You are currently viewing दाऊद इब्राहिम जीवन परिचय Dawood ibrahim biography in hindi (अंडरवर्ल्ड डॉन)

दाऊद इब्राहिम जीवन परिचय Dawood ibrahim biography in hindi (अंडरवर्ल्ड डॉन)

दाऊद इब्राहिम का परिचय – Dawood ibrahim introduction

आज हम आपको यहां पर दाऊद इब्राहिम के बारे में बताने जा रहे हैं. Dawood ibrahim biography in hindi – दाऊद इब्राहिम एक प्रसिद्ध अंडरवर्ल्ड डॉन तथा आतंकवादी है, दाऊद इब्राहिम नए साल 1993 मार्च में मुंबई में बम धमाके करवाए थे. वह वर्तमान समय में भारत के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. दाऊद इब्राहिम का जन्म 26 दिसंबर 1955 को रत्नागिरी,मुंबई, भारत में हुआ था. दाऊद इब्राहिम वर्तमान समय में फिर सुर्खियों में है क्योंकि कराची में उन्हें जहर देने की खबर मिली है सोशल मीडिया के अनुसार. दाऊद इब्राहिम की उम्र वर्तमान 2023 में 67 वर्ष है. आइए हम आपको दाऊद इब्राहिम के जीवन से परिचित कराते हैं –

Dawood ibrahim biography in hindiClick here

दाऊद इब्राहिम जीवन परिचय Dawood ibrahim biography in hindi (अंडरवर्ल्ड डॉन)
दाऊद इब्राहिम जीवन परिचय Dawood ibrahim biography in hindi (अंडरवर्ल्ड डॉन)
पूरा नाम – दाऊद इब्राहिम
जन्म – 26 दिसंबर 1955
जन्म स्थान – रत्नागिरी,मुंबई, भारत
उम्र – 67 वर्ष 2023 में
पेशा – अंडरवर्ल्ड डॉन तथा आतंकवादी
धर्म – इस्लाम
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – एक प्रसिद्ध अंडरवर्ल्ड डॉन तथा आतंकवादी
नेट वर्थ – लगभग 665 करोड़ डॉलर
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
दाऊद इब्राहिम न्यूज़, दाऊद इब्राहिम बायोग्राफी, दाऊद इब्राहिम कब मारा, दाऊद इब्राहिम कौन है, दाऊद इब्राहिम आजमगढ़, दाऊद इब्राहिम फोटोस, दाऊद इब्राहिम age, दाऊद इब्राहिम latest news, दाऊद इब्राहिम की फोटो, dawood ibrahim news, dawood ibrahim age, dawood ibrahim wife, dawood ibrahim father, dawood ibrahim sister, dawood ibrahim wikipedia, दाऊद इब्राहिम जीवन परिचय Dawood ibrahim biography in hindi (अंडरवर्ल्ड डॉन)

दाऊद इब्राहिम का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Dawood ibrahim birth and early life

दाऊद इब्राहिम का जन्म 26 दिसंबर 1955 को भारत के महाराष्ट्र रत्नागिरी में मुस्लिम परिवार में हुआ था और उनकी वर्तमान में 67 वर्ष है. दाऊद इब्राहिम ने बहुत कम उम्र में ही अपराधी दुनिया में कदम रख दिया था, जब वह मात्र 19 साल के थे तब उन्होंने भाई के सबसे बड़े डॉन के साथ हाथ और उनके सहयोगी बन गए. दाऊद इब्राहिम का बचपन मुंबई के स्लम एरिया में बीता. dawood ibrahim story in hindi

दाऊद इब्राहिम की शिक्षा – Dawood ibrahim education

दाऊद इब्राहिम की शुरुआती शिक्षा डोंगरी के जडगांव इलाके के अहमद सेलर हाई स्कूल से पूरी हुई उसके बाद उन्होंने पढ़ाई करना ही छोड़ दिया. dawood ibrahim wikipedia in hindi

दाऊद इब्राहिम का परिवार – Dawood ibrahim family

दाऊद इब्राहिम का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था उनके परिवार में उनके माता-पिता बहन भाई रहते थे. दाऊद इब्राहिम के पिता का नाम इब्राहिम कसरकार था जो की एक मुंबई में हेड कांस्टेबल के रूप में काम करते थे और उनकी मां का नाम अमीना था जो की एक ग्रहणी थी. दाऊद इब्राहिम विवाहित है. इब्राहिम की पहली पत्नी का नाम रुबीना जरीन दाऊद इब्राहिम है, उनका जन्म 1960 में मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ था. जुबिन जरीन को मेहजबीन शेख के नाम से भी जाना जाता है और उसकी तीन बेटियां है एक का नाम मारूफ जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से विवाहित, दूसरे का नाम मेहरीन जबकि तीसरी का नाम माजिया अविवाहित और बेटे का नाम मोहिंन नवाज है दाऊद इब्राहिम की दूसरी पत्नी एक पाकिस्तान पठान है. दाऊद इब्राहिम का आधा परिवार मुंबई में रहता है और आधा पाकिस्तान में. दाऊद इब्राहिम के पिता मुंबई में हेड कांस्टेबल थे फिर भी उनका बेटा अंडरवर्ल्ड डॉन बना. dawood ibrahim born date

