You are currently viewing श्रेया पिलगाओंकर जीवन परिचय Shriya pilgaonkar biography in hindi ( अभिनेत्री, निर्देशक और प्रोड्यूसर )

श्रेया पिलगाओंकर जीवन परिचय Shriya pilgaonkar biography in hindi ( अभिनेत्री, निर्देशक और प्रोड्यूसर )

श्रेया पिलगाओंकर का परिचय 

आज हम आपको मराठी और हिंदी अभिनेता सचिन पिलगाओंकर की बेटी श्रेया पिलगाओंकर के बारे में बताने जा रहें हैं। Shriya pilgaonkar biography in hindi – जो 2023 में आने वाली वेब सीरीज Taaza khabar में लीड रोल निभाने वाली हैं। श्रेया पिलगाओंकर पेशे से एक अभिनेत्री, निर्देशक और प्रोड्यूसर भी हैं। श्रेया पिलगाओंकर अपने माता पिता के नाम से भी काफ़ी मशहूर हैं। श्रेया की मां का नाम सुप्रिया पिलगाओंकर है, वे पेशे से एक भारतीय अभिनेत्री हैं। आइए हम आपको उनके जीवन से परिचित कराते हैं –

Shriya pilgaonkar biography in english – ” Click here “

श्रेया पिलगाओंकर जीवन परिचय Shriya pilgaonkar biography in hindi ( अभिनेत्री, निर्देशक और प्रोड्यूसर )
श्रेया पिलगाओंकर ( अभिनेत्री, निर्देशक और प्रोड्यूसर )
पूरा नाम –  श्रेया पिलगाओंकर
जन्म  – 25 अप्रैल 1989
उम्र – 34 वर्ष, 2023 मे
जन्म स्थान – मुम्बई, महाराष्ट्र (भारत)
पेशा – अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता
प्रसिद्धि का कारण – एक्कुलती (मराठी फिल्म)
नागरीकता – भारतीय
धर्म – हिंदू
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
नेट वर्थ – 40 करोड़ लगभग
Bf का नाम –  ज्ञात नही
जाति –  ब्राह्मण
डेब्यु – एक्कुलती (मराठी फिल्म), बॉलीवुड डेब्यु – फैन शाहरुख खान मूवी
श्रेया पिलगाओंकर जीवनी (Birth,Education childhood, Family, Awards,Married status,Net worth,Hindi Web series, Taaza khabar Web series) श्रेया पिलगाओंकर कौन हैं?,  Who is Shriya Pilgaonkar. श्रेया पिलगाओंकर जीवन परिचय Shriya pilgaonkar biography in hindi ( अभिनेत्री, निर्देशक और प्रोड्यूसर ) 

श्रेया पिलगाओंकर जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Birth and Early life)

श्रेया पिलगाओंकर का जन्म 25 अप्रैल 1989 मे मुम्बई महाराष्ट्र (भारत) में हुआ था। श्रेया पिलगाओंकर का प्रारंभिक जीवन मुम्बई में बीता था। स्कूल की पढ़ाई के लिए श्रेया को यूएसए जाना पड़ा। श्रेया ने मात्र 5 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी। श्रेया ने “तू तू मैं मैं” सीरियल में चाइल्ड एक्ट्रेस का रोल निभाया था। श्रेया को बचपन से एक्टिंग का काफ़ी शौक था। Shriya pilgaonkar hindi

श्रेया पिलगाओंकर की शिक्षा (Education)

श्रेया से अपनी शुरूआती कुछ सालों की पढ़ाई मुम्बई से ही की. लेकिन अपनी आगे की ” हायर स्कूल” की पढ़ाई के लिए उन्हें यूएसए जाना पड़ा. जहां श्रेया ने Harvard Summer School यूएसए से पढ़ाई पूरी की। श्रेया को एक्टिंग का काफ़ी शौक था, इसलिए उन्हें स्कूल पढ़ाई के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडियन पुणे से एक्टिंग में डिप्लोमा लिया। Shriya pilgaonkar story in hindi. 

श्रेया पिलगाओंकर का परिवार (Family)

श्रेया के परिवार में उनके माता पिता हैं। श्रेया अपने माता पिता की इकलौती संतान है. वे अपने माता पिता की लाड़ली बेटी हैं। श्रेया के पिता पेशे से एक मराठी और हिंदी फिल्म अभिनेता है. और मां सुप्रिया भी मशहूर अभिनेत्री हैं। श्रेया के बॉयफ्रेंड की हमे कोई जानकारी नही है. Sachin pilgaonkar ki beti. 

