साईं सुदर्शन का परिचय – Sai sudharsan introduction
आज हम आपको यहां पर साईं सुदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं . Sai sudharsan biography in hindi – साईं सुदर्शन एक भारतीय क्रिकेटर है. वे बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाज है. साईं सुदर्शन ने 4 नवंबर 2021 को तमिलनाडु के लिए “2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी” में अपने 20-20 करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अपने लिस्ट-ए क्रिकेट की शुरुआत 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के लिए “विजय हजारे ट्रॉफी ” में की थी. वर्तमान 2024 में साईं सुदर्शन आईपीएल की “गुजरात टाइटंस टीम” के साथ खेल रहे हैं. साईं सुदर्शन की उम्र वर्तमान 2024 में 23 वर्ष है. चलिए हम आपके साईं सुदर्शन के जीवन से परिचित कराते हैं –
Table of Contents
पूरा नाम – साईं सुदर्शन |
जन्म – 15 अक्टूबर 2001 |
जन्म स्थान – चेन्नई, भारत |
उम्र – 23 वर्ष 2024 में |
पेशा – भारतीय क्रिकेटर |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – भारत के क्रिकेट खिलाड़ी हैं |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
नेट वर्थ – 1 मिलियन डॉलर के लगभग |
sai sudharsan age, sai sudharsan news, sai sudharsan height, sai sudharsan girlfriend, sai sudharsan house, sai sudharsan birthday, sai sudharsan father, sai sudharsan coach, साईं सुदर्शन जीवन परिचय Sai sudharsan biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)
साईं सुदर्शन का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Sai sudharsan birth and early life
साईं सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 को चेन्नई में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2024 में 23 वर्ष है. साईं सुदर्शन का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था तो उनका पालन पोषण भी बहुत ही साधारण तरीके से हुआ है. साईं सुदर्शन के माता-पिता दोनों ही खिलाड़ी थे. इसलिए वे चाहते थे कि उनके बच्चे भी खिलाड़ी ही बने. इसलिए उन्होंने बचपन से ही अपने बच्चों को खेल से जोड़ा रखा. sai sudharsan hindi .
साईं सुदर्शन की शिक्षा – Sai sudharsan education
साईं सुदर्शन ने अपने शिक्षा की शुरुआत अपने जन्म स्थान चेन्नई से ही की. उन्होंने चेन्नई के “SANTHOME हायर सेकेंडरी स्कूल” से अपने स्कूल की पढ़ाई की और वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट का भी अभ्यास किया करते थे. क्योंकि उन्हें बचपन से ही खेलों में रुचि थी. इसके बाद साईं सुदर्शन ने अपनी स्नातक की पढ़ाई “स्वामी विवेकानंद कॉलेज” से पुरी की. उन्होंने स्नातक में बीकॉम की पढ़ाई की है. साईं सुदर्शन ने अपनी पढ़ाई से ज्यादा फोकस क्रिकेट पर किया है. biography of sai sudharsan in hindi . .
साईं सुदर्शन का परिवार – Sai sudharsan family
साईं सुदर्शन अपने परिवार के साथ चेन्नई में रहते हैं. साईं सुदर्शन के परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है. साईं सुदर्शन के पिता का नाम आर भारद्वाज है, इनके पिताजी एक एथलीट है जिन्होंने साउथ एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. साईं सुदर्शन की माता का नाम उषा भारद्वाज है, उषा भारद्वाज एक राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी है. साईं सुदर्शन का एक बड़ा भाई है जिसका नाम साईंराम भारद्वाज है. इनके बड़े भाई ने क्रिकेट सीखने में साईं सुदर्शन की बहुत मदद की है. साईं सुदर्शन अभी अविवाहित हैं. उनकी गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
- माता का नाम – उषा भारद्वाज
- पिता का नाम – आर भारद्वाज
- भाई का नाम – साईंराम भारद्वाज
साईं सुदर्शन का करियर – Sai sudharsan career
साईं सुदर्शन एक भारतीय क्रिकेटर है. साईं सुदर्शन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत सन 2019 से की थी. उन्होंने राज्य स्तरीय क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया था, लेकिन उसके बाद उन्हें कोरोना के कारण थोड़ा रुकना पड़ा था. इसके बाद सन 2021 में साईं सुदर्शन को TNPL लीग में Lyca Kovai Kings से जुड़ने का मौका मिला और इस टीम में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया. इसके बाद साईं सुदर्शन को “सैयद मुस्तफा अली ट्रॉफी” और “विजय हजारे ट्रॉफी ” के लिए भी चुना गया था.
