You are currently viewing विशाल मिश्रा जीवन परिचय Vishal mishra biography in hindi (भारतीय गायक), Age, Wife, Net worth, Family

विशाल मिश्रा जीवन परिचय Vishal mishra biography in hindi (भारतीय गायक), Age, Wife, Net worth, Family

विशाल मिश्रा का परिचय – Vishal mishra introduction

आज हम आपको यहां पर विशाल मिश्रा के बारे में बताने जा रहे हैं. Vishal mishra biography in hindi – विशाल मिश्रा एक प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार तथा गायक है. सबसे पहले विशाल मिश्रा डीडी नेशनल के एक रियलिटी सिंगिंग शो में दिखाई दिए थे. विशाल मिश्रा ने अपने संगीत की शुरुआत सन 2016 में तमिल फिल्म “देवी” के सॉन्ग से की थी. सन 2020 में विशाल मिश्रा को कबीर सिंह के गाने “कैसे हुआ” के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. इसके बाद उनका “नाचो नाचो” सॉन्ग बहुत प्रसिद्ध हुआ. विशाल मिश्रा की उम्र अभी 2023 में 32 वर्ष है. आइए हम आपको विशाल मिश्रा के जीवन से परिचित कराते हैं –

Vishal mishra biography in english ” Click here “

विशाल मिश्रा जीवन परिचय Vishal mishra biography in hindi (भारतीय गायक), Age, Wife, Net worth, Family
विशाल मिश्रा (भारतीय गायक)
पूरा नाम – विशाल मिश्रा
जन्म – 8 दिसंबर, 1991
जन्म स्थान – उन्नाव, उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र – 32 वर्ष, 2023 में
पेशा – गायक तथा गीतकार
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – भारत के प्रसिद्ध सिंगर है, इनके गाने लोगों को काफी पसंद आते हैं
नेटवर्थ – 0.8 मिलियन डॉलर के लगभग
विवाह की स्थिति – अविवाहित
वर्तमान निवास – मुंबई, महाराष्ट्र
विशाल मिश्रा जीवनी, परिवार, एजुकेशन, विशाल मिश्रा कौन है, विशाल मिश्रा की उम्र, विशाल मिश्रा के गाने, vishal mishra kon hai, who is vishal mishra , vishal mishra hometown, vishal mishra songs, vishal mishra age, singer vishal mishra biography in hindi , vishal mishra singer birthdate, vishal mishra singer indian idol, vishal mishra girlfriend, vishal mishra wife name, विशाल मिश्रा जीवन परिचय Vishal mishra biography in hindi (भारतीय गायक), Age, Wife, Net worth, Family

विशाल मिश्रा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Vishal mishra birth and early life

विशाल मिश्रा का जन्म 8 दिसंबर 1991 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 32 वर्ष है. विशाल मिश्रा का शुरुआती जीवन अपने जन्म स्थान उन्नाव में ही व्यतीत हुआ. वह साधारण परिवार से थे ,उनका पालन पोषण में बहुत ही साधारण तरीके से हुआ है. विशाल मिश्रा ने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि उन्हें बड़े होकर सिंगर बनना है. फिर जब वे स्कूल में थे तब धीरे-धीरे उनकी रूचि सिंगिंग में बढ़ती गई. vishal mishra hindi .

विशाल मिश्रा की शिक्षा – Vishal mishra education

विशाल मिश्रा ने अपने शुरुआत की कक्षा 12वीं तक की शिक्षा लखनऊ के “new way सीनियर सेकेंडरी स्कूल” में पूरी की. पढ़ाई के साथ में वे संगीत की शिक्षा भी लेते थे. विशाल मिश्रा के पिताजी वकील है इसलिए उन्होंने विशाल को ग्रेजुएशन में लॉ की पढ़ाई करवाई. लेकिन विशाल मिश्रा को तो वकील नहीं, सिंगर बनना था. तो उन्होंने सिंगिंग में अपनी मेहनत जारी रखी और आज वह भारत के प्रसिद्ध सिंगर की लिस्ट में आते हैं. biography of singer vishal mishra in hindi .

