You are currently viewing हरलीन देओल जीवन परिचय Harleen deol biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर – all rounder)

हरलीन देओल जीवन परिचय Harleen deol biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर – all rounder)

हरलीन देओल का परिचय – Harleen deol introduction

आज हम आपको यहां हरलीन देओल के बारे में बताने जा रहे हैं. Harleen deol biography in hindi – हरलीन देअोल भारतीय महिला क्रिकेटर है. हरलीन देओल हिमाचल प्रदेश के लिए खेलती है. हरलीन देओल का पूरा नाम हरलीन कौर देओल है. हरलीन देओल ऑलराउंडर है. वे दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती है, और दाहिने हाथ से ही लेग स्पिन गेंदबाजी भी करती है. हरलीन देओल आई पी एल 2023 में गुजरात जॉइंट की टीम में खेली है. हरलीन देओल की उम्र अभी 2023 में 25 वर्ष है. आइए हम आपको हरलीन देओल के जीवन से परिचित करवाते हैं –

Harleen deol biography in english – ” Click here “

हरलीन देओल जीवन परिचय Harleen deol biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर - all rounder)
हरलीन देओल (भारतीय महिला क्रिकेटर – all rounder)
पूरा नाम – हरलीन कौर देओल
जन्म – 21 जून 1998
जन्म स्थान – चंडीगढ़, पंजाब
उम्र – 25 वर्ष, 2023 में
पेशा – भारतीय क्रिकेटर
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – भारतीय महिला क्रिकेटर है और आईपीएल में गुजरात जॉइंट टीम की खिलाड़ी है
नेटवर्थ – 25 करोड़ के लगभग
जर्सी नंबर – 98
बल्लेबाजी की शैली – दाएं हाथ के बल्लेबाज तथा बाएं हाथ की बॉलर
कोच का नाम – पवन सेन
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
हरलीन देअोल जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, हरलीन देओल कौन है?, हरलीन देओल उम्र, Harleen deol in hindi, who is harleen deol, Harleen deol kaun hai, harleen deol cricketer, harleen biography in hindi, harleen photo, भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन, हरलीन देओल जीवन परिचय Harleen deol biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर – all rounder), harleen deol ipl

हरलीन देओल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Harleen deol birth and early life

हरलीन देओल का जन्म 21 जून 1998 में पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था. हरलीन देओल की उम्र अभी 2023 में 25 वर्ष है. हरलीन का शुरुआती जीवन चंडीगढ़ में ही व्यतीत हुआ था. हरलीन को शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं था. वे बचपन से ही कुछ ना कुछ खेल खेलती रही है. उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें क्रिकेटर बनना है. वह 8 साल की उम्र में अपने भाई तथा पड़ोसियों के साथ गली में क्रिकेट खेला करती थी. harleen deol hindi .

हरलीन देओल की शिक्षा – Harleen deol education

हरलीन देओल ने अपने शुरुआती की शिक्षा चंडीगढ़ से ही शुरू की है. हरलीन ने अपने स्कूल की 12वीं तक की पढ़ाई यादबिंद्रा पब्लिक स्कूल मोहाली से पूरी की. इसके बाद अपनी कॉलेज की पढ़ाई हरलीन ने एमसीएम डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से पूरी की. हरलीन को शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी. वह बचपन से ही क्रिकेट खेलती आ रही है. हरलीन देओल ने स्नातक तक की पढ़ाई की है. harleen deol age .

हरलीन देओल का परिवार – Harleen deol family

हरलीन देअोल अपने परिवार के साथ पंजाब के पटियाला में रहती है. हरलीन देओल के पिता का नाम बघेल सिंह देओल है, और हरलीन की माता का नाम चरणजीत कौर है. हरलीन का एक भाई भी है जिसका नाम मनजोत सिंह है. हरलीन के पिताजी सरकारी नौकरी करते थे. जब हरलीन 13 साल की थी तब उनके पिताजी का ट्रांसफर हिमाचल प्रदेश में हो गया था. वहां पर हरलीन देओल ने छात्राओं की क्रिकेट एकेडमी देखी थी, और उसमें अपना एडमिशन करवा लिया था. हरलीन देअोल ने अभी तक शादी नहीं की है, वह अविवाहित है. हरलीन के बॉयफ्रेंड के में कोई जानकारी नहीं है. harleen deol husband name . harleen deol boyfriend .

