You are currently viewing बेन सिल्बर्मन जीवन परिचय Ben Silbermann biography in hindi ( Founder and Ceo of pinterest )

बेन सिल्बर्मन जीवन परिचय Ben Silbermann biography in hindi ( Founder and Ceo of pinterest )

बेन सिल्बर्मन का परिचय – Ben Silbermann introduction

आज हम आपको बेन सिल्वरमैन के बारे में बताने जा रहे हैं. Ben Silbermann biography in hindi – बेन सिल्बर्मन पिनटेरेस्ट (Pinterest) के फाउंडर तथा सीईओ है. बेन सिल्वरमैन अमेरिका के रहने वाले हैं. बेन सिल्बर्मन ने मार्च 2010 में पिनटेरेस्ट ऐप की स्थापना की थी. बेन सिल्बर्मन की पत्नी का नाम दिव्या भास्करन है, जो कि भारतीय है. बेन सिल्बर्मन ने इवान शार्प के साथ मिलकर एक पिनबोर्ड उत्पाद बनाया था, जिसका नाम Pinterest रखा गया था. बेन सिल्बर्मन की उम्र 2023 में 41 वर्ष है. आइए हम आपको बेन सिल्बर्मन के जीवन से परिचित कराते हैं –

Ben Silbermann biography in ENGLISH – ” Click here “

बेन सिल्बर्मन जीवन परिचय Ben Silbermann biography in hindi ( Founder and Ceo of pinterest )
बेन सिल्बर्मन ( Founder and Ceo of pinterest )
पूरा नाम – बेन सिल्बर्मन
जन्म – 14 जुलाई 1982
जन्म स्थान – अमेरिका
उम्र – 41 वर्ष, 2023 में
पेशा – Pinterest के फाउंडर तथा सीईओ
नागरिकता – अमेरिकन
धर्म – ज्ञात नहीं
प्रसिद्धि का कारणPinterest के संस्थापक तथा कार्यकारी अध्यक्ष हैं
नेटवर्थ – $18.41 billion के लगभग
वर्तमान निवास – san francisco, कैलिफोर्निया, यूनाइटेड स्टेट
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
बेन सिल्बर्मन जीवनी , जन्म, परिवार, बेन सिल्वरमैन कौन है?, बेन सिल्बर्मन की उम्र, पिंटरेस्ट के सीईओ, Ben Silbermann koun hai, who is Ben Silbermann, Ben Silbermann in hindi , पिंटरेस्ट एप किसने बनाया, Ben Silbermann wife , Ben Silbermann height, Ben Silbermann age, बेन सिल्बर्मन जीवन परिचय Ben Silbermann biography in hindi ( Founder and Ceo of pinterest ), Silbermann pinterest

बेन सिल्बर्मन का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन – Ben Silbermann birth and early life

बेन सिल्बर्मन का जन्म 14 जुलाई 1982 को अमेरिका में हुआ था. बेन सिल्बर्मन की उम्र 2023 में 41 वर्ष है. बेन सिल्बर्मन के शुरुआती जीवन की हमें ज्यादा जानकारी नहीं है. अमेरिका में उनका जन्म हुआ था तो उनका बचपन भी अमेरिका में ही व्यतीत हुआ था. बेन सिल्बर्मन को बचपन से ही बिजनेस करने का काफी शौक था. वह बचपन से ही कुछ बड़ा करना चाहते थे. Ben Silbermann hindi .

बेन सिल्बर्मन की शिक्षा – Ben Silbermann education

Ben Silbermann की शुरुआती शिक्षा की हमें जानकारी नहीं है, लेकिन सन 1998 में Ben Silbermann ने एमआईटी में अनुसंधान विज्ञान संस्थान में भाग लिया था, और उसकी पढ़ाई की थी. इसके बाद सन् 1999 में उन्होंने “डेस मोइनेस सेंट्रल एकेडमी” में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. फिर अपनी स्नातक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सन् 2003 में “बसंत में विश्वविद्यालय ” से राजनीति विज्ञान विषय में पढ़ाई की और डिग्री हासिल की. biography of Ben Silbermann in hindi .

