You are currently viewing हर्ष बेनीवाल जीवन परिचय Harsh beniwal biography in hindi (भारतीय अभिनेता तथा यूट्यूबर)

हर्ष बेनीवाल जीवन परिचय Harsh beniwal biography in hindi (भारतीय अभिनेता तथा यूट्यूबर)

हर्ष बेनीवाल का परिचय – Harsh beniwal introduction

आज हम आपके यहां पर हर्ष बेनीवाल के बारे में बताने जा रहे हैं. Harsh beniwal biography in hindi – हर्ष बेनीवाल एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता तथा यूट्यूबर है. वह एक प्रसिद्ध यूट्यूब है उनके यूट्यूब चैनल का नाम “The harsh beniwal” पर करोड़ों से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है वह अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो अपलोड करते रहे हैं उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2015 में की थी. वर्तमान 2023 में हर्ष बेनीवाल की उम्र 27 वर्ष है. आइये हम आपको हर्ष बेनीवाल के जीवन से परिचित कराते हैं –

Harsh beniwal biography in english- “Click here

हर्ष बेनीवाल जीवन परिचय Harsh beniwal biography in hindi (भारतीय अभिनेता तथा यूट्यूबर)
हर्ष बेनीवाल जीवन परिचय Harsh beniwal biography in hindi (भारतीय अभिनेता तथा यूट्यूबर)
पूरा नाम – हर्ष बेनीवाल
जन्म – 13 फरवरी 1996
जन्म स्थान – पीतमपूरा , दिल्ली (भारत)
उम्र – 27 वर्ष 2023 में
पेशा – अभिनेता तथा यूट्यूबर
धर्म – सिख
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – एक प्रसिद्ध यूट्यूब है उनके यूट्यूब चैनल का नाम “The harsh beniwal” पर करोड़ों से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है वह अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो अपलोड करते रहे हैं.
नेट वर्थ – लगभग 2-3 मिलियन डॉलर
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
harsh beniwal biography, harsh beniwal sister name, harsh beniwal height, harsh beniwal gf, harsh beniwal web series, harsh beniwal height in feet, harsh beniwal age, harsh beniwal team, harsh beniwal movie, harsh beniwal movies and tv shows, harsh beniwal history, harsh beniwal wikipedia, हर्ष बेनीवाल जीवन परिचय Harsh beniwal biography in hindi (भारतीय अभिनेता तथा यूट्यूबर)

हर्ष बेनीवाल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Harsh beniwal birth and early life

हर्ष बेनीवाल का जन्म 13 फरवरी 1996 को पीतमपुरा दिल्ली भारत में हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2023 में वर्ष है. हर्ष को बचपन से ही अपनी शानदार एक्टिंग और कॉमेडी के लिए लोग जानते हैं वह स्कूल में अक्सर ड्रामा में भाग लेते थे उनका बचपन से ही लोगों को हंसाने का काफी शौक है. हर्ष बेनीवाल एक बहुत अच्छे कॉमेडियन है.हर्ष बचपन से ही हँसी में रहते थे और वे अपने दोस्तों को हंसाने का शौक रखते थे, उन्होंने अपनी माँ के साथ एक कार्यशाला में काम किया था, जिससे उन्हें कॉमेडी की प्रारंभिक समझ और अनुभव मिला. harsh beniwal kon hai

हर्ष बेनीवाल की शिक्षा – Harsh beniwal education

हर्ष बेनीवाल की शुरुआती शिक्षा महाराजा अग्रसेन स्कूल से हुई और उसके बाद में उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई में बा की पढ़ाई के लिए श्री अरविंदो कॉलेज न्यू दिल्ली में एडमिशन लिया वहां कुछ समय बाद अपना बदलने के बाद उन्होंने विवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज से भी BCA करने का फैसला लिया. Harsh beniwal gf

हर्ष बेनीवाल का परिवार – Harsh beniwal family

हर्ष बेनीवाल का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन है. हर्ष के पिता के नाम की जानकारी हमें नहीं है जैसी जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट कर देंगे और उनकी मां का नाम सुनीता बेनीवाल है और उनकी एक बड़ी बहन भी है जिसका नाम प्रिया बेनीवाल है वह एक पेशे से मेकअप आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. हर्ष अपने परिवार के साथ दिल्ली भारत में रहते हैं वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं. हर्ष बेनीवाल वर्तमान समय में अविवाहित हैं उनकी गर्लफ्रेंड का नाम मेघना गुप्ता है लेकिन इस बात की पूरी तरह पुष्टि उनके द्वारा नहीं की गई है. Harsh beniwal web series

  • पिता का नाम- ज्ञात नहीं
  • मां का नाम- सुनीता बेनीवाल
  • बहन का नाम- प्रिया बेनीवाल Harsh beniwal sister
हर्ष बेनीवाल जीवन परिचय Harsh beniwal biography in hindi (भारतीय अभिनेता तथा यूट्यूबर)
हर्ष बेनीवाल अपनी मां सुनीता बेनीवाल के साथ

