You are currently viewing मेघना गुलजार जीवन परिचय Meghna gulzar biography in hindi (Indian writer and director)

मेघना गुलजार जीवन परिचय Meghna gulzar biography in hindi (Indian writer and director)

मेघना गुलजार का परिचय- Meghna gulzar introduction

आज हम आपके यहां हम मेघना गुलजार के बारे में बताने जा रहे हैं. Meghna gulzar biography in hindi- मेघना गुलजार एक भारतीय लेखिका, निर्देशक और फिल्म निर्माता है, वह हिंदी फिल्म के मशहूर संगीतकार गीतकार गुलजार की बेटी है. मेघना गुलजार का जन्म 13 दिसंबर 1973 को मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ था. उन्होंने निर्देशक के रूप में हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू साल 2022 में फिल्म फिलहाल से किया था. मेघना गुलजार की उम्र वर्ष 2023 में 49 वर्ष है. आइए हम आपको मेघना गुलजार के जीवन से परिचित कराते हैं

Meghna gulzar biography in english- “Click here

Table of Contents

मेघना गुलजार जीवन परिचय Meghna gulzar biography in hindi (Indian writer and director)
मेघना गुलजार जीवन परिचय Meghna gulzar biography in hindi (Indian writer and director)
नाम – मेघना गुलजार
प्रसिद्ध नाम – मेघना गुलजार
जन्म – 13 दिसंबर 1973
जन्म स्थान – मुंबई , महाराष्ट्र (भारत)
उम्र – 49 वर्ष, 2023 में
पेशा – लेखिका, निर्देशक और फिल्म निर्माता
धर्म – हिन्दू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – भारतीय लेखिका, निर्देशक और फिल्म निर्माता है, वह हिंदी फिल्म के मशहूर संगीतकार गीतकार गुलजार की बेटी है
नेट वर्थ– लगभग 25-30 मिलियन डॉलर
वैवाहिक स्थिति– विवाहित
Meghna gulzar biography, meghna gulzar movies, meghna gulzar husband, meghna gulzar son, meghna gulzar net worth, meghna gulzar age, meghna gulzar religion, meghna gulzar wiki, meghna gulzar father, मेघना गुलजार जीवन परिचय Meghna gulzar biography in hindi (Indian writer and director)

मेघना गुलजार का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Meghna gulzar birth and early life

मेघना गुलजार का जन्म 13 दिसंबर 1973 को मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2023 में 49 वर्ष है. मेघना गुलजार बचपन से ही कविताओं की दुनिया में रही है क्योंकि उनके पिताजी गुलजार भारत के मशहूर हिंदी फिल्मों में प्रसिद्ध गीतकार थे और प्रसिद्ध शायर भी हैं. इसी माहौल में पड़ी बड़ी मेघना को बचपन से ही कविताओं और लिखने का काफी शौक था और वह बड़ी होकर अपने पिता की तरह निर्देशक ही बनी. meghna gulzar in hindi

मेघना गुलजार जीवन परिचय Meghna gulzar biography in hindi (Indian writer and director)
मेघना गुलजार अपने माता-पिता के साथ

मेघना गुलजार की शिक्षा – Meghna gulzar education

मेघना गुलजार शुरुआती शिक्षा मुंबई से पूरी हुई उसके बाद उन्होंने सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन पूरा किया. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा के जाने वाले निर्देशक सईद मिर्जा के साथ काम किया. उसके बाद उन्होंने फिल्म बनाने की बालिकों को जानने के लिए न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की. meghna gulzar son

मेघना गुलजार का परिवार – Meghna gulzar family

मेघना गुलजार का जन्म एक संपन्न परिवार में हुआ था, उनके परिवार में उनके माता-पिता रहते थे. मेघा के पिता का नाम गुलजार है जो हिंदी सिनेमा में मशहूर संगीतकार और गीतकार थे तथा उनकी माता का नाम राखी गुलजार है. मेघना गुलजार वर्तमान समय में विवाहित हैं उनके पति का नाम गोविंद संधू है वह एक बिजनेसमैन है वह CFO of antworks pte. Ltd के को- फाउंडर है इनकी शादी साल 2000 में हुई थी इनका एक बेटा भी है जिसका नाम समय संधू है. meghna gulzar husband