  • माता का नाम – चरणजीत कौर
  • पिता का नाम – बघेल सिंह देओल
  • भाई का नाम – मनजोत सिंह
  • बॉयफ्रेंड का नाम – ज्ञात नहीं
हरलीन देओल जीवन परिचय Harleen deol biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर - all rounder)
हरलीन देओल का परिवार

हरलीन देओल का करियर – Harleen deol career

हरलीन देओल भारतीय क्रिकेटर है. हरलीन देअोल ऑलराउंडर है. हरलीन दाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की गेंदबाज भी है. हरलीन देअोल जब 8 साल की थी, तभी सही क्रिकेट खेल रही है. हरलीन बचपन में अपने भाई तथा पड़ोसी के बच्चों के साथ गली में क्रिकेट खेला करती थी. हरलीन जब 13 साल की थी तब उनके पिताजी का ट्रांसफर हिमाचल प्रदेश हो गया था. हिमाचल प्रदेश में हरलीन ने महिलाओं की क्रिकेट एकेडमी देखी. और वहां की क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करने का फैसला किया. इसके बाद हरलीन ने चंडीगढ़ टीम के लिए ट्रायल दिया और वहां पर उनका चयन हो गया. तब वहां पर उनका पहला मैच मोहाली के खिलाफ था उन्होंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद हरलीन को पंजाब की टीम के लिए चुना गया था. ऐसे ही धीरे-धीरे उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और वे इंडिया टीम के लिए सिलेक्ट हो गई. हरलीन देओल क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, हॉकी और बॉस्केटबॉल भी अच्छे से खेलती हैं. हरलीन देअोल ने अपना पहला वनडे डेब्यू 22 फरवरी 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. हरलीन देअोल 2023 में आईपीएल में भी खेली है. harleen deol image . biography of harleen deol in hindi .

हरलीन देओल आईपीएल – Harleen deol ipl

हरलीन देओल आई पी एल 2023 में गुजरात जॉइंट्स टीम के लिए खेली है. हरलीन देओल को गुजरात जॉइंट्स टीम ने 40 लाख रुपए में खरीदा था. आई पी एल 2023 में हरलीन देअोल का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. वह ऑलराउंडर है. 14 मार्च 2023 को आईपीएल का 12th मुकाबला था. यह मैच गुजरात जॉइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच था. इस मैच में हरलीन देअोल ने बाउंड्री पर हवा में उड़ कर सभी को हैरान करने वाला कैच पकड़ा, उनके यह शानदार कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई. harleen deol ipl in hindi .

हरलीन देओल शारीरिक बनावट

  • उम्र – 25 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.4 इंच के लगभग
  • वजन – 50 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

हरलीन देओल सोशल मीडिया अकाउंट

हरलीन देओल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह अधिकतर अपनी फोटो शेयर किया करती हैं. हरलीन देओल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.8 मिलीयन फॉलोअर्स और 370 पोस्ट है. अगर आप हरलीन देओल को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Harleen deol instagram – ” Click here “

Harleen deol twitter – ” Click here “

हरलीन देओल जीवन परिचय Harleen deol biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर - all rounder)
हरलीन देओल जीवन परिचय Harleen deol biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर – all rounder)

हरलीन देओल नेटवर्थ – Harleen deol net worth

हरलीन देओल की नेटवर्थ 25 करोड के लगभग है. 2023 हरलीन देओल को गुजरात जॉइंट्स टीम ने 40 लाख रुपए में खरीदा था.

