You are currently viewing नैना रेढू जीवन परिचय Naina Redhu biography in hindi (भारत की पहली Twitter यूजर)

नैना रेढू जीवन परिचय Naina Redhu biography in hindi (भारत की पहली Twitter यूजर)

नैना रेढू का परिचय

आज हम आपको देश की एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, Naina Redhu biography in hindi – जो भारत देश की पहली twitter यूजर है। नैना रेढू एक भारतीय सोशल मीडिया इनफ्लुंएसर, ब्लॉगर और प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी हैं। नैना रेढू को लोग भारत की पहली ट्विटर यूजर के रूप में जानते हैं। नैना का जन्म मध्य प्रदेश (भारत) के इन्दौर जिले के महू में हुआ था। आइए हम आपको उनके जीवन से परिचित कराते हैं –

Naina Redhu biography in English ” Click here ” 

नैना रेढू जीवन परिचय Naina Redhu biography in hindi (भारत की पहली Twitter यूजर)
नैना रेढू (भारत की पहली Twitter यूजर)
पुरा नाम – नैना रेढू
जन्म  – 18 अगस्त 1980
जन्म स्थान – महू, मध्य प्रदेश (भारत)
उम्र – 42 वर्ष (2022 में)
पेशा – सोशल मीडिया इनफ्लुंसर, प्रोफेशनल फोटोग्राफर
प्रसिद्धि का कारण –  भारत की पहली ट्विटर यूजर 
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
नागरिकता  – भारतीय
धर्म – नास्तिक  ( वे किसी भी धर्म को नहीं मानती )
नैना रेढू जीवनी (Birth, Education,childhood, Husband Name,भारत की first twitter यूजर) नैना रेढू कौन है, who is Naina redhu, नैना रेढू जीवन परिचय Naina Redhu biography in hindi (भारत की पहली Twitter यूजर)

नैना रेढू जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Birth and Early life)

नैना रेढू का जन्म 18 अगस्त 1980  में मध्यप्रदेश (भारत) के इन्दौर जिले के महू में हुआ था। नैना एक मिडिल क्लास परिवार से है। नैना बचपन से ही क्रिएटिव रही है, क्योंकि उनके पिता आर्मी में थे. तो वे अलग अलग शहरों में रही. और उनका नए नए लोगों से मिलना हुआ। नए culture में रहने से उनके अंदर क्रिएटिविटी आई। नैना को बचपन से ही स्केचिंग, ड्राइंग और पेंटिंग करने का काफी शोक था। Naina redhu in hindi .

नैना रेढू की शिक्षा (Education)

नैना के पिता आर्मी में थे तो वे नैना को भी कई नए नए शहरों में रहने का मौका मिला। नैना की स्कूल की पढ़ाई द आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू दिल्ली से हुई थी। बचपन से ही पढ़ने का ज्यादा शौक नही था। वे बचपन से ही ड्राइंग, पेंटिंग और स्केचिंग करने का काफ़ी शोक था। नैना ने एमबीए किया था। Naina redhu story in hindi .

नैना रेढू का परिवार (Family)

नैना का जन्म एक भारतीय परिवार में हुआ था। नैना रेढू के पिता का नाम वेदपाल सिंह है, उनके पिता आर्मी में थे. नैना की माता का नाम सरला रेढू है, उनकी माता ग्रहणी है। नैना के परिवार में उनके माता-पिता व एक छोटी बहन है. नैना अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं।

  • पिता का नाम – वेदपाल सिंह (आर्मी)
  • माता का नाम – सरला रेढू 
  • बहन का नाम – आकांक्षा रेढू (सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर)
नैना रेढू जीवन परिचय Naina Redhu biography in hindi (भारत की पहली Twitter यूजर)
नैना रेढू का परिवार

नैना रेढू का वैवाहिक जीवन/पति का नाम (Husband Name)

नैना ने साल 2010 में 19 अप्रैल को भारत जोशी के साथ प्रेम विवाह किया था। फिलहाल में उनके बच्चों की जानकारी नही है. कोई जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट कर देगें।

पति का नाम – भारत जोशी 

नैना रेढू की शारीरिक बनावट (Physical appearance)

