किम कार्दशियन का परिचय – Kim Kardashian introduction
आज हम आपको यहां पर किम कार्दशियन के बारे में बताने जा रहे हैं. Kim Kardashian biography in hindi – किम कार्दशियन का पूरा नाम किम्बर्ली नोएल कार्दशियन है. किम कार्दशियन एक अमेरिकन बिजनेसवुमन तथा मॉडल है. इसके साथ ही वे एक अभिनेत्री भी है. किम के इंस्टाग्राम पर 353 मिलीयन फॉलोअर्स है. फॉर्ब्स के अनुसार 2023 में किम कार्दशियन की नेटवर्थ 120 crores USD है. किम कार्दशियन की उम्र 2023 में 43 वर्ष है. आइए हम आपको किम कार्दशियन के जीवन से परिचित करवाते हैं –
Kim Kardashian biography in english – ” Click here “
Table of Contents
पूरा नाम – किम्बर्ली नोएल कार्दशियन |
प्रसिद्ध नाम – किम कार्दशियन |
जन्म – 21 अक्टूबर, 1980 |
जन्म स्थान – लॉस एंजिल्स, केलिफोर्निया, अमेरिका |
उम्र – 43 वर्ष, 2023 में |
पेशा – बिजनेसवुमन तथा मॉडल |
धर्म – ईसाई कैथोलिक |
राष्ट्रीयता – अमेरिकन |
प्रसिद्धि का कारण – प्रसिद्ध मॉडल, अभिनेत्री तथा बिजनेसवुमन है, सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा लोग इनको फॉलो करते हैं |
नेटवर्थ – 120 crores USD के लगभग, 2023 |
वर्तमान निवास – कैलिफोर्निया, अमेरिका |
वैवाहिक स्थिति – तलाकशुदा (उन्होंने तीन शादियां की थी और तीनों शादी टूट चुकी हैं) |
किम कार्दशियन जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, किम कार्दशियन कौन है, किम कार्दशियन की उम्र, kim kardashian kon hai, who is kim kardashian , kim kardashian forbes, v business, kim kardashian age, kim kardashian husband name, kim kardashian childrens, kim kardashian height, kim kardashian kids, kim kardashian photo, किम कार्दशियन जीवन परिचय Kim Kardashian biography in hindi (Model and Business woman) boyfriend, kim kardashian west, kim kardashian story, kim kardashian birthdate, किम कार्दशियन जीवन परिचय Kim Kardashian biography in hindi (Model and Business woman)
किम कार्दशियन का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Kim Kardashian birth and early life
किम कार्दशियन का जन्म 21 अक्टूबर 1980 में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में हुआ था. इनकी उम्र अभी 2023 में 43 वर्ष है. किम कार्दशियन का जीवन शुरू से अभी तक का कैलिफ़ोर्निया में ही व्यतीत हुआ . किम का जन्म एक अमीर तथा रईस परिवार में हुआ, तो उनका पालन पोषण भी बहुत अच्छे से हुआ. उन्हें शुरू से ही किसी बात की कमी नहीं रही. किम कार्दशियन शुरू से ही एक बिजनेस वुमन बनना चाहती थी. Kim kardashian hindi .
किम कार्दशियन की शिक्षा – Kim Kardashian education
किम कार्दशियन ने अपने शुरुआती स्कूल की पढ़ाई मैरीमाउंट हाई स्कूल से पूरी की जोकि लॉस एंजिलिस में एक रोमन कैथोलिक गर्ल स्कूल है. इसी स्कूल से इन्होंने अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की. जब वह कॉलेज में थी तब किम ने अपने पिता की संगीत विपणन कंपनी ” मूवी ट्यूंस ” में काम किया और उनका सहयोग किया था. biography of kim kardashian in hindi .
किम कार्दशियन का परिवार – Kim Kardashian family
किम कार्दशियन अपने परिवार के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती है. किम कार्दशियन के परिवार में उनके साथ भाई-बहन और उनके चार बच्चे रहते हैं . किम कार्दशियन के पिता का नाम रॉबर्ट कार्दशियन है, जोकि तीसरी पीढ़ी के आर्मीनियाई अमेरिकी थे. और उनकी माता का नाम क्रिस जेनर है, जोकि एक डच अंग्रेजी आयरिश परिवार और स्कॉटिश वंश की है . किम की बड़ी बहन का नाम कर्टनी कार्दशियन है और छोटी बहन का नाम खोले कार्दशियन है तथा छोटे भाई का नाम रोब कार्दशियन है. सन 1989 में किम के माता-पिता का तलाक हो गया था, और उनकी मां ने सन 1991 में ब्रूस जेनर नाम के एक ओलंपिक खिलाड़ी से दूसरी शादी कर ली थी. 30 सितंबर सन 2003 को किम के पिता रॉबर्ट कार्दशियन का कैंसर के कारण निधन हो गया था. किम कार्दशियन ने तीन शादी की है और उनके तलाक हो चुके हैं, और किम के चार बच्चे हैं. किम अपने बच्चों के साथ बहुत खुश है. kim kardashian parents .
