You are currently viewing अंकित यादव जीवन परिचय Ankit yadav biography in hindi (Banawati.com के संस्थापक)

अंकित यादव जीवन परिचय Ankit yadav biography in hindi (Banawati.com के संस्थापक)

अंकित यादव का परिचय

जॉब के सपने तो सब देखते हैं, लेकिन बहुत कम लोग खुद का कुछ करने का सोचते हैं। Ankit yadav biography in hindi –  आज हम आपके सामने एक ऐसे इंसान का जीवन परिचय लेकर आ रहे है, जिन्हें कभी पागल कहा जाता था। लेकिन उन्होंने अपने मन की सुनी और आज वर्तमान में करोड़ों की कंपनी ” Banawati.com” खड़ी की । जिनका नाम है अंकित यादव. अंकित यादव का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल (भारत) में हुआ था। अंकित यादव एक भारतीय व्यापारी हैं। अंकित यादव Banawati.com के संस्थापक हैं। Banawati.com कपड़े बनाने का काम करती है। आइए हम आपको उनके जीवन से परिचित कराते हैं – 

Ankit yadav biography in English” Click here “

अंकित यादव जीवन परिचय Ankit yadav biography in hindi (Banawati.com के संस्थापक)
अंकित यादव (Banawati.com के संस्थापक)
पूरा नाम – अंकित यादव
जन्म – 31जुलाई 1991
जन्म स्थान – भोपाल, मध्य प्रदेश (भारत)
उम्र – 31वर्ष (2022) 
पेशा – व्यापारी
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
शिक्षा – kopar higher secondary school Bhopal, scholars Home public school, civil engineering Rgpv University bhopal, Delhi NIFT
प्रसिद्धि का कारण – Banawati.com के संस्थापक 
वर्तमान निवास – भोपाल, मध्य प्रदेश (भारत)
नेट वर्थ – 1 करोड़ सालाना टर्नओवर
वैवाहिक स्थिति – ज्ञात नही
Business partner – राशि सोनी
अंकित यादव जीवनी, जन्म, उम्र, शिक्षा, परिवार, business, Birth, Age, Education, Family, wife, Networth अंकित यादव जीवन परिचय Ankit yadav biography in hindi (Banawati.com के संस्थापक) 

अंकित यादव जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Birth and Early life)

अंकित यादव का जन्म 31 जुलाई 1991 में मध्य प्रदेश के भोपाल (भारत) में हुआ था। अंकित का प्रारंभिक जीवन भोपाल में ही बीता था। अंकित के पिता सरकारी बैंक में नौकरी करते हैं, इसलिए अंकित को बचपन से ही सरकारी नौकरी करने का दबाव रहता था। अंकित के शुरुवाती जीवन में उन्हें बल्ब बेचने का काम तक करना पड़ा था। ankit yadav hindi .

अंकित यादव की शिक्षा (Education)

अंकित यादव का जन्म भोपाल के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। उनकी शुरुवाती स्कूल की पढ़ाई कोपल हायर सेकेण्डरी स्कूल भोपाल से हुई थी। फिर साल 2007 में स्कॉलर्स होम पब्लिक स्कूल में दाखिला लिया। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अंकित ने साल 2009 में  सिविल इंजीनियरिंग Rgpv यूनिवर्सिटी भोपाल से अपना ग्रैजुएशन पुरा किया। उसके बाद मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए स्टडीज एंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट at नेशनल डेयरी इंस्टिट्यूट से शिक्षा हासिल की। कुछ दिनों के बाद अंकित की रूचि फैशन इंडस्ट्री में आने लगी. दिल्ली की जॉब छोड़कर (NIFT) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी मे 3 महीने की ट्रेनिंग ली ।

अंकित यादव का परिवार (Family)

अंकित के परिवार में उनके माता पिता हैं। वे अपने माता पिता से बहुत प्यार करते हैं। अंकित के पिता सरकारी नौकरी मे थे. इस सफलता के पीछे उनके माता पिता ने भी अंकित की काफी मदद की थी। अंकित यादव की शादी की हमे कोई जानकारी नही है.

  • पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • माता का नाम – ज्ञात नही

अंकित यादव शारीरिक बनावट (Physical appearance)

  • उम्र – 31 वर्ष (2022 में)
  • वजन – 70 kg लगभग
  • हाइट – 6 फीट
  • बालों का रंग – काला
  • आंखों का रंग – काला
  • त्वचा का रंग – गोरा

अंकित यादव सोशल मीडिया अकाउंट्स (Social media accounts)

अंकित यादव अपने स्टार्टअप बनावटी.com को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं। अंकित यादव पर्सनल सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट्स पर 17,736 फॉलोअर्स और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर  लगभग 500 फॉलोअर्स हैं।

अंकित यादव करियर (Career)

