You are currently viewing राजनाथ सिंह जीवन परिचय Rajnath singh biography in hindi (पॉलीटिशियन)

राजनाथ सिंह जीवन परिचय Rajnath singh biography in hindi (पॉलीटिशियन)

राजनाथ सिंह का परिचय – Rajnath singh introduction

आज हम आपको यहां पर राजनाथ सिंह के बारे में बताने जा रहे हैं. Rajnath singh biography in hindi – राजनाथ सिंह प्रसिद्ध पॉलिटिशियन तथा वर्तमान में भारत के रक्षा मंत्री हैं. उसके अलावा वह गृहमंत्री भी रह चुके हैं, वह वर्तमान में सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष हैं. राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई 1951 में भभौरा, चंदौली जिला उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था. राजनाथ सिंह की उम्र वर्तमान 2024 में 72 वर्ष है. आइए हम आपको राजनाथ सिंह के जीवन से परिचित कराते हैं –

Rajnath singh biography in english- “Click here

राजनाथ सिंह जीवन परिचय Rajnath singh biography in hindi (पॉलीटिशियन)
राजनाथ सिंह जीवन परिचय Rajnath singh biography in hindi (पॉलीटिशियन)
पूरा नाम – राजनाथ सिंह
जन्म – 10 जुलाई 1951
जन्म स्थान – भभौरा, चंदौली जिला उत्तर प्रदेश (भारत)
उम्र – 72 वर्ष, 2024 में
पेशा – भारतीय पॉलीटिशियन
पार्टी का नाम – भारतीय जनता पार्टी
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – प्रसिद्ध पॉलिटिशियन तथा वर्तमान में भारत के रक्षा मंत्री हैं
नेट वर्थ – लगभग 4-5 करोड़
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
राजनाथ सिंह बायोग्राफी, rajnath singh kaun hai, rajnath singh age, rajnath singh son, rajnath singh history, rajnath singh daughter, rajnath singh kon hai, rajnath singh up cm, rajnath singh son neeraj singh, rajnath singh photo, राजनाथ सिंह जीवन परिचय Rajnath singh biography in hindi (पॉलीटिशियन)

राजनाथ सिंह का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Rajnath singh birth and early life

राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई 1951 में भभौरा, चंदौली जिला उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था, और उनकी उम्र अभी वर्तमान 2023 में 72 वर्ष है. रंजना सिंह बचपन से ही बहुत होशियार थे वह 13 साल की उम्र से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे. rajnath singh net worth

राजनाथ सिंह की शिक्षा – Rajnath singh education

राजनाथ सिंह की शुरुआती शिक्षा की जानकारी हमें नहीं है लेकिन उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई गोरखपुर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश से पूरी की. rajnath singh daughter

राजनाथ सिंह का परिवार – Rajnath singh family

राजनाथ सिंह का जन्म एक राजपूत किसान परिवार में हुआ था, उनके परिवार में माता-पिता रहते थे. राजनाथ सिंह के पिता का नाम रामधन सिंह था और उनकी मां का नाम गुजराती देवी भाई-बहन के नाम की जानकारी हमें नहीं है. राजनाथ सिंह वर्तमान समय में विवाहित है, उनका विवाह साल 1971 में सावित्री देवी के साथ हुआ उनकी तीन संताने भी हैं दो बेटे और एक बेटी. राजनाथ सिंह के बेटे का नाम पंकज सिंह है जो की एक पॉलिटिशियन ही है और उनके छोटे बेटे का नाम नीरज सिंह तथा बेटी का नाम अनामिका सिंह है.

  • पिता का नाम- रामधन सिंह
  • मां का नाम- गुजराती देवी
  • पत्नी का नाम- सावित्री देवी
  • बेटे का नाम- पंकज सिंह
  • बेटी का नाम- अनामिका सिंह rajnath singh daughter marriage
राजनाथ सिंह जीवन परिचय Rajnath singh biography in hindi (पॉलीटिशियन)
राजनाथ सिंह फैमिली फोटो

राजनाथ सिंह का करियर – Rajnath singh career

राजनाथ सिंह ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत मात्र 13 साल की उम्र में कर दी थी. उन्होंने साल 1964 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े उसके बाद राजनाथ सिंह को साल 1974 में भारतीय जनता पार्टी के सचिव नियुक्त किया गया. फिर 1975 में 24 साल की उम्र में जिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया.उन्होंने साल 1980 में भाजपा में लोकप्रियता हासिल की और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गए. वह 1986 में राष्ट्रीय महासचिव और साल 2015 में राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा से परिषद में भी चुना गया बाद साल 1972 में मिर्जापुर के शाखा के सचिव भी बने. फिर साल 1969 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर के संगठन के सचिव बने. वह साल 2000 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और हैदरगढ़ में दो बार विधायक चुने गए. राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी के दो बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं, साल 2009 में उन्हें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सांसद चुना गया. साल 2014 में उन्होंने भारत के केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की और दूसरी बार रक्षा मंत्री बने. राजनाथ सिंह ने साल 2019, 30 may को भारत के केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली थी फिर 1 जून साल 2019 को केंद्रीय रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला. राजनाथ सिंह प्रसिद्ध पॉलिटिशियन तथा वर्तमान में भारत के रक्षा मंत्री हैं. उसके अलावा वह गृहमंत्री भी रह चुके हैं, वह वर्तमान में सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष हैं. rajnath singh age height