  • उम्र – 42 वर्ष (2022 में)
  • वजन – 65 kg (approx.)
  • हाइट – 5 feet 6 इंच 
  • बालों का रंग  – लाल dye hair 
  • आंखो का रंग – ब्राउन 
  • त्वचा का रंग – गोरा

नैना रेढू का करियर (Career)

नैना रेढू पेशे से एक भारतीय सोशल मीडिया इनफ्लुंएसर और बहुत अच्छी फोटोग्राफर हैं। नैना को बचपन से ही पढ़ने-लिखने का ज्यादा शौक नहीं था. वे अपना करियर फोटोग्राफी और ड्राइंग, पेंटिंग में बनाना चाहती थी। नैना बताती है की साल 2004 में वे मुंबई गई, वहां नौकरी करने लगी और वहीं अपना पहला ब्लॉग शुरु किया। नैना वहां ग्राफिक डिजाइन भी करती थीं और वेबसाइट बनाना भी आता था, तो कुछ लोगों की वेबसाइट भी बनाई और उन पैसे से अपना पहला कैमरा खरीदा। फिर साल 2009 में शैंपू बनाने वाली कंपनी ने एक मिस्ट्री शैंपू प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता में जो लोग ने भाग लिया था उनमें से नैना को छोड़कर किसी के पास ब्लॉग नही था। नैना ने अपने ब्लॉग का इस्तेमाल किया और फोटो डालती और बताती थी की “मेरे बाल कैसे लग रहें हैं” . नैना वो प्रतियोगिता जीत गई और उन पैसे से दो प्रोफेशनल लैंस खरीदे और उसके बाद खुद को प्रोफेशनल फोटोग्राफर बोलना शुरु कर दिया। नैना अपने पिता को सबसे अच्छे फोटोग्राफर मानती हैं, क्योंकि बचपन में उन्होंने फोटोग्राफी अपने पिता से सीखी थी। फिर साल 2017 में नैना रेढू एक इनफ्लुएंसर के रुप में जैसलमेर गई. वे एक होटल में रही, लेकिन उन्हें होटल से प्यार हो गया. वे वहाँ घर जैसा महसूस करने लगी और बार बार जैसलमेर और बीकानेर आती रहीं। वर्तमान में जैसलमेर में गेस्ट एक्सपीरिसेज को देखती हैं जैसे – डिनर ऑन द डयन सैंड डयूस। लोगों को खाने की प्रिफेंस क्या है, कैसे रहना पसंद करते, इन सब चीजों का ध्यान रखती हैं। वर्तमान में नैना एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी हैं। Naina redhu hindi .

नैना रेढू भारत की पहली Twitter (ट्विटर) यूजर ?

नैना बताती है की साल 1997 में उनके घर कम्प्यूटर खरीदा क्योंकि उनके पिता चाहते थे की बच्चे इंटरनेट के बारे में जानें। तभी से नैना ने अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने अकाउंट बनाएं। इसी दौरान नैना के पास ट्विटर से एक इन्विटेशन mail आया. उसमें लिखा था की हमें पता है की आप नई नई सर्विस ज्वाइन करती हैं। हमनें एक नया सर्विस लॉन्च किया है आप भी ज्वाइन करें। तभी नैना ने साल 2006 में अपना अकाउंट ट्विटर पर बना लिया. तब नैना ने देखा की इस पर foreign के लोगों के अकाउंट है. एक भी भारतीय नही हैं। उन्होंने उसको छोड़ दिया, बाद में कुछ सालों बाद भारत के लोगों के मुंह से ट्विटर सुना, तब फिर से देखा तो पता चला पहले से ही अकाउंट बना हुआ है। आज वर्तमान में नैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 1लाख 76 हजार ट्वीट किए है और भारत की पहली ट्विटर यूजर बन गई।

नैना रेढू सोशल मीडिया अकाउंट (Social media accounts)

नैना रेढू ने सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पहले ही अपने account बना लिए थे। वे अलग अलग प्लेटफार्म पर sign up करती रहती थीं। नैना के इंस्टाग्राम अकाउंट् पर 62k फॉलोअर्स है । इंस्टाग्राम के अलावा नैना फेसबुक और अपने पिंटरेस्ट अकाउंट्स पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं। अगर आप नैना को फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे लिंक से कर सकते हैं।

नैना रेढू इंस्टाग्राम (Instagram) – ” Click here “

नैना रेढू फेसबुक (facebook) – ” Click here “

नैना रेढू पिंटरस्ट (Pinterest) – ” Click here ”

