You are currently viewing राघव चड्ढा जीवन परिचय Raghav chadha biography in hindi (भारतीय राजनेता तथा राज्यसभा के सदस्य), आम आदमी पार्टी

राघव चड्ढा जीवन परिचय Raghav chadha biography in hindi (भारतीय राजनेता तथा राज्यसभा के सदस्य), आम आदमी पार्टी

राघव चड्ढा का परिचय – Raghav chadha introduction

आज हम आपको यहां पर राघव चड्ढा के बारे में बताने जा रहे हैं. Raghav chadha biography in hindi – राघव चड्ढा एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता तथा राज्यसभा के सदस्य हैं. राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं. वह भारत के पंजाब से राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं. राघव चड्ढा राज्यसभा के सांसद हैं. सन 2022 तक राघव चड्ढा दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष तथा दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे. इसके साथ ही राघव चड्ढा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. राघव चड्ढा की उम्र 2023 में 35 वर्ष है. आइए हम आपको राघव चड्ढा के जीवन से परिचित करवाते हैं –

Raghav chadha biography in english – ” Click here ”

राघव चड्ढा जीवन परिचय Raghav chadha biography in hindi (भारतीय राजनेता तथा राज्यसभा के सदस्य), आम आदमी पार्टी
राघव चड्ढा (भारतीय राजनेता तथा राज्यसभा के सदस्य), आम आदमी पार्टी
पूरा नाम – राघव चड्ढा
जन्म – 11 नवंबर 1988
जन्म स्थान – दिल्ली, भारत
उम्र – 35 वर्ष, 2023 में
पेशा – राजनेता तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – प्रसिद्ध भारतीय राजनेता है, आम आदमी पार्टी के मेंबर हैं तथा राज्यसभा के सांसद हैं
नेटवर्थ – 50 लाख के लगभग
पार्टी का नाम – आम आदमी पार्टी (आप)
वर्तमान निवास – न्यू राजेंद्र नगर, नई दिल्ली
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित (जल्द ही परिणीति चोपड़ा से शादी करने वाले हैं)
(राघव चड्ढा जीवनी,जन्म, परिवार, शिक्षा, राघव चड्ढा कौन है, राघव चड्ढा की उम्र, राघव चड्ढा शादी, राघव चड्ढा की पत्नी, raghav chadha kon hai, who is raghav chadha, raghav chadha age, raghav chadha wife name, raghav chadha girlfriend, parineeti chopda husband, parineeti chopda boyfriend name, parineeti chopda relationship, raghav chadha house , raghav chadha birthdate, raghav chadha engagement, राघव चड्ढा जीवन परिचय Raghav chadha biography in hindi (भारतीय राजनेता तथा राज्यसभा के सदस्य), आम आदमी पार्टी)

राघव चड्ढा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Raghav chadha birth and early life

राघव चड्ढा का जन्म 11 नवंबर 1988 में दिल्ली में हुआ था, और इनकी उम्र भी 2023 में 35 वर्ष है. राघव चड्ढा का शुरू से अभी तक का जीवन दिल्ली में ही व्यतीत हुआ. राघव चड्ढा का पालन पोषण बहुत ही अच्छे से हुआ है क्योंकि यह एक अमीर परिवार से है. राघव के पिताजी भी राजनीति से जुड़े हुए थे, इसलिए राघव को भी पॉलिटिक्स में काफी ज्यादा दिलचस्पी शुरू से ही है. raghav chadha hindi .

राघव चड्ढा की शिक्षा – Raghav chadha education

राघव चड्ढा ने अपने शुरुआत की स्कूल की शिक्षा दिल्ली के “मॉडर्न स्कूल बाराखंबा” से पूरी की. अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद राघव चड्ढा ने सन 2009 में “श्री वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी” से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की . इसके बाद चड्डा ने सन 2011 में “इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया” दिल्ली से चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की और डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्हें अपनी आगे की पढ़ाई करनी थी तो वह “एग्जीक्यूटिव मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन” के सर्टिफिकेशन का कोर्स करने के लिए “लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स” चले गए थे. biography of raghav chadha in hindi .

राघव चड्ढा का परिवार – Raghav chadha family

राघव चड्ढा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. राघव के परिवार की हमें ज्यादा जानकारी नहीं है. राघव चड्ढा के पिता का नाम सुनील चड्ढा है और इनकी माता का नाम अलका चड्ढा है. राघव के भाई बहनों की हमें जानकारी नहीं है. राघव अभी अविवाहित है, उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. राघव चड्ढा की गर्लफ्रेंड का नाम परिणीति चोपड़ा है जो कि एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री है. सुना है कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जल्द ही शादी करने वाले हैं. raghav chadha wife name.

