You are currently viewing शीतल ठाकुर जीवन परिचय Sheetal thakur biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)

शीतल ठाकुर जीवन परिचय Sheetal thakur biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)

शीतल ठाकुर का परिचय – Sheetal thakur introduction

आज हम आपको यहां पर शीतल ठाकुर के बारे में बताने जा रहे हैं. Sheetal thakur biography in hindi – शीतल ठाकुर एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है. उसके आलावा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्रांत मेसी की पत्नी है. शीतल ठाकुर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 में काम किया. शीतल ठाकुर की उम्र वर्तमान 2024 में 32 वर्ष है. आइये हम आपको शीतल ठाकुर के जीवन से परिचित कराते हैं –

Sheetal thakur biography in english- “Click here

शीतल ठाकुर जीवन परिचय Sheetal thakur biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)
शीतल ठाकुर जीवन परिचय Sheetal thakur biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)
पूरा नाम – शीतल ठाकुर
जन्म – 13 नवंबर 1991
जन्म स्थान – धर्मशाला , उत्तर प्रदेश
उम्र – 32 वर्ष, 2024 में
पेशा – भारतीय अभिनेत्री
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है. उसके आलावा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्रांत मेसी की पत्नी है.
नेट वर्थ – लगभग 1-2 करोड़
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
शीतल ठाकुर बायोग्राफी, sheetal thakur massey, sheetal thakur age, sheetal thakur movies and tv shows, sheetal thakur wiki, sheetal thakur vikrant massey, sheetal thakur husband, vikrant massey wife, vikrant massey wife name, शीतल ठाकुर जीवन परिचय Sheetal thakur biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)

शीतल ठाकुर का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Sheetal thakur birth and early life

शीतल ठाकुर का जन्म 13 नवंबर 1991 में धर्मशाला , उत्तर प्रदेश में हुआ था, और उनकी उम्र भी 2024 में 32 वर्ष है. शीतल ठाकुर का शुरुआती जीवन अच्छे से बीता क्योंकि उन्हें बचपन से ही किसी भी चीज की कमी नहीं रही.

शीतल ठाकुर की शिक्षा – Sheetal thakur education

शीतल ठाकुर की शुरुआती शिक्षा चंडीगढ़ के सेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी हुई. उसके बाद उन्होंने बीटेक दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरा किया उसके बाद उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिता फेमिना में हिमाचल प्रदेश में भाग लिया और यह प्रतियोगिता जीती और सबसे खूबसूरत मुस्कान का टैग हासिल किया. vikrant messey wife

शीतल ठाकुर का परिवार – Sheetal thakur family

शीतल ठाकुर अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती है. शीतल ठाकुर के परिवार में उनके माता-पिता और भाई-बहन है. शीतल ठाकुर के पिता- माता के नाम की जानकारी नहीं मिल पाई है जैसे ही जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट कर देंगे . शीतल ठाकुर का एक भाई भी है जिसका नाम युवराज ठाकुर है. शीतल ठाकुर अभी विवाहित हैं, उनका विवाह साल 2022 , 14 फरवरी को विक्रांत मेसी से हुआ था. विक्रांत और शीतल एक दूसरे को साल 2019 से डेट किया, उसके बाद उन्होंने शादी कर ली. शीतल इन दिनों प्रेग्रेंट है उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से दी. अगर आप उन्हें फॉलो कर चाहते है तो निचे दी गयी लिंक से कर सकते हैं.

  • माता का नाम – जानकारी नहीं
  • पिता का नाम – जानकारी नहीं
  • भाई का नाम – युवराज ठाकुर
  • पति का नाम- विक्रांत मेसी vikrant messey wife photo
शीतल ठाकुर जीवन परिचय Sheetal thakur biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)
शीतल ठाकुर अभी विवाहित हैं, उनका विवाह साल 2022 , 14 फरवरी को विक्रांत मेसी से हुआ था. फोटो में शीतल ठाकुर के साथ विक्रांत मैसी और उनके माता-पिता
शीतल ठाकुर जीवन परिचय Sheetal thakur biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)
शीतल ठाकुर अपने माता-पिता के साथ

शीतल ठाकुर का करियर – Sheetal thakur career

शीतल ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में एयरटेल, होम शॉप 18 और आईसीआई बैंक जैसे ब्रांड में टेलीविजन विज्ञापन करके एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया. उसके बाद उन्होंने साल 2016 में पंजाबी फिल्म बंबूकट में सेमी का किरदार निभाया फिर. शीतल ठाकुर ने साल 2018 में अर्जुन माथुर के साथ बृजमोहन अमर रहे हिंदी फिल्म से अपना डेब्यू किया, जो की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. उन्होंने ज्वेलरी डिजाइनर के लिए ज्वेलरी शूट किया. उसके बाद उन्होंने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज बृजमोहन अमर रहे और छप्पर फाड़ के जैसी कहीं वेब सीरीज में काम किया है. शीतल ठाकुर ने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सीजन वन में विक्रांत मैसी के साथ काम किया. उसके बाद उन दोनों के नजदीकी बड़ी फिर उन्होंने इतने साल 2022 में शादी कर ली. शीतल ठाकुर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 2 वेब सीरीज में भी काम किया है. उन्होंने साल 2020 में ज़ी टीवी फिल्म शुक्राणु में दिव्यदु के साथ और 2021 की फिल्म दिल फिर में करण कुंद्रा के साथ काम किया.

