You are currently viewing पंडित प्रदीप मिश्रा जीवन परिचय Pandit pradeep mishra biography in hindi ( शिव पुराण कथा वाचक )

पंडित प्रदीप मिश्रा जीवन परिचय Pandit pradeep mishra biography in hindi ( शिव पुराण कथा वाचक )

पंडित प्रदीप मिश्रा का परिचय

आज हम यहां पर बात कर रहे हैं पंडित प्रदीप मिश्रा की। Pandit pradeep mishra biography in hindi – पंडित प्रदीप मिश्रा एक प्रसिद्ध कथाकार तथा भजन प्रस्तुत करता है, जो अपनी कथा तथा भजनों के कारण बहुत प्रसिद्ध है। पंडित प्रदीप मिश्रा शिव पुराण की कथा कहते हैं। प. प्रदीप मिश्रा जी सीहोर के रहने वाले हैं। लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं। और इनकी कथा सुनने के लिए तथा उनके दर्शन पाने के लिए लोग दूर दूर से सीहोर आते हैं। आइए हम आपको पंडित प्रदीप मिश्रा जी के जीवन से परिचित कराते हैं – 

Pandit pradeep mishra biography in English – ” Click here “

पंडित प्रदीप मिश्रा जीवन परिचय Pandit pradeep mishra biography in hindi ( शिव पुराण कथा वाचक )
पंडित प्रदीप मिश्रा ( शिव पुराण कथा वाचक )
पूरा नाम – पंडित प्रदीप मिश्रा 
अन्य नाम – रघु राम 
जन्म – सन 1980 
जन्म स्थान – सीहोर, मध्य प्रदेश (भारत) 
उम्र – 43 वर्ष, 2023 में 
पेशा – कथावाचक 
धर्म – हिंदू 
राष्ट्रीयता – भारतीय 
प्रसिद्धि का कारण – शिवपुराण की कथा कहते हैं और लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं 
शिक्षा – ज्ञात नही (पहले शिक्षक रह चुके है) 
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
पंडित प्रदीप मिश्रा जीवनी, जन्म, उम्र, पत्नी, बच्चे, परिवार, कथा, शिव पुराण, उपाय, Age, Wife name, Birth, pandit pradeep mishra koun hai? , who is pandit pradeep mishra?, पंडित प्रदीप मिश्रा कौन है?, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा,  पंडित प्रदीप मिश्रा जीवन परिचय Pandit pradeep mishra biography in hindi ( शिव पुराण कथा वाचक) 

पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन Birth and early life

पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म सन 1980 में मध्यप्रदेश के सीहोर में हुआ था। पंडित प्रदीप मिश्रा की उम्र 2023 में 43 वर्ष है। प्रदीप मिश्रा के बचपन की हमें ज्यादा जानकारी नहीं है। पंडित प्रदीप मिश्रा पढ़ने लिखने में काफी अच्छे थे, उन्होंने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि वह कथाकार बनेंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म से लालन पालन बहुत गरीबी  से हुआ है। Pandit pradeep mishra hindi. 

पंडित प्रदीप मिश्रा बताते है कि  –  

जब पंडित मिश्रा का जन्म हुआ था, तब उनके घर वालों के पास पैसे नहीं थे तो अस्पताल नहीं ले जा पाए थे। इस कारण की वजह से उनका जन्म आंगन में तुलसी के क्यारी के पास हुआ था। वो तुलसी की क्यारी आज भी घर में है। Pandit pradeep mishra age. 

पंडित प्रदीप मिश्रा

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिक्षा Education

पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी शिक्षा की शुरुआत सीहोर में ही की थी।  उन्होंने बारहवीं कक्षा के बाद ग्रेजुएशन किया है। फिर इसके बाद वह एक टीचर बन गए थे। उन्होंने कुछ समय तक स्कूल में बच्चों को पढ़ाया है। उसके बाद प्रदीप मिश्रा कथाकार बन गए। Pandit pradeep mishra sehore wale. 