बेन सिल्बर्मन का परिवार – Ben Silbermann family

बेन सिल्बर्मन अपने परिवार के साथ कैलिफोर्निया में रहते हैं. बेन सिल्बर्मन के पिता का नाम नील सिल्बर्मन है, जो कि आंखों के डॉक्टर है. बेन सिल्बर्मन की माता का नाम जेन वेंग है. बेन सिल्बर्मन के भाई-बहन की हमें कोई जानकारी नहीं है. बेन सिल्वरमैन की शादी हो चुकी है. बेन सिल्बर्मन की पत्नी का नाम दिव्या भास्करन है. इनका एक बच्चा भी हैं लेकिन हमें नाम ज्ञात नहीं है. Ben Silbermann wife name .

  • माता का नाम – जेन वेंग
  • पिता का नाम – नील सिल्बर्मन
  • पत्नी का नाम – दिव्या भास्करन
  • बच्चों के नाम – एक बच्चा हैं , ज्ञात नहीं
बेन सिल्बर्मन जीवन परिचय Ben Silbermann biography in hindi ( Founder and Ceo of pinterest )
बेन सिल्बर्मन और पत्नी का नाम दिव्या भास्करन

बेन सिल्बर्मन का करियर – Ben Silbermann career

बेन सिल्बर्मन पिंटरेस्ट एप के फाउंडर तथा सीईओ है. इसके साथ ही वह pinterest के कार्यकारी अध्यक्ष भी है. पिंटरेस्ट की स्थापना मार्च 2010 में हुई थी. पिंटरेस्ट एप को लॉन्च करने से पहले बेन सिल्बर्मन गूगल के ऑनलाइन विज्ञापन के ग्रुप में काम करते थे. फिर उन्होंने यह जॉब छोड़ दी. और अपने दोस्त के साथ मिलकर आईफोन एप डिजाइन करना शुरू कर दिया. लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए. इसके बाद बेन सिल्बर्मन ने सन 2010 में अपने दोस्त इवान शार्प के साथ मिलकर एक पिनबोर्ड उत्पाद बनाया, जिसका नाम उन्होंने पिंटरेस्ट दिया. इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2009 में pinterest नाम की एक वेबसाइट बनाई थी . फिर उन्होंने pinterest नाम से ऐप बनाया. pinterest को अब काफी लोग पसंद कर रहे हैं. क्योंकि pinterest पर सब कुछ अच्छी क्वालिटी में मिल जाता है. founder of pinterest in hindi .

पिंटरेस्ट क्या है – what is pinterest

pinterest एक एप्लीकेशन है. जिसमें फोटो, वीडियो हमें अच्छी क्वालिटी में मिल जाती है. पिंटरेस्ट एप से हम एचडी क्वालिटी में वीडियो और फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं. और अपना अकाउंट बनाकर फोटो तथा वीडियो अपलोड कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं. पिंटरेस्ट एप पर हमें फैशन, क्राफ्ट, फूड, लाइफस्टाइल, ट्रैवल आदि से रिलेटेड सभी जानकारियां मिल जाती है.

बेन सिल्बर्मन सोशल मीडिया अकाउंट

बेन सिल्बर्मन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 0 पोस्ट है और 2082 फॉलोअर है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के बायो में लिख कर रखा है “founder of pinterest. Dad of 2.” अगर आप बेन सिल्बर्मन को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

ben silbermann instagram – ” Click here “

ben silbermann linkedin – ” Click here “

ben silbermann twitter – ” Click here “

pinterest website – ” Click here “

बेन सिल्बर्मन जीवन परिचय Ben Silbermann biography in hindi ( Founder and Ceo of pinterest )
बेन सिल्बर्मन जीवन परिचय Ben Silbermann biography in hindi ( Founder and Ceo of pinterest )

बेन सिल्बर्मन की शारीरिक बनावट

  • उम्र – 41 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 6.1 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

बेन सिल्बर्मन की नेटवर्थ

बेन सिल्बर्मन के पिंटरेस्ट की नेटवर्थ लगभग $18.41 billion है. pinterest net worth .