अंकित यादव ने साल 2009 में Rgpv यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद दो सरकारी नौकरी के एग्जाम क्रैक कर लिया. पहला UES डिफेंस के लिए एसएसबी का एवं दूसरा RTO रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर का. लेकिन दोनों में से अंकित ने एक भी नौकरी ज्वाइन नही की। उसके बाद साल 2013 में अंकित ने नोएडा में “आज तक” न्यूज चैनल में काम किया। “आज तक”  में जॉब छोड़ने के बाद साल 2014 में अंकित करोल बाग गए। साल 2015 में स्टार प्लस चैनल में राइटर का काम किया। उसके बाद साल 2016 में नैशनल डेयरी रिसर्च इंस्टिट्यूट में मैनेजमेंट सीखा। और साल 2017 में फैशन की बारीकियों को समझने के लिए एनआईएफटी में 6 महीने की ट्रेनिंग ली। और आज वर्तमान में अंकित banawati.com के संस्थापक हैं।

Banawati.com की शुरुवात 

Banawati.com की शुरुवात अंकित यादव ने साल 2017 में की थी। अंकित ख़ुद एक इंटरव्यू में बताते है की छोटे शहरों में कपड़े बनाना मुश्किल था। भोपाल में कुछ साल पहले गारमेंट्स बनाने वाले बड़े व्यापारी नहीं थे. अब अंकित ने कपड़ों का काम शुरू कर दिया. पर उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत थी, क्योंकि अंकित बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र थे. उन्हें सेशन का कुछ भी नहीं पता था । लगभग 3-4 महीने अंकित ने दिल्ली NIFT से ट्रेनिंग ली। अब बात पैसों की थी कि किस तरह से कंपनी में इन्वेस्ट किया जाए. अंकित के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह कंपनी में लगा सके. फिर उन्होंने अपने पिता से ₹10 लाख उधार लिए और कपड़े बनाने का काम शुरू किया और  छोटे उद्योग के लिए केंद्र की एक क्रेडिट प्रिमिफ्लिक्स फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइज (CGTMSE) से दो करोड़ तक का लोन लिया।

फिर घर में ही सिलाई मशीन के साथ कपड़े बनाना शुरू किया और फाइबर एमपी के लोकल मील से मंगवाने लगे । अंकित ने इनफ्लुएंसर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मार्केटिंग करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया की मदद से अंकित का स्टार्टअप banawati .com को उड़ान मिल गई। अंकित यादव बताते हैं कि कपड़े की क्वालिटी का भी ध्यान रखना होता हैं. वे रिमॉन्ड्स, विमल,  ओसवाल जैसे मील से थान में कपड़े मंगाकर कपड़े गारमेंट्स तैयार करते थे। अंकित की बिजनेस पार्टनर राशि सोनी बताती है कि उन्होंने फैशन की बारीकियों को समझा, और कंपनी में कहां-कहां दिक्कत है उन्हें सुधारा. राशि सोनी बनावटी.com की 50% पार्टनर है. ये बताती है कि साल 2020 में उन्हें बहुत लॉकडाउन के कारण बहुत नुकसान होने लगा था। इसी दौरान उन्हें बनावटी ब्रांड को रजिस्टर करके और बनावटी ब्रांड नाम से ऑनलाइन मार्केटिंग शुरू कर दी थी। बनावटी डॉट कॉम पहले दूसरी कंपनी और होटल्स के लिए ड्रेस बनाते थे, लेकिन अब वह हर प्रकार के गारमेंट्स की मैनुफैक्चरिंग करते हैं. अंकित बताते हैं कि प्रोडक्शन यूनिट में 100 से ज्यादा लोग काम करते हैं । हमने अंकित यादव की फोटोज उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ली है

अंकित यादव जीवन परिचय Ankit yadav biography in hindi (Banawati.com के संस्थापक)
अंकित यादव जीवन परिचय Ankit yadav biography in hindi (Banawati.com के संस्थापक)

Banawati.com सोशल मीडिया अकाउंट्स (Social media accounts)

अंकित यादव ने सोशल मीडिया की मदद से अपने स्टार्टअप को आज इतना सफल बनाया है। Banawati.com को यूटयूब की मदद से काफ़ी मार्केटिंग हुई है। यूटयूब चैनल पर 1.26k सब्सक्राइबर है और 70 वीडियो अपलोड की है। अंकित यादव बनावटी डॉट कॉम यूट्यूब चैनल पर वीडियो के माध्यम से स्टार्ट अप की जानकारी देते रहते हैं। अगर आपको कुछ जानना है तो आप नीचे लिंक फॉलो कर सकते हैं।

बनावटी.com किस चीज़ का निर्माण करती है?

