You are currently viewing शुभांकर मिश्रा जीवन परिचय Shubhankar Mishra Biography in Hindi

शुभांकर मिश्रा जीवन परिचय Shubhankar Mishra Biography in Hindi

शुभांकर मिश्रा परिचय

शुभांकर मिश्रा एक भारतीय न्यूज एंकर हैं। वे वर्तमान में टीवी न्यूज चैनल Aaj tak में न्यूज एंकरिंग करते है। Shubhankar Mishra biography in Hindi – शुभांकर मिश्रा एक पत्रकार और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं। शुभांकर ने अपने करियर की शुरुवात tv9 Bharatvarsh (news channel) से की थी। इसके अलावा पहले India news में भी न्यूज एंकर का कार्य कर चूके है। सबसे महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग “tiger hills” की है, जहां कारगिल युद्ध हुआ था। आइए हम आपको उनके जीवन से परिचित कराते हैं –

Shubhankar Mishra Biography in english – Click here “

शुभांकर मिश्रा जीवन परिचय Shubhankar Mishra Biography Hindi
शुभांकर मिश्रा
पूरा नाम – शुभांकर मिश्रा
निक नेम – शुभांकर
जन्म – 12 September 1991
जन्म स्थान – गोण्डा,उत्तर प्रदेश (भारत)
पिता का नाम – रणवीर मिश्रा
माता का नाम – जाह्नवी मिश्रा
भाई का नाम – सौरभ मिश्रा
बहन का नाम – राधा मिश्रा
शिक्षा – दिल्ली govt. स्कूल, दिल्ली युनिवर्सिटी
 प्रसिद्धि का कारण – Social media funny video or Aaj Tak news anchor
 पेशा –   न्यूज एंकर, पत्रकार 
धर्म – हिन्दू
 जाति – पंडित
नागरिकता – भारतीय 
नेट वर्थ – 2 करोड़ approx.
सैलरी – 1 लाख per month
पत्नी का नाम – ज्ञात नही
Shubhankar Mishra gf Name – ज्ञात नही
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
 वर्तमान निवास – नोएडा,भारत

शुभांकर मिश्रा (Birth, Education, Net worth, Girlfriend, Wife name, age , family ) शुभांकर मिश्रा जीवन परिचय Shubhankar Mishra Biography in Hindi ,

शुभांकर मिश्रा जन्म एवं शिक्षा (Birth and Education)

Shubhankar Mishra का जन्म 12 सितंबर 1991 गोण्डा के झंझरी गांव उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था। शुभांकर मिश्रा बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे। शुभांकर मिश्रा बचपन में भी काफ़ी सुन्दर लगते थे। शुभांकर की शुरुआती शिक्षा दिल्ली govt. स्कूल से हुई पूरी हुई. उसके बाद उन्होंने B.E इंजिनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन उनकी रुचि इंजीनियरिंग में नहीं होने के कारण इंजीनियरिंग छोड़ दी और दिल्ली युनिवर्सिटी से (B.A in journalism and mass communication) की पढ़ाई करी, और वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ  एंकर बन गए।

शुभांकर मिश्रा परिवार (Family)

शुभांकर मिश्रा का जन्म एक पंडित परिवार में हुआ था। वे अपने माता पिता की दूसरी संतान है। वे अपने माता पिता से बहुत प्यार करते हैं। शुभांकर के परिवार में उनके माता पिता, भाई और एक बहन भी थी। किसी कारण उनकी छोटी बहन का निधन हो गया था।

  • पिता का नाम – रणवीर मिश्रा
  • माता का नाम – जाह्नवी मिश्रा
  • भाई का नाम – सौरभ मिश्रा 
  • बहन का नाम – राधा मिश्रा 
शुभांकर मिश्रा जीवन परिचय Shubhankar Mishra Biography in Hindi
शुभांकर मिश्रा परिवार (Family)

शुभांकर मिश्रा शारीरिक बनावट(Physical appearance)

  • उम्र – 31वर्ष 2022
  • वजन – 70kg
  • हाइट – 5’6फीट
  • बालों का रंग – काला
  • आंखों का रंग – काला
  • त्वचा का रंग – गोरा

शुभांकर मिश्रा वैवाहिक जीवन/पत्नि का नाम (Wife Name)

शुभांकर मिश्रा बहुत अच्छे एंकर हैं। उन्होंने अभी तक शादी नही की। उन्होंने लाइव चैट में बताया था की उनका परिवार उनके लिए लड़की ढूंढ रहे है. अगर नही मिली तो वो अपनी पसंद की लड़की से कर लेंगे। फिलहाल में इसकी जानकारी उन्होंने मीडिया को नही दी । शादी की जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे।

शुभांकर मिश्रा न्यूज एंकर कैसे बने? 