हर्ष बेनीवाल का करियर – Harsh beniwal career

हर्ष बेनीवाल ने अपने करियर की शुरुआत एक यूट्यूब के रूप में की साल 2015 में हर्ष ने एप्लीकेशन वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया जिसमें उन्होंने कुछ कॉमेडी वीडियो बना उसमें हर्ष एक लड़की का किरदार निभा कर फैंस को हसते थे उसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी कॉमेडी वीडियो डालना शुरू कर दिया उसके बाद हर्ष ने फेसबुक और यूट्यूब चैनल भी बनाया वहां वीडियो अपलोड करना शुरू किया धीरे-धीरे हर्ष की वीडियो वायरल होने लगी वह एक वीडियो कंटेनर और कॉमेडियन के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने बच के दूसरे साल ही कॉलेज छोड़ दिया और अपना पूरा समय वीडियो बनाने में लग रहे उसके बाद साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में हर्ष को भी एक्टिंग करने का मौका मिला और उन्होंने who is योर डैडी नाम की वेब सीरीज में भी एक्टिंग की जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि हासिल हुई, फिर हर्ष ने लॉकडाउन के समय में हर्ष बेनीवाल 2.1 नाम का चैनल खोल जिस पर वीडियो वायरल होना शुरू हो गए. आज वर्तमान समय में हर्ष बेनीवाल के यूट्यूब पर करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 मिलियन से भी ज्यादा फैन फॉलोइंग है. हर्ष बेनीवाल अपनी वीडियो से लोगों को काफी हंसते हैं अगर आप भी उनके वीडियो और reels देखना चाहते हैं तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं. हर्ष बेनीवाल के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं और उन्होंने यूट्यूब पर अनेक मिलियन्स के दर्शकों को हंसाया है. उनका वीडियो “Types of People in a Bus” और “Types of People in a Restaurant” कुछ ऐसे हैं जिन्होंने उन्हें यूट्यूब पर पहचान दिलाई. इन वीडियोस में उन्होंने विभिन्न प्रकार के लोगों को हास्य रूप में पेश किया है और दर्शकों को हंसाया है. harsh beniwal series

हर्ष बेनीवाल जीवन परिचय Harsh beniwal biography in hindi (भारतीय अभिनेता तथा यूट्यूबर)
हर्ष बेनीवाल कैरी minati और अन्य साथियों के साथ

हर्ष बेनीवाल शारीरिक बनावट- Harsh beniwal age and height

  • उम्र – 27 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.9 इंच के लगभग
  • वजन – 75 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • बालों का रंग – काला रंग
  • आंखों का रंग – काला harsh beniwal history

हर्ष बेनीवाल सोशल मीडिया अकाउंट- Harsh beniwal social media accounts

हर्ष बेनीवाल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने काम से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. हर्ष बेनीवाल के इंस्टाग्राम पर 961 पोस्ट है और 6.3 मिलियन फॉलोअर्स है. अगर बात करें उनके यूट्यूब चैनल की तो यूट्यूब पर एक करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. अगर आप हर्ष बेनीवाल को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं – harsh beniwal cast name

Harsh beniwal Instagram- “Click here

Harsh beniwal Youtube- “Click here

Harsh beniwal Snapchat – “Click here

Harsh beniwal Facebook- “Click here

हर्ष बेनीवाल की नेट वर्थ – Harsh beniwal net worth

हर्ष बेनीवाल की नेट वर्थ लगभग 2-3 मिलियन डॉलर बताई गई है. किसी भी सेलिब्रिटी की नेट वर्थ का सही से पता लगाना मुश्किल है. बड़े-बड़े अभिनेता की समय के साथ संपत्ति में बदलाव हो सकता है क्योंकि वह web series, movie में काम करते हैं. उन्हें विज्ञापन, इवेंट, सोशल मीडिया अकाउंट, youtube channel आदि के द्वारा पैसे मिलते हैं. जिससे उनकी संपत्ति में बदलाव होता रहता है. harsh beniwal in hindi

हर्ष बेनीवाल के बारे में रोचक जानकारियां- Harsh beniwal facts

  • हर्ष बेनीवाल एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता तथा यूट्यूबर है.
  • हर्ष बेनीवाल का करियर तेजी से बढ़ता गया और वे यूट्यूब पर एक पॉप्युलर कॉमेडी स्टार बन गए.
  • उनके परिवार में उनके माता-पिता, छोटी बहन, और बड़ी बहन शामिल हैं.
  • हर्ष बेनीवाल का जन्म 13 फरवरी 1996 को पीतमपुरा दिल्ली भारत में हुआ था.
  • वर्तमान 2023 में हर्ष बेनीवाल की उम्र 27 वर्ष है.
  • हर्ष बेनीवाल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं.
  • हर्ष बेनीवाल के यूट्यूब चैनल का नाम “The harsh beniwal” पर करोड़ों से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है वह अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो अपलोड करते रहे हैं उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2015 में की थी.
  • साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में हर्ष को भी एक्टिंग करने का मौका मिला. biography of harsh beniwal in hindi

FAQ Section

Q. हर्ष बेनीवाल कौन है?

Ans. हर्ष बेनीवाल एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता तथा यूट्यूबर है. वह एक प्रसिद्ध यूट्यूब है उनके यूट्यूब चैनल का नाम “The harsh beniwal” पर करोड़ों से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है वह अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो अपलोड करते रहे हैं उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2015 में की थी.

Q. हर्ष बेनीवाल की उम्र कितनी है?

Ans. वर्तमान 2023 में हर्ष बेनीवाल की उम्र 27 वर्ष है.

Q. हर्ष बेनीवाल कहां रहते हैं?

Ans. हर्ष अपने परिवार के साथ दिल्ली भारत में रहते हैं वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं.

Q. हर्ष बेनीवाल का जन्म कब हुआ था?

Ans. हर्ष बेनीवाल का जन्म 13 फरवरी 1996 को पीतमपुरा, दिल्ली (भारत) में हुआ था.

Q. हर्ष बेनीवाल कौन से धर्म से हैं?

Ans. हर्ष बेनीवाल सिख धर्म से ताल्लुक रखते हैं.

इन्हें भी देखें

हर्षद चोपड़ा जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “

अनुप्रिया गोयनका जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “

बोमन ईरानी जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “

Leave a Reply