सन 2023 में 28 वर्ष है.
  • अर्चना गौतम ने 5 – 6 फिल्मों में भी छोटी भूमिका निभाई है.
  • अर्चना गौतम सन 2023 में ‘एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल’ में भी नजर आई थी.
  • अर्चना गौतम ने वीडियो संगीत भी किए हैं- 2018 में हाले दिल, 2019 में बेइंतहा, आई लाइनर, 2020 में नशा ज्यादा, बुग्गु ओये आदि.

FAQ Section

Q. अर्चना गौतम कौन है?

Ans. अर्चना गौतम एक भारतीय राजनेता, अभिनेत्री और मॉडल है. इसके साथ ही वे एक ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर है, जिन्होंने “मिस बिकनी इंडिया 2018” जीता था. और इसके बाद इन्होंने “मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018” में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. सन 2022 में वे ‘बिग बॉस 16’ की प्रतिभागी थी. अर्चना गौतम “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी” की सदस्य है. अर्चना सन 2014 में “मिस उत्तर प्रदेश” भी बनी थी.

Q. अर्चना गौतम की उम्र कितनी है?

Ans. अर्चना गौतम की उम्र सन 2023 में 28 वर्ष है.

Q. अर्चना गौतम कहां रहती हैं?

Ans. अर्चना गौतम अपने परिवार के साथ मेरठ में रहती है. अर्चना के परिवार में उनके माता-पिता तथा भाई रहते हैं. अर्चना गौतम के पिता का नाम श्री गौतम बुद्ध है, और इनकी माता का नाम सुनीता गौतम है.

Q. अर्चना गौतम की नेट वर्थ कितनी है?

Ans. अर्चना गौतम की नेटवर्थ लगभग 3 – 4 करोड़ बताई गई है.

Q. अर्चना गौतम का जन्म कब हुआ था?

Ans. अर्चना गौतम का जन्म सन 1995 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था और इनकी उम्र अभी 2023 में 28 वर्ष है.

Q. अर्चना गौतम कौन सी पार्टी की है?

Ans. अर्चना गौतम ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी’ की सदस्य हैं.


इन्हें भी देखें

अंजलि आनंद जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “

नायरा बनर्जी जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल) – ” Click here “

शिव ठाकरे जीवन परिचय (मॉडल तथा कोरियोग्राफर) – “Click here

Leave a Reply