You are currently viewing रवींद्र जडेजा जीवन परिचय Ravindra jadeja biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर- cricketer jadeja)

रवींद्र जडेजा जीवन परिचय Ravindra jadeja biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर- cricketer jadeja)

रवींद्र जडेजा का परिचय Ravindra jadeja introduction

आज हम आपको भारत के सबसे तेज फील्डरRavindra jadeja biography in hindi और सबसे कम समय में ओवर पूरा करने वाले गेंदबाज रवींद्र जडेजा के बारे में बताने जा रहे हैं, रविंद्र जडेजा एक प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर है, जिनका पूरा नाम रविन्द्रसिंह जडेजा है. Ravindra Jadeja के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है। रविन्द्र जडेजा को कई लोग “सर जडेजा” के नाम से जानते हैं। आइए हम आपको रविन्द्र जडेजा के जीवन से परिचित कराते हैं –

Ravindra jadeja biography in english – ” Click here “

रवींद्र जडेजा जीवन परिचय Ravindra jadeja biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर- cricketer jadeja)
रवींद्र जडेजा (भारतीय क्रिकेटर- cricketer jadeja)
पूरा नाम – रविन्द्रसिंह अनिरुधसिंह जडेजा
निकनेम – आरजे, जडेजा, सर रविंद्र जडेजा 
जन्म – 6 दिसम्बर 1988
जन्म स्थान – नवागम ग्रेड, जमना नगर, गुजरात 
उम्र – 35 वर्ष (2023 में)
पेशा – भारतीय क्रिकेटर 
नागरिकता – भारतीय 
धर्म – हिंदू 
प्रसिद्धि का कारण – सबसे तेज फील्डर और सबसे कम समय में ओवर पूरा करने वाले गेंदबाज
नेट वर्थ – 13 मिलियन डॉलर के लगभग 
जर्सी न. – 8 (भारत), 12 (आईपीएल चेन्नई सुपरकिंग्स)
कोच का नाम – देबू मित्र और महेंद्र सिंह चौहान 
पुरस्कार – अर्जुन पुरस्कार 
जाति – राजपूत
वर्तमान निवास – जमनानगर (गुजरात)
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
रविन्द्र जडेजा बायोग्राफी (Birth, Education, childhood, Family, ravindra jadeja Wife Name) रवींद्र जडेजा कौन हैं?, पत्नी, उम्र, नंबर, who is ravindra jadeja, cricketer ravindra jadeja biography in hindi, ravindra jadeja koun hai, ravindra jadeja photo, रविंद्र जडेजा की उम्र, रविंद्र जडेजा की हाइट, रविंद्र जडेजा कितना कमाते हैं, रवींद्र जडेजा जीवन परिचय Ravindra jadeja biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर- cricketer jadeja)

रविन्द्र जडेजा जन्म एवं शुरूआती जीवन (ravindra jadeja Birth and Early life)

रविन्द्रसिंह जडेजा का जन्म 6 दिसम्बर 1988 को नवागम ग्रेड, जमना नगर गुजरात में हुआ था। रविंद्र जडेजा का शुरूआती जीवन बहुत कठिनाइयों से बीता था. रविंद्र जडेजा की उम्र अभी 2023 में 35 वर्ष है. रवींद्र के पिता अनिरुद्ध सिंह चाहते थे कि बेटा फोज में जाए. लेकिन जडेजा का मन सिर्फ क्रिकेट में लगता था। वो दिन रात क्रिकेट बनने का सपना देखते थे। रविंद्र जडेजा की मां भी चाहती थी की उनका बेटा क्रिकेटर बनें, लेकिन उनकी मां बेटे को क्रिकेट की जर्सी में ना देख सकीं. एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हो चुकीं थीं. जब रविंद्र जडेजा मात्र 17 साल के थे। ravindra jadeja hindi.

रविन्द्र जडेजा की शिक्षा (Ravindra jadeja education)

रविंद्र जडेजा का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनकी शिक्षा नवागम ग्रेड जमना नगर गुजरात से हुई थी। रवींद्र जडेजा को पढ़ने लिखने का ज्यादा शौक नहीं था. वे शुरू से ही क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते थे. लेकिन उनके पिता चाहते थे की रविंद्र सेना अधिकारी बनें । लेकिन रविंद्र जडेजा ने जिद करके शुरू से ही क्रिकेट पर ही फोकस किया. Ravindra jadeja age.

रविन्द्र जडेजा का परिवार (Ravindra jadeja family)

रविंद्र जडेजा के परिवार में उनके पिता, बहन और पत्नी तथा बच्चे हैं। रविंद्र जडेजा की मां का निधन साल 2015 में एक कार दुर्घटना में हो गया था। रविंद्र जडेजा के पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जाडेजा है. रविंद्र जडेजा की मां का नाम लता जडेजा था. Ravindra jadeja wife . वे अपनी मां से बहुत प्यार करते थे। रविंद्र की मां पेशे से एक नर्स थी और उनके पिता एक फौजी थे। रविंद्र जडेजा विवाहित है. रविन्द्र जडेजा की पत्नी. 

