के.एल. राहुल परिचय
के. एल. राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर हैं. इनका पूरा नाम कन्नोर लोकेश राहुल है. के.एल. राहुल जीवन परिचय K. L. Rahul biography in hindi इनको सभी के.एल.राहुल के नाम से जानते हैं. के.एल. राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 में कर्नाटक के मंगलूर नामक शहर में हुआ था. के.एल.राहुल बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. यह भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज तथा विकेट कीपर है. के.एल. राहुल दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. इनका क्रिकेट जगत में बहुत नाम है . Age, Height, Weight, Net Worth, Career .
K. L. Rahul biography in English – ” Click here “
पूरा नाम – कन्नोर लोकेश राहुल |
जन्म – 18 अप्रैल 1992 |
जन्म स्थान – मंगलूर, कर्नाटक (भारत) |
जाति – लिगायत |
व्यवसाय – भारतीय क्रिकेटर |
भूमिका – बल्लेबाज एवं विकेट कीपर |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
नेट वर्थ – 8.5 मिलियन डॉलर ( approx) |
शौक – संगीत सुनना और tattoo |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
के.एल. राहुल परिवार KL Rahul family
के.एल.राहुल का जन्म कर्नाटक में एक हिंदू परिवार में हुआ. के.एल.राहुल के पिता का नाम के.एन. लोकेश है. और इनकी माता का नाम राजेश्वरी लोकेश है. के.एल. राहुल के पिता नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में एक प्रोफेसर तथा कार्यकारी निर्देशक के रूप में पदस्थ हैं. और इनकी माता राजेश्वरी लोकेश मंगलौर यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री प्रोफेसर के रूप में कार्य करती हैं. के.एल. राहुल की एक बहन है, जिनका नाम भावना है.
- माता – राजेश्वरी
- पिता – के. एन. लोकेश
- बहन – भावना
- पत्नी – अभी शादी नही हुई
के.एल. राहुल शिक्षा KL Rahul education
के.एल. राहुल ने अपनी शिक्षा की शुरुआत कर्नाटक के मंगलौर के स्कूल से ही की, क्योंकि वह मंगलोर में ही पले बढ़े हैं. के. एल. राहुल ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई एन.आई.टी.के. इंग्लिश मीडियम स्कूल से पूरी की थी. तथा अपनी कॉलेज की पढ़ाई सेंट एलायंसिस कॉलेज से पूरी की. राहुल पढ़ने में बहुत ही होशियार थे, और उनको क्रिकेट में दिलचस्पी थी. वह हमेशा अच्छे अंको से पास हुआ करते थे.
के.एल. राहुल शारीरिक बनावट
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
- हाइट – 5.11 इंच
- वजन – 75 किलो (लगभग)
- उम्र – 30 वर्ष (2022 )
- चेस्ट – 40 इंच
- Waist – 32 इंच
- Biceps – 13 इंच
के.एल. राहुल क्रिकेट करियर KL Rahul career
के.एल. राहुल ने अपनी 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वह अपनी पढ़ाई के साथ साथ ही क्रिकेट का भी प्रशिक्षण लेते थे. वह अच्छी तरह से क्रिकेट भी खेल लेते थे, और अपनी पढ़ाई भी कर लेते थे. 2 साल के बाद से उन्होंने बेंगलुरु यूनाइटेड क्रिकेट क्लब और मंगलूर क्रिकेट क्लब दोनों में खेलना प्रारंभ कर दिया था. राहुल जब 18 साल के हुए तब वे जैन विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने तथा अपने क्रिकेट को सफल बनाने (क्रिकेट सीखने) चले गए थे.
घरेलू क्रिकेट की शुरुआत
के.एल. राहुल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2010 में की. उन्होंने 2010 में कर्नाटक टीम में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलकर घरेलू क्रिकेट करियर शुरू किया. राहुल 10 ओ.डी.आई. और 21 टेस्ट मैच और 56 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेल चुके हैं. सन 2011 में के.एल. राहुल ने कर्नाटक दिलीप ट्रॉफी से खेला और अंडर-19 आई.सी.सी. वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत की क्रिकेट टीम में भी शामिल हो गए. दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए के.एल. राहुल ने अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया. इसी प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया प्रवास के लिए (दिसंबर में हुआ था) राहुल को लिया गया था.
अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत
के.एल. राहुल के अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें बहुत पसंद किया गया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत सन 2014 में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 26 दिसंबर को की.
आई.पी.एल. करियर की शुरुआत IPL
के.एल. राहुल के अंडर-19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन देख उन्हें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के मालिक ने खरीदा और अपनी टीम में लिया. उन्हें 2013 में आई.पी.एल. में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम मे खेलने का मौका मिला. 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने के.एल. राहुल को 1 करोड़ में खरीद लिया था. और 2015 में वह फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में खेले. वह सन 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में खेले. फिलहाल अभी 2022 में के.एल. राहुल लखनऊ सुपर गैंट् टीम में खेल रहे हैं. वह लखनऊ टीम के कप्तान हैं.
के.एल. राहुल गर्लफ्रेंड KL Rahul GF
के.एल. राहुल इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ बहुत चर्चा में है. सुना है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. अथिया शेट्टी बॉलीवुड एक्ट्रेस है, और वह सुनील शेट्टी (बॉलीवुड एक्टर) की बेटी है. अथिया और राहुल कई जगह साथ में घूमने जाते हैं. उनकी कई अच्छी अच्छी फोटो सोशल मीडिया पर भी है.
के.एल. राहुल सोशल मीडिया अकाउंट social media account
के.एल. राहुल अवार्ड और उपलब्धिया KL rahul Awards
- के.एल. राहुल को 2018 विजडन इंडिया के छठे संस्करण में क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- 2020 में भारत न्यूजीलैंड सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.
- के.एल. राहुल के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है (14 गेंदों में 50 रन का).
- सन 2017 में लगातार सात टेस्ट में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर तथा छटवे समग्र क्रिकेटर बने.
के.एल. राहुल की कुछ रोचक जानकारियां
- के.एल. राहुल दाएं हाथ के बल्लेबाज है.
- राहुल और हार्दिक पांड्या को एक शो के दौरान कुछ आपत्तिजनक बातें कहने पर खेल से निलंबित कर दिया गया था.
- पहला वनडे मैच 2016 में 11 जून को जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था.
- के. एल. राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है.
- पहला आई.पी.एल. मैच 2013 में बेंगलुरु की टीम में कोलकाता के खिलाफ खेला था.
- के.एल. राहुल की जर्सी का नंबर 11 है.
- के. एल. राहुल और अथिया शेट्टी जल्द ही शादी करने वाले हैं.
FAQ
Q. के.एल. राहुल की जर्सी का नंबर क्या है?
A. No. 11 है .
Q. के.एल. राहुल का जन्मदिन कब आता है?
A. 18 अप्रैल 1992
Q. के.एल. राहुल की गर्लफ्रेंड कौन है?
A. अथिया शेट्टी
Q. के.एल. राहुल की पत्नी कौन है?
A. अभी शादी नही हुई.
Q. के.एल. राहुल का पूरा नाम क्या है?
A. कन्नोर लोकेश राहुल
Q. के.एल. राहुल कहा का है?
A. मंगलूर, कर्नाटक (भारत)
Q. के.एल. राहुल की नेट वर्थ कितनी है?
A. 8.5 मिलियन डॉलर ( approx)
Q. क्रिकेटर के.एल. राहुल की जाति क्या है?
A. जाति – लिगायत
Q. के.एल. राहुल की उम्र कितनी है?
A. उम्र – 30 वर्ष (2022 )
इन्हे भी देखे
- के.एल. राहुल के बारे में अधिक जानकारी – ” Click here “
- ऋषि धवन जीवन परिचय – ” Click here “
- जोस बटलर जीवन परिचय – ” Click here “