You are currently viewing श्रुति सितारा जीवन परिचय Shruti sitara biograpgy in hindi (भारत की पहली मिस ट्रांसग्लोबल)

श्रुति सितारा जीवन परिचय Shruti sitara biograpgy in hindi (भारत की पहली मिस ट्रांसग्लोबल)

श्रुति सितारा का परिचय

श्रुति सितारा भारत की पहली मिस ट्रांसग्लोबल है. Shruti sitara biograpgy in hindi – सन 2021 में श्रुति मिस ट्रांसग्लोबल बनी. श्रुति ने अपने जीवन में बहुत स्ट्रगल किया है, और आज वे ” The kaleidoscope” की founder भी है. श्रुति अभी तक कई अवॉर्ड्स भी हासिल कर चुकी है. श्रुति के जीवन में बहुत कठिनाइयां तो थी, लेकिन उनके पिताजी के सपोर्ट ने उन्हें कभी हारने नहीं दिया. आइये हम आपको श्रुति सितारा के जीवन से परिचित कराते हैं –

Shruti sitara biography in English – ” Click here “

श्रुति सितारा जीवन परिचय Shruti sitara biograpgy in hindi (भारत की पहली मिस ट्रांसग्लोबल)
श्रुति सितारा (भारत की पहली मिस ट्रांसग्लोबल)
पूरा नाम – श्रुति सितारा 
पुराना नाम – प्रवीण 
जन्म – सन् 1993 
जन्म स्थान – vaikom, केरल 
उम्र – 29 वर्ष, 2022 मे
व्यवसाय – मिस ट्रांसग्लोबल 2021 और फाउंडर The kaleidoscope
धर्म – हिंदू 
राष्ट्रीयता – भारतीय 
शिक्षा – बीकॉम 
वैवाहिक स्थिति – वैवाहिक 
प्रसिद्धि का कारण – भारत की पहली मिस ट्रांसग्लोबल 2021 और फाउंडर ऑफ The kaleidoscope 
वर्तमान निवास – केरल के वाईकॉम मे रहती है 
श्रुति सितारा जीवनीह, जन्म, शिक्षा, शादी, कैरियर, परिवार, श्रुति सितारा कौन है? , who is shruti sitara?, Marriage, Age, श्रुति सितारा जीवन परिचय Shruti sitara biograpgy in hindi (भारत की पहली मिस ट्रांसग्लोबल) 

श्रुति सितारा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन Birth and Early life 

श्रुति सितारा का जन्म सन 1993 में केरल के वाईकॉम में हुआ था. उनका शुरुआती जीवन बहुत ही कठिनाइयों से बीता था, क्योंकि उनकी लड़कियों जैसी हरकतों की वजह से लोग उनका मजाक उड़ाते थे. परंतु श्रुति के परिवार वालों ने शुरू से ही उनका साथ दिया है. श्रुति सितारा को बचपन में खेल खेलने से ज्यादा सजने सवरने का शौक था. वह सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय बच्चन को देखकर उनके जैसे बनने का सपना देखती थी. Shruti sitara hindi. 

श्रुति सितारा की शिक्षा Education 

श्रुति सितारा की शुरुआती शिक्षा अपने जन्म स्थान केरल के वाईकॉम में ही हुई. उन्हें स्कूल की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई में बहुत परेशानियां झेलनी पड़ी थी, क्योंकि वह एक लड़का थी और उन्हें लड़कियों के साथ रहना और उनसे बातें करना अच्छा लगता था, तो उन्हें स्कूल में बच्चे मजे लेकर परेशान करते थे. श्रुति सितारा केंद्रीय विद्यालय स्कूल में पढ़ी है. श्रुति सितारा का रहन-सहन तथा वर्ताब लड़कियों जैसा था, तो सभी लोग उनके मजे लेते थे. फिर बारहवीं कक्षा के बाद उन्होंने “कोट्टायम के महाराजा कॉलेज” में एडमिशन ले लिया था. तब वे वहां ट्रांसजेंडर कम्युनिटी से मिली थी, तब श्रुति को समझ आया कि वह इनके जैसी है. वे इस बात से खुश थी. Shruti sitara story in hindi

श्रुति सितारा का परिवार Family 

श्रुति सितारा का परिवार वाईकॉम (केरल) में रहता है. जब श्रुति का जन्म हुआ था तब माता-पिता ने इनका नाम प्रवीण रखा था. जब श्रुति छोटी थी तब इनकी मां की मृत्यु हो गई थी. श्रुति को उनके पिता तथा भाई ने ही पाला है. श्रुति के भाई का नाम श्यामा प्रमोद है, इनके भाई की शादी हो चुकी है , तथा श्रुति की भाभी का नाम प्रमोद पवित्रान है. पूरा परिवार श्रुति सितारा को सपोर्ट करता है और वह अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं . Shruti sitara in hindi. 