शुभांकर मिश्रा B.E इंजिनियरिंग के छात्र थे, लेकिन उनकी रुचि इंजीनियरिंग करने में नही थी। उसी समय Shubhankar Mishra ने बॉलीवुड फिल्म “3 idiots” देखी. तभी उन्होंने सोच लिया था की वे अपने पिताजी से साफ साफ बात करेंगे की उन्हें इंजीनियरिंग नही करनी. वे एक एंकर बनना चाहते हैं। शुभांकर अपने पिता से बहुत डरते थे, इसलिए नही बोल पाए। लेकिन “3 इडियट्स ” फिल्म से काफ़ी प्रेरणा मिली और फिर उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ने का फैसला कर लिया। इस बात से उनके पिता उनसे बहुत नाराज थे। शुभांकर से कुछ दिनों तक बात भी नहीं की, लेकिन जब शुभांकर टीवी पर Tv9 bharatvarsh न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर नजर आए फिर परिवार की नाराज़गी पूरी तरह से दूर हो गई। शुभांकर मिश्रा कहते ही की अपने सपनों को जियो और उनको पूरा करने में जी जान लगा दो.

शुभांकर मिश्रा सोशल मीडिया अकाउंट (Social media accounts)

शुभांकर मिश्रा एक अच्छे एंकर के साथ साथ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं। वे अपने सोशल मीडिया accounts पर काफी active रहते हैं। उनके social media accounts पर मिलियन में फ्रेंड फॉलोविंग है। वे funny videos, m बनाकर भी लोगों को हंसाते है और motivation video बना कर लोगों को काफी प्रेरित भी करते हैं। शुभांकर मिश्रा ने सबके दिलों में अपनी अलग जगह और पहचान बना ली है। अगर आप भी उन्हें social media accounts पर follow करना चाहते है तो यहां से कर सकते हैं।

शुभांकर मिश्रा नेट वर्थ (Net worth)

विभिन्न मीडिया के अनुसार शुभांकर मिश्रा की per month इनकम लगभग 1 लाख रुपए है। और उनकी net worth 2 करोड़ रुपए (approx.) वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं।

शुभांकर मिश्रा के जीवन की कुछ रोचक बातें (Interesting facts)

  • शुभांकर मिश्रा वर्तमान समय में aaj tk न्यूज चैनल के एंकर हैं।
  • शुभांकर मिश्रा ने अभी तक शादी नही की।
  • शुभांकर मिश्रा के परिवार में उनके माता पिता और एक भाई है।
  • शुभांकर मिश्रा का जन्म गोण्डा उत्तर प्रदेश भारत के एक गांव में हुआ था।
  • शुभांकर मिश्रा अपनी मां से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
  • शुभांकर मिश्रा ने अपने करियर की शुरुवात tv9 bharatvarsh न्यूज चैनल से की थी।
  • शुभांकर मिश्रा की एक छोटी बहन भी थी जिसका कम उम्र में ही निधन हो चुका था।
  • शुभांकर मिश्रा के पिता उन्हें इंजीनियर बनना चाहते थे।
  • वे 3 idiots फिल्म से काफ़ी प्रेरित हुए थे।

FAQ Section

Q. शुभांकर मिश्रा कौन हैं?

Ans. शुभांकर मिश्रा एक भारतीय न्यूज एंकर हैं। वे वर्तमान में टीवी न्यूज चैनल aaj tak में न्यूज एंकरिंग करते है।शुभांकर मिश्रा एक पत्रकार और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं।शुभांकर ने अपने करियर की शुरुवात tv9 Bharatvarsh (news channel) से की थी।

Q. शुभांकर मिश्रा के परिवार में कौन कौन है?

Ans. शुभांकर मिश्रा के परिवार में उनके माता पिता और एक भाई है।

Q. शुभांकर मिश्रा न्यूज एंकर कैसे बने?

Ans.  शुभांकर मिश्रा B.E इंजिनियरिंग के छात्र थे लेकिन उनकी रुचि इंजीनियरिंग करने में नही थी। उसी समय Shubhankar Mishra ने बॉलीवुड फिल्म “3 idiots” देखी तभी उन्होंने सोच लिया था की वे अपने पिताजी से साफ साफ बात करेंगे की उन्हें इंजीनियरिंग नही करनी वे एक एंकर बनना चाहते हैं।

Q. शुभांकर मिश्रा की गर्ल फ्रेंड/पत्नि का क्या नाम है?

Ans.  उन्होंने अभी तक शादी नही की। उन्होंने लाइव चैट में बताया था की उनका परिवार उनके लिए लड़की ढूंढ रहे है अगर नही मिली वो अपनी पसंद की लड़की से कर लेंगे। फिलहाल में इसकी जानकारी उन्होंने मीडिया को नही दी । शादी की जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे।

Q. शुभांकर मिश्रा का जन्म कहा हुआ था?

Ans. Shubhankar Mishra का जन्म 12 सितंबर 1991 गोण्डा के झंझरी गांव उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था। वे बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे।

Q. शुभांकर मिश्रा के माता पिता कौन हैं?

Ans. पिता का नाम रणवीर मिश्रा
माता का नाम जाह्नवी मिश्रा

Q. शुभांकर मिश्रा Social media accounts?

Ans. Facebook, Instagram, YouTube

Q. शुभांकर मिश्रा की उम्र कितनी है ?

Ans. उम्र – 31वर्ष 2022


इन्हें भी देखे

  • श्रीकांत बोल्ला जीवन परिचय – “ Click here “
  • अंतिम पंघल जीवन परिचय   – ” Click here “
  • अनुभव अग्रवाल जीवन परिचय –  Click here “

Leave a Reply