मोहिना कुमारी का परिचय – Mohena kumari introduction
आज हम आपके यहां पर मोहिना कुमारी के बारे में बताने जा रहे हैं. Mohena kumari biography in hindi – मोहिना कुमारी एक प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेत्री तथा कोरियोग्राफर हैं, उसके अलावा वह यूट्यूबर भी है. उन्हें स्टार प्लस के हिंदी टीवी सीरियल “यह रिश्ता कहलाता है” में कीर्ति गोयनका के किरदार के लिए जाना जाता है. वह रीवा की राजकुमारी भी है. मोहना कुमारी आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की छोटी बहू है. मोहिना कुमारी की उम्र वर्तमान 2023 में 35 वर्ष है. आइए हम आपको मोहिना कुमारी के जीवन से परिचित कराते हैं –
Mohena kumari biography in english- “Click here“
Table of Contents
नाम – मोहिना कुमारी सिंह |
जन्म – 18 जुलाई 1988 |
जन्म स्थान – रीवा, मध्य प्रदेश भारत |
उम्र – 35 वर्ष, 2023 में |
पेशा – भारतीय अभिनेत्री |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – स्टार प्लस के हिंदी टीवी सीरियल “यह रिश्ता कहलाता है” में कीर्ति गोयनका के किरदार के लिए जाना जाता है. |
नेट वर्थ – लगभग 10-15 मिलियन डॉलर |
वैवाहिक स्थिति – विवाहित |
मोहिना कुमारी बायोग्राफी, मोहिना कुमारी सिंह, मोहिना कुमारी सिंह husband, mohena kumari father, mohena kumari age, mohena kumari child, mohena kumari singh husband, mohena kumari princess of rewa, mohena kumari husband age, mohena kumari biography, मोहिना कुमारी जीवन परिचय Mohena kumari biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)
मोहिना कुमारी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Mohena kumari birth and early life
मोहिना कुमारी का जन्म 18 जुलाई 1988 में रीवा, मध्य प्रदेश भारत में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2023 में 35 वर्ष है. मोहिना का पालन पोषण रीवा में हुआ वह एक राजघराने परिवार से ताल्लुक रखते हैं इसलिए इस बात का अंजदा लगा सकता है उन्हें बचपन से किसी चीज की कमी नहीं रही. mohena kumari in hindi
मोहिना कुमारी की शिक्षा – Mohena kumari education
मोहिना कुमारी की शुरुआती शिक्षा विला थेरसा हाई स्कूल मुंबई से हुई उसके बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और फिर सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से बाकी शिक्षा पूरी की. mohena kumari singh
मोहिना कुमारी का परिवार – Mohena kumari family
मोहिना कुमारी का जन्म एक राजघराने परिवार में हुआ था. उनके परिवार में उनके माता-पिता भाई रहते हैं. मोहिना कुमारी सिंह के पिता का नाम पुष्पराज सिंह है जो कि वर्तमान में रीवा के राजा है और उनकी मां का नाम रागिनी सिंह है. मोहिना यह भाई का नाम दिव्यराज सिंह है जो कि भाजपा के सदस्य हैं. मोहिना कुमारी वर्तमान समय में विवाहित है, उनका विवाह आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से हुआ. उनका एक बेटा भी है जिसका जन्म 15 अप्रैल 2012 को हुआ, बेटे का नाम अयांश कुमार सिंह वह अपने परिवार से बहुत प्यार करती है. मोहिना कुमारी वर्तमान समय में रीवा में रहती है. mohena kumari husband
- पिता का नाम- पुष्पराज सिंह
- मां का नाम- रागिनी सिंह
- भाई का नाम- दिव्यराज सिंह
- पति का नाम- सुयश रावत
- बेटे का नाम- अयांश कुमार सिंह mohena kumari child
मोहिना कुमारी का करियर – Mohena kumari career
मोहिना कुमारी सिंह ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस पर की थी. उसके बाद उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों में सहायक करोग्राफर के रूप में काम किया. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2015 में दिल दोस्ती डांस से की उसके अलावा उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन में कोरियोग्राफर के रूप में काम किया. फिर उन्होंने स्टार प्लस के धारावाहिक टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति गोयनका के रूप में नजर आए. वह उन्होंने साल 2016 से लेकर साल 2019 तक काम किया उसके अलावा वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलती है जिसका नाम mohena vlogs है. मोहिना कुमारी सिंह एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है इसके अलावा वह कोरियोग्राफर भी है. mohena kumari wedding pics