  • पिता का नाम- इब्राहिम कसरकार
  • मां का नाम- अमीना
  • पहली पत्नी का नाम– रुबीना जरीन दाऊद इब्राहिम
  • बेटियां का नाम– मारूफ जावेद मियांदाद, मेहरीन, माजिया
  • बेटे का नाम- मोहिंन नवाज dawood ibrahim daughter
दाऊद इब्राहिम जीवन परिचय Dawood ibrahim biography in hindi (अंडरवर्ल्ड डॉन)
दाऊद इब्राहिम की पहली पत्नी रुबीना जरीन

दाऊद इब्राहिम का करियर – Dawood ibrahim career

दाऊद इब्राहिम के अपराधी करियर की शुरुआत जवानी में ही हो चुकी थी वह चोरी और डकैती किया करते थे वह मुंबई के गैंगस्टर दो वासु दादा के गैंग में शामिल हो गए जहां उन्होंने संगठित कहीं अपराध किया उसके बाद 1970 में वह इस गैंग से अलग हो गए और अपने बड़े भाई शब्बीर इब्राहिम कसरकर के साथ खुद की गैंग बना ली. शब्बीर इब्राहिम कसरकर की कुछ समय बाद मृत्यु हो गई और दौड़ इस गैंग के मालिक बन गए जिससे डी कंपनी के नाम से जाना जाता है दाऊद इब्राहिम तब मुख्य रूप से सोने की तस्करी रियल एस्टेट जबरन वसूली और शराब की तस्करी में शामिल थे. साल 1993 को मुंबई हमले में दाऊद इब्राहिम को मास्टरमाइंड के रूप में भारत सरकार ने नामांकित किया. इन हमलों के बाद दाऊद इब्राहिम दुबई से कराची चले गए और आज तक वहीं रहते हैं. वर्तमान समय में दाऊद इब्राहिम आपराधिक गतिविधियां आतंकी फिटिंग तस्करी बंदूक चलाना जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है. उन्होंने कराची दुबई और भारत में रियल स्टेट में भी काफी पैसे लगाए हैं. ऐसा माना जाता है कि उनके आपराधिक गैंग पूरे एशिया यूरोप और अफ्रीका में फैला हुआ है. जिसकी 40% से अधिक कमाई भारत देश से होती है. साल 2006 में भारत सरकार ने इब्राहिम समिति 38 सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची पाकिस्तान को सौपी थी. दाऊद इब्राहिम ने 1986 में भारत छोड़ दिया और उसके 5 सालों बाद मुंबई में हमला करवाया जिसमें लगभग 260 लोग मारे गए थे और 1400 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे. दाऊद इब्राहिम ने मुंबई में होटल, कार्यालय, बैंक इसके अलावा और भी 13 विस्फोट करवाया था. dawood ibrahim news today

दाऊद इब्राहिम जीवन परिचय Dawood ibrahim biography in hindi (अंडरवर्ल्ड डॉन)
दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू लेते हुए शीला भट्ट

दाऊद इब्राहिम शारीरिक बनावट- Dawood ibrahim age and height

  • उम्र – 67 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.11 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला dawood ibrahim sister

दाऊद इब्राहिम सोशल मीडिया अकाउंट- Dawood ibrahim social media accounts

दाऊद इब्राहिम का कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है क्योंकि वह एक आतंकवादी है. dawood ibrahim father

दाऊद इब्राहिम की नेट वर्थ – Dawood ibrahim net worth

अगर बात करें दाऊद इब्राहिम की कुछ संपत्ति की तो उनके पास करोड़ों की संपत्ति है इसके पास इसके अलावा उनके पास हुंडई जैसी car भी शामिल है. विभिन्न मीडिया के अनुसार दाऊद इब्राहिम के पास लगभग 665 करोड़ डॉलर यानी लगभग 43 हजार 550 करोड रुपए की संपत्ति है वह पूरे दुनिया में टॉप 3 आमिर दो की लिस्ट में शामिल है. उनकी कमाई के साधन शराब से लेकर सोने तक की तस्करी का धंधा करवाते हैं उसके अलावा उनकी प्रॉपर्टी भारत पाकिस्तान और खाड़ी देशों में है. दाऊद इब्राहिम ने रियल एस्टेट के धंधों के दम पर और अरबो रुपए कमाए हैं. dawood ibrahim sister

