गौरी सावंत का परिचय
हमने बहुत से ट्रांसजेंडर के बारे में पड़ा है, Gauri sawant biography in hindi– और सबके जीवन की कहानी को सुना भी है. यहां हम गौरी सावंत की कहानी को बताएंगे. गौरी सावंत ट्रांसजेंडर समाज सेविका है. उन्होंने अपनी पहचान अकेले ही बनाई है. यह अपनी पहचान के लिए अपने परिवार, समाज, सुप्रीम कोर्ट से भी लड़ी है. अभी 2022 में गौरी सावंत चर्चा में है, क्योंकि इनके जीवन पर आधारित एक वेब सीरीज बन रही है. जिसमें गौरी सावंत का किरदार सुष्मिता सेन निभा रही है. आइए गौरी सावंत के जीवन से हम आपको परिचित कराते हैं –
Gauri sawant biography in English – ” Click here “
पूरा नाम – गौरी सावंत |
पुराना नाम – गणेश नंदन |
जन्म – 2 जुलाई 1979 |
जन्म स्थान – पुणे, भारत |
उम्र – 43 वर्ष (2022 मे) |
पेशा – ट्रांसजेंडर सोशल वर्कर, सामाजिक कार्यकर्ता |
धर्म – हिंदू, मराठी |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
शिक्षा – स्नातक |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
प्रसिद्धि का कारण – ट्रांसजेंडर्स के लिए लड़ाई लड़ी और सेक्स वर्करों के बच्चों को पाल रही है |
वर्तमान निवास – मुंबई |
फिल्म – ताली ( वेब सीरीज) |
अभिनेत्री – सुष्मिता सेन |
गौरी सावंत जीवनी, जन्म, उम्र, परिवार, शिक्षा, शादी, फिल्म, कॅरिअर, किन्नर, birth, Age, Family, Education, Movie, web series, गौरी सावंत जीवन परिचय Gauri sawant biography in hindi ( ट्रांसजेंडर्स सोशल वर्कर )
गौरी सावंत जन्म व प्रारंभिक जीवन Birth and early life
गौरी सावंत का जन्म 2 जुलाई 1979 में पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था. उनका जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था. गौरी सावंत के माता-पिता को पहले एक बेटी हुई थी, फिर दूसरे नंबर पर गौरी सावंत का जन्म हुआ था. परिवार वाले बहुत खुश थे, क्योंकि उनके घर लड़का हुआ था. गौरी सावंत के माता-पिता ने इनका नाम गणेश नंदन रखा था, लेकिन गौरी सावंत जैसे जैसे बड़ी हुई, उनकी पसंद, पहनावा, बोलने का तरीका सब बदलता गया. परिवार वालों के लिए गणेश नंदन शर्मिंदगी का कारण बनने लगा था. Gori sawant hindi.
गौरी सावंत की शिक्षा
गौरी सावंत की शिक्षा की ज्यादा जानकारी तो नहीं है. क्योकि स्कूल की पढ़ाई के समय गौरी सावंत को दोस्तों के ताने, टीचर के ताने, लोगो के ताने सुनने पड़ते थे. सभी उन्हें चिढ़ाते थे. फिर भी उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी. उन्होंने स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद, मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. और अकेले ही अपनी लड़ाई लड़ी थी.
गौरी सावंत का परिवार
गौरी सावंत अपने परिवार को 16 साल की उम्र में ही छोड़ चुकी है. गौरी के पिता पुलिस अधिकारी थे, वह स्वभाव में गुस्सैल थे. गौरी की माता ग्रहणी थी. गौरी सावंत को उनकी मां बहुत प्यार करती थी, परंतु जब गोरी 7 साल की थी तब उनकी मां की मृत्यु हो गई थी. मां की मृत्यु के बाद गौरी को उनकी दादी नहीं पाला था. गौरी सावंत का एक भाई भी है, परंतु भाई गौरी सावंत से बहुत नफरत करता है.
