You are currently viewing वरुण धवन जीवन परिचय Varun dhawan biography in hindi

वरुण धवन जीवन परिचय Varun dhawan biography in hindi

वरुण धवन परिचय

वरुण धवन एक भारतीय अभिनेता है। वह नए  कलाकारों में काफी प्रतिभाशाली अभिनेता माने जाते है । वरुण धवन जीवन परिचय – वरुण का  जन्म 24 अप्रैल सन 1987 को मुंबई में हुआ। इनके पिता का नाम डेविड धवन है और माता का नाम करुणा  धवन है। डेविड धवन फिल्म  निर्देशक है। वरुण धवन का एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम रोहित धवन है और यह भी फिल्म निर्देशक है. वरुण धवन ने अपनी पहली फिल्म करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी  ईयर  (2012) से की है. इससे पहले भी उन्होंने 2010 में करण जौहर के साथ माय नेम इज खान फिल्म में सहायक निर्देशक के रूप में साथ कार्य किया है. वरुण धवन जीवन परिचय Varun dhawan biography in hindi.

Varun Dhawan Biography in English –  Click here “

वरुण धवन जीवन परिचय Varun dhawan biography in hindi
वरुण धवन
  • पूरा नाम – वरुण धवन
  • जन्म –  24 अप्रैल 1987 
  • आयु –  35 वर्ष (2022) 
  • पेशा – अभिनेता 
  • राष्ट्रीयता – भारतीय 
  • पिता – डेविड धवन ( फिल्म निर्देशक) 
  • माता – करुणा भवन 
  • पत्नी – नताशा दलाल ( विवाह 2021) 
  • धर्म – हिंदू 
  • पता – मुंबई 
  • उपनाम – पप्पू (पिता के द्वारा रखा गया) 
  • जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्र (भारत ) 
  • नेट वर्थ – monthly 1 करोड (लगभग) और per movie income 5-10 करोड़
  • डेब्यू – स्टूडेंट ऑफ द ईयर

वरुण धवन बचपन तथा शिक्षा

वरुण धवन का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ. उन्होंने अपना बचपन से अभी तक का जीवन मुंबई में ही बिताया. वरुण धवन ने अपनी शुरुआती स्कूल की शिक्षा बॉम्बे स्काटिश स्कूल से की और अपनी हायर सेकेंडरी की पढ़ाई एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से की. धवन ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी , ब्रिटेन से बिजनेस मैनेजमेंट संबंधित 1 डिग्री की है. वह शुरू से ही पढ़ाई में बहुत होशियार रहे हैं. वरुण ने पढ़ाई के साथ साथ बहुत कुछ सीखा है. वह हर कार्य को करने के लिए एक्टिव रहते हैं. वरुण धवन जीवन परिचय .

वरुण धवन फिल्म करियर

वरुण धवन ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत सन 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की. इससे पहले भी उन्होंने सन 2010 में  माय नेम इज खान फिल्म में करण जौहर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में कार्य किया था. वरुण धवन बहुत मेहनती और प्रतिभाशाली अभिनेता है. उनकी पहली फिल्म के बाद दर्शकों ने उन्हें बहुत पसंद किया और उनकी बहुत सराहना की . उसके बाद वरुण धवन ने कई अच्छी और मनोरंजक फिल्में की जिससे दर्शकों ने उन्हें बहुत पसंद किया. वरुण धवन ने कई रोचक फिल्मे की है वह सारी फिल्मे इस इस तरह है – 

वरुण धवन मूवी लिस्ट

  1. स्टूडेंट ऑफ द ईयर
  2. मैं तेरा हीरो 
  3. हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया
  4. बदलापुर 
  5. एबीसीडी 2
  6. दिलवाले 
  7. जुड़वा 2 
  8. अक्तूबर
  9. Dishoom
  10. सुई धागा
  11. कलंक 
  12. स्ट्रीट डांसर 3D आदि है.(2021 tk) 

आने वाली फिल्मे (2022) 

  1. जुग जुग जीयो
  2. अरुण khetarpal biopic 
  3. रणभूमि 
  4. भेड़िया
  5. इक्कीस

वरुण धवन की पसंद

  • शौक –  नृत्य, तैरना, पढ़ना 
  • रंग – लाल, काला 
  • फेव. हीरोइन – प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा, एंजेलिना जोली 
  • फेव. हीरो – गोविंदा , ड्वेंन् जॉनसन
  • खेल – फुटबॉल 
  • खाना – नांदो का चिकन, दही मीठा 
  • सिंगर – Drake, द किलर, द डोर्स
  • परफ्यूम – गुची