विशाल मिश्रा का परिवार – Vishal mishra family

विशाल मिश्रा वर्तमान में अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के मुंबई में रहते हैं. विशाल के परिवार में उनके साथ उनके माता-पिता तथा बड़ा भाई और एक बड़ी बहन रहते हैं. विशाल के पिता वकील हैं और माता ग्रहणी है. हमें विशाल मिश्रा के माता पिता का नाम ज्ञात नहीं है. विशाल मिश्रा की एक बड़ी बहन और एक बड़ा भाई है, जिनके नाम ज्ञात नहीं है. विशाल मिश्रा अपने परिवार के साथ बहुत खुश है. विशाल मिश्रा ने अभी तक शादी नहीं की है, वह अविवाहित है. विशाल मिश्रा की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है. singer vishal mishra girlfriend .

विशाल मिश्रा जीवन परिचय Vishal mishra biography in hindi (भारतीय गायक), Age, Wife, Net worth, Family
विशाल मिश्रा के परिवार की फोटो

विशाल मिश्रा का करियर – Vishal mishra music career

विशाल मिश्रा भारत के प्रसिद्ध गायक तथा गीतकार है. विशाल मिश्रा ने पहली बार डीडी नेशनल पर प्रसारित सिंगिंग रियलिटी शो “भारत की शान: सिंगिंग स्टार” में भाग लिया था, जिसमें ललित पंडित जज थे. ललित जी को उनका गाना पसंद आया था और उन्होंने विशाल मिश्रा को अपने म्यूजिक करियर को शुरू करने में मार्गदर्शन दिया था . विशाल मिश्रा ने अपने संगीत की शुरुआत सन 2016 में तमिल फिल्म “देवी” के सॉन्ग से की थी. सन 2016 में ही विशाल ने फिल्म “शोरगुल” में “शाम ओ शहर” सॉन्ग गाया था. सन 2020 में विशाल मिश्रा को कबीर सिंह के गाने “कैसे हुआ” के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. इसके बाद उनका “नाचो नाचो” सॉन्ग बहुत प्रसिद्ध हुआ. विशाल मिश्रा के पिता वकील थे तो पिताजी उन्हें वकील बनाना चाहते थे, लेकिन विशाल मिश्रा का इंटरेस्ट तो सिंगिंग में था. वे स्कूल के समय से ही सिंगिंग करते आ रहे हैं. विशाल मिश्रा ने बॉलीवुड में शुरुआत फिल्म “तूतक तूतक तूतिया” के गानों के साथ की. विशाल मिश्रा ने अपने संगीत करियर को बनाने में बहुत स्ट्रगल किया है. विशाल मिश्रा ने इंडियन आईडल में भी भाग लिया था लेकिन वे ऑडिशन से बाहर हो गए थे. विशाल मिश्रा आज भारत के प्रसिद्ध गायक की लिस्ट में आते हैं, विशाल के songs लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं. indian idol vishal mishra.

विशाल मिश्रा शारीरिक बनावट

  • उम्र – 32 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.6 के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

विशाल मिश्रा सोशल मीडिया अकाउंट

विशाल मिश्रा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1274 पोस्ट है और 4.5 मिलीयन फॉलोअर्स है. विशाल अपने म्यूजिक से रिलेटेड फोटो तथा वीडियोस इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हैं. अगर विशाल मिश्रा को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

vishal mishra instagram – ” Click here “

vishal mishra twitter – ” Click here “

विशाल मिश्रा जीवन परिचय Vishal mishra biography in hindi (भारतीय गायक), Age, Wife, Net worth, Family
विशाल मिश्रा जीवन परिचय Vishal mishra biography in hindi (भारतीय गायक), Age, Wife, Net worth, Family

विशाल मिश्रा अवार्ड तथा उपलब्धियां – Vishal mishra awards

  • सन 2018 में 10वा मिर्ची संगीत पुरस्कार.
  • सन 2019 में 26वा स्क्रीन अवार्ड .
  • सन 2020 में फिल्म कबीर सिंह के गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.
  • सन 2020 की फिल्म कबीर सिंह के गाने “कैसे हुआ” के लिए जी सिने अवार्ड मिला.
  • सन 2020 में सर्वश्रेष्ठ संगीत श्रोता की पसंद का मिर्ची संगीत पुरस्कार मिला.

विशाल मिश्रा नेटवर्थ – Vishal mishra net worth

विशाल मिश्रा की नेटवर्थ का हमें सही से पता नहीं है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बता सकते हैं कि विशाल मिश्रा की नेटवर्थ लगभग 0.8 मिलियन डॉलर है. विशाल मिश्रा की सैलरी 30 लाख रुपए महीने के लगभग है. vishal mishra salary .

