You are currently viewing शरद विवेक सागर जीवन परिचय Sharad vivek sagar biography in hindi (Founder of Dexterity global group)

शरद विवेक सागर जीवन परिचय Sharad vivek sagar biography in hindi (Founder of Dexterity global group)

शरद विवेक सागर का परिचय

शरद विवेक सागर को आज के समय में सभी लोग जानते हैं. Sharad vivek sagar biography in hindi – और इनके जीवन के बारे में सभी को जानना भी चाहिए. शरद विवेक सागर “ डेक्सटीरिटी ग्लोबल ग्रुप”  के संस्थापक तथा सीईओ है. यह देश के मध्यमवर्गीय एवं जिनके पास पढ़ने का पैसा ना हो, ऐसे स्टूडेंट्स को अपने संगठन के द्वारा शिक्षा तथा स्कॉलरशिप प्रदान करवाते हैं और उन्हें ट्रेनिंग देते हैं. शरद विवेक सागर को लोग 21वीं सदी का स्वामी विवेकानंद भी कहते हैं. शरद ने अभी तक 114 करोड़ की स्कॉलरशिप गरीब बच्चों को दिलवा चुके हैं. आइए हम आपको शरद विवेक सागर के जीवन से परिचित कराते हैं-

 Sharad Vivek sagar biography in English ” Click here “

शरद विवेक सागर जीवन परिचय Sharad vivek sagar biography in hindi (Founder of Dexterity global group)
शरद विवेक सागर (Founder of Dexterity global group)
पूरा नाम – शरद विवेक सागर 
जन्म – 24 अक्टूबर 1991 
जन्म स्थान –  जिरादाई गांव, बिहार (भारत) 
उम्र – 31 वर्ष (2022 में) 
व्यवसाय – Founder and CEO of Dexterity global group , सोशल एंटरप्रेन्योर 
धर्म  –  हिंदू 
राष्ट्रीयता – भारतीय 
नेट वर्थ – 1.5 मिलियन डॉलर (approx) 
शिक्षा – अमेरिका के तफ्ट्स यूनिवर्सिटी ( Tufts University) से ग्रेजुएशन की और पोस्ट ग्रेजुएशन हार्वर्ड university अमेरिका से
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
प्रसिद्धी का कारण  –  12वी कक्षा तक 6 देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया , ये यूथ आईकॉन भी कहलाते हैं , 114 करोड़ की स्कॉलरशिप गरीब बच्चों को दिलवा चुके हैं 
शरद विवेक सागर जीवनी,  जन्म, परिवार, शिक्षा, उम्र, पत्नी, शादी, बिजनेस, करियर, डेक्सटीरिटी ग्लोबल ग्रुप, हावर्ड यूनिवर्सिटी, Age, Birth, wife name, Borther, Father, Education, शरद विवेक सागर जीवन परिचय Sharad vivek sagar biography in hindi (Founder and CEO of डेक्सटीरिटी ग्लोबल ग्रुप) Sharad vivek sagar in hindi .

शरद विवेक सागर का जन्म व प्रारंभिक जीवन birth

शरद विवेक सागर का जन्म 24 अक्टूबर 1991 में बिहार (भारत) के सीवन जिले के जीरादाई गांव में हुआ था. इन्होंने अपना शुरुआती जीवन अपने गांव जीरादाई में ही व्यतीत किया था. फिर वे पटना चले गए थे. इनको शुरुआत में गांव में रहने की वजह से ज्यादा कुछ सुविधा नहीं मिल पाई थी. Sharad vivek sagar hindi

शरद विवेक सागर की शिक्षा sharad vivek sagar qualification 

शरद विवेक सागर ने अपनी शुरुआती शिक्षा घर में ही की थी, क्योंकि उनके गांव में कोई अच्छा स्कूल नहीं था. शरद विवेक सागर के पिताजी एक दिन पुरानी न्यूज़पेपर तथा मैगजीन शरद को पढ़ने के लिए ला कर देते थे. इनके पिताजी बैंक में नौकरी करते थे, तो पिताजी की पोस्टिंग अलग शहरों में होती रहती थी. इसके कारण शरद 12 वर्ष की उम्र में अपनी मां के साथ पटना शिफ्ट हो गए थे. पटना में शरद विवेक सागर का स्कूल मे एडमिशन करवाया गया था. 12वी कक्षा तक की पढ़ाई यही पूरी की. फिर उन्होंने एक NGO की शुरुआत की थी. अपनी कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने अमेरिका से की. इन्हें अमेरिका के Tufts यूनिवर्सिटी से 4 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली थी, यही से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. फिर Harvard यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. Sharad vivek sagar story in hindi