- माता का नाम – ज्ञात नहीं
- पिता का नाम – ज्ञात नहीं ( पुलिस अधिकारी)
- भाई का नाम – दिनेश सावंत
- बहन का नाम – ज्ञात नहीं
- बेटी का नाम – गायत्री ( 1 लड़की गोद ली)
गौरी सावंत की शारीरिक बनावट
- उम्र – 43 वर्ष, 2022
- वजन – 80 किलो
- हाईट – 5.9 इंच
- त्वचा का रंग – सांवला
- बालों का रंग – काला
- आंखों का रंग – काला
गौरी को 16 साल की उम्र में घर छोड़ना पड़ा
गौरी सावंत के जीवन की शुरुआत बहुत कठिनाइयों से भरी हुई थी. उनके जीवन में उन्हें कदम कदम पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. गौरी सावंत का जब जन्म हुआ था, तब उनके माता-पिता ने गोरी का नाम गणेश नंदन रखा था. परिवार वाले लड़का होने पर बहुत खुश थे, लेकिन जब गणेश की उम्र बढ़ती गई तो उसके व्यवहार, चाल ढाल, पहनावा में बदलाव लगने लगा. उसे सारे लड़कियों वाले काम करना ही पसंद था. ऐसा करने पर गणेश के पिताजी उन्हे बहुत चिल्लाते थे. परंतु गणेश की माँ बहुत प्यार करती थी. परंतु जब गणेश 7 साल के थे तब मां की मृत्यु हो गई थी. फिर उनकी दादी नहीं ने ही उन्हे पाला है. जब गणेश स्कूल जाने लगे, वहां भी बच्चे तथा शिक्षक गणेश के मजे लेते थे. परिवार वाले, समाज वाले और लोग गणेश को लड़की, हिजड़े, किन्नर, छक्का आदि हर कुछ नामों से चिढ़ाते थे. उनके पिता को गणेश के कारण शर्मिंदगी महसूस होने लगी थी. पिता जी ने गणेश से बात करना बंद कर दिया था. गणेश ने अपने पिता को अपनी बात समझाने की बहुत कोशिश की, परंतु पिता नहीं समझे. फिर उन्होंने 16 साल की उम्र में घर छोड़ने का फैसला कर लिया. गणेश घर से 60 हजार रुपये लेकर मुंबई चले गए थे.
गणेश सावंत से गौरी सावंत कब बनी
गणेश मुंबई पहुंचा, पर उस समय गणेश के पास घर, कपड़ा, खाना कुछ नहीं था. तब उन्होंने सिग्नल के पास खड़े होकर भीख मांगी. कुछ दिन बाद उन्होंने फैसला किया कि मुझे लड़कियों की तरह ही रहना है, सजना- सवरना है, साड़ियां पहनी है आदि. गणेश को मेहनत की कमाई खाना था. और सम्मान की जिंदगी जीना था. तो वह मुंबई के दादर में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के साथ रहने लगी थी.
वह पढ़ी-लिखी थी तो “हमसफर” ट्रस्ट के साथ जुड़ी और किन्नरों की सहायता के लिए काम करने लगी. “हमसफर ट्रस्ट” की सहायता से इन्होंने खुद की वेजिनोप्लास्टि करवा ली थी, और हमेशा के लिए वे गणेश नंदन से गौरी सावंत बन गई. इसके बाद सन् 2000 में गौरी सावंत ने एक संस्था बनाई जिसका नाम “सखी चार चौघी” रखा था. इस संस्था में उन्होंने किन्नरों के सहायता तथा हित के लिए काम करना शुरू किया. उनके जीवन में जो हुआ, वह किसी ओर किन्नर के जीवन में ऐसा नहीं होने देना चाहती थी.
गौरी सावंत सोशल मीडिया अकाउंट
- इंस्टाग्राम – ” Click here “
- फेसबुक – ” Click here “
- Twitter – ” Click here “
सेक्स वर्कर की बेटी को लिया गोद
गौरी सावंत बताती है कि सन 2006 के समय मेरा एक चेला मेरे पास आया, उसने मुझसे कहा कि कुछ साल पहले एक महिला तुमसे अचार मांगने आई थी, बीमारी के कारण उसकी मृत्यु हो गई है. उसका घर बिक गया है, और उसकी 3 साल की एक बेटी भी है. गौरी सावंत उस महिला के घर गई. वहां महिला की लाश थी, दो-तीन आदमी थे, साथ ही बची थी. एक आदमी के उस महिला पर 2 लाख रुपये उधार थे, तो वह बच्ची को बेचने के लिए ले जा रहा था. परंतु गौरी सावंत ने उस आदमी से बच्ची को ले लिया, और कहा कि मेरे इस महिला पर 5 लाख रुपये उधार है, यह बच्ची मेरे पास रहेगी. मैं तुम्हें तुम्हारे 2 लाख रुपये दे दूंगी. गौरी उस बच्ची को अपने घर ले आई. उस लड़की का नाम गायत्री रखा. ट्रांसजेंडर को बच्चा अडोप्ट करने का अधिकार नहीं था, परंतु गौरी ने यह लड़ाई लड़ी और गायत्री की आधिकारिक मां बनी. आज गायत्री 24 साल की हो गई है और वह डेंटिस्ट भी बन गई है. साथ ही अभी आगे की पढ़ाई कर रही है.