पिता का नाम – सचिन पिलगांवकर (अभिनेता)

माता का नाम – सुप्रिया पिलगांवकर (अभिनेत्री)

श्रेया पिलगांवकर का करियर (Career)

श्रेया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मात्र 5 साल की उम्र में कर दी थी, उन्होंने हिंदी टीवी सीरियल Tu Tu Mai Mai में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाया था। फिर साल 2012 में श्रेया ने करण शेट्टी के freedom of Love एक प्रोफॉर्मेशन किया, तब लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था। श्रेया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2013 में एक्कुलती (मराठी फिल्म) से की थी. इस फिल्म में श्रेया ने अहम भूमिका निभाई थी. श्रेया ने फिल्म में अरुण देशपांडे और नंदनी की बेटी का किरदार निभाया और इस फिल्म को खुद श्रेया ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। फिर साल 2015 मे फ्रांसी फिल्म अन प्लस में अन्ना का किरदार निभाया था। श्रेया ने फिर साल 2016 में फैन मूवी मे एक किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में सबसे मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर में अहम भूमिका निभाई थी. इस वेब सीरीज में श्रेया ने स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाया था। वर्तमान 2023 में श्रेया हिंदी वेब सीरीज “ताजा खबर” (Taaza khabar) में अहम किरदार निभा रहीं हैं। इस वेब सीरीज में श्रेया  बीबी वाइन्स के नाम से मशहूर कॉमेडियन भुवन बम के साथ काम करती नजर आएंगी। श्रेया ने साल 2022 में हिंदी वेब सीरीज गिल्टी माइंड्स में भी अहम रोल निभाया था। श्रेया तनिष्क ज्वैलरी एड्स में भी नजर आ चुकी हैं। Shriya pilgaonkar in hindi. 

श्रेया पिलगांवकर की शारीरिक बनावट (Physical appearance )

  • उम्र –  34 वर्ष (2023 में)
  • वजन –  60 kg 
  • हाइट – 5 फीट 6 इंच
  • बालों का रंग – काला 
  • आंखों का रंग – काला 
  • त्वचा का रंग – गोरा
श्रेया पिलगाओंकर जीवन परिचय Shriya pilgaonkar biography in hindi ( अभिनेत्री, निर्देशक और प्रोड्यूसर )
श्रेया पिलगाओंकर का परिवार

श्रेया पिलगांवकर सोशल मीडिया अकाउंट (Social media accounts)

श्रेया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। श्रेया के इंस्टाग्राम अकाउंट् पर 749k फॉलोअर्स और 2193 पोस्ट हैं। श्रेया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहली पोस्ट 4 जुलाई 2012 में की थी।

श्रेया पिलगांवकर इंस्टाग्राम – ” Click here “

श्रेया पिलगांवकर फेसबुक – ” Click here “

श्रेया पिगांवकर फिल्में और वेब सीरीज (Movie and Web series)

  • साल 2013 में एक्कुलती (मराठी फिल्म)
  • साल 2016 में फैन मूवी
  • साल 2018 में मिर्जापुर वेब सीरीज में स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाया।
  • साल 2022 में गिल्टी माइंड्स
  • साल 2023 में ताजा खबर हिंदी वेब सीरीज में अहम किरदार निभाएंगी।

श्रेया पिगांवकर की नेट वर्थ (Net worth)

श्रेया पेशे से एक एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है, तो कमाई भी अच्छी है। श्रेया के पास खुद का एक घर भी है । श्रेया के पास जीप कैंपस नाम की कार है, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। श्रेया एक फिल्म के 2 से 3 करोड़ रुपए लेती हैं। श्रेया पिलगांवकरनेट की वर्थ (Net worth) 40 करोड़ लगभग है.

