You are currently viewing लेई जून जीवन परिचय Lei Jun biography in hindi (CEO and founder of Xiaomi-mi), Net worth, Age

लेई जून जीवन परिचय Lei Jun biography in hindi (CEO and founder of Xiaomi-mi), Net worth, Age

लेई जून का परिचय – Lei Jun introduction

आज हम आपको यहां पर लेई जून के बारे में बताने जा रहे हैं. Lei Jun biography in hindi – लेई जून Xiaomi कंपनी के सीईओ तथा फाउंडर है. इसके साथ ही लेई जून किंगसॉफ्ट के चेयरमैन है. लेई जून ने सन 2010 में Xiaomi की स्थापना की थी. शाओमी एक प्रौद्योगिक कंपनी है, जो कि स्मार्टफोन, मोबाइल ऐप और अन्य उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है. लेई जून चीन के रहने वाले हैं और यह अरबपति बिजनेसमैन है. लेई जून की उम्र अभी 2023 में 54 वर्ष है. आइए हम आपको लेई जून जीवन से परिचित करवाते हैं –

Lei Jun biography in english – ” Click here ”

लेई जून जीवन परिचय Lei Jun biography in hindi (CEO and founder of Xiaomi-mi), Net worth, Age
लेई जून (CEO and founder of Xiaomi-mi),
पूरा नाम – लेई जून
जन्म – 16 दिसंबर 1969
जन्म स्थान – जियानताओ, हुबेई, चीन
उम्र – 54 वर्ष, 2023 में
व्यवसाय – Xiaomi-mi के सीईओ तथा फाउंडर, बिजनेसमैन
धर्म – ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता – चाइनीस
प्रसिद्धि का कारण – चीन के अरबपति बिजनेसमैन है और Xiaomi के संस्थापक है तथा किंगसॉफ्ट के चेयरमैन है
नेटवर्थ – 1040 crores USD
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
पत्नी का नाम – झांग टोंग
लेई जून जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, लेई जून कौन है, लेई जून की उम्र क्या है, एमआई के ओनर कौन है, जिओनी कंपनी किसने बनाई, who is lei jun in english , lei jun kon hai , owner of mi, xiaomi ceo, mi founder, lei jun xiaomi, lei jun wife, lei jun age, lei jun success story , xiaomi founder, mi ceo , xiaomi net worth,लेई जून जीवन परिचय Lei Jun biography in hindi (CEO and founder of Xiaomi-mi), Net worth, Age, शाओमी

लेई जून का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Lei jun birth and early life

लेई जून का जन्म 16 दिसंबर 1969 में जियानताओ, हुबेई, चीन में हुआ था. लेई जून की उम्र अभी 2023 में 54 वर्ष है. लेई जून बचपन से ही बहुत बड़े बिजनेसमैन बनना चाहते थे. उनका शुरुआती जीवन जियानताओ में ही व्यतीत हुआ. फिर पढ़ाई के लिए वुहान चले गए थे. लेई जून एक साधारण परिवार से थे, उनका पालन पोषण भी बहुत ही साधारण तरीके से हुआ था. lei jun hindi .

लेई जून की शिक्षा – Lei jun education

लेई जून का जन्म चीन के हुबेई में हुआ था तो उनके शुरुआती शिक्षा भी वहीं पर हुई होगी. लेई जून एक साधारण परिवार से थे इसलिए उन्हें अपना करियर बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. अपनी 12वीं कक्षा तक पढ़ाई पूरी करने के बाद लेई जून वुहान चले गए थे. लेई ने वुहान विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में b.A. किया था, और स्नातक की डिग्री हासिल की थी . स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद लेई जून ने फैसला कर लिया था कि उन्हें बहुत बड़ा बिजनेस करना है और दुनिया की सेवा करना है. biograpgy of lei jun in hindi .

लेई जून का परिवार – Lei jun family

लेई जून अपने परिवार के साथ चीन में रहते हैं. लेई जून के परिवार में उनके माता-पिता, भाई-बहन तथा उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. लेई जून के माता और पिता दोनों ही शिक्षक थे. हमें उनके परिवार वालों के नाम ज्ञात नहीं है. लेई जून विवाहित है. लेई जून की पत्नी का नाम झांग टोंग है . इनके दो बच्चे भी हैं, बच्चों के नाम ज्ञात नहीं है. Lei jun wife name .