शरद विवेक सागर का परिवार Family

शरद विवेक सागर बिहार के रहने वाले हैं. शरद के माता पिता का नाम ज्ञात नहीं है. शरद के पिताजी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ग्रामीण शाखा में जॉब करते हैं, और उनकी माताजी ग्रहणी थी. सन 2009 में शरद की माता का निधन हो गया था, तब शरद सिर्फ 18 वर्ष के थे. शरद के भाई का नाम स्वामी विवेक सागर था, सन 2015 में शरद के भाई की भी मृत्यु हो गई थी. अभी शरद विवेक सागर की शादी नहीं हुई है. उनकी गर्लफ्रेंड की हमे कोई जानकारी नहीं है. 

  • माता- पिता का नाम – ज्ञात नहीं 
  • भाई का नाम –  स्वामी विवेक सागर

शरद विवेक सागर शारीरिक बनावट 

  • उम्र – 31 वर्ष, 2022 मे
  • हाइट – 6.2 इंच लगभग
  • वजन – 70 किलो  लगभग
  • त्वचा का रंग – गेहुआ
  • बालों का रंग – काला
  • आंखों का रंग – काला 

शरद विवेक सागर का कॅरिअर career

शरद विवेक सागर बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार थे, परंतु गांव में अच्छी पढ़ाई ना होने के कारण 12 साल की उम्र तक शरद स्कूल नहीं गए थे, और आज वे 114 करोड रुपए की स्कॉलरशिप गरीब बच्चों को दिलवा चुके हैं. शरद विवेक सागर बताते हैं कि जब वे हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे, उस समय उन्होंने सोशल सब्जेक्ट, डिबेट, क्विज में काफी ज्यादा दिलचस्पी होने लगी थी. वह न्यूज़ पेपर में पढ़ते थे कि कोई बच्चा विदेश में पढ़ने जा रहा है और किसी ने इंटरनेशनल Competition जीता है. तो वे सोचते थे कि यह बच्चे कैसे गए होंगे विदेश में पढ़ने के लिए और इनकी क्या-क्या प्रोसेस होती होगी. उनका भी मन करता था कि वह इंटरनेशनल Competition में जाएं. शरद इन सभी जरूरी बातों को अपनी डायरी में लिख लिया करते थे. सन 2008 का साल चल रहा था, वे विदेश में पढ़ने जाने के लिए तैयारी में लगे थे. एक गरीब बच्चे के लिए विदेश पढ़ने जाना बहुत ही मुश्किल रहता है. शरद कई Competition में हिस्सा लेने लगे थे और इसके साथ ही शरद गरीब तथा सामान्य बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इस पर काम करने लगे थे. उन्होंने 2007 में “डेक्सटीरिटी ग्लोबल” नाम का एनजीओ स्टार्ट किया था. इसके साथ ही वह अपनी पढ़ाई भी कर रहे थे.  सन 2012 में 12वीं के बाद उन्हें अमेरिका के Tufts यूनिवर्सिटी में 4 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली थी. फिर वह सन 2016 में 160 साल के इतिहास में पहले इंडियन ग्रेजुएट स्पीकर बने. शरद बताते हैं कि उन्होंने अभी तक 6 देशों का प्रतिनिधित्व किया है और 200 से अधिक Competition भी जीते हैं. सन 2016 में शरद विवेक सागर को ” हावर्ड यूनिवर्सिटी ”  में एडमिशन लेने के लिए ऑफर आया था, परंतु उन्होंने मना कर दिया था. और अमेरिका से अपनी ग्रेजुेएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद शरद भारत लौट आए थे. और अपने एनजीओ “डेक्सटीरिटी ग्लोबल”  के लिए काम करने लगे थे. लेकिन जब corona का समय था तब शरद ने अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया था, और फिर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2021 में वह वापस भारत आ गए थे. 

Dexterity Global क्या है? 