हरलीन देओल के बारे में रोचक जानकारियां

  • हरलीन देओल भारतीय महिला क्रिकेटर है.
  • हरलीन देओल ऑल राउंडर है.
  • हरलीन देओल दाएं हाथ के बल्लेबाज तथा दाएं हाथ की गेंदबाज भी हैं.
  • हरलीन देओल की उम्र 2023 में 25 वर्ष है.
  • हरलीन देओल हिमाचल प्रदेश की टीम से क्रिकेट खेलती हैं.
  • आईपीएल में हरलीन देओल गुजरात जायंट की टीम में है.
  • हरलीन देओल का जर्सी नंबर 98 है.
  • 10 जुलाई 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हरलीन देओल ने बाउंड्री रोप पर कूदकर और आगे डाइव लगाकर बहुत ही शानदार कैच लिया था.
  • हरलीन देअोल पंजाब में रहती है.
  • हरलीन देओल मात्र 8 साल की थी तभी से खेल रही है.
  • हरलीन देओल क्रिकेट के अलावा बॉस्केटबॉल, फुटबॉल और हॉकी में भी अच्छी है.
  • हरलीन देअोल तानिया भाटिया के बाद भारत के लिए खेलने वाली चंडीगढ़ की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं.
  • हरलीन देओल ने 22 फरवरी 2019 को अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था.
  • हरलीन ने अपना टी20 क्रिकेट में डेब्यू 4 मार्च 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था.

FAQ Section

Q. हरलीन देओल कौन है?

Ans. हरलीन देअोल भारतीय महिला क्रिकेटर है. हरलीन देओल हिमाचल प्रदेश के लिए खेलती है. हरलीन देओल का पूरा नाम हरलीन कौर देओल है. हरलीन देओल ऑलराउंडर है. वे दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती है, और दाहिने हाथ से ही लेग स्पिन गेंदबाजी भी करती है. हरलीन देओल आई पी एल 2023 में गुजरात जॉइंट की टीम में खेली है.

Q. हरलीन देओल की उम्र कितनी है?

Ans. हरलीन देओल की उम्र अभी 2023 में 25 वर्ष है.

Q. हरलीन देओल का जन्म कब हुआ था?

Ans. हरलीन देओल का जन्म 21 जून 1998 में पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था. हरलीन देओल की उम्र अभी 2023 में 25 वर्ष है. हरलीन का शुरुआती जीवन चंडीगढ़ में ही व्यतीत हुआ था.

Q. हरलीन देओल कहां रहती है?

Ans. हरलीन देअोल अपने परिवार के साथ पंजाब के पटियाला में रहती है. हरलीन देओल के पिता का नाम बघेल सिंह देओल है, और हरलीन की माता का नाम चरणजीत कौर है. हरलीन का एक भाई भी है जिसका नाम मनजोत सिंह है.

Q. हरलीन देओल आईपीएल में कौन सी टीम में है?

Ans. हरलीन देओल आई पी एल 2023 में गुजरात जॉइंट्स टीम के लिए खेली है. हरलीन देओल को गुजरात जॉइंट्स टीम ने 40 लाख रुपए में खरीदा था.

Q. हरलीन देओल की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. हरलीन देओल की नेटवर्थ 25 करोड के लगभग है. 2023 हरलीन देओल को गुजरात जॉइंट्स टीम ने 40 लाख रुपए में खरीदा था.

Q. हरलीन देओल का जर्सी नंबर क्या है?

Ans. हरलीन देओल का जर्सी नंबर 98 है.

Q. हरलीन देओल कहां की है?

Ans. हरलीन देओल का जन्म 21 जून 1998 में पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था. हरलीन देओल की उम्र अभी 2023 में 25 वर्ष है.


इन्हें भी देखें

दीप्ति शर्मा जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर – all rounder) – ” Click here “

रेणुका सिंह ठाकुर जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर) – ” Click here “

मिताली राज जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर खिलाडी़) – ” Click here “

Leave a Reply