कृति सेनन जीवन परिचय Kriti Sanon biography in hindi (अभिनेत्री)

कृति सेनन का परिचय – Kriti Sanon introduction

आज हम आपको यहां पर कृति सेनन के बारे में बताने जा रहे हैं, Kriti Sanon biography in hindi – कृति सेनन प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है, वह मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 में तेलुगु फिल्म “नेनोक्काडीन” से की थी, और बॉलीवुड हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत साल 2014 में “हीरोपंती” फिल्म से की, जिसमें उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। कृति सनोन की अपकमिंग फिल्म 2025 में हाउसफुल 5 है। कृति सेनन की उम्र वर्तमान 2025 में, 34 वर्ष है। आइए आपको कृति सेनन के जीवन से परिचित कराते हैं –

Kriti Sanon photo
कृति सेनन जीवन परिचय Kriti Sanon biography in hindi (अभिनेत्री)
पूरा नाम – कृति सेनन
जन्म – 27 जुलाई 1990
जन्म स्थान – नई दिल्ली
आयु – 34 वर्ष, 2025 में
व्यवसाय – भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
नेट वर्थ – लगभग 30 से 50 करोड रुपए
kriti sanon height, kriti sanon movies, kriti sanon height in feet, kriti sanon age, kriti sanon boyfriend, kriti sanon new movie, kriti sanon net worth, kriti sanon husband, kriti sanon sister, kriti sanon wikipedia in hindi, kriti sanon biography, kriti sanon biography wikipedia, kriti sanon born place, कृति सेनन जीवन परिचय Kriti Sanon biography in hindi (अभिनेत्री)

कृति सेनन का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Kriti Sanon birth and early life

कृति सनोन का जन्म 27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली भारत में हुआ था, और वर्तमान 2025 में उनकी उम्र 34 वर्ष है। कृति का पालन पोषण दिल्ली में हुआ, वह एक शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखती हैं। कृति को बचपन से ही एक्टिंग के प्रति काफी रुचि थी, वह बड़ी होकर अभिनेत्री बनना चाहती थी। उनके माता-पिता दोनों ही नौकरी करते हैं। कृति का बचपन से ही फिल्मी दुनिया से कोई कनेक्शन नहीं है, उन्होंने अपनी पहचान खुद के दम पर बनाई है।

kriti sanon childhood photo
कृति बचपन में अपनी बहन और मां के साथ (बीच में नूपुर सेनन है)

कृति सेनन की शिक्षा – Kriti Sanon education

कृति सेनन की शुरुआती शिक्षा नई दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम से हुई। उसके बाद उन्होंने जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी नोएडा से बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की।

कृति सेनन का परिवार – Kriti Sanon family

कृति सनोन का जन्म एक शिक्षित साधारण परिवार में हुआ था, उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन रहती है। कृति के पिता का नाम राहुल सेनन है वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा उनकी मां का नाम गीता सेनन है, वह दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुकी है, वर्तमान समय में वह रिटायर्ड है। कृति की छोटी बहन का नाम नूपुर सेनन है, वह एक भारतीय अभिनेत्री हैं।

कृति वर्तमान समय में अविवाहित है, विभिन्न मीडिया के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत, साल 2022 में प्रभास, कार्तिक आर्यन, आदित्य रॉय कपूर उनके ex. बॉयफ्रेंड रह चुके हैं। वर्तमान समय में कृति के बॉयफ्रेंड का नाम कबीर वाहिया, वह एक बिजनेसमैन है। उनकी मुलाकात कृति से न्यू ईयर पार्टी में हुई थी। साल 2023 दिसंबर में वह कबीर के साथ रिलेशनशिप में है। फिलहाल शादी की जानकारी हमें नहीं है जैसे जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट कर देंगे। कृति सेनन का नया बॉयफ्रेंड कौन है?

