You are currently viewing एलन मस्क जीवन परिचय Elon Musk biography in hindi

एलन मस्क जीवन परिचय Elon Musk biography in hindi

एलन मस्क परिचय

एलन मस्क को दुनियां के सबसे अमीर व्यक्ति में गिना जाता हैं। एलन मस्क जीवन परिचय Elon Musk biography in hindi – एलन मस्क tesla (electric motors company) के सीईओ (chief executive officer) हैं । उसके साथ साथ एलन स्पेस एक्स कंपनी के संस्थापक भी हैं। Elon musk का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था। एलन मस्क बचपन से ही बहुत बुद्धिमान है Elon Musk biography in hindi-

Elon musk biography in english – Click here “

एलन मस्क जीवन परिचय Elon Musk biography in hindi
Elon musk

एलन मस्क जीवन परिचय Elon Musk biography in hindi (childhood, education,Family)

  • नाम – एलन मस्क
  • जन्म – 28 जून 1971 
  • पेशा – उद्योगपति,इंजीनियर, CEO of Tesla
  • शिक्षा – यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया,क्वींस यूनिवर्सिटी
  • पिता का नाम – एरोल मस्क 
  • माता का नाम – मई मस्क
  • भाई का नाम – किंबल मस्क
  • पत्नी का नाम – जस्टिन विल्सन,अभिनेत्री तलुलाह रिले ,Grimes 
  • नेट वर्थ –  260 अरब डॉलर (वर्तमान में)
  • राष्ट्रीयता – अमेरिकन

एलन मस्क का बचपन व जन्म (Elon musk childhood)

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 में पिक्टोरिया शहर जो दक्षिण अफ्रीका की राजधानी हैं। एलन मस्क के पिता का नाम एरोल मस्क वे एक इंजिनियर थे व माता का नाम मई मस्क जो एक आहार विशेषज्ञ थी। एलन मस्क ने 10 साल से ही अपनी प्रतिभा दिखाना शुरु कर दिया था उनको बचपन से ही पुस्तकें पढ़ने का काफी शोक था। एलन ने मात्र 12 साल की उम्र में एक वीडियो गेम बना लिया और उसको एक ऑनलाइन कम्पनी में बेच दिया। स्कूल से एलन को बहुत परेशान किया जाता था इसलिए वह अकेले रहना ज्यादा पसंद करते थे।

एलन मस्क की शिक्षा (Elon musk education)

एलन मस्क को स्कूल जाना पसंद नहीं था क्योंकि उनको वहां पर परेशान किया जाता था इसलिए एलान अकेला रहना पसंद करते थे और अपने पसंदीदा काम करते थे जैसे पुस्तक पढना,कोडिंग करना।10 साल की उम्र से ही एलन कोडिंग सीख ली थी। साल 1989 में 17 साल की उम्र में एलन कनाडा आए वहां पढ़ाई पूरी होने के बाद एलन को लगा वे अपनी जन्मभूमि से दूर रहकर ही कुछ कर पाएंगे इसलिए उन्होंने यूनाइटेड स्टेट अमेरिका जाने का फैसला किया साल 1997 में एलन ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया में दाखिला लिया और इकोनॉमिक और फिजिक्स से बीए पास किया। फिर 24 साल की उम्र में स्टैंड फोर्ड यूनिवर्सिटी से एनर्जी फिजिक्स की पढ़ाई करनी आए लेकिन उसको छोड़ कर सिलिकॉन वैली चले गए। मात्र 28 साल की उम्र सिलिकॉन वैली के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।

एलन मस्क का परिवार (Family)

एलन मस्क ने तीन शादियां की सबसे पहली शादी साल 2000 में जस्टिन विल्सन से की पहले बच्चे की मौत 10 हफ्ते में ही हो गई थी,उसके बाद उनके 5 बच्चें और हुए लेकिन एलन की पहली शादी ज्यादा दिनों तक रही नही और साल 2008 में उनका तलाक हो गया। फिर एलन ने साल 2010 में दूसरी शादी दक्षिण अफ्रीका की अभिनेत्री तलुलाह रिले से की उनके साथ भी एलन ज्यादा दिन तक नही रह पाए। एलन फिर साल 2018 में एक कैनेडियन गायिका ग्राइम्स को डेट करते करते उनसे शादी कर ली लेकिन वर्तमान में उनसे भी तलाक हो चुका हैं। एलन और ग्राइंस के दो बच्चें भी हुए थे इसकी जानकारी एलन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी। 50 साल के एलन के तीन तलाक हो चुके हैं और उनके 8 बच्चें हैं।

एलन मस्क शारीरिक बनावट (physical appearance)

  • उम्र-  50 साल 9 month (वर्तमान 2022 में)
  • त्वचा- का रंग  गोरा
  • बालों का रंग-  काला
  • आंखों का रंग-  भूरा

एलन मस्क की कंपनियों के नाम (Elon musk companies names)

  • Zip 2
  • X.com or paypal
  • Space x
  • Tesla
  • Solarcity
  • Hyperloop
  • Neuralink
  • The baring company

एलन मस्क के करियर की शुरुआत (career)