  • माता पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम – श्यामा प्रमोद
  • भाभी का नाम – प्रमोद पवित्रान
  • जीवन साथी का नाम – दया गायत्री

श्रुति सितारा शारीरिक बनावट

  • उम्र –  29 वर्ष, 2022 में
  • हाईट – 5.9 इंच, लगभग
  • वजन – 65 kg, लगभग
  • त्वचा का रंग – साँवला
  • बालों का रंग – काला
  • आँखों का रंग – काला

श्रुति सितारा की शादी Marriage 

श्रुति सितारा की शादी हो चुकी है. हमें उनकी शादी की तारीख नहीं पता है. श्रुति सितारा ने दया गायत्री के साथ शादी की है. श्रुति तथा दया दोनों ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की साथ वाली फोटो अपलोड करती रहती है. वह अपने जीवन में बहुत खुश है. Miss trans global 2021 . 

श्रुति सितारा का करियर Career 

श्रुति सितारा ने अपने जीवन में कठिनाइयां होने के बावजूद इतनी कामयाबी हासिल की है. श्रुति सितारा आज भारत की पहली मिस ट्रांसग्लोबल है. श्रुति सितारा को बचपन से ही सजना तथा सवरने का बहुत शौक था. वह ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय तथा सुष्मिता सेन की तरह बनना चाहती थी. श्रुति जब कॉलेज में थी तब उन्हें पता चला कि वह एक किन्नर है. तब उन्होंने अपना नाम प्रवीण से श्रुति कर लिया, और अपनी अलग ही पहचान बना ली. वह कहती है कि, उन्होंने इसके बारे में सबसे पहले अपने पिताजी को बताया था और उन्हें यह पहले से ही पता था, इसलिए पूरी फैमिली ने उनका सपोर्ट किया. फिर उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करके दुनिया को अपने बारे में बताया. श्रुति सितारा मलयालम और तेलुगू फिल्मों में काम कर रही है. उन्होंने पहले केरल के सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट में ट्रांसजेंडर सेल मे भी काम किया है. और  LGBTQ कम्युनिटी के अधिकारों को सामान्य बनाने के लिए भी श्रुति सितारा काम कर रही है. Shruti sitara koun hai. 

श्रुति सितारा कहती है कि –

” मैं ‘2021 मिस ट्रांस ग्लोबल’ में हिस्सा लेने के लिए बहुत एक्साइटिड थी. इस जीत के लिए मैंने बहुत मेहनत और तैयारी की थी. मिस ट्रांसग्लोबल इंडिया का खिताब जीतना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था. मैंने अपने सपने को जिया और खिताब भी जीत लिया. “

श्रुति सितारा
श्रुति सितारा जीवन परिचय Shruti sitara biograpgy in hindi (भारत की पहली मिस ट्रांसग्लोबल)
श्रुति सितारा जीवन परिचय Shruti sitara biograpgy in hindi (भारत की पहली मिस ट्रांसग्लोबल)

श्रुति सितारा का फिल्म करियर

श्रुति सितारा मिस ट्रांसग्लोबल होने के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करती है. श्रुति सितारा अभी तेलुगु तथा मलयालम फिल्मों में काम कर रही है, और श्रुति को अभी इंटरनेशनल एडवर्टाइजमेंट में भी काम करने का मौका मिला है. श्रुति सितारा का एक एक्ट्रेस बनने का सपना है. श्रुति बहुत जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आएंगी, क्योंकि उनको बॉलीवुड फिल्मों के कई ऑफर आ रहे हैं.

