You are currently viewing अनुज रावत जीवन परिचय Anuj rawat biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)

अनुज रावत जीवन परिचय Anuj rawat biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)

अनुज रावत का परिचय – Anuj rawat introduction

आज हम आपको यहां पर अनुज रावत के बारे में बताने जा रहे हैं. Anuj rawat biography in hindi – अनुज रावत एक भारतीय क्रिकेटर है. वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. अनुज रावत ने 6 अक्टूबर को ‘2017 रणजी ट्रॉफी’ में दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण पर किया था. वर्तमान 2024 के आईपीएल में अनुज रावत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में खेल रहे हैं. अनुज रावत ने 21 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में दिल्ली के लिए अपना पहला 20-20 मैच खेला था. अनुज रावत की उम्र वर्तमान 2024 में 25 वर्ष है. चलिए हम आपको अनुज रावत के जीवन से परिचित करवाते हैं –

अनुज रावत जीवन परिचय Anuj rawat biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)
अनुज रावत (भारतीय क्रिकेटर)
पूरा नाम – अनुज रावत
जन्म – 17 अक्टूबर 1999
जन्म स्थान – रामनगर, उत्तराखंड, भारत
उम्र – 25 वर्ष 2024 में
पेशा – भारतीय क्रिकेटर
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – भारत के क्रिकेट खिलाड़ी है
नेट वर्थ – 1 मिलियन डॉलर के लगभग
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
anuj rawat age, anuj rawat girlfriend, anuj rawat father, anuj rawat brother, anuj rawat house, anuj rawat news, anuj rawat score, anuj rawat birthday, anuj rawat wife, anuj rawat team, अनुज रावत जीवन परिचय Anuj rawat biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)

अनुज रावत का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Anuj rawat birth and early life

अनुज रावत का जन्म 17 अक्टूबर 1999 में उत्तराखंड के रामनगर में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2024 में 25 वर्ष है. अनुज रावत का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था उनका पालन पोषण भी बहुत साधारण तरीके से हुआ है. अनुज रावत के पिता एक बिजनेसमैन है. अनुज रावत को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी इसलिए उनके परिवार ने उन्हें शुरू से ही क्रिकेट खेलने दिया. और अनुज ने भी अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर किया. anuj rawat hindi .

अनुज रावत की शिक्षा – Anuj rawat education

अनुज रावत ने अपनी शिक्षा की शुरुआत अपने जन्म स्थान रामनगर से ही की. अनुज का जन्म उत्तराखंड में हुआ था लेकिन वह अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गए थे और उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई दिल्ली से ही की. अनुज ने दिल्ली के “बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल” से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद ‘दिल्ली यूनिवर्सिटी‘ से अपने कॉलेज की पढ़ाई की. अनुज रावत को पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी इसलिए उन्होंने अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर ही किया था. पढ़ाई पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. biography of anju rawat in hindi .

अनुज रावत का परिवार – Anuj rawat family

अनुज रावत अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. अनुज रावत के परिवार में उनके माता-पिता, भाई और भाभी है. अनुज रावत के पिता का नाम वीरेंद्र पाल सिंह है, जो की एक बिजनेसमैन तथा किसान है. अनुज रावत के बड़े भाई का नाम प्रशांत रावत है, और उनकी भाभी का नाम रणजी चोपड़ा रावत है. अनुज रावत अपने परिवार के सबसे छोटे और लाडले बेटे हैं. अनुज रावत अविवाहित है, उनकी गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

  • माता का नाम – ज्ञात नहीं
  • पिता का नाम – वीरेंद्र पाल सिंह
  • भाई का नाम – प्रशांत रावत
  • भाभी का नाम – रणजी चोपड़ा रावत
अनुज रावत जीवन परिचय Anuj rawat biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)
अनुज रावत के परिवार की फोटो

अनुज रावत का करियर – Anuj rawat career

अनुज रावत एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है. वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. अनुज रावत ने कुछ साल पहले से ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की है. अनुज रावत का जन्म हुआ था रामनगर में. वहां पर क्रिकेट कोचिंग की ज्यादा सुविधाएं नहीं थी लेकिन फिर भी उन्होंने वही एक छोटे कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया और क्रिकेट सिखते थे. अनुज रावत के कोच ने उनके टैलेंट और मेहनत को देखते हुए अनुज के पिता को सलाह दी कि आप अनुज को दिल्ली प्रशिक्षण के लिए भेज दो. फिर अनुज अपने चाचा के घर दिल्ली रहने आ गए और वहीं से अपनी स्कूल की पढ़ाई और क्रिकेट की ट्रेनिंग ली.