शीतल ठाकुर शारीरिक बनावट- Sheetal thakur age and height

  • उम्र – 32 वर्ष, 2024 में
  • हाइट – 5.6 इंच के लगभग
  • वजन – 55 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • बालों का रंग – काला रंग
  • आंखों का रंग – काला

शीतल ठाकुर सोशल मीडिया अकाउंट- Sheetal thakur social media

शीतल ठाकुर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कभी ज्यादा एक्टिव रहती है. शीतल ठाकुर अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने अभिनय से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करती है. शीतल ठाकुर के इंस्टाग्राम पर 2,859 पोस्ट है और 442k फॉलोअर्स है. शीतल ठाकुर के फेसबुक अकाउंट पर 29k फोल्लोवेर्स हैं. अगर आप शीतल ठाकुर को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Sheetal thakur Instagram- “Click here

Sheetal thakur facebook- “Click here

शीतल ठाकुर जीवन परिचय Sheetal thakur biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)
शीतल ठाकुर की शादी की फोटो

शीतल ठाकुर की नेट वर्थ – Sheetal thakur net worth

शीतल ठाकुर की नेट वर्थ लगभग 1-2 करोड़ बताई गई है. किसी भी सेलिब्रिटी की नेट वर्थ का सही से पता लगाना मुश्किल है. बड़े-बड़े अभिनेता की समय के साथ संपत्ति में बदलाव हो सकता है क्योंकि वह कई सीरियल, web series, movie में काम करते हैं. उन्हें विज्ञापन, इवेंट, सोशल मीडिया अकाउंट आदि के द्वारा पैसे मिलते हैं. जिससे उनकी संपत्ति में बदलाव होता रहता है.

शीतल ठाकुर के बारे में रोचक जानकारियां- Sheetal thakur facts

  • शीतल ठाकुर एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है. उसके आलावा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्रांत मेसी की पत्नी है.
  • शीतल ठाकुर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 में काम किया.
  • शीतल ठाकुर की उम्र वर्तमान 2024 में 32 वर्ष है.
  • शीतल ठाकुर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कभी ज्यादा एक्टिव रहती है.
  • शीतल ठाकुर के इंस्टाग्राम पर 2,859 पोस्ट है और 442k फॉलोअर्स है.
  • शीतल ठाकुर का जन्म 13 नवंबर 1991 में धर्मशाला , उत्तर प्रदेश में हुआ था.
  • शीतल ठाकुर वर्तमान समय में मुंबई महाराष्ट्र में रहती हैं.
  • शीतल ठाकुर वर्तमान समय में प्रेग्नेंट है.
  • शीतल ठाकुर ने कई एडवरटाइजमेंट कंपनी में काम किया है.

FAQ Section

Q. शीतल ठाकुर कौन है?

Ans. शीतल ठाकुर एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है. उसके आलावा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्रांत मेसी की पत्नी है. शीतल ठाकुर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 में काम किया. शीतल ठाकुर की उम्र वर्तमान 2024 में 32 वर्ष है.

Q. शीतल ठाकुर की उम्र कितनी है?

Ans. शीतल ठाकुर की उम्र वर्तमान 2024 में 32 वर्ष है.

Q. शीतल ठाकुर का जन्म कब हुआ था?

Ans. शीतल ठाकुर का जन्म 13 नवंबर 1991 में धर्मशाला , उत्तर प्रदेश में हुआ था.

Q. विक्रांत मैसी की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. विक्रांत मैसी की पत्नी का नाम शीतल ठाकुर है, उनका विवाह साल 2022 , 14 फरवरी को विक्रांत मेसी से हुआ था. विक्रांत और शीतल एक दूसरे को साल 2019 से डेट किया, उसके बाद उन्होंने शादी कर ली. शीतल इन दिनों प्रेग्रेंट है उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से दी. अगर आप उन्हें फॉलो कर चाहते है तो निचे दी गयी लिंक से कर सकते हैं.

इन्हें भी देखें

विक्रांत मैसी जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “

हर्षद चोपड़ा जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “

मोहित रैना जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “

Leave a Reply