  • माता का नाम – अलका चड्ढा
  • पिता का नाम – सुनील चड्ढा
  • पत्नी का नाम – परिणीति चोपड़ा
राघव चड्ढा जीवन परिचय Raghav chadha biography in hindi (भारतीय राजनेता तथा राज्यसभा के सदस्य), आम आदमी पार्टी
राघव चड्ढा के परिवार की फोटो तथा राघव चड्ढा के बचपन की फोटो

राघव चड्ढा का करियर – Raghav chadha career

राघव चड्ढा एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता तथा राज्यसभा के सांसद हैं. राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं. वह भारत के पंजाब से राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं. राघव चड्ढा राज्यसभा के सांसद हैं. सन 2022 तक राघव चड्ढा दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष तथा दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे. इसके साथ ही राघव चड्ढा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. अपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद राघव चड्ढा ने अपने शुरुआती करियर में डेलाइट, श्याम मालपानी और ग्रांट थॉर्टन जैसी अकाउंटेंसी फॉर्म के साथ काम किया था. राघव चड्ढा ने सन 2011 में राजनीति में कदम रखा. वे भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ विद्रोह में शामिल हो गए थे. इसी आंदोलन के दौरान उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई. राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी की स्थापना के समय से ही इस पार्टी का हिस्सा रहे हैं. राघव चड्ढा आप पार्टी के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय प्रवक्ता बन गए. सन 2015 में आप पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव जीती थी, तब मात्र 16 साल की उम्र में राघव चड्ढा को आप पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. politician raghav chadha story.

राघव चड्ढा शारीरिक बनावट

  • उम्र – 35 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.9 इंच के लगभग
  • वजन – 65 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

राघव चड्ढा सोशल मीडिया अकाउंट

राघव चड्ढा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजनीति से रिलेटेड फोटो तथा वीडियो शेयर करते हैं. राघव चड्ढा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3118 पोस्ट है और 676k फॉलोअर्स है. उन्होंने अपने इंस्टा के बायो में लिखा है – मेंबर ऑफ पार्लियामेंट राज्यसभा, को-इंचार्ज ऑफ गुजरात, नेशनल स्पोक्सपर्सन, पीएसी मेंबर, नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर आप पार्टी, चार्टर्ड अकाउंटेंट. अगर आप राघव चड्ढा को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Raghav chadha instagram – ” Click here “

Raghav chadha twitter – ” Click here “

राघव चड्ढा जीवन परिचय Raghav chadha biography in hindi (भारतीय राजनेता तथा राज्यसभा के सदस्य), आम आदमी पार्टी
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा फोटो

राघव चड्ढा की नेटवर्थ – Raghav chadha net worth

राघव चड्ढा की नेटवर्थ – 50 लाख के लगभग बताई गई है. वे एक पॉलीटिशियन होने के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट भी है. Raghav chadha income, Raghav chadha salary.

राघव चड्ढा के बारे में रोचक जानकारियां

  • राघव चड्ढा एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता तथा राज्यसभा के सांसद हैं.
  • राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं.
  • राघव चड्ढा भारत के पंजाब से राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं.
  • सन 2022 तक राघव चड्ढा दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष तथा दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे.
  • इसके साथ ही राघव चड्ढा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.
  • राघव चड्ढा की उम्र 2023 में 35 वर्ष है.
  • राघव चड्ढा की पत्नी का नाम परिणीति चोपड़ा है. वे दोनों जल्दी शादी के बंधन में बनने वाले हैं.
  • 25 मार्च 2022 को राघव चड्ढा को पंजाब के राज्यसभा संसद के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था.
  • सन 2018 में राघव चड्ढा ने नेटफ्लिक्स की फिल्म “राजमा चावल” की शूटिंग की है.
  • राघव चड्ढा को क्रिकेट तथा बैडमिंटन काफी पसंद है.

FAQ Section

Q. राघव चड्ढा कौन है?

Ans. राघव चड्ढा एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता तथा राज्यसभा के सांसद हैं. राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं. वह भारत के पंजाब से राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं. राघव चड्ढा राज्यसभा के सांसद हैं. सन 2022 तक राघव चड्ढा दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष तथा दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे. इसके साथ ही राघव चड्ढा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.

Q. राघव चड्ढा की उम्र कितनी है?

Ans. राघव चड्ढा की उम्र 2023 में 35 वर्ष है.

Q. राघव चड्ढा कहां रहते हैं?

Ans. राघव चड्ढा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. राघव चड्ढा के पिता का नाम सुनील चड्ढा है और इनकी माता का नाम अलका चड्ढा है.

Q. राघव चड्ढा का जन्म कब हुआ था?

Ans. राघव चड्ढा का जन्म 11 नवंबर 1988 में दिल्ली में हुआ था, और इनकी उम्र भी 2023 में 35 वर्ष है. राघव चड्ढा का शुरू से अभी तक का जीवन दिल्ली में ही व्यतीत हुआ.

Q. राघव चड्ढा की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. राघव चड्ढा की पत्नी का नाम परिणीति चोपड़ा है, 13 मई 2023 को उनकी सगाई है और वे जल्दी शादी करने वाले हैं.

Q. राघव चड्ढा की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. राघव चड्ढा की नेटवर्थ – 50 लाख के लगभग बताई गई है. वे एक पॉलीटिशियन होने के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट भी है.

Q. परिणीति चोपड़ा के पति का नाम क्या है?

Ans. परिणीति चोपड़ा के पति का नाम राघव चड्ढा है जो कि एक पॉलीटिशियन है. वे दोनों जल्दी शादी करने वाले हैं.

Q. राघव चड्ढा कौन सी पार्टी के नेता है?

Ans. राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं. वह भारत के पंजाब से राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं. राघव चड्ढा राज्यसभा के सांसद हैं.


इन्हें भी देखें

द्रौपदी मुर्मू जीवन परिचय (15वी राष्ट्रपति (President of India) – ” Click here “

शेर बहादुर देउबा (Prime Minister of Nepal) – ” Click here “

सावित्री जिंदल जीवन परिचय ( एशिया की सबसे अमीर महिला 2022 ) – ” Click here “

Leave a Reply