  • माता पिता के नाम – ज्ञात नहीं
  • पत्नी का नाम – झांग टोंग
  • बच्चे – 2
लेई जून जीवन परिचय Lei Jun biography in hindi (CEO and founder of Xiaomi-mi), Net worth, Age
लेई जून, Xiaomi team

लेई जून का करियर – Lei jun career

लेई जून Xiaomi कंपनी के सीईओ तथा फाउंडर है. इसके साथ ही लेई जून किंगसॉफ्ट के चेयरमैन है. लेई जून ने सन 2010 में शाओमी की स्थापना की थी. जिओनी एक प्रौद्योगिक कंपनी है, जो कि स्मार्टफोन, मोबाइल ऐप और अन्य उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है. लेई जून ने सन 1991 में अपने कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक के अंतिम वर्ष में, अपनी पहली कंपनी गुंडूगोम्स की स्थापना की थी. तब उन्होंने बहुत मेहनत की थी. इसके बाद लेई जून ने 1992 में एक इंजीनियर के रूप में किंगसॉफ्ट में शामिल हो गए थे, फिर वह सन 1998 में किंगसॉफ्ट कंपनी के सीईओ बने. इसके बाद उन्होंने कुछ कारण से किंगसॉफ्ट के अध्यक्ष और सीईओ के पद से इस्तीफा के दे दिया था. और फिर वे सन् 2011 में किंगसॉफ्ट के फिर से अध्यक्ष अध्यक्ष बन गए थे. सन 2008 में वे यूसीवेब के अध्यक्ष बने थे. लेई जून को सन 2013 को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस का एक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था. लेई जून ने सन 2010 में Xiaomi की स्थापना की थी, और यह आज बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है. सन 2021 में लेई जून ने Xiaomi के 2.2 मिलियन डॉलर से अधिक शेयर एक चैरिटी को दान दिए थे.

लेई जून शारीरिक बनावट

  • उम्र – 54 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.6 इंच के लगभग
  • वजन – 65 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

लेई जून सोशल मीडिया अकाउंट

लेई जून अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं रहते हैं, लेकिन कभी-कभी अपनी मोबाइल कंपनी शाओमी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. लेई जून किंग सगराम अकाउंट पर 48 पोस्ट है और 195k फॉलोअर्स है. लेई जून अपने इंस्टा के बायो में लिखा है ” CEO and founder of Xiaomi ” . अगर आप लेई जून को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं.

Lei jun instagram – ” Click here “

Lei jun twitter – ” Click here “

mi website – ” Click here “

लेई जून जीवन परिचय Lei Jun biography in hindi (CEO and founder of Xiaomi-mi), Net worth, Age
लेई जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सुंदर पिचाई के साथ

लेई जून की नेटवर्थ – Lei jun net worth

लेई जून की नेटवर्थ 1040 crores USD है. Xiaomi कि नेटवर्थ लगभग 38196 करोड़ रुपए है. Xiaomi networth .

लेई जून अवार्ड तथा उपलब्धियां – Lei jun award

  • सन 2014 में फोर्ब्स द्वारा लेई जून को बिजनेस मैन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया था.
  • सन 2015 में लेई जून को टाइम 100 में नामित किया गया था.
  • सन 2019 में लेई जून को “चीनी विशेषताओं के साथ समाजवाद के उत्कर्ष निर्माता” के रूप में मान्यता दी गई थी.