नैना रेढू यूटयूब (youtube) – ” Click here “

नैना रेढू ट्विटर (Twitter) – ” Click here “

नैना रेढू वेबसाइट (Website) – ” Click here ”

नैना रेढू के सुन्दर विचार (Good thoughts)

नैना लिखती है की –

महिलाओं को कभी भी वो प्लेटफार्म नही मिला जहां अपनी आवाज उठा सकें। सोशल मीडिया ने यह सब दिया है। अब लोग जान पा रहें हैं की महिलाएं किन किन परिस्थितियों से जूझ रही हैं। उनके प्रति राय बदली।

ब्रांडों को यह पता नहीं लगता कि वे क्या चाहते हैं और प्रभावित करने वाले कुछ भी लेते हैं जो उनके पैसे का भुगतान करता है और कोई भी इसे छोड़ना नहीं चाहता है लेकिन कोई नहीं जानता कि इस पर क्या आ रहा है।

(brands don’t seem to know what they want and influencers take up anything that pays their money on the table and no one wants to leave it but no one knows what’s coming on it.

नैना रेढू

नैना रेढू के जीवन से हमें क्या सीखने को मिलता है?

नैना एक सोशल मीडिया इनफ्लुंएसर और प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं। नैना के जीवन से हमें ये सीखने को मिलता है की सोशल मीडिया प्लेटफार्म और इंटरनेट का उपयोग सही जगह करना चाहिए, ताकि आने वाले समय में अपनी खुद की अलग पहचान बन सकें। नैना बताती है की सोशल मीडिया पर महिलाओं की बात सुनी जाती है और सलाह को जगह दी जाती है। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म कोई बुरी चीज़ नही है, अगर उसका उपयोग सही ढंग से किया जाए तो।

नैना रेढू के जीवन की कुछ रोचक बातें (Interesting facts)

  • नैना रेढू भारत की पहली ट्विटर यूजर हैं।
  • नैना ने ट्विटर पर अपना अकाउंट साल 2006 में 13 जुलाई को बनाया था।
  • नैना पेशे से एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी हैं।
  • नैना के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर 62k फॉलोअर्स हैं।
  • नैना के बाल लाल कलर के हैं।
  • नैना जब 10वी कक्षा में थी तब उन्होंने प्वाइंट एंड शूट कैमरा खरीदा था।
  • नैना ने फोटोग्राफी बचपन में अपने पिता से सीखी थी।
  • नैना रेढू की छोटी बहन आकांक्षा रेढू भी सोशल मीडिया इनफ्लुंएसर हैं।
  • नैना के पिता वेदपाल सिंह आर्मी में थे।
  • नैना को अपनी अलग पहचान बालों से मिली।

FAQ Section

Q. भारत की पहली ट्विटर यूजर कौन हैं?

Ans. नैना रेढू एक भारतीय सोशल मीडिया इनफ्लुंएसर, ब्लॉगर और प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी हैं। नैना रेढू को लोग भारत की पहली ट्विटर यूजर के रूप में जानते हैं। नैना का जन्म मध्य प्रदेश (भारत) इन्दौर जिले के महू में हुआ था।

Q. नैना रेढू कौन हैं?

Ans.  रेढू पेशे से एक भारतीय सोशल मीडिया इनफ्लुंएसर और बहुत अच्छी फोटोग्राफर हैं और भारत की पहली ट्विटर यूजर हैं।

Q. नैना रेढू की उम्र कितनी है?

Ans. 42 वर्ष (2022 में )

Q. नैना रेढू का जन्म कब हुआ था? 

Ans. जन्म  – 18 अगस्त 1980 ,जन्म स्थान – महू, मध्य प्रदेश (भारत), उम्र – 42 वर्ष (2022 में)

Q. नैना रेढू कहा की है? 

Ans. महू, मध्य प्रदेश (भारत)


इन्हें भी देखे

शरद विवेक सागर जीवन परिचय (Founder of Dexterity global group) – ” Click here “

उमंग श्रीधर जीवन परिचय ( KhaDigi की संस्थापक ) – ” Click here “

डॉ शगुन बत्रा जीवन परिचय (NEET PG Topper 2022) – ” Click here “

Leave a Reply