You are currently viewing दीया कुमारी जीवन परिचय Diya kumari biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ तथा जयपुर की महारानी)

दीया कुमारी जीवन परिचय Diya kumari biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ तथा जयपुर की महारानी)

दीया कुमारी का परिचय- Diya kumari introduction

आज हम आपको यहां पर दीया कुमारी के बारे में बताने जा रहे हैं. Diya kumari biography in hindi – दीया कुमारी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और वर्तमान में जयपुर की महारानी है और वह लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं उन्होंने वर्तमान 2023 में एमएलए का चुनाव भी लड़ा है. दिया कुमारी का जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर के पूर्व महाराजा और होटल कारोबारी भवानी सिंह और रानी पद्मिनी देवी के घर हुआ था. दीया कुमारी की उम्र अभी 2023 में 52 वर्ष है. आइए हम आपको दीया कुमारी के जीवन से परिचित कराते हैं –

Diya kumari biography in english- “Click here

दीया कुमारी जीवन परिचय Diya kumari biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ तथा जयपुर की महारानी)
दीया कुमारी जीवन परिचय Diya kumari biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ तथा जयपुर की महारानी)
पूरा नाम- महारानी दीया कुमारी
जन्म- 30 जनवरी 1971
जन्म स्थान- जयपुर, राजस्थान (भारत)
उम्र- 2023 में 52 वर्ष
प्रसिद्धि का कारण- भारतीय राजनीतिज्ञ और वर्तमान में जयपुर की महारानी है और वह लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं
पेशा- राजनीतिज्ञ
जाति- राजपूत
धर्म- हिंदू
राष्ट्रीयता- भारतीय
वैवाहिक स्थिति- विवाहित
पति का नाम– नरेंद्र सिंह
वर्तमान निवास- जयपुर, राजस्थान (भारत)
दिया कुमारी बायोग्राफी, जयपुर की महारानी, diya kumari member of the lok sabha, jaipur queen diya kumari, princess diya kumari foundation store, princess diya kumari foundation photos, दीया कुमारी जीवन परिचय Diya kumari biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ)

दीया कुमारी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Diya kumari birth and early life

महारानी दिया कुमारी का जन्म 30 जनवरी 1971 को राजस्थान जयपुर में हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2023 में 52 वर्ष है. दिया कुमारी का बचपन राजघराने परिवार में बिता क्योंकि वह राजस्थान के महाराज की इकलौती संतान है. बचपन से ही दिया को किसी बात की कमी नहीं रही. जयपुर की राजकुमारी दिया कुमारी जयपुर के महाराज सवाई भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की इकलौती संतान है. diya kumari in hindi

दीया कुमारी जीवन परिचय Diya kumari biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ तथा जयपुर की महारानी)
महारानी दिया कुमारी की पुरानी तस्वीर

दीया कुमारी की शिक्षा – Diya kumari education

महारानी दिया कुमारी की शुरुआती शिक्षा मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली से हुई उसके बाद वह गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जयपुर में पड़ी बाद में आर्ट की पढ़ाई के लिए लंदन चली गई. लंदन से आने के बाद उन्होंने अपने परिवार की विरासत को सजाने और संभालने का कार्य किया जिसमें सिटी पैलेस, जयगढ़ फोर्ट आमेर फोर्ट जैसे किले शामिल है. biography of diya kumari in hindi

दीया कुमारी का परिवार – Diya kumari family

महारानी दिया कुमारी जयपुर के राजघराने परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके परिवार में उनके दादा-दादी माता-पिता रहते थे. दिया कुमारी के पिता का नाम महाराजा सवाई भवानी सिंह था जो की जयपुर के राजा थे और उनकी मां का नाम महारानी पद्मिनी देवी था. दिया कुमारी की दादी का नाम राजमाता गायत्री देवी था. महारानी दिया कुमारी वर्तमान समय में विवाहित है उनका विवाह महाराज नरेंद्र सिंह से हुआ था, उनकी तीन संताने भी है बड़े बेटे का नाम महाराज पद्मनाभ सिंह है जो कि वर्तमान में जयपुर के राजा है और उनके दूसरे बेटे का नाम राजकुमार लक्ष्यराज है और उनकी बेटी का नाम राजकुमारी गौरवी कुमारी है वह अपने परिवार के साथ जयपुर राजस्थान में रहती है. jaipur queen diya kumari