श्रुति सितारा सोशल मीडिया अकाउंट

श्रुति सितारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करती रहती है , और वह अपने जीवन साथी दया गायत्री के साथ अधिकतर फोटो शेयर करती हैं. श्रुति सितारा के इंस्टाग्राम पर 133k फॉलोअर्स है, और 462 पोस्ट है. अगर आप श्रुति सितारा को सोशल मीडिया पर फॉलो करना चाहते हैं तो यहां से कर सकते हैं. Shruthy sitara in hindi. 

श्रुति सितारा इंस्टाग्राम – ” Click here “

श्रुति सितारा फेसबुक – ” Click here “

मिस ट्रांसग्लोबल 2021

श्रुति सितारा ने मिस ट्रांसग्लोबल बनने के लिए बहुत मेहनत तथा तैयारियां की है, और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के कारण यह खिताब जीत लिया था. इसके लिए उन्होंने लगभग 6 से 7 महीनों तक अलग-अलग कई राउंड में हिस्सा लिया था. उनकी मेहनत ने उन्हें मिस ट्रांसग्लोबल का ताज दिला दिया. वह 16 देशों के प्रतिभागियों से जीती थी.

श्रुति सितारा के बारे मे रोचक जानकारिया 

  • श्रुति सितारा की उम्र 2022 में 29 वर्ष है.
  • श्रुति सितारा का बचपन का नाम प्रवीण था.
  • श्रुति सितारा मिस ट्रांसग्लोबल 2021 है.
  • श्रुति सितारा की शादी हो चुकी है, उनकी जीवन साथी का नाम दया गायत्री है.
  • श्रुति सितारा फिल्मों में भी काम करती है.
  • श्रुति सितारा सन 2017 में Dhwayah Queen का ताज भी जीत चुकी है.
  • श्रुति सितारा बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती है, और ऐसा जल्द होने वाला है.
  • श्रुति सितारा केरल के vaikom में रहती है.
  • श्रुति सितारा The kaleidoscope की फाउंडर भी है.

इनके जीवन से हमें क्या सीखना चाहिए 

श्रुति सितारा ने अपने सपने को सच करके दिखाया है. उन्होंने अपने मन में ठान लिया था कि उन्हें ब्यूटी queen ही बनना है. इसलिए वे आज मिस ट्रांसग्लोबल तथा एक एक्ट्रेस है. हमें भी किसी चीज को पाना है तो उसे पहले मन में ठान लेना चाहिए, और उसके लिए मेहनत करते रहना चाहिए क्योंकि एक ना एक दिन वह हमें जरूर मिलता है. 


FAQ Section 

Q. श्रुति सितारा कौन है? 

A. श्रुति सितारा भारत की पहली मिस ट्रांसग्लोबल है. सन 2021 में श्रुति मिस ट्रांसग्लोबल बनी. श्रुति ने अपने जीवन में बहुत स्ट्रगल किया है, और आज वे ” The kaleidoscope” की founder भी है. श्रुति अभी तक कई अवॉर्ड्स भी हासिल कर चुकी है.

Q. श्रुति सितारा का जन्म कब हुआ था? 

A. जन्म – सन् 1993  , जन्म स्थान – vaikom, केरल 

Q. श्रुति सितारा की उम्र कितनी है?

A. उम्र – 29 वर्ष, 2022 मे

Q. श्रुति सितारा कहां की रहने वाली है? 

A. vaikom, केरल .

Q. भारत की पहली मिस ट्रांसग्लोबल कौन है? 

A. श्रुति सितारा .

Q. श्रुति सितारा की शादी कब हुई थी? 

A. श्रुति सितारा की शादी हो चुकी है. हमें उनकी शादी की तारीख नहीं पता है. श्रुति सितारा ने दया गायत्री के साथ शादी की है.

Q. श्रुति सितारा की शादी किससे हुई? 

A. श्रुति सितारा ने दया गायत्री के साथ शादी की है.

Q. श्रुति सितारा की पत्नी कौन है? 

A. दया गायत्री.


इन्हें भी देखे

संजना सिंह किन्नर जीवन परिचय (मध्यप्रदेश की पहली पैरा लीगल वालंटियर) – ” Click here ”

पवित्रानंद गिरी जीवन परिचय ( महामंडलेश्वर अखिल भारतीय किन्नर अखाड़ा उज्जैन ) – ” Click here “

गौरी सावंत जीवन परिचय ( ट्रांसजेंडर्स सोशल वर्कर ) – ” Click here “

Leave a Reply