शुबमन गिल का परिचय – Shubman gill introducation
आज हम आपको यहां पर शुबमन गिल के बारे में बताने जा रहे हैं. Shubman gill biography in hindi – शुबमन गिल एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है . शुबमन घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. और यह सन 2018 में अंडर19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की अंडर19 टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं. शुबमन बहुत अच्छे बल्लेबाज है. Shubman gill अपना पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2020 को भारत की टीम से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. और शुबमन ने अपना पहला वनडे मैच 31 जनवरी 2019 को भारत की टीम से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. शुबमन गिल का जर्सी नंबर 77 है. शुबमन गिल की उम्र 2023 में 24 वर्ष है. आइए हम आपको शुबमन गिल के जीवन से परिचित कराते हैं –
Shubman gill biography in english – ” Click here “
Table of Contents
पूरा नाम – शुबमन गिल |
अन्य नाम – प्रिंस ऑफ द क्रिकेट, शुभ |
जन्म – 8 सितंबर, 1999 |
जन्म स्थान – फाजिल्का, पंजाब, भारत |
उम्र – 24 वर्ष, 2023 में |
पेशा – भारतीय क्रिकेटर |
धर्म – सिख, हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – भारत के क्रिकेट खिलाड़ी है, तथा एक अच्छे बल्लेबाज हैं |
बल्लेबाजी की शैली – दाएं हाथ के बल्लेबाज |
नेटवर्थ – 4 million USD के लगभग |
वर्तमान निवास – फाजिल्का, पंजाब |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
शुबमन गिल जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, शुबमन गिल कौन है, शुबमन गिल की उम्र, Shubman gill kon hai, who is Shubman gill , Shubman gill age, cricketer, Shubman gill , Shubman gill hometown, Shubman gill wife, Shubman gill girlfriend, Shubman gill state, Shubman gill height, Shubman gill sister, Shubman gill jersey number, Shubman gill ipl, Shubman gill life story, Shubman gill first ipl team, Shubman gill first match, शुबमन गिल जीवन परिचय Shubman gill biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर), Age, Height, Girlfriend, Family
शुबमन गिल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Shubman gill birth and early life
शुबमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 में पंजाब के फाजिल्का में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 24 वर्ष है. शुबमन का शुरुआती जीवन अपने जन्म स्थान पर ही व्यतीत हुआ, फिर इनके पिताजी ने इन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया था. शुबमन के पिता एक किसान है. इनके पिता भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन वे अपना सपना पूरा नहीं कर पाए थे इसलिए वे अपने बेटे को क्रिकेटर बनाना चाहते थे. शुबमन गिल के पिता बताते हैं कि शुबमन 3 साल के थे उन्हें शुरू से ही और कोई खिलौने का शौक नहीं रहा है वे केवल वे शुरू से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. Shubman gill hindi .
शुबमन गिल की शिक्षा – Shubman gill education
शुबमन गिल के शुरुआती शिक्षा की हमें जानकारी नहीं है. शुबमन गिल के पिता उन्हें क्रिकेटर बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने बचपन से उन्हें क्रिकेट खिलाया है. शुबमन का जन्म फाजिल्का में हुआ था लेकिन क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए उनके पिताजी ने उनको मोहाली ले गए थे. शुबमन ने अपने स्कूल की पढ़ाई “मानव मंगल स्मार्ट स्कूल मोहाली” से पूरी की और इसके साथ में क्रिकेट की ट्रेनिंग भी लेते थे. शुबमन की कॉलेज की पढ़ाई की हमें कोई जानकारी नहीं है. अब शुबमन गिल बहुत अच्छे भारतीय क्रिकेटर हैं. biography of Shubman gill in hindi .
शुबमन गिल का परिवार – Shubman gill family
शुबमन गिल अपने परिवार के साथ पंजाब के फाजिल्का में रहते हैं. शुबमन के परिवार में उनके माता-पिता तथा एक बहन है. शुबमन के पिता का नाम लखविंदर सिंह हैं, जो कि एक किसान है. शुबमन की माता का नाम कीरत गिल है. शुबमन की एक बड़ी बहन है जिनका नाम शहनील गिल है, जो कि एक मॉडल है. शुबमन गिल अभी अविवाहित है, उन्होंने शादी नहीं की है. शुबमन गिल की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है. शुबमन गिल अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. Shubman gill father.
- माता का नाम – कीरत गिल
- पिता का नाम – लखविंदर सिंह
- बहन का नाम – शहनील गिल
- गर्लफ्रेंड का नाम – ज्ञात नहीं
शुबमन गिल का करियर – Shubman gill career
शुबमन गिल एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है . शुबमन घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. और यह सन 2018 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं. शुबमन बहुत अच्छे बल्लेबाज है. Shubman gill अपना पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2020 को भारत की टीम से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. और शुबमन ने अपना पहला वनडे मैच 31 जनवरी 2019 को भारत की टीम से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. शुबमन गिल का जर्सी नंबर 77 है. शुबमन गिल के पिताजी एक किसान है, उनके पिताजी का सपना क्रिकेटर बनने का था लेकिन वह नहीं बन पाए थे. इसलिए शुबमन के पिताजी चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने, इसलिए उनके पिताजी ने शुबमन गिल को बचपन से ही क्रिकेट खेलना सिखाया था और जब शुबमन गिल 5 साल के थे तब वे पूरे परिवार के साथ मोहाली चले गए थे, और उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करवा दी थी. शुबमन गिल ने पंजाब के लिए अंडर-16 पंजाब की शुरुआत में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में नाबाद दोहरा शतक लगाया था. सन 2014 में उन्होंने पंजाब की अंडर-16 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 351 रन बनाए थे और निर्मल सिंह के साथ 587 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की थी. शुबमन गिल ने अगस्त 2019 में प्रथम श्रेणी मैच में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज के रूप में एक रिकॉर्ड बनाया है. Shubman gill runs.
