रुखसाना कौसर का परिचय
आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसका नाम रुखसाना कौसर है. Rukhsana kousar biography in hindi जिसने मात्र 20 साल की उम्र में आतंकियों से लड़कर अपने परिवार की जान बचाई थी. रुखसाना ने सन् 2009 मे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को मार गिराया था. आपको बता दें कि 2023 में रुखसाना के जीवन पर आधारित फिल्म भी बन रही है. आइए हम आपको इनके जीवन से परिचित कराते हैं-
Rukhsana kousar biography in English – ” Click here “
पूरा नाम – रुखसाना कौसर |
जन्म – 1989 |
जन्म स्थान – शहादरा शरीफ गांव, राजौरी, जम्मू कश्मीर (भारत) |
उम्र – 33 वर्ष, 2022 में |
व्यवसाय – पुलिस कांस्टेबल |
धर्म – इस्लाम |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – 20 साल की उम्र में अपने घर पर लश्कर के एक आतंकवादी को मार गिराया था |
शिक्षा – दसवीं पास |
वैवाहिक स्थिति – विवाहित |
गृह निवास – राजौरी, जम्मू कश्मीर |
रुखसाना कौसर जीवनी, जन्म, उम्र, व्यवसाय, प्रसिद्धि का कारण, शिक्षा, निवास स्थान, माता पिता का नाम, पति, पुरस्कार, रुखसाना कौसर कौन है?, who is rukhsana kousar. , रुखसाना कौसर जीवन परिचय Rukhsana kousar biography in hindi (जिसने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को मारा)
रुखसाना कौसर जन्म एवं प्रारंभिक जीवन Birth and early life
रुखसाना कौसर का जन्म सन 1989 में जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के गांव शहादरा शरीफ में हुआ था. उन्होंने अपना शुरुआती जीवन अपने गांव में ही व्यतीत किया था. रुखसाना का गांव जंगल के पास था, तो वहां उन्हें ज्यादा घूमने-फिरने की आजादी नहीं थी. Rukhsana kousar hindi.
रुखसाना कौसर की शिक्षा Education
रुखसाना कौसर की शिक्षा की हमें ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. रुखसाना ने मात्र दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है, इसके बाद उन्हें पढ़ने का मौका नहीं मिला था. लेकिन उनकी बहादुरी के कारण वे आज एक पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. Rukhsana kousar story in hindi.
रुखसाना कौसर का परिवार Family
रुखसाना कौसर का परिवार जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के शहादरा शरीफ गांव का है. रुखसाना कौसर बचपन से अपने माता-पिता तथा भाई के साथ रही है. रुखसाना के पिता का नाम नूर हुसैन है, तथा उनकी माता का नाम राशिदा कौसर है. रुखसाना का एक भाई है, जिसका नाम एजाज कौसर है. रुखसाना कौसर के सन 2009 में मात्र 20 साल की उम्र में अपनी जान पर खेलकर आतंकियों से अपने परिवार को बचाया था. रुखसाना कौसर अपने परिवार से बहुत प्रेम करती है.
- माता का नाम – नूर हुसैन
- पिता का नाम – राशिदा कौसर
- भाई का नाम – एजाज कौसर
- चाची का नाम – कुलजुम परी
- पति का नाम – कबीर हुसैन
रुखसाना कौसर की शादी Marriage
सन 2013 में रुखसाना कौसर की शादी कबीर हुसैन से हुई थी. कबीर हुसैन राजौरी में सब इंस्पेक्टर है, और रुखसाना कौसर भी वही कांस्टेबल है. रुखसाना कौसर की तीन बेटियां हैं जिनके नाम है – मिस्बाह, सुमैरा और सबा. रुखसाना कौसर ने जीवन में बहुत कुछ देखा है, और बहुत कुछ सहा भी है. वे अपनी बेटियों को जिम्मेदार नागरिक बनाना चाहती है. Rukhsana kousar in hindi.
रुखसाना कौसर कहती हैं कि –
“मैंने अपनी जिंदगी में कई चुनौतियों का मुकाबला किया है, लेकिन उम्मीद करती हूं कि मेरी बेटियां ज्यादा सुरक्षित दुनिया में रहे. उन्हें पढ़ा लिखाकर एक जिम्मेदार नागरिक बनाना चाहती हूंँ.”