राजनाथ सिंह जीवन परिचय Rajnath singh biography in hindi (पॉलीटिशियन)
राजनाथ सिंह राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू और अन्य राष्ट्रपतियों के साथ

राजनाथ सिंह शारीरिक बनावट- Rajnath singh age and height

  • उम्र – 72 वर्ष, 2024 में
  • हाइट – 5.6 इंच के लगभग
  • वजन – 60 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा रंग
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला rajnath singh history in hindi

राजनाथ सिंह सोशल मीडिया अकाउंट- Rajnath singh social media accounts

राजनाथ सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजनीति से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करती है. राजनाथ सिंह के इंस्टाग्राम पर 379 पोस्ट है और 1.5 million फॉलोअर्स है. अगर बात करें उनके फेसबुक अकाउंट की तो फेसबुक पर 7.1 मिलियन फॉलोअर्स है और उनके यूट्यूब चैनल पर 48.1k सब्सक्राइबर हैं. अगर आप राजनाथ सिंह को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं – rajnath singh photo

Rajnath singh Instagram- “Click here

Rajnath singh Facebook- “Click here

Rajnath singh Youtube channel- “Click here

राजनाथ सिंह नेट वर्थ – Rajnath singh net worth

राजनाथ सिंह की नेट वर्थ लगभग 4-5 करोड़ बताई गई है. भारतीय राजनीतिज्ञ राजनाथ सिंह की कुल संपत्ति के बारे में विशिष्ट विवरण सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं थे। राजनेता अक्सर अपनी व्यक्तिगत वित्तीय जानकारी का खुलासा उस तरह से नहीं करते हैं जिस तरह से व्यापार या मनोरंजन उद्योग में सार्वजनिक हस्तियां कर सकती हैं। किसी राजनेता की कुल संपत्ति का अनुमान लगाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि उनकी संपत्ति अक्सर विभिन्न कारकों से जुड़ी होती है, जिसमें एक लोक सेवक के रूप में उनका वेतन, संपत्ति, निवेश और अन्य वित्तीय विचार शामिल हैं। rajnath singh son neeraj singh

राजनाथ सिंह के बारे में रोचक जानकारियां- Rajnath singh facts

  • राजनाथ सिंह प्रसिद्ध पॉलिटिशियन तथा वर्तमान में भारत के रक्षा मंत्री हैं.
  • राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई 1951 में भभौरा, चंदौली जिला उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था.
  • राजनाथ सिंह की उम्र वर्तमान 2024 में 72 वर्ष है.
  • राजनाथ सिंह की नेट वर्थ लगभग 4-5 करोड़ बताई गई है.
  • राजनाथ सिंह के इंस्टाग्राम पर 379 पोस्ट है और 1.5 million फॉलोअर्स है.
  • राजनाथ सिंह फेसबुक अकाउंट की तो फेसबुक पर 7.1 मिलियन फॉलोअर्स है और उनके यूट्यूब चैनल पर 48.1k सब्सक्राइबर हैं. rajnath singh biography

FAQ Section

Q. राजनाथ सिंह कौन है?

Ans. राजनाथ सिंह प्रसिद्ध पॉलिटिशियन तथा वर्तमान में भारत के रक्षा मंत्री हैं. उसके अलावा वह गृहमंत्री भी रह चुके हैं, वह वर्तमान में सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष हैं.

Q. राजनाथ सिंह की उम्र कितनी है?

Ans. राजनाथ सिंह की उम्र वर्तमान 2024 में 72 वर्ष है.

Q. राजनाथ सिंह का जन्म कब हुआ था?

Ans. राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई 1951 में भभौरा, चंदौली जिला उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था, और उनकी उम्र अभी वर्तमान 2023 में 72 वर्ष है.

Q. राजनाथ सिंह की बेटी का क्या नाम है?

Ans. राजनाथ सिंह वर्तमान समय में विवाहित है, उनका विवाह साल 1971 में सावित्री देवी के साथ हुआ उनकी तीन संताने भी हैं दो बेटे और एक बेटी.

Q. राजनाथ सिंह के कितने बच्चे हैं?

Ans. राजनाथ सिंह वर्तमान समय में विवाहित है, उनका विवाह साल 1971 में सावित्री देवी के साथ हुआ उनकी तीन संताने भी हैं दो बेटे और एक बेटी. राजनाथ सिंह के बेटे का नाम पंकज सिंह है जो की एक पॉलिटिशियन ही है और उनके छोटे बेटे का नाम नीरज सिंह तथा बेटी का नाम अनामिका सिंह है.

Q. राजनाथ सिंह की पत्नी का क्या नाम है?

Ans. राजनाथ सिंह वर्तमान समय में विवाहित है, उनका विवाह साल 1971 में सावित्री देवी के साथ हुआ उनकी तीन संताने भी हैं दो बेटे और एक बेटी.

इन्हें भी देखें

स्मृति ईरानी जीवन परिचय (भारतीय राजनेता तथा पूर्व अभिनेत्री) – ” Click here “

वसुंधरा राजे जीवन परिचय (भारतीय पॉलीटिशियन) – ” Click here “

दीया कुमारी जीवन परिचय (भारतीय राजनीतिज्ञ तथा जयपुर की महारानी) – ” Click here “

Leave a Reply