You are currently viewing रितु राठी तनेजा जीवन परिचय Ritu Rathee Taneja biography in hindi (Indian pilot and YouTuber)

रितु राठी तनेजा जीवन परिचय Ritu Rathee Taneja biography in hindi (Indian pilot and YouTuber)

रितु राठी का परिचय – Ritu Rathee introduction

आज हम आपको यहां पर रितु राठी तनेजा के बारे में बताने जा रहे हैं. Ritu Rathee Taneja biography in hindi – रितु राठी तनेजा प्रसिद्ध यूट्यूबर तथा भारतीय पायलट है अभी Indigo एयरलाइंस में काम कर रही हैं. रितु राठी अपने यूट्यूब चैनल “Flying beast” फ्लाइंग बीस्ट से काफी प्रसिद्ध हैं वह YouTube vlog चैनल में अपने पति के साथ डेली ब्लॉक्स में दिखाई देती है. रितु राठी तनेजा की उम्र अभी 2023 में 32 वर्ष है. आइए हम आपको रितु राठी तनेजा के जीवन से परिचित कराते हैं –

Ritu Rathee Taneja biography in english- “Click here

रितु राठी तनेजा जीवन परिचय Ritu Rathee Taneja biography in hindi (Indian pilot and YouTuber)
रितु राठी तनेजा जीवन परिचय Ritu Rathee Taneja biography in hindi (Indian pilot and YouTuber)
पूरा नाम – रितु राठी
अन्य नाम – रितु राठी तनेजा
जन्म – 20 नवंबर 1990
जन्म स्थान – गुरुग्राम, हरियाणा (भारत)
उम्र – अभी 2023 में, 32 वर्ष
पेशा – भारतीय पायलट तथा यूट्यूब ब्लॉगर
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – प्रसिद्ध यूट्यूबर तथा भारतीय पायलट है अभी Indigo एयरलाइंस में काम कर रही हैं. रितु राठी अपने यूट्यूब चैनल “Flying beast” फ्लाइंग बीस्ट से काफी प्रसिद्ध हैं
नेट वर्थ – 2-5 करोड़ रुपए लगभग
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
पति का नाम- गौरव तनेजा
वर्तमान निवास- गुरुग्राम, हरियाणा (भारत)
रितु राठी जीवनी, ritu rathee taneja wiki, ritu rathee taneja age, ritu rathee taneja brother name, ritu rathee taneja salary per month, ritu rathee taneja birthday, ritu rathee taneja brother, ritu rathee taneja wikipedia in hindi, ritu rathee taneja height, ritu rathee taneja pilot, ritu rathee taneja education qualification, ritu rathee taneja linkedin, रितु राठी तनेजा जीवन परिचय Ritu Rathee Taneja biography in hindi (Indian pilot and YouTuber)

रितु राठी तनेजा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Ritu Rathee Taneja birth and early life

रितु राठी तनेजा का जन्म 20 नवंबर 1990 में गुरुग्राम, हरियाणा (भारत)में हुआ था और, उनकी उम्र अभी 2023 में मात्र 32 वर्ष है. रितु राठी का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था उनका बचपन से ही पायलट बनने का सपना था जो कि आज उन्होंने कड़े संघर्ष से पूरा कर दिखाया. रितु राठी बताती है कि उनके माता-पिता उन्हें पढ़ाना चाहते थे लेकिन रिश्तेदार ताने मारते थे कि लड़कियों को पढ़ाकर क्या करना. ritu rathee taneja in hindi

रितु राठी तनेजा की शिक्षा – Ritu Rathee Taneja education

रितु राठी तनेजा की शुरुआती शिक्षा ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल गुड़गांव से हुई थी उसके बाद में कॉलेज की पढ़ाई सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली भारत से की ग्रेजुएशन में उन्होंने बीएसएससी रसायन विज्ञान से पूरा किया. कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद वह अमेरिका ट्रेनिंग के लिए चली गई हां उन्होंने पायलट बनने की तैयारी की. ritu rathee taneja education qualification