रुखसाना कौसर
रुखसाना कौसर शरीरिक बनावट
- उम्र – 33 वर्ष, 2022 मे
- हाइट – 5.3 इंच, लगभग
- वजन – 60 kilo, लगभग
- त्वचा का रंग – सांवला
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
रुखसाना कौसर ने 20 साल की उम्र में मारा आतंकी
सन 2009 की बात है जब रुखसाना कौसर सिर्फ 20 साल की थी. 27 सितंबर 2009 को रुखसाना अपने माता-पिता तथा भाई के साथ अपने घर पर थी. रात का समय था, लगभग रात के 9:30 बज रहे थे. तभी तीन आतंकियों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया. रुखसाना का गांव जंगल के पास था, इसके कारण वहां रुकने तथा खाने की फिराक में आतंकी आ जाया करते थे. रुखसाना के पिता नूर हुसैन ने दरवाजा नहीं खोला, क्योंकि वह समझ गए थे कि बाहर आतंकी है. तीनों आतंकी खिड़की तोड़कर घर में घुस गए. रुखसाना की मां ने अपनी बेटी रुखसाना कौसर को छुपा दिया था. आतंकियों ने परिवार से रुखसाना को अपने हवाले करने की मांग की, लेकिन रुखसाना के पिता नहीं माने, तो वे आतंकी रुखसाना के माता-पिता तथा भाई को मारने कूटने लगे. रुखसाना कौसर को यह सब देखकर अच्छा नहीं लग रहा था. वह किसी तरह अपने परिवार को बचाने का सोच रही थी. भाग्यवश् वही कमरे में कुल्हाड़ी रखी थी, तो रुखसाना कौसर ने कुल्हाड़ी उठाई और एक आतंकी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वह आतंकी वहीं पर गिर गया और रुकसाना ने उस आतंकी की Ak-47 gun उठाई और दूसरे आतंकी को गोली मार दी. वह आतंकी उसी समय मर गया और इसे देखकर दूसरे आतंकी वहां से भाग गए. इस घटना के बाद रात को ही रुखसाना कौसर अपने परिवार के साथ पुलिस स्टेशन गई और आतंकी के हथियार पुलिस को दिए और सारी बातें बताइए. पुलिस के द्वारा पता चला कि जो मारा गया आतंकी है, वह आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबू ओसामा था. रुखसाना की बहादुरी से हर कोई हैरान था, क्योंकि वह 20 साल की थी और उन्होंने बिना डरे Ak-47 से एक आतंकी को मार गिराया था. रुखसाना की मां ने बताया कि इस आतंकी ने रुखसाना को पहले भी धमकियां दी थी. रुखसाना की कहानी यहीं पर खत्म नहीं होती है, उन्होंने इतने बड़े आतंकी को मारा था तो उनको कहां शांति से बैठने को मिलता. Rukhsana kousar biopic movie.
Rukhsana kousar news – ” Click here “
इसके बाद रुखसाना के घर तथा परिवार की सुरक्षा के लिए स्पेशल पुलिस पोस्ट बनाई गई थी, जो कि घर तथा कॉलोनी के आसपास तैनात थी. उस घटना के 1 महीने बाद रुखसाना कौसर के घर पर रात के 10:30 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड से हमला किया और राउंड फायर भी करें. लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ नहीं हुआ, क्योंकि सरकार ने पहले से ही वहां हाई सिक्योरिटी पुलिस तैनात करके रखी थी. इसके बाद सरकार ने रुखसाना कौसर की बहादुरी के कारण उन्हें राजौरी में ही पुलिस कांस्टेबल का पद दे दिया.
रुखसाना कौसर के अवार्ड तथा उपलब्धियां Awards
- रुखसाना कौसर तथा उनके भाई को 25 जनवरी 2010 को बहादुरी के लिए कीर्ति चक्र दिया गया.
- रुखसाना कौसर को 7 अक्टूबर 2009 को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार देने की केंद्र ने घोषणा की.
- रुखसाना कौसर को 8 जनवरी 2010 को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक दिया गया.
- रुखसाना कौसर को सरदार पटेल अवार्ड भी मिला.
- रुखसाना कौसर को 4 नवंबर 2009 को जयपुर के दुर्गापुरा में रानी झांसी ब्रेवरी अवार्ड दिया गया.
- रुखसाना कौसर को आस्था वेलफेयर सोसायटी द्वारा 1 लाख रुपये का पुरस्कार मिला.
- AIATF गुजरात चैप्टर द्वारा 1 लाख रुपये पुरस्कार मे दिए.
- जम्मू एंड कश्मीर सरकार ने उन्हें उसी समय ₹5000 का नगद पुरस्कार दिया था.