  • पिता का नाम- महाराजा सवाई भवानी सिंह
  • मां का नाम- महारानी पद्मिनी देवी
  • पति का नाम- महाराजा नरेंद्र सिंह
  • बड़े बेटे का नाम- महाराज पद्मनाभ सिंह, राजकुमार लक्ष्यराज
  • बेटी का नाम- राजकुमारी गौरवी कुमारी
  • दादी का नाम- राजमाता गायत्री देवी जयपुर की रानी कौन है?
दीया कुमारी जीवन परिचय Diya kumari biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ तथा जयपुर की महारानी)
महारानी दिया कुमारी अपने परिवार के साथ
दीया कुमारी जीवन परिचय Diya kumari biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ तथा जयपुर की महारानी)
महारानी दिया कुमारी के पति नरेंद्र सिंह और उनकी बेटी राजकुमारी गौरवी कुमारी

दीया कुमारी का राजनीतिक करियर – Diya kumari career

महारानी दिया कुमारी ने राजनीति में कदम रखने से पहले लंदन से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अपने परिवार की विरासत को संभला. जिसमें जयपुर का सिटी पैलेस, जयगढ़ फोर्ट आमेर फोर्ट और दो ट्रस्ट भी है महाराजा सवाई सिंह संग्रहालय ट्रस्ट जयपुर एवं जयगढ़ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट भी शामिल है उसके अलावा उनके पिताजी के दो स्कूल का कार्यभार भी संभालती है द पैलेस स्कूल और महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल अथवा तीन राज भवन होटल होटल राजमहल पैलेस जयपुर होटल जयपुर हाउस माउंट आबू और होटल लाल महल पैलेस के मैनेजमेंट का कार्य भी संभालती है. वह अपने परिवार की विरासत कला और संस्कृति को बनाए रखने के लिए महारानी का कार्य कर रही है. उनका पालन पोषण उनकी दादी राजमाता गायत्री देवी के द्वारा किया गया इसलिए वह उनका अनुसरण करती हैं. राजकुमारी दिया कुमारी ने साल 2013 में राजनीति में प्रवेश किया. जयपुर में रैली के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे की उपस्थिति में भाजपा जनता पार्टी की सदस्यता की शपथ ग्रहण की थी. दीया कुमारी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और वर्तमान में जयपुर की महारानी है और वह लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं उन्होंने वर्तमान 2023 में एमएलए का चुनाव भी लड़ा है इसके अलावा वह राजस्थान विधानसभा में सवाई माधोपुर से पूर्व विधायक भी रह चुकी हैं. इसके अलावा उनकी प्रिंस दिया कुमारी फाउंडेशन स्टोर भी है जिसे वह अपनी बेटी और बेटे के साथ मिलकर चलती हैं. diya kumari husband

दीया कुमारी जीवन परिचय Diya kumari biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ तथा जयपुर की महारानी)
हारानी दिया कुमारी और उनकी मां राजमाता पद्मिनी देवी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह के साथ

दीया कुमारी शारीरिक बनावट- Diya kumari age and height

  • उम्र – 52 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.7 इंच के लगभग
  • वजन – 60 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला princess diya kumari

दीया कुमारी सोशल मीडिया अकाउंट- Diya kumari social media accounts

महारानी दिया कुमारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4916 और 197k फॉलोअर्स है. वह एक महारानी होने के साथ-साथ मेंबर ऑफ पार्लियामेंट है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजनीति से जुड़ी फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. राजकुमारी दिया कुमारी रॉयल फैमिली ऑफ जयपुर से आती है. वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा माननीय अमित शाह जी के साथ फोटो शेयर करती हैं. उनके फेसबुक पर 596k फॉलोअर्स है वह अपने फेसबुक अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं अगर आप उन्हें फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं उसमें हमने उनके प्रिंस दिया कुमारी फाउंडेशन स्टोर की लिंक भी शेयर किया हैं.