अनुज रावत ने दिल्ली में पूर्व भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा संचालित “पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकादमी” में एडमिशन लिया. अनुज रावत ने 6 अक्टूबर को ‘2017 रणजी ट्रॉफी’ में दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण पर किया था. यह इनका दिल्ली टीम के लिए पहला मैच था. अनुज रावत ने 21 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में दिल्ली के लिए अपना पहला 20-20 मैच खेला था. इसके बाद अनुज 4 अक्टूबर 2019 को “विजय हजारे ट्रॉफी” खेलने के लिए लिस्ट-ए में सेलेक्ट हुए, और 2020 के आईपीएल टूर्नामेंट में “राजस्थान रॉयल्स” की टीम में खेलने के लिए चुने गए. वर्तमान 2024 के आईपीएल में अनुज रावत “रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु” की टीम में खेल रहे हैं. उनके अच्छे प्रदर्शन से उन्हें बहुत जल्द ही सफलता मिल गई.

अनुज रावत शारीरिक बनावट

  • उम्र –  25 वर्ष 2024 में
  • वजन – 70 kg लगभग
  • हाइट – 5.8 फीट
  • त्वचा का रंग – गौरा
  • बालों का रंग – काला
  • आंखों का रंग – काला

अनुज रावत सोशल मीडिया अकाउंट

अनुज रावत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिकेट से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. अनुज रावत के इंस्टाग्राम पर 199 पोस्ट है और 209k फॉलोअर्स है. अगर आप अनुज रावत को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गई लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

अनुज रावत जीवन परिचय Anuj rawat biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)
अनुज रावत की फोटो

अनुज रावत की नेट वर्थ – Anuj rawat net worth

अनुज रावत की नेट वर्थ लगभग 1 मिलियन डॉलर बताई गई है. अनुज रावत अभी नए क्रिकेट खिलाड़ी है इसलिए उनकी संपत्ति बताना मुश्किल है. क्रिकेट खिलाड़ी को अधिकतर विभिन्न स्रोतों जैसे कि क्रिकेट अनुबंध (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों), ब्रांड विज्ञापन, व्यावसायिक उद्यम, निवेश और आय के अन्य स्रोतों से कमाई होती है. इसलिए उनके इनकम के आंकड़े बदलते रहते हैं.

अनुज रावत के बारे में रोचक जानकारियां

  • अनुज रावत एक भारतीय क्रिकेटर है.
  • अनुज रावत बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं.
  • 2024 के आईपीएल में अनुज रावत “रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु” की टीम में खेल रहे हैं.
  • अनुज रावत ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 528 रन बनाए हैं.
  • अनुज रावत ने 6 अक्टूबर को ‘2017 रणजी ट्रॉफी’ में दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण पर किया था.
  • अनुज रावत ने विराट कोहली द्वारा संचालित “पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकादमी” से अपनी क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है.
  • अनुज रावत की उम्र वर्तमान 2024 में 25 वर्ष है.

FAQ Section

Q. अनुज रावत कौन है?

Ans. अनुज रावत एक भारतीय क्रिकेटर है. वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. अनुज रावत ने 6 अक्टूबर को ‘2017 रणजी ट्रॉफी’ में दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण पर किया था. वर्तमान 2024 के आईपीएल में अनुज रावत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में खेल रहे हैं. अनुज रावत ने 21 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में दिल्ली के लिए अपना पहला 20-20 मैच खेला था.

Q. अनुज रावत की उम्र कितनी है?

Ans. अनुज रावत की उम्र वर्तमान 2024 में 25 वर्ष है.

Q. अनुज रावत का जन्म कब हुआ था?

Ans. अनुज रावत का जन्म 17 अक्टूबर 1999 में उत्तराखंड के रामनगर में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2024 में 25 वर्ष है.

Q. अनुज रावत कहां रहते हैं?

Ans. अनुज रावत अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. अनुज रावत के परिवार में उनके माता-पिता, भाई और भाभी है. अनुज रावत के पिता का नाम वीरेंद्र पाल सिंह है.

Q. अनुज रावत कौन सी टीम के खिलाड़ी है?

Ans. अनुज रावत ने सर्वप्रथम दिल्ली टीम के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. वर्तमान में अनुज रावत आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में खेल रहे हैं.


इन्हें भी देखें

Leave a Reply