एलन मस्क ने अपने अंदाज से दुनियां भर अपनी एक अलग पहचान बना ली है उनके जीवन में कई मुश्किले आई पर उन्होंने उनका डाट सामना किया। साल 1995 में कॉलेज से निकलने के एलन ने अपने भाई के साथ मिल के अपनी पहली कम्पनी बनाई उसका नाम .com रखा जो एक  पैसे ट्रांसफर करने वाली एक सॉफ्टवेयर कंपनी (global link information network) बाद में उसका नाम zip 2 रख दिया।एलन का पहला स्टार्टअप .कॉम था जिसका काम जल्दी से लोगों तक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर हो सके।

Space x की शुरुआत 

 साल 2002 में Space x कंपनी की शुरुआत हुई। जिसका मकसद था की apollo की यादें ताजा करना। इस कम्पनी को लेकर एलन का सपना है की स्पेस ट्रांसपोर्टेशन की technology को बेहतर बनाना और मंगल ग्रह पर लोगों को बसाना और reuse rocket (फिर से उपयोग होने वाले रॉकेट) बनाना। साल 2008 में शुरुआत हुई एलन space x के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बन गए स्पेस एक्स कंपनी हॉथरोन, कैलिफोर्निया में हैं। 

टेस्ला में एलन का कदम (Tesla)

टेस्ला अमेरिकन एक इलेक्ट्रिक कार कम्पनी हैं जो बिजली से चलने वाली कार का उत्पादन करती हैं जो palo Alto California में स्थित है। साल 2004 में एलन ने  इलेक्ट्रिक कार बनाने की बुनियाद रखी टेस्ला को लेकर उनका मानना है की भविष्य में इलेक्ट्रिक कार की जरूरत अधिक रहेगी और  एलन बिना ड्राइवर की कार बनाने पर भी काम कर रहें हैं। टेस्ला दुनियां की टॉप न.1 कंपनियों में से एक हैं इसका श्रेय एलन मस्क को ही जाता हैं।

एलन मस्क दुनियां के सबसे अमीर व्यक्ति में एक हैं

एलन मस्क जनवरी 2021 में दुनियां की सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में आ गए हैं। उनकी नेट वर्थ वर्तमान में 260$ अरब डॉलर अमेरिकन डॉलर हैं।

एलन का Twitter में कदम

 टेस्ला और स्पेस एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क वर्तमान में (2022) ट्विटर खरीदने के लिए 42 अरब डॉलर कैश ऑफर किया हैं मस्क ने ये ऑफर अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट करके दिया। फिलहाल में एलन मस्क ने ट्वीटर के 9.2 शेयर अपने नाम किए हैं। ट्वीटर खरीदने को लेकर मस्क ने  दुनियां भर चौका दिया हैं हालाकि एलन दुनियां में टेस्ला को लेकर चर्चित होते है लेकिन वर्तमान में ट्वीटर खरीदने के ऑफर को लेकर मस्क (15अप्रैल 2022) से चर्चो में बने हुए हैं।

एलन मस्क के जीवन की कुछ रोचक जानकारी

  • एलन मस्क ने तीन शादियां की और उनके आठ बच्चें हैं।
  • एलन मस्क की उनके पिता की बनती नही थी इसलिए वे अकेले रहते थे।
  • एलन मस्क को बचपन से पुस्तकें पढ़ने का काफी शोक था।
  • एलन मस्क को स्कूल जाना पसंद नही था।
  • एलन मस्क ने मात्र 12 साल की उम्र में एक वीडियो गेम बना लिया था

FAQ – एलन मस्क के जीवन से जुड़े कुछ सवाल


1.एलन मस्क कौन हैं?

Ans. एलन मस्क टेस्ला और स्पेस एक्स कंपनी के मालिक हैं। इनका जन्म 28 जून 1971 को पिक्टोरिया दक्षिण अफ्रीका में हुआ था।

3.एलन मस्क किस देश के हैं?

Ans. एलन मस्क का जन्म स्थान दक्षिण अफ्रीका हैं वे वर्तमान के United states America में रहते हैं।

4.एलन मस्क के कितने बच्चें हैं

Ans. एलन मस्क के 8 बच्चें हैं।

5.एलन मस्क की कितनी नेट वर्थ हैं

Ans. एलन मस्क की नेट वर्थ वर्तमान में 260$ अरब डॉलर हैं।

6.एलन मस्क की पत्नी कौन हैं

Ans. एलन मस्क ने तीन शादियां की पहली पत्नी का नाम जस्टिन विल्सन से, दूसरी शादी दक्षिण अफ्रीका की अभिनेत्री तलुलाह रिले, तीसरी शादी एक कैनेडियन गायिका ग्राइम्स से की फिलहाल में सबसे तलाक हो चुका हैं।

7.टेस्ला कंपनी का मालिक कौन है

Ans. एलन मस्क टेस्ला कम्पनी के सीईओ हैं। टेस्ला कंपनी की शुरुआत साल 2003 में हुई थी जिसका काम इलेक्ट्रिक कार बनना हैं।


इन्हें भी देखें-

  • एलन मस्क के बारे में और अधिक जानने के लिए – “Click here
  • इमरान खान जीवन परिचय(पाकिस्तान प्रधानमंत्री ) – Click here
  • सुंदर पिचाई जीवन परिचय(ceo of google) – Click here

Leave a Reply