शुबमन गिल आईपीएल – Shubman gill ipl
शुबमन गिल को सबसे पहले सन 2018 में होने वाले आईपीएल में “कोलकाता नाइट राइडर्स” की टीम ने इन्हें 1.8 करोड रुपए में खरीदा था. वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के कारण इनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला था . सन 2023 में हो रहे आईपीएल में शुबमन गिल को गुजरात टाइटन्स टीम ने 8 करोड रुपए में खरीदा है. शुबमन गिल ने अब तक आईपीएल में 2000 रन, 200 चौके और 50 छक्के पूरे कर लिए हैं. शुबमन गिल सन 2018 से 2021 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में खेले , फिर वह 2022 से गुजरात टाइटंस की टीम में खेल रहे हैं. .Shubman gill ipl team .
शुबमन गिल शारीरिक बनावट
- उम्र – 24 वर्ष 2023 में
- हाइट – 5.10 इंच के लगभग
- वजन – 75 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
शुबमन गिल सोशल मीडिया अकाउंट
शुबमन गिल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, वह कभी-कभी अपने क्रिकेट तथा विज्ञापनों से रिलेटेड फोटो तथा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हैं. शुबमन गिल 360 पोस्ट हैं और 4.3 मिलीयन फॉलोअर्स हैं. अगर आप शुबमन गिल को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –
Shubman gill instagram – ” Click here “
Shubman gill twitter – ” Click here “
शुबमन गिल की नेटवर्थ – Shubman gill net worth
शुबमन गिल की नेटवर्थ 2023 में – 4 million USD के लगभग है. शुबमन गिल को सन 2023 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम में 8 करोड रुपए में खरीदा है. Shubman gill salary, Shubman gill income.
शुबमन गिल के बारे में रोचक जानकारियां
- शुबमन गिल एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है .
- शुबमन घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. और यह सन 2018 में अंडर19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की अंडर19 टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं.
- शुबमन बहुत अच्छे ओपनर बल्लेबाज है.
- Shubman gill अपना पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2020 को भारत की टीम से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. और शुबमन ने अपना पहला वनडे मैच 31 जनवरी 2019 को भारत की टीम से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
- शुबमन गिल का जर्सी नंबर 77 है.
- शुबमन गिल की उम्र 2023 में 24 वर्ष है.
- सन 2023 के आईपीएल में शुबमन गिल गुजरात टाइटंस टीम में खेल रहे हैं.
- 2023 में सोशल मीडिया पर शुबमन गिल तथा सारा तेंदुलकर के रिलेशन की अफवाह फैली थी.
- शुबमन गिल ने मात्र 3 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
- शुबमन गिल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
- शुबमन गिल के कोच का नाम रणधीर सिंह मिन्हास है. Shubman gill coach name.
FAQ Section
Q. शुबमन गिल कौन है?
Ans. शुबमन गिल एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है . शुबमन घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. और यह सन 2018 में अंडर19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की अंडर19 टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं. शुबमन बहुत अच्छे बल्लेबाज है. Shubman gill अपना पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2020 को भारत की टीम से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. और शुबमन ने अपना पहला वनडे मैच 31 जनवरी 2019 को भारत की टीम से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
Q. शुबमन गिल की उम्र कितनी है?
Ans. शुबमन गिल की उम्र 2023 में 24 वर्ष है.
Q. शुबमन गिल का जन्म कब हुआ था?
Ans. शुबमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 में पंजाब के फाजिल्का में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 24 वर्ष है.
Q. शुबमन गिल कहां के रहने वाले हैं?
Ans. शुबमन गिल अपने परिवार के साथ पंजाब के फाजिल्का में रहते हैं. शुबमन के परिवार में उनके माता-पिता तथा एक बहन है. शुबमन के पिता का नाम लखविंदर सिंह हैं, जो कि एक किसान है. शुबमन की माता का नाम कीरत गिल है. शुबमन की एक बड़ी बहन है जिनका नाम शहनील गिल है, जो कि एक मॉडल है.
Q. शुबमन गिल आईपीएल की कौन सी टीम में है?
Ans. 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम में है. शुबमन गिल सन 2018 से 2021 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में खेले , फिर वह 2022 से गुजरात टाइटंस की टीम में खेल रहे हैं.
Q. शुबमन गिल कि नेटवर्थ कितनी है?
Ans. शुबमन गिल की नेटवर्थ 2023 में – 4 million USD के लगभग है. शुबमन गिल को सन 2023 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम में 8 करोड रुपए में खरीदा है.
Q. शुबमन गिल की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?
Ans. शुबमन गिल अभी अविवाहित है, उन्होंने शादी नहीं की है. शुबमन गिल की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है.
Q. शुबमन गिल की बहन कौन है?
Ans. शुबमन की एक बड़ी बहन है जिनका नाम शहनील गिल है, जो कि एक मॉडल है.
Q. शुबमन गिल का जर्सी नंबर कितना है?
Ans. शुबमन गिल का जर्सी नंबर 77 है.
इन्हें भी देखें
अर्जुन तेंदुलकर जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर) – ” Click here “
हरलीन देओल जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर – all rounder) – ” Click here “
रवींद्र जडेजा जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर- cricketer jadeja) – ” Click here “