You are currently viewing जैक मा जीवन परिचय Jack ma biography in hindi (चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक)

जैक मा जीवन परिचय Jack ma biography in hindi (चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक)

जैक मा का परिचय – Jack ma introduction

आज हम आपको यहां पर जैक मा के बारे में बताने जा रहे हैं. Jack ma biography in hindi – जैक मा का पूरा नाम जैक मा यूं है. जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं तथा अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. पूरे वर्ल्ड में अप्रैल 2023 की अमीरों की लिस्ट में जैक मा की 65वी रैंक हैं. जैक मा चीन के हांगझोऊ में रहते हैं. जैक मा की पत्नी का नाम ज़हांग यिंग है. जैक मा की उम्र अभी 2023 में 59 वर्ष है. आइए हम आपको जैक मा के जीवन से परिचित करवाते हैं –

Jack ma biography in english ” Click here “

जैक मा जीवन परिचय Jack ma biography in hindi (चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक)
जैक मा (चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक)
पूरा नाम – जैक मा यूं
जन्म – 10 सितंबर 1964
जन्म स्थान – हांगझोऊ, चीन
उम्र – 59 वर्ष, 2023 में
पेशा – चीन के बड़े बिजनेसमैन हैं, अलीबाबा ग्रुप के सह संस्थापक हैं
धर्म – बौद्ध धर्म
राष्ट्रीयता – चाइनीस
प्रसिद्धि का कारण – चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और विश्व के 65वे अमीर व्यक्ति है, 2023
नेटवर्थ – 2410 crores USD , 2023
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
पत्नी का नाम – ज़हांग यिंग
जैक मा जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, जैक मा कौन है, जैक मा की उम्र कितनी है, जैक मा की संपत्ति कितनी है, चीन का सबसे अमीर व्यक्ति, अलीबाबा ग्रुप का फाउंडर, who is jack ma, founder of alibaba.com, jack ma kon hai, jack ma age, jack ma birth date, jack ma wife, jack ma height, jack ma news, jack ma story , jack ma company name, jack ma income, jack ma dharm, जैक मा जीवन परिचय Jack ma biography in hindi (चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक)

जैक मा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – jack ma birth and early life

जैक मा का जन्म 10 सितंबर 1964 में चीन के हांगझोऊ में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 59 वर्ष है. जैक मा का शुरुआत से अभी तक का जीवन हांगझोऊ में ही व्यतीत हुआ है. जैक मा के पिता मुश्किल से थोड़ा बहुत कम लेते थे, वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे तो उनका पालन पोषण बहुत साधारण तरीके से हुआ है. जैक मा शुरू से ही बहुत बड़े बिजनेसमैन बनना चाहते थे, वह बचपन से ही कुछ ना कुछ नया सीखते आए हैं. और आज भी वे कुछ नया सीखने की चाह रखते हैं. jack ma hindi .

जैक मा की शिक्षा – jack ma education

जैक मा की शुरुआती स्कूल की शिक्षा हांगझोऊ के निजी स्कूल में ही हुई. जैक मा स्कूल के दिनों में पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे. वह कक्षा चौथी और कक्षा आठवीं में फेल भी हुए थे. वे अपने पसंद के कॉलेज में पढ़ना चाहते थे तो उन्होंने चार से पांच बार एंट्रेंस एग्जाम दिया, लेकिन वह फेल हो गए. जैक मा को अंग्रेजी नहीं आती थी, तो उन्होंने हांग्जो इंटरनेशनल होटल में अंग्रेजी बोलने वाले के साथ बातचीत करना शुरू कर दिया, जिससे वह अंग्रेजी बोलना सीखें. इसके बाद जेक ने कॉलेज की प्रवेश परीक्षा पास की और “हांगझोऊ शिक्षक संस्थान” (वर्तमान में हांगझोऊ सामान्य विश्वविद्यालय) 1988 में अंग्रेजी में बीए स्नातक की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने हावर्ड बिजनेस स्कूल से आगे की पढ़ाई की. biography of jack ma in hindi .

जैक मा का परिवार – jack ma family

जैक मा अपने परिवार के साथ चीन के हांगझोऊ में रहते हैं. jack ma के परिवार में उनकी पत्नी तथा 2 बच्चे उनके साथ रहते हैं. जैक मा के पिता का नाम मा लाइफा था. जैक मा की माता का नाम चुई बेंचाई था. जैक मा विवाहित है. जैक मा की पत्नी का नाम ज़हांग यिंग है. जैक मा और ज़हांग यिंग के दो बच्चे हैं. एक बेटी है जिसका नाम मा यानकुआ है. बेटे का नाम मा युआनबाओ है. अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. जैक मां की पत्नी की उम्र 2023 में 57 वर्ष है. ज़हांग यिंग भी अलीबाबा ग्रुप में जैक मा का सहयोग करती है. jack ma children name.

