You are currently viewing फाल्गुनी नायर जीवन परिचय Falguni nayar biography in hindi (Founder and CEO of Nykaa), Age, Net worth

फाल्गुनी नायर जीवन परिचय Falguni nayar biography in hindi (Founder and CEO of Nykaa), Age, Net worth

फाल्गुनी नायर का परिचय – Falguni nayar introduction

आज हम आपको यहां पर फाल्गुनी नायर के बारे में बताने जा रहे हैं. Falguni nayar biography in hindi – फाल्गुनी नायर नायका कंपनी की संस्थापक तथा सीईओ है. फाल्गुनी नायर ने सन 2012 में मल्टी ब्रांड ऑनलाइन ब्यूटी रिटेलर Naykaa की स्थापना की थी. Nykaa कंपनी ब्यूटी और वैलनेस के उत्पादों को उपलब्ध करवाती है. यह भारत में प्रसिद्ध कॉस्मेटिक ऑनलाइन ब्रांड में से एक है. फाल्गुनी नायर ने 50 साल की उम्र में नायका कंपनी की स्थापना की थी, और आज 2023 में फाल्गुनी नायर की उम्र 60 वर्ष है. आइए हम आपको फाल्गुनी नायर के जीवन से परिचित कराते हैं –

Falguni nayar biography in english – ” Click here “

फाल्गुनी नायर जीवन परिचय Falguni nayar biography in hindi (Founder and CEO of Naykaa), Age, Net worth
फाल्गुनी नायर (Founder and CEO of Naykaa)
पूरा नाम – फाल्गुनी नायर
जन्म – 19 फरवरी 1963
जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्र
उम्र – 60 वर्ष, 2023 में
पेशा – Founder and CEO of Nykaa
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – नायका कंपनी की संस्थापक तथा सीईओ है, नायका बहुत प्रसिद्ध कंपनी है
नेट वर्थ – 230 crores USD , 2023 में
विवाह की स्थिति – विवाहित
पति का नाम – संजय नायर
फाल्गुनी नायर जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, फाल्गुनी नायर कौन है, फाल्गुनी नायर की उम्र कितनी है, नायका कंपनी का मालिक कौन है, Falguni nayar kon hai, who is falguni nayar, Falguni nayar age, Falguni nayar husband name, Falguni nayar success story, Falguni nayar daughter, Falguni nayar achievements, Falguni nayar income, फाल्गुनी नायर जीवन परिचय Falguni nayar biography in hindi (Founder and CEO of Nykaa), Age, Net worth

फाल्गुनी नायर का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Falguni nayar birth and early life

फाल्गुनी नायर का जन्म 19 फरवरी 1963 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 से 60 वर्ष है. फाल्गुनी नायर का बचपन से अभी तक का जीवन मुंबई में ही व्यतीत हुआ है. फाल्गुनी के पिता एक टीचर थे, वह बहुत साधारण परिवार से थी. इसलिए उनका शुरुआती जीवन भी साधारण व्यतीत हुआ था. फाल्गुनी नायर को बचपन में तैराकी करना बहुत पसंद था. Falguni nayar hindi .

फाल्गुनी नायर की शिक्षा – Falguni nayar education

फाल्गुनी नायर की स्कूल की शुरुआती शिक्षा मुंबई के एक स्थानीय स्कूल “द न्यू एरा पब्लिक स्कूल” में पूरी हुई. सन 1980 में फाल्गुनी नायर ने “सिडेनहैम कॉलेज आफ कमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई” में प्रवेश लिया. उन्होंने अकाउंटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की है. फाल्गुनी नायर पढ़ने में बहुत ही होशियार थी. फाल्गुनी ने सन 1983 में बीकॉम करने के बाद “इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद” से एमबीए की पढ़ाई पूरी की, और फिर सन 1985 के बेच आईआईएम से पास आउट हुई. फाल्गुनी नायर शुरू से ही कुछ बड़ा करना चाहती थी. biography of falguni nayar in hindi .