विशाल मिश्रा के बारे में रोचक जानकारियां

  • विशाल मिश्रा एक प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार तथा गायक है.
  • विशाल मिश्रा ने पहली बार डीडी नेशनल पर प्रसारित सिंगिंग रियलिटी शो “भारत की शान: सिंगिंग स्टार” में भाग लिया था.
  • विशाल मिश्रा ने अपने संगीत की शुरुआत सन 2016 में तमिल फिल्म “देवी” के सॉन्ग से की थी.
  • सन 2020 में विशाल मिश्रा को कबीर सिंह के गाने “कैसे हुआ” के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.
  • विशाल मिश्रा का “नाचो नाचो” सॉन्ग बहुत प्रसिद्ध हुआ था.
  • विशाल मिश्रा की उम्र अभी 2023 में 32 वर्ष है.
  • विशाल मिश्रा का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था, लेकिन अब वह वर्तमान में महाराष्ट्र के मुंबई में रहते हैं.
  • विशाल मिश्रा ने अपने संगीत करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म से की थी.
  • विशाल मिश्रा ने इंडियन आईडल में भी भाग लिया था लेकिन उन्हें ऑडिशन से रिजेक्ट कर दिया गया था.
  • विशाल मिश्रा ने गिटार बजाना मात्र 10 साल की उम्र में ही सीख लिया था.
  • विशाल मिश्रा कभी-कभी कविताएं तथा शायरी भी लिखा करते हैं.

FAQ Section

Q. विशाल मिश्रा कौन है?

Ans. विशाल मिश्रा एक प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार तथा गायक है. सबसे पहले विशाल मिश्रा डीडी नेशनल के एक रियलिटी सिंगिंग शो में दिखाई दिए थे. विशाल मिश्रा ने अपने संगीत की शुरुआत सन 2016 में तमिल फिल्म “देवी” के सॉन्ग से की थी. सन 2020 में विशाल मिश्रा को कबीर सिंह के गाने “कैसे हुआ” के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. इसके बाद उनका “नाचो नाचो” सॉन्ग बहुत प्रसिद्ध हुआ.

Q. विशाल मिश्रा की उम्र कितनी है?

Ans. विशाल मिश्रा की उम्र अभी 2023 में 32 वर्ष है.

Q. विशाल मिश्रा कहां रहते हैं?

Ans. विशाल मिश्रा वर्तमान में अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के मुंबई में रहते हैं. विशाल के परिवार में उनके साथ उनके माता-पिता तथा बड़ा भाई और एक बड़ी बहन रहते हैं. विशाल के पिता वकील हैं और माता ग्रहणी है.

Q. विशाल मिश्रा का जन्म कब हुआ था?

Ans. विशाल मिश्रा का जन्म 8 दिसंबर 1991 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 32 वर्ष है.

Q. सिंगर विशाल मिश्रा की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. विशाल मिश्रा की नेटवर्थ का हमें सही से पता नहीं है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बता सकते हैं कि विशाल मिश्रा की नेटवर्थ लगभग 0.8 मिलियन डॉलर है. विशाल मिश्रा की सैलरी 30 लाख रुपए महीने के लगभग है. vishal mishra salary .

Q. सिंगर विशाल मिश्रा की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?

Ans. विशाल मिश्रा ने अभी तक शादी नहीं की है, वह अविवाहित है. विशाल मिश्रा की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है. 2023

Q. नाचो नाचो सॉन्ग किसने गाया?

Ans. विशाल मिश्रा, सन 2020 में विशाल मिश्रा को कबीर सिंह के गाने “कैसे हुआ” के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. इसके बाद उनका “नाचो नाचो” सॉन्ग बहुत प्रसिद्ध हुआ.

Q. विशाल मिश्रा के पिता कौन है?

Ans. विशाल के पिता वकील हैं और माता ग्रहणी है. हमें विशाल मिश्रा के माता पिता का नाम ज्ञात नहीं है.


इन्हें भी देखें

कैटी पेरी जीवन परिचय (अमेरिकी गायक तथा गीतकार), – ” Click here “

एमसी स्टेन जीवन परिचय (Indian Rapper and winner of bigg boss 16) – ” Click here ”

श्रिया लेंका जीवन परिचय (भारत की पहली K-Pop Star) – ” Click here “

Leave a Reply