मोहिना कुमारी शारीरिक बनावट- Mohena kumari age and height
- उम्र – 35 वर्ष, 2023 में
- हाइट – 5.6 इंच के लगभग
- वजन – 60 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- बालों का रंग – काला रंग
- आंखों का रंग – काला mohena kumari singh instagram
मोहिना कुमारी सोशल मीडिया अकाउंट- Mohena kumari social media accounts
मोहिना कुमारी सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स और 2295 पोस्ट हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर अपने निजी जीवन से जुड़ी और अपनी डांस की वीडियो शेयर करती रहती है. अगर बात करें उनके यूट्यूब चैनल की तो यूट्यूब पर 5 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है उनके यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2012 में हुई थी. मोहिना कुमारी सिंह के फेसबुक अकाउंट पर 228k फॉलोअर्स है. अगर आपने फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं- mohena kumari singh biography
Mohena kumari Instagram- “Click here“
Mohena kumari facebook- “Click here“
Mohena kumari Youtube channel- “Click here“
मोहिना कुमारी की नेट वर्थ – Mohena kumari net worth
मोहिना कुमारी की नेट वर्थ लगभग 10-15 मिलियन डॉलर बताई गई है. मोहिना कुमारी की कुल संपत्ति के बारे में विशिष्ट विवरण सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं थे। मशहूर हस्तियों की निवल संपत्ति के आंकड़े कई कारकों के आधार पर भिन्न हो सकते हैं, जिनमें फिल्मों, विज्ञापन, व्यावसायिक उद्यमों और आय के अन्य स्रोतों से उनकी कमाई शामिल है। फिल्म उद्योग में उनकी निरंतर सफलता, नई परियोजनाओं और संभावित समर्थन के कारण मोहिना कुमारी की कुल संपत्ति में तब से बदलाव होने की संभावना है. मोहिना कुमारी एक राजघराने परिवार से ताल्लुक रखती है इसलिए उनकी निजी संपत्ति की जानकारी नहीं है. mohena kumari singh house in rewa
मोहिना कुमारी के बारे में रोचक जानकारियां- Mohena kumari facts
- मोहिना कुमारी एक प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेत्री तथा कोरियोग्राफर है.
- मोहिना कुमारी ने साल 2016 से लेकर साल 2019 तक यह रिश्ता क्या कहलाता में कीर्ति गोयंका किरदार निभाया.
- मोहना कुमारी आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की छोटी बहू है.
- मोहिना कुमारी का जन्म 18 जुलाई 1988 में रीवा, मध्य प्रदेश भारत में हुआ था.
- मोहिना कुमारी की उम्र वर्तमान 2023 में 35 वर्ष है.
- मोहिना कुमारी के यूट्यूब चैनल की तो यूट्यूब पर 5 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है उनके यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2012 में हुई थी. mohena kumari singh rewa palace
FAQ Section
Q. मोहिना कुमारी कौन है?
Ans. मोहिना कुमारी एक प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेत्री तथा कोरियोग्राफर हैं, उसके अलावा वह यूट्यूबर भी है. उन्हें स्टार प्लस के हिंदी टीवी सीरियल “यह रिश्ता कहलाता है” में कीर्ति गोयनका के किरदार के लिए जाना जाता है. वह रीवा की राजकुमारी भी है. मोहना कुमारी आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की छोटी बहू है. मोहिना कुमारी की उम्र वर्तमान 2023 में 35 वर्ष है.
Q. मोहिना कुमारी की उम्र कितनी है?
Ans. मोहिना कुमारी की उम्र वर्तमान 2023 में 35 वर्ष है.
Q. मोहिना कुमारी का जन्म कब हुआ था?
Ans. मोहिना कुमारी का जन्म 18 जुलाई 1988 में रीवा, मध्य प्रदेश भारत में हुआ था.
Q. मोहिना कुमारी के पति कौन है?
Ans. मोहिना कुमारी वर्तमान समय में विवाहित है, उनका विवाह आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से हुआ. उनका एक बेटा भी है जिसका जन्म 15 अप्रैल 2012 को हुआ, बेटे का नाम अयांश कुमार सिंह वह अपने परिवार से बहुत प्यार करती है.
Q. मोहिना कुमारी कहां रहती है?
Ans. मोहिना कुमारी वर्तमान समय में रीवा में रहती है.
इन्हें भी देखें
सिद्धार्थ मल्होत्रा जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “
नूपुर शिखरे जीवन परिचय (Ira khan boyfriend) – ” Click here “
यश जीवन परिचय KGF Actor Biography – ” Click here “