फाल्गुनी नायर का परिवार – Falguni nayar family

फाल्गुनी नायर अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती है. फाल्गुनी के परिवार में उनके पति और एक बेटा और एक बेटी हैं. फाल्गुनी नायर के पति का नाम संजय नायर है. इनकी शादी सन 1987 में हुई थी. संजय नायर फाल्गुनी नायर के आईआईएम के बैचमेट थे. संजय नायर kkr & co. inc. कंपनी के अध्यक्ष है. फाल्गुनी नायर और संजय नायर का एक बेटा और एक बेटी है. बेटी का नाम अद्वैत नायर है, और बेटे का नाम अंचित नायर है. वे अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. इनके दोनों बच्चे नायका के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. ceo of naykaa. founder of naykaa.

  • माता पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • पति का नाम – संजय नायर
  • बेटे का नाम – अंचित नायर
  • बेटी का नाम – अद्वैत नायर
फाल्गुनी नायर जीवन परिचय Falguni nayar biography in hindi (Founder and CEO of Naykaa), Age, Net worth
फाल्गुनी नायर के परिवार की फोटो

फाल्गुनी नायर का करियर – Falguni nayar career

फाल्गुनी नायर नायका कंपनी की संस्थापक तथा सीईओ है. फाल्गुनी नायर ने सन 2012 में मल्टी ब्रांड ऑनलाइन ब्यूटी रिटेलर Nykaa की स्थापना की थी. Naykaa कंपनी ब्यूटी और वैलनेस के उत्पादों को उपलब्ध करवाती है. यह भारत में प्रसिद्ध कॉस्मेटिक ऑनलाइन ब्रांड में से एक है. फाल्गुनी नायर ने 50 साल की उम्र में नायका कंपनी की स्थापना की थी. फाल्गुनी नायर ने अपनी फ्रेंड किरण मजूमदार शॉ के साथ मिलकर नायका को शुरू किया था. 50 साल की उम्र में बिजनेस को स्टार्ट करना बहुत बड़ी बात होती है, क्योंकि लोग इस उम्र में रिटायरमेंट का सोचते हैं. और फाल्गुनी नायर ने 50 साल की उम्र में इतनी बड़ी naykaa का नाम की कंपनी खड़ी कर दी. फाल्गुनी ने जब कंपनी स्टार्ट की थी तब इन्होंने इसमें 2 मिलियन डॉलर को इन्वेस्ट किया था, और अब 2023 में फाल्गुनी नायर भारत के टॉप अमीरों की लिस्ट में आती है. किरण मजूमदार शॉ आज भी फाल्गुनी का इस बिजनेस में पूरा सहयोग दे रही है. Falguni nayar naykaa ceo .

फाल्गुनी नायर शारीरिक बनावट

  • उम्र – 60 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.3 के लगभग
  • वजन – 60 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

फाल्गुनी नायर सोशल मीडिया अकाउंट

फाल्गुनी नायर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं. फाल्गुनी नायर इंस्टाग्राम अकाउंट 0 पोस्ट हैं, और 24k फॉलोअर्स हैं. और Nykaa.com के इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलीयन फॉलोअर्स हैं. अगर आप फाल्गुनी नायर या Nykaa को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Falguni nayar instagram – ” Click here “

Falguni nayar linkedin – ” Click here “

Nykaa instagram – ” Click here “

फाल्गुनी नायर जीवन परिचय Falguni nayar biography in hindi (Founder and CEO of Naykaa), Age, Net worth
फाल्गुनी नायर जीवन परिचय Falguni nayar biography in hindi (Founder and CEO of Naykaa), Age, Net worth

फाल्गुनी की नेटवर्थ – Falguni nayar net worth

सन 2023 में फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ लगभग 230 crores USD बताई गई है . अप्रैल 2023 में फाल्गुनी नायर की वर्ल्ड में 1380 रैंक है. Nykaa networth .

फाल्गुनी नायर के सम्मान तथा उपलब्धियां – Falguni nayar awards

  • FICCI महिला संगठन द्वारा पुरस्कार मिला.
  • द इकोनॉमिक्स टाइम्स स्टार्टअप अवार्ड 2017 मिला.
  • IIFL वेल्थ hurun इंडिया की समृद्ध सूची में सितंबर 2022 में फाल्गुनी नायर को भारत की सबसे अमीर महिला के रूप में नामित किया गया था.