- माता का नाम – क्रिस जेनर
- पिता का नाम – रॉबर्ट कार्दशियन
- बहन का नाम – कर्टनी कार्दशियन , खोले कार्दशियन
- भाई का नाम – रोब कार्दशियन
- पति के नाम – डेमन थॉमस , क्रिस हम्फ्रीज़, कान्ये वेस्ट
- बच्चों के नाम – नॉर्थ , सेंट, शिकागो, पसलम
किम कार्दशियन शादी तथा बच्चे – Kim Kardashian marriage and kids
किम कार्दशियन ने अपनी पहली शादी सन 2000 में संगीत निर्माता डेमन थॉमस से की थी फिर उन्होंने सन 2004 में तलाक ले लिया था. इसके बाद किम कार्दशियन ने अपनी दूसरी शादी सन 2011 में क्रिस हम्फ्रीज़ से की थी, फिर वे दोनों मात्र 72 दिनों में ही 31 अक्टूबर 2011 को अलग हो गए थे. किम कार्दशियन ने अपनी तीसरी शादी अपने 33th बर्थडे 21 अक्टूबर 2013 को कान्ये वेस्ट से की. इसके बाद उन्होंने मार्च 2022 को तलाक ले लिया था. किम कार्दशियन के 4 बच्चे हैं, वह चारों को अकेले ही संभाल रही हैं. किम की बड़ी बेटी का नाम नॉर्थ है, जिसका जन्म 15 जून 2013 को हुआ था. किम का दूसरा बेटा 5 दिसंबर 2015 को हुआ था, जिसका नाम सेंट है. किम की तीसरी बेटी सरोगेसी की मदद से 15 जनवरी 2018 को हुई थी, जिसका नाम शिकागो है. और किम का चौथा बेटा 9 मई 2019 को सरोगेसी की मदद से ही हुआ था, जिसका नाम पसलम है.
किम कार्दशियन का करियर – Kim Kardashian career
किम कार्दशियन एक अमेरिकन बिजनेसवुमन तथा मॉडल है. इसके साथ ही वे एक अभिनेत्री भी है. किम के इंस्टाग्राम पर 353 मिलीयन फॉलोअर्स है. फॉर्ब्स के अनुसार 2023 में किम कार्दशियन की नेटवर्थ 120 crores USD है. जब वह कॉलेज में थी तब किम ने अपने पिता की संगीत विपणन कंपनी ” मूवी ट्यूंस ” में काम किया और उनका सहयोग किया था. किम कार्दशियन को अभिनय का पहला मौका “बियोंड द ब्रेक” नामक टेलीविजन शो में मिला. इसके बाद वह 2008 में “डिजास्टर मूवी” में लिसा के किरदार में नजर आई थी. किम कार्दशियन ने अपने टीवी करियर के साथ-साथ मॉडलिंग में भी कार्य किए थे. किम कार्दशियन का “कीपिंग अप विद द कार्दशियन” रियलिटी शो काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. किम कार्दशियन skkn by kim नाम से बिजनेस भी चला रही है. किम कार्दशियन आज बहुत प्रसिद्ध मॉडल है और साथ ही वह बहुत बड़ी बिजनेसवुमन भी है. Kim Kardashian life story in hindi .
किम कार्दशियन शारीरिक बनावट
- उम्र – 43 वर्ष, 2023 में
- हाइट – 5.5 इंच के लगभग
- वजन – 55 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – गहरा भूरा
- बालों का रंग – काला
किम कार्दशियन सोशल मीडिया अकाउंट
किम कार्दशियन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने मॉडलिंग की फोटो तथा वीडियो शेयर करती हैं. किम कार्दशियन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5831 पोस्ट है और 353 मिलीयन फॉलोअर्स हैं. किम कार्दशियन ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में अपनी बिजनेस वेबसाइट की लिंक डाल कर रखी है. अगर आप किम कार्दशियन को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –
Kim Kardashian instagram – ” Click here “
Kim Kardashian twitter – ” Click here “
skkn by kim website – ” Click here “
किम कार्दशियन की नेटवर्थ – Kim Kardashian net worth
Forbes के अनुसार अप्रैल 2023 की किम कार्दशियन की नेटवर्थ लगभग – 120 crores USD है. और अप्रैल 2023 में पूरे वर्ल्ड में इनकी अमीरों की लिस्ट में 2323 रैंक है. Kim Kardashian income .
किम कार्दशियन के बारे में रोचक जानकारियां
- किम कार्दशियन का पूरा नाम किम्बर्ली नोएल कार्दशियन है.