लेई जून के बारे में रोचक जानकारियां

  • लेई जून Xiaomi कंपनी के सीईओ तथा फाउंडर है.
  • लेई जून किंगसॉफ्ट के चेयरमैन है.
  • लेई जून ने सन 2010 में शाओमी की स्थापना की थी.
  • लेई जून चीन के रहने वाले हैं और यह अरबपति बिजनेसमैन है.
  • लेई जून की उम्र अभी 2023 में 54 वर्ष है.
  • सन 2000 में लेई जून ने ऑनलाइन किताबों का बिजनेस स्टार्ट किया था जिसका नाम joyo.Com था, जिसको उन्होंने सन 2004 में US$75 मिलियन में अमेजॉन कंपनी को भेज दिया था.
  • सन 2017 में लेई जून ने एक चैरिटी को वन मिलियन डॉलर दान किए थे.
  • सन 2021 में लेई जून में शाओमी कंपनी के 2.2 billion-dollar शेयर एक चैरिटी को दान कर दिए थे.
  • लेई जून एक साधारण परिवार से थे और उन्होंने इतनी मेहनत की और अपने दम पर इतने बड़े बिजनेसमैन बने. अब वे दुनिया के टॉप करोड़ों करोड़पति की लिस्ट में आते हैं.

FAQ Section

Q. लेई जून कौन है?

Ans. लेई जून Xiaomi कंपनी के सीईओ तथा फाउंडर है. इसके साथ ही लेई जून किंगसॉफ्ट के चेयरमैन है. लेई जून ने सन 2010 में शाओमी की स्थापना की थी. जिओनी एक प्रौद्योगिक कंपनी है, जो कि स्मार्टफोन, मोबाइल ऐप और अन्य उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है. लेई जून चीन के रहने वाले हैं और यह अरबपति बिजनेसमैन है.

Q. लेई जून की उम्र कितनी है?

Ans. लेई जून की उम्र अभी 2023 में 54 वर्ष है.

Q. लेई जून का जन्म कब हुआ था?

Ans. लेई जून का जन्म 16 दिसंबर 1969 में जियानताओ, हुबेई, चीन में हुआ था. लेई जून की उम्र अभी 2023 में 54 वर्ष है.

Q. शाओमी कंपनी के सीईओ कौन है?

Ans. लेई जून Xiaomi कंपनी के सीईओ तथा फाउंडर है. इसके साथ ही लेई जून किंगसॉफ्ट के चेयरमैन है. लेई जून ने सन 2010 में शाओमी की स्थापना की थी.

Q. एमआई कंपनी के फाउंडर कौन है?

Ans. लेई जून Xiaomi कंपनी के सीईओ तथा फाउंडर है. इसके साथ ही लेई जून किंगसॉफ्ट के चेयरमैन है. लेई जून ने सन 2010 में शाओमी की स्थापना की थी.

Q. एमआई की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. लेई जून की नेटवर्थ 1040 crores USD है. Xiaomi कि नेटवर्थ लगभग 38196 करोड़ रुपए है.

Q. लेई जून कि नेटवर्थ कितनी है?

Ans. लेई जून की नेटवर्थ 1040 crores USD है. Xiaomi कि नेटवर्थ लगभग 38196 करोड़ रुपए है.

Q. लेई जून की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. लेई जून की पत्नी का नाम झांग टोंग है . इनके दो बच्चे भी हैं, बच्चों के नाम ज्ञात नहीं है.

Q. लेई जून कहां रहते हैं?

Ans. लेई जून अपने परिवार के साथ चीन में रहते हैं. लेई जून के परिवार में उनके माता-पिता, भाई-बहन तथा उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. लेई जून के माता और पिता दोनों ही शिक्षक थे. हमें उनके परिवार वालों के नाम ज्ञात नहीं है. लेई जून विवाहित है. लेई जून की पत्नी का नाम झांग टोंग है . इनके दो बच्चे भी हैं, बच्चों के नाम ज्ञात नहीं है.

Q. शाओमी कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

Ans. लेई जून Xiaomi कंपनी के सीईओ तथा फाउंडर है. इसके साथ ही लेई जून किंगसॉफ्ट के चेयरमैन है. लेई जून ने सन 2010 में जिओनी की स्थापना की थी.


इन्हें भी देखें

स्काई ली जीवन परिचय (realme के फाउंडर तथा सीईओ), – ” Click here “

टिम कुक जीवन परिचय (Apple के सीईओ)  ” Click here “

बेन सिल्बर्मन जीवन परिचय ( Founder and Ceo of pinterest ) – ” Click here “

Leave a Reply