  • पिता का नाम- राहुल सेनन
  • मां का नाम- गीता सेनन
  • बहन का नाम- नूपुर सेनन
  • बॉयफ्रेंड का नाम- कबीर वाहिया
Kriti sanon family photo
कृति सेनन फैमिली फोटो
Kriti sanon boyfriend
कृति सेनन ब्वॉयफ्रेंड कबीर वाहिया

कृति सेनन का करियर – Kriti Sanon career

कृति सेनन एक बेहतरीन अभिनेत्री तथा मॉडल है, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में तेलुगु फिल्म “नेनोक्काडीन” से की थी, और बॉलीवुड हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत साल 2014 में “हीरोपंती” फिल्म से की, जिसमें उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। साल 2015 में तमिल कॉमेडी फिल्म दोहचय में मीरा वर्मा का किरदार निभाया, साल 2016 में दिलवाले इशिता का किरदार, साल 2017 में राब्ता जिसमें उन्होंने पहली बार सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था, इसी साल बरेली की बर्फी में बिट्टी मिश्रा का किरदार निभाया।

साल 2019 में लुका छुपी में रश्मि का किरदार, साल 2019 में अर्जुन पटियाला कॉमेडी फिल्म में रितु रंधावा का किरदार, साल 2019 में कॉमेडी एक्शन फिल्म हाउसफुल 4 में राजकुमारी मधु का किरदार, साल 2021 में मिमी फिल्म में मिमी का किरदार। साल 2022 में हीरोपंती 2 में डिंपी का किरदार, साल 2022 भेड़िया फिल्म, साल 2023 शहजादा फिल्म, साल 2023 आदिपुरुष में माता सीता का किरदार, साल 2023 में गणपत, साल 2024 में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, साल 2024 crew, साल 2024 में दो पत्ती जुड़वा बहन का किरदार निभाया।

वर्तमान 2025 में उनकी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5, यह फिल्म कॉमेडी और एक्शन फिल्म होगी। इसमें कहीं मशहूर अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं. यह फिल्म सिनेमाघर में 6 जून 2025 को रिलीज हो सकती है। कृति भारत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक हैं। कृति फिल्मों के साथ-साथ एडवर्टाइजमेंट भी करती हैं जैसे- क्लोजअप, विवेल,अमूल सैमसंग तथा हिमालय जैसी बड़ी ब्रांड कंपनियों के विज्ञापनों में नजर आती हैं। इंटरनेशनल जूलरी वीक तथा मॉडलिंग रैंप वॉक में भी नजर आती है।

कृति सेनन शारीरिक बनावट- Kriti Sanon age and height

  • उम्र – 34 वर्ष, 2025 में
  • हाइट – 5.10 इंच के लगभग
  • वजन – 60 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – ब्राउन
  • बालों का रंग – काला

कृति सेनन सोशल मीडिया अकाउंट- Kriti Sanon social media accounts

कृति सेनन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2790 पोस्ट तथा 58.5 मिलीयन फॉलोअर्स है। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर अपने करियर से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। इसके अलावा कोई अच्छी ब्रांड कंपनियों की एडवर्टाइजमेंट भी करती हैं। उनके फेसबुक अकाउंट पर 14 मिलियन फॉलोअर्स है। कृति के यूट्यूब चैनल पर 1.28 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2021 में की थी। अगर आप उन्हें फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं-

कृति सेनन की नेट वर्थ – Kriti Sanon net worth

कृति सेनन की कुल संपत्ति लगभग 30 से 50 करोड रुपए है, अभिनेत्री होने के साथ-साथ वह ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों में भी नजर आती हैं। उनके कमाई के साधन फिल्मों के अलावा एडवरटाइजमेंट ब्रांड एंडोर्समेंट है। उन्होंने कई प्रसिद्ध कंपनियों के ब्रांड का एडवर्टाइजमेंट किया है। उनके पास कई लग्जरी कार है, जिसमें ऑडी मर्सिडीज़ बीएमडब्ल्यू शामिल है। उसके अलावा उनकी एक ब्लू बटरफ्लाय फिल्म नाम की प्रोडक्शन कंपनी भी है।