  • पिता का नाम- गुलजार
  • माता का नाम- राखी गुलजार
  • पति का नाम- गोविंद संधू
  • बेटे का नाम- समय संधू
मेघना गुलजार जीवन परिचय Meghna gulzar biography in hindi (Indian writer and director)
मेघना गुलजार अपने पति और बेटे के साथ

मेघना गुलजार का करियर – Meghna gulzar career

मेघना गुलजार ने अपने करियर की शुरुआत न्यूयॉर्क से वापस आने के बाद की उन्होंने अपने पिता गुलजार को असिस्ट करने लगी उन्होंने अपने पिता के साथ हिंदी फिल्म माचिस, हूं तू तू जैसी फिल्मों में लेखन का काम किया उसके बाद उन्होंने कहानी शॉर्ट फिल्म और डॉक्युमेंटली फिल्मों का निर्देशन भी किया. मेघना ने अपने निर्देश मेघा ने निदेशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म फिलहाल से की इस फिल्म में सुष्मिता सेन और तब्बू नजर आई थी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस नहीं मिला उसके कुछ दिनों बाद मेघा फिल्म तलवार लेकर आए इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के आरुषि हत्याकांड पर आधारित थी. मेघना गुलजार ने वर्तमान में आने वाली फिल्म से बहादुर में भी निर्देशक का काम किया है यह फिल्म फील्ड मार्शल के sam maneshaw के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म है इस फिल्म में विकी कौशल सेम बहादुर का किरदार निभाया है यह फिल्म 1 दिसंबर साल 2023 में रिलीज होगी इस फिल्म का लगभग बजट बता दें कि 75 करोड़ रहा है फिल्म में फातिमा सना शेख, सनाया मल्होत्रा जैसी अभिनेत्रियां भी काम कर रही हैं. meghna gulzar movies list

मेघना गुलजार जीवन परिचय Meghna gulzar biography in hindi (Indian writer and director)
मेघना गुलजार फिल्म छपाक और sam bahadur टीम के साथ

मेघना गुलजार मूवी लिस्ट- Meghna gulzar movie list

  • साल 1999 में hu tu tu
  • साल 2002 में फिलहाल
  • साल 2007 में जस्ट मैरिड
  • साल 2007 में 10 कहानी
  • साल 2015 में तलवार
  • साल 2018 में राजी
  • साल 2020 में छपाक
  • साल 2023 में सेम बहादुर biography of meghna gulzar

मेघना गुलजार शारीरिक बनावट- Meghna gulzar age and height

  • उम्र – 49 वर्ष, 2023 में 
  • हाइट – 5.4 इंच के लगभग 
  • वजन – 55 किलो, लगभग 
  • त्वचा का रंग – गोरा 
  • आंखों का रंग – काला 
  • बालों का रंग – काला meghna gulzar age

मेघना गुलजार सोशल मीडिया अकाउंट- Meghna gulzar social media accounts

मेघना गुलजार अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने करियर से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करती है. मेघना गुलजार के इंस्टाग्राम पर 344 पोस्ट है और 176k फॉलोअर्स है. अगर बात करें उनके फेसबुक अकाउंट की उनके फेसबुक पर 421k फॉलोअर्स है. अगर आप मेघना गुलजार को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं – meghna gulzar directed movie