श्रेया पिलगांवकर के अवॉर्ड्स और सम्मान (Awards and Rewards)

  • IFFM 2022 में बेस्ट एक्टर की नोमानी रह चुकी हैं।
  • फिल्मफेयर टीटी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर फीमेल (Drama) से नवाजा गया।
  • साल 2015 में फ़्रांसी फ़िल्म अन प्लस यूनी में अकादमी पुरस्कार विजेता।
  • साल 2013 में मराठी फिल्म एक्कुलती के लिए न्यूकमर अवॉर्ड्स से नवाजा गया।

श्रेया पिलगांवकर के सुन्दर विचार (Good thoughts)

स्टार बनना मेरे हाथ में नहीं है 

लेकिन एक अच्छे अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं

(Being a Star is not in my hands

But being known as a good actor’s)

श्रेया पिलगांवकर

श्रेया पिलगांवकर की पसंद नपसंद (Like and Dislikes)

  1. पसंदीदा अभिनेता- शाहरुख खान 
  2. पसंदीदा अभिनेत्री- कंगना रनौत 
  3. पसंदीदा फिल्म- तंगेराइन 
  4. पसंदीदा जगह- पेरिस, यूनाइटेड किंगडम और दुबई 
  5. पसंदीदा खाना – आइस क्रीम 
  6. पसंदीदा निर्देशक – दिबालर बैनर्जी
  7. पसंदीदा कलर- काला

श्रेया पिलगांवकर के जीवन की कुछ रोचक बातें (Interesting facts)

  • श्रेया पिलगांवकर की उम्र 2023 मे 34 वर्ष है.
  • श्रेया पिलगांवकर एक भारतीय अभिनेत्री के साथ साथ फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं।
  • श्रेया की मां सुप्रिया पिलगांवकर एक भारतीय मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं।
  • श्रेया पिलगांवकर अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं।
  • श्रेया को अपनी पहचान मराठी फिल्म साल 2013 में एक्कुलती से मिली थी।
  • श्रेया ने साल 2016 में शाहरुख खान फिल्म फैन में अपना बॉलीवुड डेब्यु किया था।
  • श्रेया को फ्रांस और जापानी भाषा का भी ज्ञान है।

FAQ Section

Q. श्रेया पिलगांवकर कौन हैं?

Ans. श्रेया पिलगाओंकर पेशे से एक अभिनेत्री, निर्देशक और प्रोड्यूसर भी हैं। श्रेया पिलगाओंकर अपने माता पिता के नाम से भी काफ़ी मशहूर हैं। श्रेया की मां का नाम सुप्रिया पिलगाओंकर है वे पेशे से एक भारतीय अभिनेत्री हैं।

Q. Taaza khabar वेब सीरीज लीड रोल मॉडल?

Ans. श्रेया पिलगांवकर मराठी और हिंदी अभिनेता सचिन पिलगाओंकर की बेटी हैं। जो 2023 में आने वाली वेब सीरीज Taaza khabar में लीड रोल निभाने वाली हैं। श्रेया पिलगाओंकर पेशे से एक अभिनेत्री, निर्देशक और प्रोड्यूसर भी हैं। श्रेया पिलगाओंकर अपने माता पिता के नाम से भी काफ़ी मशहूर हैं। श्रेया की मां का नाम सुप्रिया पिलगाओंकर है वे पेशे से एक भारतीय अभिनेत्री हैं।

Q. श्रेया पिलगांवकर की उम्र कितनी है?

Ans. श्रेया पिलगांवकर की उम्र 34 वर्ष (2023 में) है।

Q. श्रेया पिलगांवकर की माता पिता का क्या नाम है?

Ans. श्रेया अपने माता पिता की इकलौती संतान है वे अपने माता पिता की लाड़ली बेटी हैं। श्रेया के पिता पेशे से एक मराठी और हिंदी फिल्म अभिनेता है और मां सुप्रिया भी मशहूर अभिनेत्री हैं। पिता का नाम सचिन पिलगांवकर (अभिनेता), माता का नाम सुप्रिया पिलगांवकर (अभिनेत्री). 

Q. श्रेया पिलगांवकर की नेट वर्थ कितनी है?

Ans. श्रेया पेशे से एक एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है तो कमाई भी अच्छी है। श्रेया के पास खुद का एक घर भी है । श्रेया के पास जीप कैंपस नाम की कार है जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। श्रेया पर फिल्म के 2 से 3 करोड़ रुपए लेती हैं। नेट वर्थ (Net worth) 40 करोड़ लगभग है.


इन्हे भी देखे

ऐश्वर्या सुष्मिता जीवन परिचय (भारतीय मॉडल एवं अभिनेत्री) – ” Click here “

नूपुर शिखरे जीवन परिचय (Ira khan boyfriend) – ” Click here “

दिविता राय जीवन परिचय (miss diva universe 2022) – ” Click here “

Leave a Reply