शरद विवेक सागर “डेक्सटीरिटी ग्लोबल” के फाउंडर तथा सीईओ है. शरद ने सन् 2007 में “डेक्सटीरिटी ग्लोबल” नाम का एनजीओ स्टार्ट किया था. डेक्सटीरिटी ग्लोबल ग्रुप सामान्य तथा गरीब बच्चों को ट्रेनिंग देकर टॉप यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप पर एडमिशन दिलवाने का काम करती है. शरद विवेक सागर डेक्सटीरिटी ग्लोबल ग्रुप से जुड़ने वाले बच्चों को कई तरह के competition की प्रैक्टिस भी करवाते हैं. देश के सभी स्टूडेंट के लिए एजुकेशन लेवल पर जितनी भी अपॉर्चुनिटी होती है जैसे – नेशनल इंटरनेशनल कंपटीशन, स्कालरशिप, वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस आदि हर महीने के पहले रविवार को इनकी इंफॉर्मेशन स्कूलों मे पहुंचाते हैं और बच्चों को स्टडी मटेरियल भी देते हैं. तथा बच्चों को पूरी तरह से ट्रेन करते हैं. sharad vivek sagar koun hai .

डेक्सटीरिटी ग्लोबल ग्रुप वेबसाइट – ” Click here ”

डेक्सटीरिटी ग्लोबल ग्रुप LinkedIn – ” Click here “

शरद विवेक सागर जीवन परिचय Sharad vivek sagar biography in hindi (Founder of Dexterity global group)
शरद विवेक सागर

शरद विवेक सागर कहते हैं कि – 

मैं अमेरिका से लौटने के बाद एनजीओ के लिए काम करने लगा, क्योंकि विदेश पढ़ने के लिए जाने का सपना भी इसीलिए था कि मैं अच्छी चीजें सीख कर वापस अपने देश लौट आऊ, और देश के बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग देकर एजुकेट करूं.

शरद विवेक सागर

शरद विवेक सागर अवार्ड एवं उपलब्धियां 

  • शरद विवेक सागर का फोर्ब्स की 30 अंडर 30 सूची में प्रभावशाली युवाओं में नाम शामिल है.
  • KBC में सबसे कम उम्र के एक्सपर्ट बने.
  • 70 लाख से अधिक किशोर युवाओं को राह दिखा चुके हैं.
  • सिर्फ बारहवीं कक्षा के बाद 6 देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
  • अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने खुद ही ने व्हाइट हाउस में आमंत्रित करके शरद से मुलाकात की.
  • इंग्लैंड की महारानी ने इन्हें क्वींस यंग लीडर्स में शामिल किया था.
  • नोबेल पीस सेंटर ने इन्हें नोबेल पुरस्कार समारोह में आमंत्रित किया था.
  • 2020-2021 में शरद हावर्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट चुने गए थे, हावर्ड यूनिवर्सिटी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भारतीय को प्रेसिडेंट चुना गया.
  • रॉकफेलर फाउंडेशन ने इन्हें अगली सदी के 100 innovators की सूची में जगह दी.
  • रामकृष्ण मिशन के वार्षिक कैलेंडर में चित्रित किया गया की “2008 में राष्ट्रीय संगठन डेक्सटीरिटी ग्लोबल ग्रुप” की स्थापना हुई.

शरद विवेक सागर सोशल मीडिया अकाउंट Social Media Accounts

शरद विवेक सागर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर शरद विवेक सागर के 81.7k  फॉलोअर्स है और इन्होंने अभी तक 627 पोस्ट की है. 

शरद विवेक सागर Instagram – ” Click here “

शरद विवेक सागर LinkedIn – ” Click here ”

शरद विवेक सागर twitter – ” Click here “

शरद विवेक सागर के बारे में रोचक जानकारियां 

  • शरद विवेक सागर को लोग 21वीं सदी का स्वामी विवेकानंद भी कहते हैं. who is sharad vivek sagar.
  • शरद विवेक सागर 114 करोड़ की स्कॉलरशिप गरीब बच्चों को दिलवा चुके हैं.
  • डेक्सटीरिटी ग्लोबल ग्रुप के फाउंडर तथा सीईओ है, इसे 16 वर्ष की उम्र में स्टार्ट किया था.
  • शरद विवेक सागर MIT जाने वाले बिहार के पहले स्टूडेंट है.
  • शरद को रामानुजन भी कहा जाता है.
  • शरद विवेक सागर- स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण, परमहंस जैसे विचारकों को फॉलो करते हैं.
  • शरद विवेक सागर सन 2016 में 160 साल के इतिहास में पहले इंडियन ग्रेजुएट स्पीकर बने थे.
  • शरद विवेक सागर ने 200 से अधिक कंपटीशन जीते हैं.
  • शरद विवेक सागर गरीब तथा सामान स्टूडेंट्स को टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ट्रेन करते हैं.