  • पिता का नाम – अनिरुध सिंह जडेजा (फौजी)
  • माता का नाम – लता जड़ेजा (नर्स)
  • बहन का नाम – नैना जडेजा
  • पत्नी का नाम – रीवाबा जडेजा (राजनेता)
  • बच्चों के नाम – निद्याना जडेजा – एक बेटी

रविंद्र जडेजा की शादी या वैवाहिक जीवन (Ravindra jadeja married life)

रविंद्र जडेजा की शादी 17 अप्रैल 2016 में रीवाबा जडेजा से  हुई थी। रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा एक पॉलीटिशियन है. रीवाबा जडेजा बीजेपी पार्टी से है. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम निद्याना जडेजा है. बेटी का जन्म साल 2017 में हुआ था। Ravindra jadeja birthday. 

रवींद्र जडेजा जीवन परिचय Ravindra jadeja biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर- cricketer jadeja)
रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा और उनकी बेटी निद्याना जडेजा

रविन्द्र जडेजा का करियर (ravindra jadeja career)

रविंद्र जडेजा एक भारतीय क्रिकेटर है. रविंद्र जडेजा ने क्रिकेटर बनने के लिए अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किया है. रविंद्र जडेजा सबसे तेज फील्डर और सबसे कम समय में ओवर पूरा करने वाले गेंदबाज है. रविंद्र जडेजा का सौराष्ट्र अंडर-14 टीम का हिस्सा बनने के बाद अपने पहले ही मैच में गेंदबाजी करते हुए 72 रन पर 4 विकेट झटके और बल्लेबाजी में 87 रन बनाए। इस मैच में रविंद्र के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए अंडर-19 टीम में जगह मिल गई। अंडर-19 के टूर्नामेंट में खेलते हुए जडेजा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट लिए। इसके फाइनल में जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए मात्र 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उस मैच में पाकिस्तानी टीम 125 रन ही बना पाई थी। हालांकि, इसके बावजूद इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। साल 2002 में रविन्द्र जडेजा ‘सौराष्ट्र टीम’ में चुने गए थे। सोराष्ट्र टीम की तरफ से खेलते हुए रविंद्र जडेजा के कोच, देबू मित्र और महेंद्र सिंह चौहान थे। biography of ravindra jadeja in hindi.

Ravindra Jadeja’s IPL Career रविंद्र जडेजा टेस्ट करियर 

रविंद्र जडेजा ने अपने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग- IPL) करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में किया था। रविंद्र जडेजा IPL के उद्घाटन सत्र में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। जडेजा ने 2008 के सीज़न में राजस्थान रॉयल्स की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उस समय राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने जडेजा को ‘मेकिंग सुपरस्टार’ के रूप में टिप्पणी की, और उन्हें ‘रॉकस्टार’ का उपनाम दिया था। रविंद्र जडेजा का आईपीएल (IPL) करियर |  ravindra jadeja jersey number.

अनुबंध संबंधी अनियमितताओं के कारण लगे प्रतिबंध कि वजह से जडेजा 2010 के IPL से बाहर हो गए थे। साल 2011 में जडेजा को ‘कोच्चि टस्कर्स केरला’ ने कुल $950,000 (₹7.20 करोड़) में अनुबंधित किया था। लेकिन सितंबर 2011 में कोच्चि टस्कर्स की टीम को IPL से ही समाप्त कर दिया गया था। ravindra jadeja news.

रविन्द्र जडेजा की नेट वर्थ (ravindra jadeja Networth)

रविंद्र जडेजा की नेटवर्थ लगभग 13 मिलियन डॉलर है. रविन्द्र जडेजा ने अपनी मेहनत से बहुत कुछ कमाया है। क्रिकेट और ब्रांड के अलावा उनकी कमाई रेस्तरां से भी होती है. रविंद्र जडेजा ने गुजरात में jaddu’ food field नाम का एक रेस्तरां भी खोला है। उसके अलावा गुजरात में जडेजा का एक शाही लुक वाला डिजाइनर बंगला है. उनके इस बंगले का नाम “रॉयल नवघन“है। रविंद्र जडेजा नेट वर्थ (Net worth) 4 करोड़ 50 लाख . ravindra jadeja house.

रविंद्र जडेजा की शारीरिक बनावट (Physical appearance)

  • उम्र – 35 वर्ष (2023 में)
  • हाइट – 5 फीट 6 इंच (approx.)
  • वजन – 65 kg (approx.)
  • बालों का रंग – काला
  • आंखो का रंग – ब्राउन 
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • टैटू – लेफ्ट हाथ में, ड्रैगन (Tatoo) 
रवींद्र जडेजा जीवन परिचय Ravindra jadeja biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर- cricketer jadeja)
रवींद्र जडेजा जीवन परिचय Ravindra jadeja biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर- cricketer jadeja)

रविन्द्र जडेजा सोशल मीडिया अकाउंट (Ravindra jadeja social media accounts)

रविन्द्र जडेजा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर फोटो पोस्ट करते रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर 5.1 मिलयन फॉलोअर्स है और 542 पोस्ट हैं । अगर आप रविंद्र जडेजा को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं.