  • माता का नाम – चुई बेंचाई
  • पिता का नाम – मा लाइफा
  • पत्नी का नाम – ज़हांग यिंग
  • बेटे का नाम – मा युआनबाओ
  • बेटी का नाम – मा यानकुआ
जैक मा जीवन परिचय Jack ma biography in hindi (चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक)
जैक मा के परिवार की फोटो और साथ में पिंक ड्रेस में उनकी पत्नी

जैक मा का करियर – jack ma career

जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं तथा अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. पूरे वर्ल्ड में अप्रैल 2023 की अमीरों की लिस्ट में जैक मा की 65वी रैंक हैं. इसके साथ ही जैक मा एक सेवानिवृत्त चीनी व्यापार थैलीशाह, निवेशक, राजनीतिज्ञ तथा एक परोपकारी है. जैक मा ने अपने शुरुआती करियर के दिनों में 30 से ज्यादा नौकरियों के लिए आवेदन किए परंतु वह असफल रहे. इसके बाद सन् 1994 में जैक मा को इंटरनेट के बारे में पता चला और उन्होंने अपनी पहली कंपनी हांग्जो हाइबो अनुवाद एजेंसी की शुरुआत की. इसके बाद जेक ने 1995 में अपने दोस्त ही यिबिंग (एक कंप्यूटर शिक्षक) के साथ मिलकर एक कार्यालय खोला और अपनी दूसरी कंपनी की शुरुआत की. उन्होंने एक पेज ओपन किया जिसका नाम chinapage.Com रखा. उन्होंने इस कंपनी से 3 साल में 50 लाख रुपए बनाए थे. इसके साथ उन्होंने और भी कई बिजनेस की है. इसके बाद जैक मा ने सन 1998 में alibaba.Com की शुरुआत की. Alibaba.Com दुकानदारों और बिजनेस वालों को थोक में सामान सेल करता है. धीरे-धीरे alibaba.Com ने अलग-अलग फील्ड और अलग-अलग बिजनेस में काम किया और यह देखते-देखते बहुत बड़ा ग्रुप बन गया. अलिबाबा ग्रुप आज बहुत बड़ी कंपनी है. इसके कारण जैक मा विश्व के टॉप अमीरों की लिस्ट में आते हैं. Alibaba.Com की शुरुआत में जैक मा को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन वह हार नहीं माने थे और वे मेहनत करते रहें थे. alibaba owner .

जैक मा शारीरिक बनावट

  • उम्र – 59 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.6 के लगभग
  • वजन – 65 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला (आंखें बहुत छोटी है)
  • बालों का रंग – काला

जैक मा सोशल मीडिया अकाउंट

जैक मा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. जैक मा के इंस्टाग्राम पर कोई रियल अकाउंट नहीं मिल पाया है. जैक मा के ट्विटर अकाउंट पर 671.6k फॉलोअर्स हैं. Alibaba.Com के इंस्टाग्राम पर 881 पोस्ट है और 6.7 मिलीयन फॉलोअर्स हैं. अगर आप जैक मा को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं-

Jack ma Forbes – ” Click here “

Jack ma twitter – ” Click here “

Alibba.com instagram – ” Click here “

जैक मा जीवन परिचय Jack ma biography in hindi (चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक)
जैक मा की बचपन की फोटो

जैक मा नेटवर्थ – jack ma net worth

Forbes की अप्रैल 2023 की लिस्ट के अनुसार जैक मा की नेटवर्थ लगभग 2410 crores USD बताई गई है. फॉर्ब्स की लिस्ट के अनुसार अप्रैल 2023 में जैक मा की विश्व की रैंक 65 है. jack ma income .

जैक मा अवार्ड तथा उपलब्धियां – jack ma awards

  • सन 2004 में चाइना सेंट्रल टेलीविजन के द्वारा चीन के 10 सबसे आर्थिक रूप से ताकतवर इंसान की सूची में जैक मा का नाम था.
  • सन 2005 में जैक को वर्ल्ड इकोनामिक फोरम ने यंग ग्लोबल लीडर के रूप में चुना था.
  • बरौन के द्वारा वर्ल्ड के टॉप 30 CEO में जैक का नाम भी शामिल किया गया है.
  • सन 2007 में उन्हें बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला.
  • सन 2010 में चीन में आई आपदा में मदद करने के कारण जैक मा को हीरो ऑफ परोपकार का अवार्ड मिला.
  • सन 2013 में जैक मा हवाई ब्रदर्स और सॉफ्टबैंक कंपनियों के बोर्ड सदस्य बने थे.
  • सन 2014 में फोर्ब्स की लिस्ट में जैक मा विश्व के 30वे सबसे अमीर व्यक्ति बने थे.
  • सन 2015 में उन्हें एंटरप्रेन्योरयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला.
  • सन 2018 में उन्हें हांगकांग विश्वविद्यालय ने समाज और दुनिया में उनके योगदान को मान्यता देने के लिए डॉक्टर ऑफ सोशल साइंसेज मानद का मानद उपाधि प्रदान की गई.
  • जैक मा को इसी तरह और भी कई अवार्ड से नवाजा गया है.