KBC में जीते 25 लाख
KBC (कौन बनेगा करोड़पति) के सीजन-9 में गौरी सावंत ने 25 लाख रुपये जीते थे. केबीसी में गौरी सावंत को इसलिए बुलाया गया था क्योंकि वे सेक्स वर्कर के बच्चों की मदद करती थी. इन पैसों से इन्होंने सेक्स वर्करों के बच्चों के लिए एक ट्रस्ट बनवाया था. जिसका नाम “आजी का घर” रखा था. लेकिन अमिताभ बच्चन ने ट्रस्ट का नाम बदलकर “नानी का घर” रख दिया था.
फिल्म ( biopic movie)
हाल ही में गौरी सावंत के जीवन पर आधारित एक वेब सीरीज बनने वाली है, जिसका नाम “ताली “ रखा गया है. जिसमें गौरी सावंत का किरदार सुष्मिता सेन निभा रही है. अभी इस सीरीज का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें सुष्मिता सेन ताली बजाते हुए नजर आ रही है. इस सीरीज पर गौरी सावंत कहती है कि –
मैं बहुत खुश हूं कि सुष्मिता सेन जैसी बड़ी एक्ट्रेस मेरा किरदार निभा रही है. इस फिल्म के कारण दुनिया मुझे तथा मेरे जीवन के बारे में जानेगी.
गौरी सावंत
गौरी सावंत के बारे मे रोचक जानकारियां
- गौरी सावंत एक ट्रांसजेंडर है. वे ट्रांसजेंडर सामाजिक कार्यकर्ता है.
- गौरी सावंत ने सन् 2006 मे एक बच्ची को बचाकर, उसे गोद लिया है.
- गौरी सावंत के जीवन पर आधारित एक वेब सीरीज बन रही है, जिसका नाम “ताली” है.
- गौरी सावंत ने 16 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था.
- गौरी सावंत लगभग 20 से ज्यादा सेक्स वर्करों के बच्चों का पालन पोषण तथा उनको शिक्षित करने का कार्य कर रही है.
- गौरी सावंत “हमसफर” ट्रस्ट से भी जुड़ी हुई है, जो की किन्नरों की सहायता के लिए है.
- गौरी सावंत ने 2009 मे किन्नरों के हक के लिए अदालत में लड़ाई लड़ी और 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर को कानूनी मान्यता दी.
- मार्च 2019 मे निर्वाचन आयोग ने गौरी सावंत को देश की पहली ट्रांसजेंडर इलेक्शन एम्बेसडर नियुक्त किया था.
- गौरी सावंत के घर वालों ने उन्हें आज तक नही माना- पूछा, और कोई रिश्तेदार ने भी उनका हाल पूछने की कोशिश नहीं की.
- गौरी सावंत की उम्र 2022 मे 43 वर्ष है.
FAQ Section
Q. गौरी सावंत कौन है?
A. गौरी सावंत ट्रांसजेंडर समाज सेविका है. उन्होंने अपनी पहचान अकेले ही बनाई है. यह अपनी पहचान के लिए अपने परिवार, समाज, सुप्रीम कोर्ट से भी लड़ी है.
Q. गौरी सावंत की उम्र कितनी है?
A. उम्र – 43 वर्ष (2022 मे)
Q. गौरी सावंत का जन्म कब हुआ था?
A. जन्म – 2 जुलाई 1979
Q. गौरी सावंत कहां की है?
A. मुंबई , INDIA
Q. गौरी सावंत पर कौन सी फिल्म बनी है?
A. गौरी सावंत के जीवन पर आधारित एक वेब सीरीज बनने वाली है, जिसका नाम “ताली “ रखा गया है.
Q. गौरी सावंत का परिवार कौन है?
A. गौरी के पिता पुलिस अधिकारी थे . गौरी की माता ग्रहणी थी. गौरी सावंत को उनकी मां बहुत प्यार करती थी, परंतु जब गोरी 7 साल की थी तब उनकी मां की मृत्यु हो गई थी. मां की मृत्यु के बाद गौरी को उनकी दादी नहीं पाला था. गौरी सावंत का एक भाई भी है, भाई का नाम – दिनेश सावंत है. बेटी का नाम – गायत्री ( 1 लड़की गोद ली) .
Q. ताली किसकी रियल स्टोरी है?
A. गौरी सावंत – ट्रांसजेंडर समाज सेविका
Q. वेब सीरीज ताली किसकी बायोपिक है?
A. गौरी सावंत – ट्रांसजेंडर समाज सेविका की.
Q. सुष्मिता सेन ने ताली में किसका किरदार निभाया है?
A. गौरी सावंत – ट्रांसजेंडर समाज सेविका का.
इन्हें भी देखें
- नाज जोशी जीवन परिचय ( भारत की पहली ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन) – ” Click here “
- सावित्री जिंदल जीवन परिचय ( एशिया की सबसे अमीर महिला 2022 ) – ” Click here “
- द्रौपदी मुर्मू जीवन परिचय (15वी राष्ट्रपति) – ” Click here “