पंडित प्रदीप मिश्रा का परिवार Family

पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश के सीहोर में रहते हैं। पंडित मिश्रा का घर सीहोर में है। पंडित मिश्रा के पिता का नाम श्री रामेश्वर दयाल मिश्रा है। उनकी माता का नाम ज्ञात नहीं है। पंडित प्रदीप मिश्रा के दो भाई हैं जिनके नाम दीपक मिश्रा और विनय मिश्रा है। पंडित मिश्रा विवाहित है। पंडित प्रदीप मिश्रा की पत्नी का नाम ज्ञात नहीं है। पंडित प्रदीप मिश्रा का एक बेटा भी है, बेटे का नाम ज्ञात नहीं है।  पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं। वे कहते हैं कि भोलेनाथ की कृपा हमारे परिवार पर हमेशा बनी रहती है। Pandit pradeep mishra photo. 

  • पिता का नाम – श्री रामेश्वर दयाल मिश्रा
  • माता का नाम – ज्ञात नहीं
  • भाई- बहन – 2 भाई, दीपक मिश्रा और विनय मिश्रा
  • पत्नी का नाम – ज्ञात नहीं
  • बच्चे – 1 बेटा राधव मिश्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा जीवन परिचय Pandit pradeep mishra biography in hindi ( शिव पुराण कथा वाचक )
पंडित प्रदीप मिश्रा का परिवार

पंडित प्रदीप मिश्रा शारीरिक बनावट

  • उम्र – 43 वर्ष, 2023 मे
  • हाईट – 5.5 इंच, लगभग
  • वजन – 68 kg, लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आँखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – नही है

कैसे कि पंडित मिश्रा ने कथा करने की शुरुआत? Career

पंडित प्रदीप मिश्रा जी शिव पुराण कथा कार तथा भजन कर्ता है। पंडित प्रदीप मिश्रा बताते हैं कि वह बहुत गरीब परिवार से थे, जब उनका जन्म हुआ था तब उनके परिवार के पास पैसे नहीं थे तो उनका जन्म आंगन में तुलसी की क्यारी के पास हुआ था। लेकिन अब भगवान भोलेनाथ की कृपा से सब कुछ ठीक है। आज भी वह तुलसी की क्यारी उनके आंगन में रखा है। पंडित प्रदीप मिश्रा पहले टीचर थे, वे एक स्कूल में पढ़ाते थे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदू धर्म शास्त्र की विद्या ली, और अब वे कथाकार हैं। वह इतने जाने-माने कथाकार हैं कि लोग उन्हें सीहोर वाले बाबा के नाम से भी जानते हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी कथा के द्वारा लोगों को सही राह दिखाते हैं, और उनके जीवन को खुशियों से भरने के उपाय तथा सही राह पर चलना सिखाते हैं। लगभग सभी लोग पंडित मिश्रा के विचारों को ग्रहण कर अपने जीवन में उतारते हैं। और भगवान भोलेनाथ की पूजा तथा उनका विधि विधान से अभिषेक करते हैं, जिससे सभी लोगों के जीवन में खुशियां बनी रहती है। Pandit pradeep mishra fees. 

 पंडित प्रदीप मिश्रा सोशल मीडिया अकाउंट social media accounts

पंडित प्रदीप मिश्रा का यूट्यूब पर अकाउंट बना हुआ है। लोग उन्हें यूट्यूब पर बहुत सर्च करते हैं। और उनकी सारी वीडियो देखते हैं।  पंडित प्रदीप मिश्रा का युटुब चैनल का नाम ” पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले” नाम से है । पंडित प्रदीप मिश्रा के यूट्यूब पर 45.5 लाख सब्सक्राइबर है और 3.1 k वीडियो हैं। अगर आप पंडित प्रदीप मिश्रा को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं। Pandit pradeep mishra ki katha. 

पंडित प्रदीप मिश्रा youtube – ” Click here “

पंडित प्रदीप मिश्रा Facebook – ” Click here “

पंडित प्रदीप मिश्रा की फीस तथा नेटवर्थ 

पंडित प्रदीप मिश्रा जी की नेटवर्क की हमें कोई जानकारी तो नहीं है। लेकिन लगभग वे लाखों कमाते हैं क्योंकि पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपनी एक कथा के लगभग 7 से 8 लाख रुपये फीस लेते हैं, और पंडित प्रदीप मिश्रा जी का यूट्यूब पर भी चैनल है। उस चैनल पर भी पंडित जी को लाखों रुपए मिलते होंगे। Pandit pradeep mishra Networth. 