बेन सिल्बर्मन के बारे में रोचक जानकारियां

  • बेन सिल्बर्मन पिंटरेस्ट ऐप के सीईओ तथा फाउंडर है.
  • बेन सिल्बर्मन की उम्र 2023 में 41 वर्ष है.
  • बेन सिल्बर्मन की पत्नी भारतीय है, जिनका नाम दिव्या भास्करण है.
  • बेन सिल्बर्मन अमेरिका के रहने वाले हैं.
  • बेन सिल्बर्मन ने येल यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट एंड साइंस किया है.
  • बेन सिल्बर्मन ने पिंटरेस्ट की स्थापना सन 2010 में की थी.
  • बेन सिल्बर्मन ने 2006 से 2008 तक गूगल के विज्ञापन ग्रुप में भी काम किया था.

FAQ Section

Q. बेन सिल्बर्मन कौन है?

Ans. बेन सिल्बर्मन पिनटेरेस्ट (Pinterest) के फाउंडर तथा सीईओ है. बेन सिल्वरमैन अमेरिका के रहने वाले हैं. बेन सिल्बर्मन ने मार्च 2010 में पिनटेरेस्ट ऐप की स्थापना की थी. बेन सिल्बर्मन की पत्नी का नाम दिव्या भास्करन है, जो कि भारतीय है. बेन सिल्बर्मन ने इवान शार्प के साथ मिलकर एक पिनबोर्ड उत्पाद बनाया था, जिसका नाम Pinterest रखा गया था.

Q. बेन सिल्बर्मन की उम्र कितनी है?

Ans. बेन सिल्बर्मन की उम्र 2023 में 41 वर्ष है.

Q. बेन सिल्बर्मन क्या करते हैं?

Ans. बेन सिल्बर्मन पिनटेरेस्ट (Pinterest) के फाउंडर तथा सीईओ है

Q. पिंटरेस्ट के सीईओ कौन हैं?

Ans. बेन सिल्बर्मन पिनटेरेस्ट (Pinterest) के फाउंडर तथा सीईओ है. बेन सिल्वरमैन अमेरिका के रहने वाले हैं. बेन सिल्बर्मन ने मार्च 2010 में पिनटेरेस्ट ऐप की स्थापना की थी. बेन सिल्बर्मन ने इवान शार्प के साथ मिलकर एक पिनबोर्ड उत्पाद बनाया था, जिसका नाम Pinterest रखा गया था.

Q. बेन सिल्बर्मन कहां रहते हैं?

Ans. बेन सिल्बर्मन अपने परिवार के साथ कैलिफोर्निया में रहते हैं.

Q. पिंटरेस्ट एप किसने बनाया?

Ans. बेन सिल्बर्मन पिनटेरेस्ट (Pinterest) के फाउंडर तथा सीईओ है. बेन सिल्वरमैन अमेरिका के रहने वाले हैं. बेन सिल्बर्मन ने मार्च 2010 में पिनटेरेस्ट ऐप की स्थापना की थी. बेन सिल्बर्मन ने इवान शार्प के साथ मिलकर एक पिनबोर्ड उत्पाद बनाया था, जिसका नाम Pinterest रखा गया था.

Q. बेन सिल्बर्मन की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. बेन सिल्बर्मन की पत्नी का नाम दिव्या भास्करन है, जो कि भारतीय है. इनका एक बच्चा भी हैं.

Q. पिंटरेस्ट के फाउंडर कौन है?

Ans. बेन सिल्बर्मन पिनटेरेस्ट (Pinterest) के फाउंडर तथा सीईओ है.

Q. पिंटरेस्ट की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. बेन सिल्बर्मन के पिंटरेस्ट की नेटवर्थ लगभग $18.41 billion है. pinterest net worth .


इन्हें भी देखें

टिम कुक जीवन परिचय (Apple के सीईओ) – ” Click here “

सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय ( Airtel के CEO ) – ” Click here “

इवान स्पीगल जीवन परिचय (founder of snapchat and Ceo of snap Inc.) – ” Click here “

Leave a Reply