वरुण धवन शारीरिक रचना

  • लंबाई – 5.9 इंच
  • बजन – 78 k.g.  (लगभग )
  • आंखों का रंग – गहरा भूरा 
  • बालों का रंग -काला
  • सीना – 40 इंच
  • कमर – 32 इंच
  • Biceps – 15 इंच (लगभग) 

वरुण धवन विवाह

वरुण धवन ने अपनी बचपन की दोस्त व गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से  24 जनवरी 2021 को शादी की. उनकी शादी अलीबाग के “द मेनशन हाउस” में हुई. उनकी शादी पूरी तरह से एक निजी समारोह था. नताशा दलाल एक फैशन डिज़ाइनर है. नताशा और वरुण की एक दूसरे को क्लास 6th से जानते हैं. परंतु उनकी दोस्ती 11th -12th से हुई. वरुण के कई बार प्रोपोज करने के बाद नताशा ने उनका प्रपोसल् स्वीकार किया. वरुण ने सन् 2018 में अपने और नताशा के  रिश्ते को ऑफिशियल किया. वरुण ने फिल्मों में एंट्री के दौरान अपने रिश्ते को छिपाए रखा था. फिर उन्होंने 2018 में  करण जौहर के एक शो में नताशा और उनके रिश्ते को ऑफीशियली स्वीकार किया.

वरुण धवन जीवन परिचय Varun dhawan biography in hindi
नताशा और वरुण

वरुण धवन पुरस्कार और नामांकन

  • सन 2013 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए लायंस गोल्ड अवार्ड्
  • सन 2013 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड
  • सन 2014 में फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड
  • सन 2014 में फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया के लिए स्टार गिल्ड अवॉर्ड
  • सन 2015 में फिल्म मैं तेरा हीरो के लिए आइफा अवॉर्ड
  • सन 2015 में फिल्म बदलापुर, दिलवाले ,एबीसीडी 2 के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड
  • सन 2016 में फिल्म ढिशुम के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्
  • सन 2017 में फिल्म बदरीनाथ की दुल्हनिया और ढिशूम के लिए बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड
  • सन 2017 मेंएक्ट फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के लिए ज़ी सिने अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर

कुछ रोचक तथ्य

  1. वरुण धवन के पिता उन्हें पप्पू नाम से बुलाते हैं.
  2. वरुण धवन और सचिन तेंदुलकर का जन्म दिवस एक ही दिन आता है.
  3. वरुण पढ़ाई में बहुत होशियार थे  वह हमेशा अच्छे नंबरों से पास होते थे.
  4. वरुण धवन की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर है.
  5. वरुण धवन जब इंग्लैंड में पढ़ाई करते थे तब वह एक नाइट क्लब में काम करते थे.
  6. उन्होंने 2010 में करण जौहर के साथ माय नेम इज खान फिल्म में सहायक निर्देशक का काम किया.
  7. वरुण की फिल्म बदलापुर एक असली घटना पर आधारित है.
  8. वरुण धवन ने बैरी जॉन के अभिनय स्कूल से अभिनय(फिल्म, एक्टिंग) का कार्य सीखा.
  9. वरुण धवन ने 2021 में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी की.

FAQ

Q. वरुण धवन का धर्म क्या है?

A. हिंदू

Q. वरुण धवन ने अभिनय कब शुरू किया?

A. सन 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से.

Q. वरुण धवन की वाइफ कौन है?

A. नताशा दलाल

Q. नताशा दलाल की उम्र कितनी है? 

A. 33 वर्ष (16 मार्च 1989 ) (2022) 

Q. वरुण धवन की उम्र क्या है?

A. 35 वर्ष (2022) 

Q. वरुण धवन की शादी कौन से साल में हुई थी?

A. 24 जनवरी 2021 को.

Q. वरुण धवन का जन्म कब हुआ था?

A. 24 अप्रैल 1987


इन्हें भी देखें

  • सुपर स्टार वरुण धवन का परिचय – ” click here
  • सुंदर पिचाई जीवन परिचय CEO of google – ” Click here “
  • भाविश अग्रवाल परिचय – Bhavish Agarwal Founder of Ola – “ Click here “

Leave a Reply