हमें इनसे क्या सीखना चाहिए 

शरद विवेक सागर कहते हैं कि मैं सौभाग्यशाली था कि घर वालों ने मुझे कभी यह नहीं कहा कि तुम डॉक्टर बनो या इंजीनियर बनो. बस इतना कहते थे कि शिक्षा से अपने समाज के लिए जो अच्छा कर सकते हो करो. किसी को भी उनके करियर के लिए दवाब नहीं देना चाहिए. अपनी रूचि के अनुसार ही करियर में आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए.  विचार बड़ा होता है तभी काम बड़ा हो सकता है, क्योंकि अपने काम से बड़ा कोई नहीं है.


FAQ section

Qus. शरद विवेक सागर कौन है? 

Ans. शरद विवेक सागर “ डेक्सटीरिटी ग्लोबल ग्रुप”  के संस्थापक तथा सीईओ है. यह देश के मध्यमवर्गीय एवं जिनके पास पढ़ने का पैसा ना हो, ऐसे स्टूडेंट्स को अपने संगठन के द्वारा शिक्षा तथा स्कॉलरशिप प्रदान करवाते हैं और उन्हें ट्रेनिंग देते हैं. शरद विवेक सागर को लोग 21वीं सदी का स्वामी विवेकानंद भी कहते हैं.

Qus. शरद विवेक सागर की उम्र कितनी है? 

Ans. उम्र – 31 वर्ष (2022 में) 

Qus. शरद विवेक सागर का जन्म कब हुआ था? 

Ans. जन्म – 24 अक्टूबर 1991 , जन्म स्थान –  जिरादाई गांव, बिहार (भारत) 

Qus. शरद विवेक सागर कहां से पढ़े हैं? 

Ans. पटना में शरद विवेक सागर का स्कूल मे एडमिशन करवाया गया था. 12वी कक्षा तक की पढ़ाई यही पूरी की. फिर उन्होंने एक NGO की शुरुआत की थी. अपनी कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने अमेरिका से की. इन्हें अमेरिका के Tufts यूनिवर्सिटी से 4 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली थी, यही से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. फिर Harvard यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की.

Qus. शरद विवेक सागर कहां के हैं? 

Ans. शरद विवेक सागर का जन्म 24 अक्टूबर 1991 में बिहार (भारत) के सीवन जिले के जीरादाई गांव में हुआ था.

Qus. शरद विवेक सागर की नेटवर्थ कितनी है? 

Ans. नेट वर्थ – 1.5 मिलियन डॉलर (approx) 

Qus. डेक्सटीरिटी ग्लोबल ग्रुप क्या है? 

Ans. शरद विवेक सागर “डेक्सटीरिटी ग्लोबल” के फाउंडर तथा सीईओ है. डेक्सटीरिटी ग्लोबल ग्रुप सामान्य तथा गरीब बच्चों को ट्रेनिंग देकर टॉप यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप पर एडमिशन दिलवाने का काम करती है. शरद विवेक सागर डेक्सटीरिटी ग्लोबल ग्रुप से जुड़ने वाले बच्चों को कई तरह के competition की प्रैक्टिस भी करवाते हैं.

Qus. डेक्सटीरिटी ग्लोबल की स्थापना कब हुई? 

Ans. शरद ने सन् 2007 में “डेक्सटीरिटी ग्लोबल” नाम का एनजीओ स्टार्ट किया था.

Qus. डेक्सटीरिटी ग्लोबल ग्रुप के संस्थापक कौन है? 

Ans. शरद विवेक सागर.

Qus. डेक्सटीरिटी ग्लोबल एनजीओ के फाउंडर कौन है? 

Ans. शरद विवेक सागर


इन्हे भी देखे

नमन गुप्ता जीवन परिचय (संस्थापक Code effort pvt Ltd ) – ” Click here “

अनुग्रह सेहत्या जीवन परिचय ( टेक एंटरप्रेन्योर – हाइब्रिड आइडिया सॉल्यूशन के co-फाउंडर)  – ” Click here “

अंकित यादव जीवन परिचय (Banawati.com के संस्थापक) – ” Click here “

Leave a Reply