रितु राठी तनेजा का परिवार – Ritu Rathee Taneja family

रितु राठी का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था उनके परिवार में उनके माता-पिता रहते थे. लेकिन ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी मां की मौत हो गई इसके बाद अपने पिता के साथ अकेली रही. साल 2015 में 5 फरवरी को उन्होंने गौरव तनेजा जी शादी की जो कि उन्हें ट्रेनिंग के दौरान मिले थे. गौरव तनेजा भी पेशे से YouTuber और पायलट है और उनकी दो बेटियां भी है बड़ी बेटी का नाम केरवी तनेजा है और छोटी बेटी का नाम चैत्रवी तनेजा है. रितु राठी तनेजा का एक भाई भी है जिसका नाम प्रतीक राठी है जो कि एक बिल्डर और YouTuber हैं, उनकी दो बहन भी है जिनका नाम निशा राठी और सीमा राठी है. ritu rathee taneja brother

  • पिता का नाम- ज्ञात नहीं
  • माता का नाम- ज्ञात नहीं
  • पति का नाम- गौरव तनेजा
  • बड़ी बेटी का नाम- केरवी तनेजा
  • छोटी बेटी का नाम- चैत्रवी तनेजा
रितु राठी तनेजा फैमिली  फोटो
रितु राठी तनेजा फैमिली फोटो

रितु राठी तनेजा का करियर – Ritu Rathee Taneja career

रितु राठी तनेजा ने अपने करियर की शुरुआत एक पायलट के रूप में की थी. रितु राठी बताती हैं कि उन्होंने बचपन से ही पायलट बनने का सपना देखा था ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद वह अमेरिका में पायलट की ट्रेनिंग के लिए फॉर्म भरा उसके बाद एडमिशन हो गया लेकिन घरवाले इतनी दूर जाने नहीं दे रहे थे उसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता को मनाया कि वह 1 दिन उन पर गर्व महसूस करेंगे डेढ़ साल की ट्रेनिंग के बाद बताएं कोई जॉब नहीं मिली उसके बाद उनकी मां को ब्रेन हेमरेज हो गया जिससे उनकी मौत हो गई वह पूरी तरह टूट चुकी थी. उसके बाद उन्होंने साइड जॉब की और जॉब के साथ-साथ रोजाना 7 घंटे तक पढ़ाई की उन्हें एक एयरलाइन से पायलट की जॉब का ऑफर मिला 4 साल में उन्होंने कम से कम 60 उड़ानें भरी और उनका प्रमोशन हो गया वह Captain बन गई इसी दौरान उनकी मुलाकात गौरव तनेजा से हुई कुछ सालों के डेट करने के बाद उन्होंने उनसे शादी कर ली जिसके बाद उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम है फ्लाइंग बीस्ट जिस पर लाखों में सब्सक्राइबर हैं. आज वर्तमान में रितु राठी तनेजा एक प्रसिद्ध YouTuber है. ritu rathee taneja pilot

रितु राठी तनेजा जीवन परिचय Ritu Rathee Taneja biography in hindi (Indian pilot and YouTuber)
रितु राठी तनेजा का करियर – Ritu Rathee Taneja career

फ्लाइंग बीस्ट यूट्यूब चैनल- Flying beast YouTube Channel

फ्लाइंग बीस्ट यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2017 में रितु राठी तनेजा और उनके पति गौरव तनेजा ने की थी. जिसमें वह अपने अपने पर्सनल वीडियो शेयर करते रहते हैं जो कि लोगों को काफी पसंद आते हैं. “Flying beast” यूट्यूब चैनल पर 83.1 लाख सब्सक्राइबर है और 1.4k वीडियो अपलोड कर चुके हैं. अगर आप भी फ्लाइंग बीस्ट यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं.

Flying beast youtube channel- “Click here

रितु राठी तनेजा शारीरिक बनावट- Ritu Rathee Taneja age and height

  • उम्र – 32 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.8 इंच के लगभग
  • वजन – 65 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

रितु राठी तनेजा सोशल मीडिया अकाउंट- Ritu Rathee Taneja social media accounts

रितु राठी तनेजा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. रितु राठी तनेजा अपने यूट्यूब तथा इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ही इंटरेस्टिंग वीडियो और फोटो शेयर करते हैं, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है. एल्विश यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1003 पोस्ट है और 7.1 मिलीयन फॉलोअर्स है. और इनके यूट्यूब अकाउंट पर 1 करोड़ सब्सक्राइबर है. अगर बात करें उनकी फेसबुक अकाउंट की तो 136k followers है. अगर आप रितु राठी तनेजा को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं ritu rathee taneja birthday

Ritu Rathee taneja Instagram- “Click here

Ritu Rathee taneja Facebook- “Click here”