कृति सेनन के बारे में रोचक जानकारी- Kriti Sanon facts

  • कृति सेनन भारत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक हैं।
  • कृति की उम्र वर्तमान 2025 में 34 वर्ष है।
  • कृति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 में बॉलीवुड फिल्म हीरोपंती से की थी।
  • कृति फिल्मों के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और एडवर्टाइजमेंट में भी नजर आती है।
  • कृति ब्लू बटरफ्लाय फिल्म नाम की प्रोडक्शन कंपनी की संस्थापक है।
  • कृति सेनन के वर्तमान 2025 में बॉयफ्रेंड का नाम कबीर वाहिया है।
  • कृति सेनन appy fizz की ब्रांड एंबेसडर भी है।
  • कृति को साल 2022 में भारतीय संस्करण ने देश की 30 सबसे प्रभावशाली युवा भारतीयों की सूची में शामिल किया है।
  • कृति सेनन करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है।
  • कृति ने हीरोपंती, बरेली की बर्फी जैसी कहीं हिट फिल्मों में काम किया है।

FAQ Section

Q. कृति सेनन कौन है?

Ans. कृति सेनन प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है, वह मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 में तेलुगु फिल्म “नेनोक्काडीन” से की थी, और बॉलीवुड हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत साल 2014 में “हीरोपंती” फिल्म से की, जिसमें उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। कृति सनोन की अपकमिंग फिल्म 2025 में हाउसफुल 5 है।

Q. कृति सेनन की उम्र कितनी है?

Ans. कृति सेनन की उम्र वर्तमान 2025 में, 34 वर्ष है।

Q. कृति सेनन की नेट वर्थ कितनी है?

Ans. कृति सेनन की कुल संपत्ति लगभग 30 से 50 करोड रुपए है, अभिनेत्री होने के साथ-साथ वह ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों में भी नजर आती हैं। उनके कमाई के साधन फिल्मों के अलावा एडवरटाइजमेंट ब्रांड एंडोर्समेंट है। उन्होंने कई प्रसिद्ध कंपनियों के ब्रांड का एडवर्टाइजमेंट किया है। उनके पास कई लग्जरी कार है, जिसमें ऑडी मर्सिडीज़ बीएमडब्ल्यू शामिल है। उसके अलावा उनकी एक ब्लू बटरफ्लाय फिल्म नाम की प्रोडक्शन कंपनी भी है।

Q. कृति सेनन का वर्तमान बीएफ कौन है?

Ans. कृति वर्तमान समय में अविवाहित है, विभिन्न मीडिया के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत, साल 2022 में प्रभास, कार्तिक आर्यन, आदित्य रॉय कपूर उनके ex. बॉयफ्रेंड रह चुके हैं। वर्तमान समय में कृति के बॉयफ्रेंड का नाम कबीर वाहिया, वह एक बिजनेसमैन है। उनकी मुलाकात कृति से न्यू ईयर पार्टी में हुई थी। साल 2023 दिसंबर में वह कबीर के साथ रिलेशनशिप में है। फिलहाल शादी की जानकारी हमें नहीं है जैसे जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट कर देंगे।

Q. कृति सेनन की बॉलीवुड में पहली फिल्म कौन सी थी?

Ans. कृति सेनन एक बेहतरीन अभिनेत्री तथा मॉडल है, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में तेलुगु फिल्म “नेनोक्काडीन” से की थी, और बॉलीवुड हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत साल 2014 में “हीरोपंती” फिल्म से की, जिसमें उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। साल 2015 में तमिल कॉमेडी फिल्म दोहचय में मीरा वर्मा का किरदार निभाया।

See also

आराध्या बच्चन जीवन परिचय(Aishwarya Rai की बेटी)- “Click here

विराट कोहली जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर)- “Click here

शुबमन गिल जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर), – ” Click here “

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top