Meghna gulzar Instagram- “Click here

Meghna gulzar facebook- “Click here

मेघना गुलजार की नेट वर्थ – Meghna gulzar net worth

मेघना गुलजार की नेट वर्थ लगभग 25-30 मिलियन डॉलर बताई गई है, वह एक फिल्म के लगभग 2 से 5 करोड रुपए लेती हैं. मेघना गुलजार एक भारतीय लेखिका, निर्देशक और फिल्म निर्माता है . मशहूर हस्तियों की कुल संपत्ति के बारे में जानकारी स्रोतों के आधार पर भिन्न हो सकती है, और सटीक आंकड़े प्राप्त करना अक्सर चुनौतीपूर्ण होता है। मशहूर हस्तियां अपनी सटीक निवल संपत्ति का खुलासा न करने का विकल्प चुन सकती हैं, और उपलब्ध आंकड़े अक्सर कमाई, निवेश और व्यावसायिक उद्यमों जैसे विभिन्न कारकों पर आधारित अनुमान होते हैं। meghna gulzar father

मेघना गुलजार के बारे में रोचक जानकारियां- Meghna gulzar facts

  • मेघना गुलजार एक प्रसिद्ध भारतीय लेखिका निर्देशक और गीतकार हैं.
  • मेघना गुलजार भारत के प्रसिद्ध गीतकार फिल्म निर्देशक और प्रसिद्ध शायर गुलजार की बेटी हैं.
  • मेघना गुलजार की उम्र वर्तमान 2023 में 49 वर्ष है.
  • मेघना गुलजार वर्तमान समय में विवाहित महिला है.
  • मेघना गुलजार ने अपने पिता गुलजार के बारे में “बिकॉज़ ही इज” नामक एक पुस्तक भी लिखी है.
  • मेघना गुलजार के पति का नाम गोविंद संधू है जो कि एक बिजनेसमैन है.
  • मेघना गुलजार ने साल 2020 में आई फिल्म छपाक का भी निर्देशन किया है.
  • मेघा गुजरात अधिकतर बायोपिक फिल्म ही लिखती है उन्होंने आलिया भट्ट की राजी फिल्म लिखने का काम किया है.
  • मेघना गुलजार अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. meghna gulzar movies

FAQ Section

Q. मेघना गुलजार कौन है?

Ans. मेघना गुलजार एक भारतीय लेखिका, निर्देशक और फिल्म निर्माता है, वह हिंदी फिल्म के मशहूर संगीतकार गीतकार गुलजार की बेटी है. मेघना गुलजार का जन्म 13 दिसंबर 1973 को मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ था. उन्होंने निर्देशक के रूप में हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू साल 2022 में फिल्म फिलहाल से किया था.

Q. मेघना गुलजार की उम्र कितनी है?

Ans. मेघना गुलजार की उम्र वर्ष 2023 में 49 वर्ष है.

Q. मेघना गुलजार का जन्म कब हुआ था?

Ans. मेघना गुलजार का जन्म 13 दिसंबर 1973 को मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2023 में 49 वर्ष है.

Q. मेघना गुलजार के पति कौन है?

Ans. मेघना गुलजार वर्तमान समय में विवाहित हैं उनके पति का नाम गोविंद संधू है वह एक बिजनेसमैन है वह CFO of antworks pte. Ltd के को- फाउंडर है इनकी शादी साल 2000 में हुई थी इनका एक बेटा भी है जिसका नाम समय संधू है.

Q. क्या मेघना गुलजार शादीशुदा है?

Ans. मेघना गुलजार वर्तमान समय में विवाहित हैं उनके पति का नाम गोविंद संधू है वह एक बिजनेसमैन है वह CFO of antworks pte. Ltd के को- फाउंडर है इनकी शादी साल 2000 में हुई थी इनका एक बेटा भी है जिसका नाम समय संधू है.

इन्हें भी देखें

मानुषी छिल्लर जीवन परिचय (Miss World 2017) – ” Click here “

मीथिका द्विवेदी जीवन परिचय ( Social media influencer and singer ) – ” Click here “

ऐश्वर्या सुष्मिता जीवन परिचय (भारतीय मॉडल एवं अभिनेत्री) – ” Click here “

Leave a Reply