पंडित प्रदीप मिश्रा जीवन परिचय Pandit pradeep mishra biography in hindi ( शिव पुराण कथा वाचक )
पंडित प्रदीप मिश्रा जीवन परिचय Pandit pradeep mishra biography in hindi ( शिव पुराण कथा वाचक )

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताए जीवन में खुशियों के कुछ उपाय

अगर किसी का जीवन दुखों से भरा चल रहा है और कोई उपाय ना मिल रहा तो पंडित मिश्रा उन्हें कुछ न कुछ उपाय जरूर बताते हैं। जो कि भोलेनाथ की पूजा करके ही पूरे होते हैं। अगर आप भी अपने जीवन में कुछ परेशानियों से परेशान हो तो पंडित प्रदीप मिश्रा जी के यूट्यूब चैनल पर सर्च करके देख सकते है और उन परेशानियों का हल निकाल सकते हो। और हम भी यहां पर आपको कुछ पंडित जी द्वारा बताये गए  उपायों के टॉपिक को बता रहे हैं जिन्हें आप देख सकते हैं और यूट्यूब पर उनकी पूरी विधि विधान देख सकते हैं। Pandit pradeep mishra ke upay. 

  • कर्ज मुक्ति के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं जो कि वट वृक्ष की पूजा अर्चना करके होते हैं
  • पुत्र प्राप्ति के उपाय शिवजी की पूजा द्वारा ही सफल होते हैं। 
  • घर में सुख समृद्धि लाने के लिए किए गए उपाय। 
  • शादी विवाह में रुकावट हो रही हो तो भोलेनाथ की कृपा से ने दूर किया जा सकता है। 
  • इस तरह की कोई भी परेशानियां हो तो पंडित प्रदीप मिश्रा ने इसके सारे उपाय बताएं है, जो कि आप उनके युटुब चैनल पर जाकर देख सकते हैं। Pandit pradeep mishra ka jivan parichay. 

शिवजी की पूजा कैसे करें सही विधि ? 

पूजा करने की विधि होती है कि सबसे पहले स्नान करके साफ कपड़े पहन कर हमें मंदिर जाना चाहिए। मंदिर में ही एक दीप जलाना चाहिए। सभी देवताओं को गंगाजल आदि से अभिषेक करना चाहिए। शिव जी का गंगा जल तथा दूध से अभिषेक करना चाहिए। और शिव जी को पुष्पवादी चढ़ाना चाहिए। शिवजी को बेलपत्र बहुत पसंद होते हैं और धतूरा बहुत पसंद होता है तो शिवजी को बेलपत्र धतूरा चढ़ाना चाहिए। कोई फल चढ़ाना चाहिए। और भगवान शिव की आरती करना चाहिए, और उन्हें भोग लगाना चाहिए। शिवजी का अभिषेक करते समय उन्हें दूध, दही, शक्कर, घी, शहद चढ़ाना चाहिए। कपूर, धूप, दीप, चंदन, पुष्प, चावल, तिल, आदि से पूजा करनी चाहिए। Shiv ji puja vidhi. 

पंडित प्रदीप मिश्रा के जीवन से हमें क्या सीखना चाहिए

पंडित प्रदीप मिश्रा जी शिव जी के बहुत बड़े भक्त हैं। वह शिवपुराण की कथा करते हैं  और लोगों को भी प्रेरित करते हैं। लोग उनके कथा सुनकर सही राह पर चलने का प्रयास करते हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा जी से हमें यह सीखना चाहिए कि हमें भी भक्ति को नहीं छोड़ना चाहिए। सही राह पर चलना चाहिए ।  जीवन में पूजा पाठ करना तथा स्वच्छता बनाए रखना चाहिए। शरीर को हेल्दी रखना चाहिए और सही से खानपान करना चाहिए। जीवन में सभी कुछ नियम से किया जाए तो सब कुछ अच्छा चलता है, और खुशी-खुशी से चलता है। Pandit pradeep mishra wife name. 