रविन्द्र जडेजा Instagram (इंस्टाग्राम) – ” Click here ”

रविन्द्र जडेजा twitter (टि्वटर) – ” Click here ”

रविंद्र जडेजा की पसंद और नापसंद (like and dislike)

  • शौक – घुड़सवारी, तेज रफ्तार से कार चलाना
  • पसंदीदा खिलाड़ी – महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni)
  • पसंदीदा खाना – ज्ञात नही

रविन्द्र जडेजा के जीवन की कुछ रोचक बातें (Interesting facts) 

  • रविंद्र जडेजा एक भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी हैं।
  • रविंद्र जडेजा की जर्सी का नम्बर 8 है।
  • रवींद्र जडेजा की उम्र 2023 में 35 वर्ष है.
  • रविंद्र जडेजा के पिता चाहते थे कि वे सेना अधिकारी बनें पर रवीन्द्र को क्रिकेट में रुचि थी।
  • रविंद्र की मां की मौत एक कार दुर्घटना में हो चुकी थीं।
  • रविंद्र जडेजा एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता एक फौजी थे और मां नर्स थी।
  • रविन्द्र जडेजा की क्रिकेट और ब्रांड के अलावा कमाई रेस्तरां से भी होती है गुजरात में jaddu’ food field नाम का एक रेस्तरां भी खोला है।
  • रविंद्र जडेजा को अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है
  • रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा पॉलिटिशियन है. रीवाबा जडेजा बीजेपी पार्टी से है.
  • रविंद्र जडेजा का कार कलेक्शन – ford endeavour, Audi Q7, बीएमडब्ल्यू एक्स 1 .
  • रविंद्र जडेजा की बाइक का नाम हायाबुसा  है.

FAQ Section

Q. रविंद्र जडेजा कौन है?

Ans. भारत के सबसे तेज फील्डर और सबसे कम समय में ओवर पूरा करने वाले गेंदबाज रवींद्र जडेजा के बारे में बताने जा रहे हैं, रविंद्र जडेजा एक प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर है, जिनका पूरा नाम रविन्द्रसिंह जडेजा है.

Q. रविंद्र जडेजा का घर कहां है ?

Ans. जमनानगर (गुजरात)

Q. रवींद्र जडेजा की शादी कब हुई थी?

Ans. रविंद्र जडेजा की शादी 17 अप्रैल 2016 में रीवाबा जडेजा से  हुई थी। रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा एक पॉलीटिशियन है. रीवाबा जडेजा बीजेपी पार्टी से है. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम निद्याना जडेजा है. बेटी का जन्म साल 2017 में हुआ था।

Q. रविन्द्र जडेजा के पिता क्या करते थे ? 

Ans. रविंद्र जडेजा के पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जाडेजा है. रविंद्र जडेजा की मां का नाम लता जडेजा था. अपनी मां से बहुत प्यार करते थे। रविंद्र की मां पेशे से एक नर्स थी और उनके पिता एक फौजी थे।

Q. रविंद्र जडेजा कहाँ का रहने वाला है ? 

Ans. रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसम्बर 1988 नवागम ग्रेड जमना नगर गुजरात में हुआ था। रविंद्र जडेजा गुजरात में रहते हैं.

Q. क्या रविंद्र जडेजा की शादी हो गई ? 

Ans. हां रविंद्र जडेजा की शादी हो गई। रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम रीवाबा जडेजा है. जोकि एक राजनेता है बीजेपी पार्टी की.

Q. रविंद्र जडेजा का सपना क्रिकेटर बनने का था लेकिन उनके पिता उन्हें क्या बनाना चाहते थे ?

Ans. रविंद्र जडेजा के पिता उन्हें सेना अधिकारी बनाना चाहते थे।

Q. रविंद्र जडेजा की उम्र कितनी है?

Ans. रविंद्र जडेजा की उम्र अभी 2023 में 35 वर्ष है.

Q. रीवाबा जडेजा कौन है?

Ans. रविंद्र जडेजा की शादी 17 अप्रैल 2016 में रीवाबा जडेजा से  हुई थी। रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा एक पॉलीटिशियन है. रीवाबा जडेजा बीजेपी पार्टी से है. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम निद्याना जडेजा है.


इन्हें भी देखें

प्रवीण तांबे जीवन परिचय – भारतीय क्रिकेटर – ” Click here “

मिताली राज जीवन परिचय (महिला क्रिकेटर) – ” Click here “

केएल राहुल जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर) – ” Click here “

Leave a Reply