Diya kumari instagram- “Click here

Diya kumari facebook – “Click here

www. diyakumariorg- “Click here

The royal family jaipur instagram- “Click here

The royal family jaipur facebook- “Click here

दीया कुमारी नेटवर्थ – Diya kumari net worth

महारानी दिया कुमारी एक राजघराने परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 19 करोड रुपए है वह अपने परिवार के कई बिजनेस संभालती है इसके अलावा उनकी एक दिया कुमारी फाउंडेशन स्टोर भी है जिसकी भी वह मालिक है. कहीं स्कूल और होटल भी है इसके अलावा उनके पर्सनल बिजनेस भी है जिससे वह अच्छी खासी कमाई कर लेती है. उनकी पारिवारिक संपत्ति जयपुर सिटी पैलेस राजगढ़ फोर्ट आमेर फोर्ट भी है जिस भी वह अच्छी खासी कमाई कर लेती है इसके अलावा वह पॉलिटिशियन भी है उन्होंने साल 2023 में विधायक का चुनाव भी लड़ा है वह भाजपा जनता पार्टी की सदस्य हैं.

दीया कुमारी के बारे में रोचक जानकारियां- Diya kumari facts

  • दीया कुमारी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और वर्तमान में जयपुर की महारानी है और वह लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं.
  • महारानी दिया कुमारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4916 और 197k फॉलोअर्स है.
  • महारानी दिया कुमारी का जन्म 30 जनवरी 1971 को राजस्थान जयपुर में हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2023 में 52 वर्ष है.
  • महारानी दिया कुमारी एक राजघराने परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 19 करोड रुपए है.
  • वह राजस्थान विधानसभा में सवाई माधोपुर से पूर्व विधायक भी रह चुकी हैं.
  • महारानी दिया कुमारी की शुरुआती शिक्षा मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली से हुई.
  • महारानी दिया कुमारी की दादी गायत्री देवी जयपुर की महारानी रह चुकी है.
  • महारानी दिया कुमारी ने लव मैरिज की थी.
  • महारानी दिया कुमारी तलाकशुदा है उन्होंने अपने पति नरेंद्र सिंह से साल 2018 में तलाक ले लिया.
  • महारानी दिया कुमारी की एक बेटी है जो वर्तमान में जयपुर की राजकुमारी गौरवी है. city palace jaipur

FAQ Section

Q. राजकुमारी दीया कुमारी कौन है?

Ans. दीया कुमारी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और वर्तमान में जयपुर की महारानी है और वह लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं उन्होंने वर्तमान 2023 में एमएलए का चुनाव भी लड़ा है. दिया कुमारी का जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर के पूर्व महाराजा और होटल कारोबारी भवानी सिंह और रानी पद्मिनी देवी के घर हुआ था.

Q. दीया कुमारी की उम्र कितनी है?

Ans. दीया कुमारी की उम्र अभी 2023 में 52 वर्ष है.

Q. दीया कुमारी किसकी बेटी है

Ans. वर्तमान महारानी दिया कुमारी जयपुर के पूर्व महाराजा भवानी सिंह और रानी पद्मिनी देवी की इकलौती संतान है.

Q. दिया कुमारी की मां कौन है?

Ans. दिया कुमारी की मां का नाम पद्मिनी देवी है जो की जयपुर की पूर्व महारानी महाराजा भवानी सिंह की पत्नी है.

Q. जयपुर का शाही परिवार कौन है

Ans. जयपुर का शाही परिवार में रानी पद्मिनी देवी और उनकी इकलौती बेटी दिया कुमारी है. दिया कुमारी के तीन संतान है बेटे का नाम महाराज पद्मनाभ सिंह, जयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह और जयपुर की राजकुमारी गौरवी कुमारी है.

Q. वर्तमान में जयपुर की रानी कौन है?

Ans. वर्तमान में जयपुर की रानी दिया कुमारी है जो महाराजा भवानी सिंह और रानी पद्मिनी देवी की इकलौती संतान है.

इन्हें भी देखें

अजय नागर जीवन परिचय (youtuber carryminati) – ” Click here “

हर्ष गुजराल जीवन परिचय (youtuber and comedian) – ” Click here “

निश्चय मल्हान जीवन परिचय (Triggered insaan youtuber) – ” Click here “

Leave a Reply