साईं सुदर्शन ने 4 नवंबर 2021 को तमिलनाडु के लिए “2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी” में अपने 20-20 करियर की शुरुआत की थी. इस मैच में उन्होंने 19 गेंद में पांच चौके लगाए थे. इसके बाद उन्होंने अपने लिस्ट-ए क्रिकेट की शुरुआत 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के लिए “विजय हजारे ट्रॉफी ” में की थी. साईं सुदर्शन के खेल के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए सन 2022 में उन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिला. 2022 में उन्हें आईपीएल की गुजरात टाइटंस टीम ने 20 लख रुपए में खरीदा था. सन 2023 और 2024 में भी वे गुजरात टाइटंस की टीम में खेले हैं. उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यु 8 अप्रैल 2022 को पंजाब किंग्स के खिलाफ किया था.
साईं सुदर्शन शारीरिक बनावट
- उम्र – 23 वर्ष 2024 में
- हाइट – 6.1 इंच के लगभग
- वजन – 76 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – सावला रंग
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
साईं सुदर्शन सोशल मीडिया अकाउंट
साईं सुदर्शन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत ही कम एक्टिव रहते हैं. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने क्रिकेट से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. साईं सुदर्शन के इंस्टाग्राम पर 113 पोस्ट है और 347k फॉलोअर्स है. अगर आप साईं सुदर्शन को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हो –
Sai sudharsan instagram – ” Click here “
साईं सुदर्शन की नेट वर्थ – Sai sudharsan net worth
साईं सुदर्शन की नेट वर्थ लगभग 1 मिलियन डॉलर बताई गई है. साईं सुदर्शन ने अपने क्रिकेट की शुरुआत सन 2021 से की थी. वह अभी एक नई क्रिकेट खिलाड़ी है इसलिए उन्हें विज्ञापन आदि के द्वारा बहुत ही कम कमाई होती है. जैसे-जैसे उनकी क्रिकेट जगत में पहचान बनती जाएगी उनकी कमाई बढ़ती जाएगी. इससे ज्यादा हमें उनकी संपत्ति की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
साईं सुदर्शन के बारे में रोचक जानकारियां
- साईं सुदर्शन एक भारतीय क्रिकेटर है.
- साईं सुदर्शन बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाज है.
- साईं सुदर्शन का गुजरात टाइटंस में जर्सी नंबर 9 है.
- साईं सुदर्शन के परिवार में सभी सदस्य खेलों से जुड़े हुए हैं, उनके माता-पिता भी खिलाड़ी रह चुके हैं.
- साईं सुदर्शन ने 4 नवंबर 2021 को तमिलनाडु के लिए “2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी” में अपने 20-20 करियर की शुरुआत की थी.
- उन्होंने अपने लिस्ट-ए क्रिकेट की शुरुआत 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के लिए “विजय हजारे ट्रॉफी ” में की थी.
- साईं सुदर्शन 2022 से वर्तमान तक आईपीएल की “गुजरात टाइटंस टीम” के साथ खेल रहे हैं.
- साईं सुदर्शन की उम्र वर्तमान 2024 में 23 वर्ष है.
- साईं सुदर्शन का वनडे शर्ट नंबर 66 है.
FAQ Section
Q. साईं सुदर्शन कौन है?
Ans. साईं सुदर्शन एक भारतीय क्रिकेटर है. वे बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाज है. साईं सुदर्शन ने 4 नवंबर 2021 को तमिलनाडु के लिए “2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी” में अपने 20-20 करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अपने लिस्ट-ए क्रिकेट की शुरुआत 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के लिए “विजय हजारे ट्रॉफी ” में की थी. वर्तमान 2024 में साईं सुदर्शन आईपीएल की “गुजरात टाइटंस टीम” के साथ खेल रहे हैं.
Q. साईं सुदर्शन की उम्र कितनी है?
Ans. साईं सुदर्शन की उम्र वर्तमान 2024 में 23 वर्ष है.
Q. साईं सुदर्शन कहां रहते हैं?
Ans. साईं सुदर्शन अपने परिवार के साथ चेन्नई में रहते हैं. साईं सुदर्शन के परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है. साईं सुदर्शन के पिता का नाम आर भारद्वाज है, इनके पिताजी एक एथलीट है जिन्होंने साउथ एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
Q. साईं सुदर्शन कौन सी टीम के खिलाड़ी हैं?
Ans. साईं सुदर्शन घरेलू टीम में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं और वर्तमान 2024 में वह आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस के साथ खेल रहे हैं.
Q. साईं सुदर्शन का जन्म कब हुआ था?
Ans. साईं सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 को चेन्नई में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2024 में 23 वर्ष है.
इन्हें भी देखें
रिंकू सिंह जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर) – ” Click here “
शुबमन गिल जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर), – ” Click here “