पंडित प्रदीप मिश्रा के बारे में रोचक जानकारियां

  • पंडित प्रदीप मिश्रा जी की उम्र 2023 में 43 वर्ष है।
  • पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर में रहते हैं। 
  • पंडित प्रदीप मिश्रा एक प्रसिद्ध कथाकार तथा भजन कर्ता है। 
  • पंडित प्रदीप मिश्रा जी शिव जी की कथा कहते हैं और लोगों को सही मार्ग पर चलने की  प्रेरणा देते हैं। 
  • आज के समय में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा तथा उपायों की वीडियो सभी लोग यूट्यूब पर बहुत सर्च कर रहे हैं। 
  • पंडित प्रदीप मिश्रा को लोग सीहोर वाले बाबा के नाम से भी जानते हैं। 
  • पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपनी कथा के माध्यम से लोगों के जीवन में अमूल्य परिवर्तन लाने का प्रयास करते हैं और उन्हें कई सारे उपायों को बताते हैं। 
  • पंडित प्रदीप मिश्रा जी का प्रोग्राम आस्था चैनल पर भी प्रसारित होता है। 

FAQ Section

Q. पंडित प्रदीप मिश्रा कौन है? 

Ans. पंडित प्रदीप मिश्रा एक प्रसिद्ध कथा कार तथा भजन प्रस्तुत करता है, जो अपनी कथा तथा भजनों के कारण बहुत प्रसिद्ध है। पंडित प्रदीप मिश्रा शिव पुराण की कथा कहते हैं। प. प्रदीप मिश्रा जी सीहोर के रहने वाले हैं। 

Q. पंडित प्रदीप मिश्रा की उम्र कितनी है?

Ans. उम्र – 43 वर्ष, 2023 में , जन्म – सन 1980 

Q. पंडित प्रदीप मिश्रा की पत्नी कौन है?

Ans. पंडित मिश्रा विवाहित है। पंडित प्रदीप मिश्रा की पत्नी का नाम ज्ञात नहीं है। पंडित प्रदीप मिश्रा का एक बेटा भी है। 

Q. पंडित प्रदीप मिश्रा की पत्नी का नाम क्या है? 

Ans. ज्ञात नहीं। 

Q. पंडित प्रदीप मिश्रा कथा की कितनी फीस लेते हैं?

Ans. पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपनी एक कथा के लगभग 7 से 8 लाख रुपये फीस लेते हैं। 

Q. पंडित प्रदीप मिश्रा कहां के रहने वाले हैं? 

Ans. पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश के सीहोर में रहते हैं। पंडित मिश्रा का घर सीहोर में है।

Q. पंडित प्रदीप मिश्रा की नेटवर्थ कितनी है? 

Ans. पंडित प्रदीप मिश्रा जी की नेटवर्क की हमें कोई जानकारी तो नहीं है। लेकिन लगभग वे लाखों कमाते हैं क्योंकि पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपनी एक कथा के लगभग 7 से 8 लाख रुपये फीस लेते हैं, और पंडित प्रदीप मिश्रा जी का यूट्यूब पर भी चैनल है। उस चैनल पर भी पंडित जी को लाखों रुपए मिलते होंगे।

Q. सीहोर वाले पंडित कौन है? 

Ans. पंडित प्रदीप मिश्रा एक प्रसिद्ध कथा कार तथा भजन प्रस्तुत करता है, जो अपनी कथा तथा भजनों के कारण बहुत प्रसिद्ध है। पंडित प्रदीप मिश्रा शिव पुराण की कथा कहते हैं। प. प्रदीप मिश्रा जी सीहोर के रहने वाले हैं।


इन्हे भी देखे

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवन परिचय (बागेश्वर धाम पंडित) – ” Click here “

परमहंस योगानंद योगी कौन थे -जीवन परिचय – ” Click here “

नील मोहन जीवन परिचय (Youtube सीईओ), – ” Click here “

Leave a Reply