दाऊद इब्राहिम के बारे में रोचक जानकारियां- Dawood ibrahim facts

  • दाऊद इब्राहिम एक प्रसिद्ध अंडरवर्ल्ड डॉन तथा आतंकवादी है.
  • दाऊद इब्राहिम की उम्र वर्तमान 2023 में 67 वर्ष है.
  • दाऊद इब्राहिम भारत में तीसरे सबसे अमीर डॉन की लिस्ट में शामिल है.
  • दाऊद इब्राहिम के पास करोड़ों की संपत्ति है.
  • दाऊद इब्राहिम सोने की तस्करी शराब की तस्करी जैसे कामों से पैसे कमाते हैं.
  • दाऊद इब्राहिम की दो पत्नियों है और तीन बेटी.
  • इब्राहिम के पिता मुंबई के हेड कांस्टेबल थे.
  • दाऊद इब्राहिम का जन्म एक मुंबई के स्लम एरिया में हुआ था.
  • दाऊद इब्राहिम ने मुंबई 1993 के हमले के बाद भारत छोड़ दिया था और वह दुबई में रहते हैं.
  • दाऊद इब्राहिम फिर से सुर्खियों में है, विभिन्न मीडिया के अनुसार माना जा रहा है कि उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की है वह कराची के एक अस्पताल में भर्ती हैं. dawood ibrahim wife

FAQ Section

Q. दाऊद इब्राहिम कौन है?

Ans. दाऊद इब्राहिम एक प्रसिद्ध अंडरवर्ल्ड डॉन तथा आतंकवादी है, दाऊद इब्राहिम नए साल 1993 मार्च में मुंबई में बम धमाके करवाए थे. वह वर्तमान समय में भारत के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. दाऊद इब्राहिम का जन्म 26 दिसंबर 1955 को रत्नागिरी,मुंबई, भारत में हुआ था. दाऊद इब्राहिम वर्तमान समय में फिर सुर्खियों में है क्योंकि कराची में उन्हें जहर देने की खबर मिली है सोशल मीडिया के अनुसार.

Q. दाऊद इब्राहिम की उम्र कितनी है?

Ans. दाऊद इब्राहिम की उम्र वर्तमान 2023 में 67 वर्ष है.

Q. दाऊद इब्राहिम का जन्म कब हुआ था?

Ans. दाऊद इब्राहिम का जन्म 26 दिसंबर 1955 को भारत के महाराष्ट्र रत्नागिरी में मुस्लिम परिवार में हुआ था

Q. पूरे भारत का डॉन कौन है?

Ans. दाऊद इब्राहिम एक प्रसिद्ध अंडरवर्ल्ड डॉन तथा आतंकवादी है, दाऊद इब्राहिम नए साल 1993 मार्च में मुंबई में बम धमाके करवाए थे. वह वर्तमान समय में भारत के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. दाऊद इब्राहिम का जन्म 26 दिसंबर 1955 को रत्नागिरी,मुंबई, भारत में हुआ था. दाऊद इब्राहिम वर्तमान समय में फिर सुर्खियों में है क्योंकि कराची में उन्हें जहर देने की खबर मिली है सोशल मीडिया के अनुसार.

Q. दाऊद ने भारत कब छोड़ा था?

Ans. दाऊद इब्राहिम ने साल 1986 में भारत छोड़ दिया और तब से वह पाकिस्तान के कराची में रहते हैं. माना जाता है कि उसके बाद ही 1993 में उन्होंने मुंबई में ब्लास्ट करवाया था.

Q. दाऊद इब्राहिम का धर्म क्या है?

Ans. दाऊद इब्राहिम का इस्लाम धर्म है.

Q. दाऊद इब्राहिम के कितने बच्चे हैं?

Ans. दाऊद इब्राहिम के तीन बेटियां और एक बेटा है.

Q. दाऊद इब्राहिम की कितनी पत्नी है?

Ans. दाऊद इब्राहिम की दो पत्नियों है एक पत्नी भारत में रहती है और दूसरी पत्नी पाकिस्तान कराची में रहती है उनके साथ.

इन्हें भी देखें

दाऊद इब्राहिम न्यूज इन हिंदी- “क्लिक here”

उदयनिधि स्टालिन जीवन परिचय (भारतीय राजनीतिज्ञ) – ” Click here “

हेमंत सोरेन जीवन परिचय (झारखंड के मुख्यमंत्री) – ” Click here “

एन बीरेन सिंह जीवन परिचय (मणिपुर के मुख्यमंत्री) – ” Click here “

Leave a Reply