रुखसाना के जीवन पर आधारित फिल्म Biopic film
रुखसाना कौसर के जीवन की कहानी प्रेणना दायक है. इसके बारे में सभी को पता होना चाहिए, इसलिए रुखसाना कौसर के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनने वाली है. जिसमें रुखसाना का किरदार श्रद्धा कपूर निभाएंगी. फिलहाल अभी हमें इतनी ही जानकारी मिल पाई है. फिल्म का नाम तथा रिलीज डेट हमें पता चलेगी तो हम आपको अपडेट कर देंगे. Shardha kapoor new biopic movie.
रुखसाना कौसर के बारे में रोचक जानकारियां
- रुखसाना कौसर ने मात्र 20 साल की उम्र में एक आतंकी को मार गिराया था.
- रुखसाना कौसर की उम्र अभी 2022 में 33 वर्ष है.
- रुखसाना कौसर सिर्फ दसवीं तक पढ़ी है, लेकिन उनकी बहादुरी के कारण उन्हें पुलिस कांस्टेबल का पद दिया गया.
- रुखसाना कौसर को कई सारे अवार्ड तथा सम्मान भी मिल चुके हैं.
- रुखसाना कौसर के पति का नाम कबीर हुसैन है. इनकी तीन बेटियां हैं.
- रुखसाना कौसर की बायोपिक फिल्म बनने वाली है, जिसमें रुखसाना का किरदार श्रद्धा कपूर निभाएंगी.
- रुखसाना कौसर ने आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू ओसामा को एके-47 से मार गिराया था.
इनके जीवन से हमें क्या सीखना चाहिए
रुखसाना कौसर का जीवन हमें बहुत कुछ सिखाता है. उन्होंने अपनी बहादुरी से अपने परिवार की जान बचाई. अगर कोई मुसीबत आए तो डरना नहीं चाहिए, हमें उसका बहादुरी से सामना करना चाहिए. घटना किसी के साथ भी हो सकती है, बस हमें सावधानी से सतर्क रहकर उसका सामना करना चाहिए.
FAQ section
Q. रुखसाना कौसर कौन है?
Ans. जिसने मात्र 20 साल की उम्र में आतंकियों से लड़कर अपने परिवार की जान बचाई थी. रुखसाना ने सन् 2009 मे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को मार गिराया था.
Q. रुखसाना कौसर कहां की है?
Ans. रुखसाना कौसर का जन्म सन 1989 में जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के गांव शहादरा शरीफ में हुआ था.
Q. रुखसाना कौसर की उम्र कितनी है?
Ans. उम्र – 33 वर्ष, 2022 में
Q. रुखसाना कौसर ने क्या किया था?
Ans. रुखसाना कौसर ने मात्र 20 साल की उम्र में आतंकियों से लड़कर अपने परिवार की जान बचाई थी. रुखसाना ने सन् 2009 मे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को मार गिराया था. आपको बता दें कि 2023 में रुखसाना के जीवन पर आधारित फिल्म भी बन रही है
Q. रुखसाना कौसर का परिवार कौन है?
Ans. रुखसाना कौसर का परिवार जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के शहादरा शरीफ गांव का है. रुखसाना कौसर बचपन से अपने माता-पिता तथा भाई के साथ रही है. रुखसाना के पिता का नाम नूर हुसैन है, तथा उनकी माता का नाम राशिदा कौसर है. रुखसाना का एक भाई है, जिसका नाम एजाज कौसर है.
Q. श्रद्धा कपूर की बायोपिक फिल्म किसकी है?
Ans. रुखसाना कौसर, जिसने मात्र 20 साल की उम्र में आतंकियों से लड़कर अपने परिवार की जान बचाई थी. रुखसाना ने सन् 2009 मे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को मार गिराया था.
Q. रुखसाना कौसर की बायोपिक फिल्म कौन सी है?
Ans. रुखसाना कौसर के जीवन की कहानी प्रेणना दायक है. इसके बारे में सभी को पता होना चाहिए, इसलिए रुखसाना कौसर के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनने वाली है. जिसमें रुखसाना का किरदार श्रद्धा कपूर निभाएंगी.
Q. श्रद्धा कपूर किसकी बायोपिक फिल्म बना रही है?
Ans. रुखसाना कौसर, जिसने मात्र 20 साल की उम्र में आतंकियों से लड़कर अपने परिवार की जान बचाई थी. रुखसाना ने सन् 2009 मे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को मार गिराया था.
इन्हें भी देखें
सैम मानेकशॉ जीवन परिचय (भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल) – ” Click here “
शरद विवेक सागर जीवन परिचय (Founder of Dexterity global group) – ” Click here “
श्रीकांत बोल्ला जीवन परिचय (CEO of Bollant Industries) – ” Click here “