You are currently viewing शहजादा धामी जीवन परिचय Shehzada dhami biography in hindi (भारतीय अभिनेता)

शहजादा धामी जीवन परिचय Shehzada dhami biography in hindi (भारतीय अभिनेता)

शहजाद धामी का परिचय – Shehzada dhami introduction

आज हम आपको यहां पर शहजादा धामी के बारे में बताने जा रहे हैं. Shehzada dhami biography in hindi – शहजादा धामी एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन अभिनेता है. इसके साथ ही वह एक शायर भी है. वर्तमान में वह स्टार प्लस के सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है” में अरमान पोद्दार का किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने सन 2022 में दंगल के सीरियल “शुभ शगुन” में मुख्य भूमिका निभाई थी. शहजादा धामी का जन्म पंजाब में हुआ था वह जाट है. शहजादा धामी की उम्र वर्तमान 2023 में 27 वर्ष है. आइये हम आपको शहजादा धामी के जीवन से परिचित कराते हैं –

Shehzada dhami biography in english – ” Click here “

शहजादा धामी जीवन परिचय Shehzada dhami biography in hindi (भारतीय अभिनेता)
शहजादा धामी (भारतीय अभिनेता)
पूरा नाम – शहजादा धामी
जन्म – 8 दिसंबर 1996
जन्म स्थान – पंजाब, भारत
उम्र – 27 वर्ष 2023 में
पेशा – भारतीय अभिनेता
धर्म – सिख, जाट
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान पोद्दार की भूमिका के लिए प्रसिद्ध है.
नेट वर्थ – 5 करोड़ के लगभग
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
shehzada dhami age, shehzada dhami serial, shehzada dhami girlfriend, shehzada dhami father, shehzada dhami mother, shehzada dhami house, shehzada dhami birthday, shehzada dhami wife, armaan poddar real name, शहजादा धामी जीवन परिचय Shehzada dhami biography in hindi (भारतीय अभिनेता)

शहजादा धामी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Shehzada dhami birth and early life

शहजादा धामी का जन्म 8 दिसंबर 1996 में पंजाब में हुआ था, और उनकी उम्र भी 2023 में 27 वर्ष है. उनका जन्म एक जाट परिवार में हुआ था. शहजाद धामी का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था तो उनका पालन पोषण भी बहुत ही साधारण तरीके से हुआ है. वह बचपन से ही एक अभिनेता बनना चाहते थे. अभिनेता बनने के लिए शहजादा धामी को उनके पिता ने उनका पूरा सपोर्ट किया है. shehzada dhami hindi .

शहजादा धामी की शिक्षा – Shehzada dhami education

शहजादा धामी की शिक्षा की हमें कोई जानकारी नहीं मिल गई है. उनका जन्म पंजाब में हुआ था तो उन्होंने अपनी पढ़ाई पंजाब में ही की होगी. अगर हमें उनकी शिक्षा की कोई जानकारी मिलेगी तो हम अपडेट कर देंगे. शहजादा धामी को बचपन से ही अभिनय में दिलचस्पी थी इसलिए उन्होंने पढ़ाई पर ज्यादा फोकस नहीं किया था. biography of shehzada dhami in hindi .

शहजादा धामी का परिवार – Shehzada dhami family

शहजादा धामी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. शहजादा के परिवार में उनके माता-पिता और भाई है. शहजादा धामी के माता-पिता का नाम ज्ञात नहीं हो पाया है. शहजाद धामी का एक बड़ा भाई भी है जिसके साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बार फोटो शेयर किया था. इनके भाई का नाम जिमी शर्मा है, जो की एक अभिनेता है. शहजादा धामी अभी अविवाहित हैं, उनकी गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. शहजाद धामी अपने परिवार की ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है.

  • माता-पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • गर्लफ्रेंड का नाम – ज्ञात नहीं
शहजादा धामी जीवन परिचय Shehzada dhami biography in hindi (भारतीय अभिनेता)
शहजादा धामी की मां की फोटो

शहजादा धामी का करियर – Shehzada dhami career

शहजादा धामी एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन अभिनेता है. इसके साथ ही वह एक शायर भी है. शहजादा धामी ने अपने करियर की शुरुआत टिकटोक से की थी. शहजादा धामी बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन उन्हें कोई लाइन नहीं मिल पा रही थी. फिर वह धीरे-धीरे टिकटोक पर फेमस हुए, और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाई. शहजादा धामी ने सन 2019 में सीरियल “यह जादू है जिन का” मैं अभी नहीं किया था. इसके बाद उन्होंने सन 2022 में दंगल के सीरियल “शुभ शगुन” में मुख्य भूमिका निभाई थी.