फाल्गुनी नायर के बारे में रोचक जानकारियां

  • फाल्गुनी नायर नायका कंपनी की संस्थापक तथा सीईओ है.
  • फाल्गुनी नायर ने सन 2012 में मल्टी ब्रांड ऑनलाइन ब्यूटी रिटेलर Naykaa की स्थापना की थी.
  • Nykaa कंपनी ब्यूटी और वैलनेस के उत्पादों को उपलब्ध करवाती है. यह भारत में प्रसिद्ध कॉस्मेटिक ऑनलाइन ब्रांड में से एक है.
  • फाल्गुनी नायर ने 50 साल की उम्र में नायका कंपनी की स्थापना की थी.
  • फाल्गुनी नायर की उम्र 2023 में 60 वर्ष है.
  • फाल्गुनी नायर ने अपनी फ्रेंड किरण मजूमदार शॉ के साथ मिलकर नायका को शुरू किया था.
  • फाल्गुनी नायर के दो बच्चे हैं, बेटी अद्वैत नायर है, और बेटे का नाम अंचित नायर है.
  • फाल्गुनी नायर भारत के टॉप अमीरों की लिस्ट में आती है.
  • फाल्गुनी नायर ने बीकॉम तथा एमबीए की डिग्री ली है.
  • फाल्गुनी नायर सन 2007 से सन 2012 तक कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में मैनेजिंग डायरेक्टर थी.

FAQ Section

Q. फाल्गुनी नायर कौन है?

Ans. फाल्गुनी नायर नायका कंपनी की संस्थापक तथा सीईओ है. फाल्गुनी नायर ने सन 2012 में मल्टी ब्रांड ऑनलाइन ब्यूटी रिटेलर Nykaa की स्थापना की थी. Nykaa कंपनी ब्यूटी और वैलनेस के उत्पादों को उपलब्ध करवाती है. यह भारत में प्रसिद्ध कॉस्मेटिक ऑनलाइन ब्रांड में से एक है. फाल्गुनी नायर ने 50 साल की उम्र में नायका कंपनी की स्थापना की थी, और आज 2023 में फाल्गुनी नायर की उम्र 60 वर्ष है.

Q. फाल्गुनी नायर की उम्र कितनी है?

Ans. फाल्गुनी नायर की उम्र सन 2023 में 60 वर्ष है.

Q. फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. सन 2023 में फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ लगभग 230 crores USD बताई गई है . अप्रैल 2023 में फाल्गुनी नायर की वर्ल्ड में 1380 रैंक है. Nykaa networth .

Q. फाल्गुनी नायर का जन्म कब हुआ था?

Ans. फाल्गुनी नायर का जन्म 19 फरवरी 1963 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 से 60 वर्ष है.

Q. नायका कंपनी के फाउंडर कौन है?

Ans. फाल्गुनी नायर नायका कंपनी की संस्थापक तथा सीईओ है. फाल्गुनी नायर ने सन 2012 में मल्टी ब्रांड ऑनलाइन ब्यूटी रिटेलर Nykaa की स्थापना की थी. Nykaa कंपनी ब्यूटी और वैलनेस के उत्पादों को उपलब्ध करवाती है. यह भारत में प्रसिद्ध कॉस्मेटिक ऑनलाइन ब्रांड में से एक है.

Q. फाल्गुनी नायर के पति कौन है?

Ans. फाल्गुनी नायर के पति का नाम संजय नायर है. इनकी शादी सन 1987 में हुई थी. संजय नायर फाल्गुनी नायर के आईआईएम के बैचमेट थे. संजय नायर kkr & co. inc. कंपनी के अध्यक्ष है. फाल्गुनी नायर और संजय नायर का एक बेटा और एक बेटी है. बेटी का नाम अद्वैत नायर है, और बेटे का नाम अंचित नायर है.

Q. Nykaa कंपनी की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. सन 2023 में फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ लगभग 230 crores USD बताई गई है . अप्रैल 2023 में फाल्गुनी नायर की वर्ल्ड में 1380 रैंक है. Nykaa networth .

Q. फाल्गुनी नायर कहां रहती हैं?

Ans. फाल्गुनी नायर अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती है. फाल्गुनी के परिवार में उनके पति और एक बेटा और एक बेटी हैं.


इन्हें भी देखें

रेखा झुनझुनवाला जीवन परिचय (राकेश झुनझुनवाला की पत्नी) – ” Click here “

सावित्री जिंदल जीवन परिचय ( एशिया की सबसे अमीर महिला 2022 ) – ” Click here “

नादिर गोदरेज जीवन परिचय ( chairman and director of godrej industries) – ” Click here “

Leave a Reply