रितु राठी तनेजा की नेट वर्थ – Ritu Rathee Taneja net worth

रितु राठी तनेजा की नेट वर्थ लगभग 2-5 करोड़ बताई गई है. रितु राठी तनेजा यूट्यूबर होने के साथ-साथ एक पायलट भी है. रितु राठी तनेजा यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक सभी सोशल मीडिया अकाउंट से कमाई करते हैं, इसलिए उनकी सही नेट वर्थ बताना बहुत मुश्किल है. नीतू राठी एक पायलट मिल गई जिससे उनकी सैलरी 2 से ₹3 लाख per महीने है. Ritu rathee taneja marriage date

रितु राठी तनेजा के बारे में रोचक जानकारियां- Ritu Rathee Taneja facts

  • रितु राठी तनेजा एक भारतीय पायलट तथा YouTuber है.
  • रितु राठी ने बचपन से ही पायलट बनने का सपना देखा था जिसको आज पूरा कर दिखाया.
  • रितु राठी तनेजा का जन्म 20 नवंबर 1990 में गुरुग्राम, हरियाणा (भारत)में हुआ था.
  • रितु राठी तनेजा ने साल 2017 में अपने पति गौरव तनेजा के साथ Flying beast शुरुआत की थी.
  • रितु राठी तनेजा की उम्र साल 2023 में 32 वर्ष है.
  • रितु राठी की दो बेटियां भी हैं जिनका नाम राशि और पीहू है.
  • रितु की मां की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हो गई थी जिससे कि वह काफी टूट चुकी थी.
  • रितु राठी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी काफी प्रसिद्ध है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.7 मिलियन followers है.
  • रितु राठी के पति का इंस्टाग्राम अकाउंट है जिस पर 4 मिलियन followers है.

FAQ Section

Q. रितु राठी तनेजा कौन है?

Ans. रितु राठी तनेजा प्रसिद्ध यूट्यूबर तथा भारतीय पायलट है. रितु राठी अपने यूट्यूब चैनल “Flying beast” फ्लाइंग बीस्ट से काफी प्रसिद्ध हैं वह YouTube vlog चैनल में अपने पति के साथ डेली ब्लॉक्स में दिखाई देती है. रितु राठी तनेजा की उम्र अभी 2023 में 32 वर्ष है.

Q. रितु राठी तनेजा क्या करती है?

Ans. रितु राठी तनेजा एक पायलट तथा ब्लॉगर है जो कि अपने पति के साथ मिलकर लैंग्विश्ड नाम का यूट्यूब चैनल चला रही है जिस पर लाखों में सब्सक्राइबर है.

Q. रितु राठी पायलट कैसे बनी?

Ans. रितु राठी कड़े संघर्ष के बाद पायलट बनी. वह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने के बाद अमेरिका गई उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग पूरी की इसके बाद 60 उड़ानों के बाद उन्हें इंडिगो एयर फोर्स का कैप्टन बनाया.

Q. गौरव तनेजा और रितु राठी कैसे मिले?

Ans. गौरव तनेजा और रितु राठी अपनी जॉब के दौरान एक दूसरे के करीब आए और कुछ दिनों तक वेट करने के बाद उन्होंने साल 2015 में शादी कर ली.

Q. रितु राठी की उम्र कितनी है?

Ans. रितु राठी की उम्र साल 2023 में 32 वर्ष है.

Q. रितु राठी तनेजा की नेट वर्थ कितनी है?

Ans. रितु राठी तनेजा की नेट वर्थ लगभग 2-5 करोड़ बताई गई है. रितु राठी तनेजा यूट्यूबर होने के साथ-साथ एक पायलट भी है. रितु राठी तनेजा यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक सभी सोशल मीडिया अकाउंट से कमाई करते हैं, इसलिए उनकी सही नेट वर्थ बताना बहुत मुश्किल है. नीतू राठी एक पायलट मिल गई जिससे उनकी सैलरी 2 से ₹3 लाख per महीने है.

इन्हें भी देखें

अभिषेक मल्हान जीवन परिचय (fukra insaan) – ” Click here “

पुनीत सुपरस्टार जीवन परिचय (VIDEO CREATOR) – ” Click here “

मनीषा रानी जीवन परिचय (डांसर तथा मॉडल) – ” Click here “

Leave a Reply