वर्तमान में शहजादा धामी स्टार प्लस के सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है” में अरमान पोद्दार का किरदार निभा रहे हैं. इस सीरियल से उन्हें काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली है. सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला की जोड़ी को सभी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. 2021 में शहजादा धामी ने एक “शहजादा” नमक संगीत वीडियो में भी अभिनय किया है.

शहजादा धामी शारीरिक बनावट

  • उम्र – 27 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.9 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • बालों का रंग – काला रंग
  • आंखों का रंग – काला

शहजादा धामी सोशल मीडिया अकाउंट

शहजादा धामी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने काम से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. शहजादा धामी के इंस्टाग्राम पर 518 पोस्ट है और 377k  फॉलोअर्स है. अगर आप शहजादा धामी को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Shehzada dhami instagram – ” Click here “

शहजादा धामी जीवन परिचय Shehzada dhami biography in hindi (भारतीय अभिनेता)
शहजादा धामी की फोटो

शहजादा धामी की नेट वर्थ – Shehzada dhami net worth

शहजादा धामी की नेट वर्थ 5 करोड़ के लगभग बताई गई है. किसी भी सेलिब्रिटी की नेट वर्थ का सही से पता लगाना मुश्किल है. बड़े-बड़े अभिनेता की समय के साथ संपत्ति में बदलाव हो सकता है क्योंकि वह कई सीरियल में काम करते हैं. उन्हें विज्ञापन, इवेंट, सोशल मीडिया अकाउंट आदि के द्वारा पैसे मिलते हैं. जिससे उनकी संपत्ति में बदलाव होता रहता है.

शहजादा धामी के बारे में रोचक जानकारियां

  • शहजादा धामी एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन अभिनेता है.
  • शहजादा धामी एक बहुत अच्छे शायर भी है.
  • शहजादा धामी को स्टार प्लस के सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है” में अरमान पोद्दार की भूमिका से काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली है.
  • शहजादा धामी की उम्र वर्तमान 2023 में 27 वर्ष है.
  • शहजादा धामी को जिम करना बहुत पसंद है, वे रोजाना वर्कआउट करते हैं.
  • शहजादा धामी एक सिख जाट परिवार से है.

FAQ Section

Q. शहजादा धामी कौन है?

Ans. शहजादा धामी एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन अभिनेता है. इसके साथ ही वह एक शायर भी है. वर्तमान में वह स्टार प्लस के सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है” में अरमान पोद्दार का किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने सन 2022 में दंगल के सीरियल “शुभ शगुन” में मुख्य भूमिका निभाई थी. शहजादा धामी का जन्म पंजाब में हुआ था वह जाट है.

Q. शहजादा धामी की उम्र कितनी है?

Ans. शहजादा धामी की उम्र वर्तमान 2023 में 27 वर्ष है.

Q. शहजादा धामी कहां रहते हैं?

Ans. शहजादा धामी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. शहजादा के परिवार में उनके माता-पिता और भाई है. शहजादा धामी के माता-पिता का नाम ज्ञात नहीं हो पाया है.

Q. शहजादा धामी का जन्म कब हुआ था?

Ans. शहजादा धामी का जन्म 8 दिसंबर 1996 में पंजाब में हुआ था, और उनकी उम्र भी 2023 में 27 वर्ष है. उनका जन्म एक जाट परिवार में हुआ था.

Q. शहजादा धामी के पिता कौन है?

Ans. शहजादा के परिवार में उनके माता-पिता और भाई है. शहजादा धामी के माता-पिता का नाम ज्ञात नहीं हो पाया है.

Q. ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान पोद्दार का असली नाम क्या है?

Ans. अरमान पोद्दार का असली नाम शहजादा धामी है, जो की एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन अभिनेता है, वह पंजाब के रहने वाले हैं.


इन्हें भी देखें

विक्रांत मैसी जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “

हर्षद चोपड़ा जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “

मोहित रैना जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “

Leave a Reply