- किम कार्दशियन एक अमेरिकन बिजनेसवुमन तथा मॉडल है. इसके साथ ही वे एक अभिनेत्री भी है.
- किम के इंस्टाग्राम पर 353 मिलीयन फॉलोअर्स है.
- फॉर्ब्स के अनुसार 2023 में किम कार्दशियन की नेटवर्थ 120 crores USD है.
- किम कार्दशियन की उम्र 2023 में 43 वर्ष है.
- किम कार्दशियन ने तीन शादी की है और उनके तलाक हो चुके हैं, और किम के चार बच्चे हैं.
- किम कार्दशियन के 4 बच्चे हैं, वह चारों को अकेले ही संभाल रही हैं. इनके दो बेटे तथा दो बेटी हैं.
- किम कार्दशियन “skkn by kim” की ओनर हैं.
- सन 2021 किम ने skkn by kim के अमेरिका, यूरोप तथा एशिया में कई पॉपअप स्टोर खोलें हैं.
- किम कार्दशियन ने अपनी बहनों के साथ मिलकर “कार्दशियन कॉन्फिडेंशियल” नामक एक आत्मकथा लिखी है. यह बुक न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्ट सेलर लिस्ट में दिखाई दी थी.
- सन 2015 में कार्दशियन सबसे अधिक पैसे लेने वाली रियलिटी टेलीविजन हस्ती रही है.
FAQ Section
Q. किम कार्दशियन कौन है?
Ans. किम कार्दशियन का पूरा नाम किम्बर्ली नोएल कार्दशियन है. किम कार्दशियन एक अमेरिकन बिजनेसवुमन तथा मॉडल है. इसके साथ ही वे एक अभिनेत्री भी है. किम के इंस्टाग्राम पर 353 मिलीयन फॉलोअर्स है. फॉर्ब्स के अनुसार 2023 में किम कार्दशियन की नेटवर्थ 120 crores USD है.
Q. किम कार्दशियन की उम्र कितनी है?
Ans. किम कार्दशियन की उम्र 2023 में 43 वर्ष है.
Q. किम कार्दशियन का जन्म कब हुआ था?
Ans. किम कार्दशियन का जन्म 21 अक्टूबर 1980 में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में हुआ था. इनकी उम्र अभी 2023 में 43 वर्ष है.
Q. किम कार्दशियन कहां रहती है?
Ans. किम कार्दशियन अपने परिवार के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती है. किम कार्दशियन के परिवार में उनके साथ भाई-बहन और उनके चार बच्चे रहते हैं .
Q. किम कार्दशियन के पति का नाम क्या है?
Ans. किम कार्दशियन ने अपनी पहली शादी सन 2000 में संगीत निर्माता डेमन थॉमस से की थी फिर उन्होंने सन 2004 में तलाक ले लिया था. इसके बाद किम कार्दशियन ने अपनी दूसरी शादी सन 2011 में क्रिस हम्फ्रीज़ से की थी, फिर वे दोनों मात्र 72 दिनों में ही 31 अक्टूबर 2011 को अलग हो गए थे. किम कार्दशियन ने अपनी तीसरी शादी अपने 33th बर्थडे 21 अक्टूबर 2013 को कान्ये वेस्ट से की. इसके बाद उन्होंने मार्च 2022 को तलाक ले लिया था. किम कार्दशियन के 4 बच्चे हैं, वह चारों को अकेले ही संभाल रही हैं.
Q. किम कार्दशियन के कितने बच्चे हैं?
Ans. किम कार्दशियन के 4 बच्चे हैं, वह चारों को अकेले ही संभाल रही हैं. किम की बड़ी बेटी का नाम नॉर्थ है, जिसका जन्म 15 जून 2013 को हुआ था. किम का दूसरा बेटा 5 दिसंबर 2015 को हुआ था, जिसका नाम सेंट है. किम की तीसरी बेटी सरोगेसी की मदद से 15 जनवरी 2018 को हुई थी, जिसका नाम शिकागो है. और किम का चौथा बेटा 9 मई 2019 को सरोगेसी की मदद से ही हुआ था, जिसका नाम पसलम है.
Q. किम कार्दशियन की नेटवर्थ कितनी है?
Ans. Forbes के अनुसार अप्रैल 2023 की किम कार्दशियन की नेटवर्थ लगभग – 120 crores USD है. और अप्रैल 2023 में पूरे वर्ल्ड में इनकी अमीरों की लिस्ट में 2323 रैंक है.
इन्हें भी देखें
खाबी लैम जीवन परिचय (Video creator and famous Italian person) – ” Click here “
कैटी पेरी जीवन परिचय (अमेरिकी गायक तथा गीतकार), – ” Click here “
ड्वेन जॉनसन जीवन परिचय (American actor and wrestler) – ” Click here “