जैक मा के बारे में रोचक जानकारियां

  • जैक मा का पूरा नाम जैक मा यूं है.
  • जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं तथा अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं.
  • पूरे वर्ल्ड में अप्रैल 2023 की अमीरों की लिस्ट में जैक मा की 65वी रैंक हैं.
  • जैक मा चीन के हांगझोऊ में रहते हैं.
  • जैक मा की पत्नी का नाम ज़हांग यिंग है.
  • जैक मा की उम्र अभी 2023 में 59 वर्ष है.
  • जैक मा और ज़हांग यिंग के दो बच्चे हैं. एक बेटी है जिसका नाम मा यानकुआ है. बेटे का नाम मा युआनबाओ है.
  • Forbes की अप्रैल 2023 की लिस्ट के अनुसार जैक मा की नेटवर्थ लगभग 2410 crores USD बताई गई है.
  • जैक मा ने सन 1998 में alibaba.Com की शुरुआत की.
  • जैक मा “जैक मा फाउंडेशन” के संस्थापक है. यह एक परोपकारी संगठन है जो कि शिक्षा, पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है.

FAQ Section

Q. जैक मा कौन है?

Ans. जैक मा का पूरा नाम जैक मा यूं है. जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं तथा अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. पूरे वर्ल्ड में अप्रैल 2023 की अमीरों की लिस्ट में जैक मा की 65वी रैंक हैं. जैक मा चीन के हांगझोऊ में रहते हैं. जैक मा की पत्नी का नाम ज़हांग यिंग है.

Q. जैक मा का पूरा नाम क्या है?

Ans. जैक मा का पूरा नाम जैक मा यूं है. जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं तथा अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं.

Q. जैक मा का जन्म कब हुआ था?

Ans. जैक मा का जन्म 10 सितंबर 1964 में चीन के हांगझोऊ में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 59 वर्ष है.

Q. जैक मा की उम्र कितनी है?

Ans. जैक मा की उम्र अभी 2023 में 59 वर्ष है.

Q. जैक मा की पत्नी कौन है?

Ans. जैक मा की पत्नी का नाम ज़हांग यिंग है. जैक मा और ज़हांग यिंग के दो बच्चे हैं. एक बेटी है जिसका नाम मा यानकुआ है. बेटे का नाम मा युआनबाओ है.

Q. Alibaba.Com के फाउंडर कौन है?

Ans. जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं तथा अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. पूरे वर्ल्ड में अप्रैल 2023 की अमीरों की लिस्ट में जैक मा की 65वी रैंक हैं.

Q. जैक मा की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. Forbes की अप्रैल 2023 की लिस्ट के अनुसार जैक मा की नेटवर्थ लगभग 2410 crores USD बताई गई है. फॉर्ब्स की लिस्ट के अनुसार अप्रैल 2023 में जैक मा की विश्व की रैंक 65 है. jack ma income .

Q. Alibaba.Com कि नेटवर्थ कितनी है?

Ans. Forbes की अप्रैल 2023 की लिस्ट के अनुसार जैक मा की नेटवर्थ लगभग 2410 crores USD बताई गई है. फॉर्ब्स की लिस्ट के अनुसार अप्रैल 2023 में जैक मा की विश्व की रैंक 65 है. jack ma income .

Q. जैक मा कहां रहते हैं?

Ans. जैक मा अपने परिवार के साथ चीन के हांगझोऊ में रहते हैं. jack ma के परिवार में उनकी पत्नी तथा 2 बच्चे उनके साथ रहते हैं.

Q. चीन के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?

Ans. जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं तथा अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. पूरे वर्ल्ड में अप्रैल 2023 की अमीरों की लिस्ट में जैक मा की 65वी रैंक हैं.


इन्हें भी देखें

लेई जून जीवन परिचय(CEO and founder of Xiaomi-mi), – ” Click here “

स्काई ली जीवन परिचय (realme के फाउंडर तथा सीईओ), – ” Click here “

टिम कुक जीवन परिचय (Apple के सीईओ)  ” Click here “

Leave a Reply