स्नेह राणा का परिचय – Sneh Rana introduction
आज हम यहां आपको तानिया भाटिया के बारे में बताने जा रहे हैं. Sneh Rana biography in hindi – स्नेह राणा एक भारतीय महिला क्रिकेटर है, वह वर्तमान 2024 में रेलवे और भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलती है. उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था. स्नेह राणा एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है, वह दाएं हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज और दाएं हाथ की बल्लेबाज है. स्नेह राणा की उम्र अभी 2024 में 30 वर्ष है. आइए हम आपको स्नेह राणा के जीवन से परिचित कराते हैं –
Table of Contents
पूरा नाम – स्नेह राणा |
जन्म – 18 फरवरी 1994 |
जन्म स्थान – देहरादून, उत्तराखंड, भारत |
उम्र – 30 वर्ष, 2024 में |
पेशा – भारतीय महिला क्रिकेटर |
क्रिकेट में भूमिका – ऑलराउंडर खिलाड़ी |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – भारतीय महिला क्रिकेटर |
नेटवर्थ – लगभग एक करोड |
जर्सी नंबर – 2 |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
sneh rana biography, sneh rana age, sneh rana wpl price, sneh rana husband name, sneh rana birth place, sneh rana wikipedia, sneh rana jivan parichay, स्नेह राणा जीवन परिचय Sneh Rana biography in hindi (क्रिकेटर)
स्नेह राणा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Sneh Rana birth and early life
स्नेह राणा का जन्म 18 फरवरी 1994 को देहरादून उत्तराखंड में हुआ था और वर्तमान 2024 में उनकी उम्र 30 वर्ष है. स्नेह का पालन पोषण देहरादून में हुआ उन्हें बचपन से ही किसी चीज की कमी नहीं रही. वह देहरादून के भारी इलाके सिनोला से है उनके पिताजी एक किसान थे. स्नेह राणा का प्रारंभिक जीवन उनके गांव में ही बीता. उन्हें बचपन में क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन खेलने का बहुत शौक था.
स्नेह राणा की शिक्षा – Sneh Rana education
स्नेह राणा की शुरुआती शिक्षा दून वैली पब्लिक स्कूल देहरादून से हुई. उसके बाद उन्हें ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीवी के डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन अमृतसर से पूरी की.
स्नेह राणा का परिवार – Sneh Rana family
स्नेह राणा का जन्म एक राजपूत परिवार में हुआ था, उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन रहती है. स्नेह राणा के पिता का नाम भगवान सिंह राणा है जो की एक किसान थे उनका देहांत हो गया उनकी मां का नाम विमला राणा है जो की एक ग्रहणी है. उनकी बहन का नाम रुचि राणा है. स्नेह राना वर्तमान समय में अविवाहित है, उनके बॉयफ्रेंड की जानकारी भी हमें नहीं मिल पाई है जैसी जानकारी मिलती हम आपको अपडेट कर देंगे. वह अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं उनके पिता ने उनके क्रिकेट करियर में बहुत साथ दिया.
स्नेह राणा का क्रिकेट करियर – Sneh Rana cricket career
स्नेह को बचपन से ही खेलों में रुचि थी, वह पहले बैडमिंटन खेलती थी वह 9 साल की थी. तब वह लड़कों के साथ क्रिकेट मैच खेला करती क्रिकेट में उनकी रुचि को देखकर उनके पिताजी ने उन्हें देहरादून के लिटिल मास्टर एकेडमी में एडमिशन दिला दिया. उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय और महिला T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना प्रदर्शन किया था. उसके बाद उन्होंने साल 2016 में घुटने की चोट के कारण उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया. वह 5 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेल सकी. साल 2021 में उन्होंने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एक मैच खेला और 16 जून 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया.
स्नेह राणा ने जनवरी 2022 में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामांकित किया गया जुलाई 2022 में उन्हें इंग्लैंड के बर्मिंघम में राष्ट्रीय मंडल खेलों में क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम में नामित किया गया. वह भारत की पहली महिला स्पिनर बनी. वह एक बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ-साथ स्केच और पेंटिंग भी करती है जिसकी फोटो वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं इसके अलावा वह कहीं प्रोडक्ट के एडवर्टाइजमेंट भी करती हैं.
स्नेह राणा शारीरिक बनावट- Sneh Rana age
- उम्र – 30 वर्ष, 2024 में
- हाइट – 5.4 इंच के लगभग
- वजन – 56 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
स्नेह राणा सोशल मीडिया अकाउंट- Sneh Rana social media accounts
स्नेह राणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 781 पोस्ट तथा 253k फॉलोअर्स हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर अपने क्रिकेट करियर से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है इसके अलावा वह अपने ड्राइंग और स्केचिंग की फोटो और वीडियो भी अपलोड करती है वह एक अच्छी पेंटर है. अगर आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं.
Sneh Rana Instagram- “Click here“
स्नेह राणा की नेटवर्थ – Sneh Rana net worth
स्नेह राणा की कुल संपत्ति लगभग एक करोड रुपए है, वह एक ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी हैं. इस नेट वर्थ में उनके क्रिकेट करियर से प्राप्त आय, विज्ञापनों और विभिन्न ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं. स्नेह राणा की आय का मुख्य स्रोत उनका क्रिकेट करियर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन्हें खेलने के लिए वेतन मिलता है। इसके अलावा, वे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में भी भाग लेती हैं, जो उनकी आय में वृद्धि करता है. क्रिकेट में सफलता के चलते, स्नेह राणा ने कई ब्रांड एंडोर्समेंट किए हैं। ये एंडोर्समेंट उन्हें अतिरिक्त आय प्रदान करते हैं.
स्नेह राणा के बारे में रोचक जानकारियां- Sneh Rana facts
- स्नेह राणा एक विश्वविख्यात भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं.
- वह वर्तमान 2024 में रेलवे और भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलती है.
- स्नेह राणा एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है, वह दाएं हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज और दाएं हाथ की बल्लेबाज है.
- स्नेह राणा की उम्र अभी 2024 में 30 वर्ष है.
- स्नेह राणा का जन्म 18 फरवरी 1994 को देहरादून उत्तराखंड में हुआ था.
- स्नेह राणा का जन्म एक राजपूत परिवार में हुआ था.
FAQ Section
Q. स्नेह राणा कौन है?
Ans. स्नेह राणा एक भारतीय महिला क्रिकेटर है, वह वर्तमान 2024 में रेलवे और भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलती है. उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था. स्नेह राणा एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है, वह दाएं हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज और दाएं हाथ की बल्लेबाज है. स्नेह राणा की उम्र अभी 2024 में 30 वर्ष है.
Q. स्नेह राणा की उम्र कितनी है?
Ans. स्नेह राणा की उम्र अभी 2024 में 30 वर्ष है.
Q. स्नेह राणा का जन्म कब हुआ था?
Ans. स्नेह राणा का जन्म 18 फरवरी 1994 को देहरादून उत्तराखंड में हुआ था.
Q. स्नेह राणा के पिता कौन है?
Ans. स्नेह राणा का जन्म एक राजपूत परिवार में हुआ था, उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन रहती है. स्नेह राणा के पिता का नाम भगवान सिंह राणा है जो की एक किसान थे उनका देहांत हो गया उनकी मां का नाम विमला राणा है जो की एक ग्रहणी है. उनकी बहन का नाम रुचि राणा है.
इन्हें भी देखें
रेणुका सिंह ठाकुर जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर) – ” Click here “
मिताली राज जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर खिलाडी़) – ” Click here “
झूलन गोस्वामी जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर) – ” Click here “