बनावटी डॉट कॉम के संस्थापक अंकित यादव हैं । बनावटी.कॉम जींस, ब्लेजर, शर्ट, t-shirt, गर्ल्स वियर और कई एक कपड़ों का निर्माण करती हे।

अंकित यादव का भविष्य प्लान (future plans)

अंकित बताते हैं कि वह अपने स्टार्टअप banawati .com को नया ट्विस्ट लाने वाले हैं। जिसको कोई भी भविष्य के गारमेंट चाहिए रहेंगे वे किसी लोकल शॉप से खरीद सकेंगे. Banawati.com ऑनलाइन ऐप के माध्यम से, वो भी बिना किसी परेशानी के।

अंकित यादव नेट वर्थ (Net worth)

अंकित यादव की सालाना टर्नओवर 1 करोड़ रुपए है।

अंकित यादव अवॉर्ड्स (Awards)

साल 2022 में युवा उद्यमी दखल प्राइड अवॉर्ड।

अंकित यादव की जीवन की कुछ रोचक बातें (Interseting facts)

  • अंकित यादव भारतीय व्यापारी है.
  • अंकित ने अपनी दो सरकारी जॉब छोड़ कर पाठक शुरू किया था।
  • अंकित के पिता किसी सरकारी जॉब मे थे।
  • अंकित स्टार्टअप से पहले दिल्ली में सेलर एंड मार्केटिंग की कंपनी में जॉब करते थे।
  • अंकित यादव की कंपनी बनावटी डॉट कॉम जींस ब्लेजर, टीशर्ट, शेरवानी डिजाइन, कपड़ों की डिजाइन करती है।
  • अंकित को youtube की मदद विदेशो तक के आर्डर मिलते है।
  • अंकित की ऑनलाइन ई.कॉमर्स वेबसाइट पर कंपनी की लिस्ट और प्रोडक्शन डिटेल्स की जानकारी दी जाती है।
  • अंकित के बिजनेस पार्टनर का नाम राशि सोनी है, राशि सोनी ने बिजनेस को सफलता दिन आने में अंकित की काफी मदद की थी।
  • अंकित ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई rgpv यूनिवर्सिटी भोपाल से की थी।
  • अंकित यादव ने मात्र 6 महीने में दो बार में गवर्मेंट एग्जाम क्रैक किए थे।

अंकित यादव के सुन्दर विचार (Good thoughts)

अंकित अपने सोशल मीडिया अकाउंट facebook पर अबाउट में लिखते हैं कि –

A simple person who know how to calculate and manage things by finger (एक साधारण व्यक्ति जो उंगलियों से चीजों की गणना और प्रबंधन करना जानता है)

अंकित यादव

अंकित ने facebook के माध्यम से बताया है कि वह सुशांत सिंह राजपूत को अपना रोल मॉडल मानते थे। यह पोस्ट अंकित ने 14 जून 2020 को पोस्ट की थी। सुशांत की मौत के बाद अंकित एक फोटो पोस्ट करते हुऐ लिखते है की –

हम MS धोनी  फिल्म को देखकर खुद को मोटिवेट करते रहे और तुम खुद हार गए। याद रखना जब कभी मिलेंगे वह तब मेरा पहला सवाल यही होगा की तुम कमजोर थे या हम, तुम्हें यू ही रोल मॉडल मानते रहे। छोटे शहरों से निकले हम सब क्या यूं ही दम तोड़ देंगे।

अंकित यादव

इनसे हमें क्या सीखने को मिलता है?

अंकित यादव से हमें ये सीखने को मिलता है। की कभी भी किसी के दबाव में फैसले नहीं लेना चाहिए। हमें हमारे जिंदगी हमारे हिसाब से जीना चाहिए। अंकित की मेहनत और लगन से उनका बिजनेस आज करोड़ो टर्नओवर का है। अंकित का बिजनेस करने का सपना इस कदर परवान चढ़ा की उन्होंने दो सरकारी नौकरी को छोड़कर बिजनेस करने का फैसला लिया।


FAQ Section

Q. Banawati.com के संस्थापक कौन हैं?

Ans. अंकित यादव एक भारतीय व्यापारी। अंकित यादव का जन्म भोपाल मध्य प्रदेश (भारत) में हुआ था। अंकित यादव Banawati.com के संस्थापक हैं। Banawati.com कपड़े बनाने का काम करती है।

Q. अंकित यादव का जन्म कहां हुआ था?

Ans. अंकित यादव का जन्म 31 जुलाई 1991 में भोपाल मध्य प्रदेश (भारत) में हुआ था।

Q. अंकित यादव की उम्र कितनी हैं?

Ans. 31 वर्ष (2022 में)

Q. बनावटी.com किस चीज़ का निर्माण करती है?

Ans. बनावटी डॉट कॉम के संस्थापक अंकित यादव हैं । बनावटी.कॉम जींस, ब्लेजर, शर्ट, t-shirt,गर्ल्स वियर और कई एक कपड़ों का निर्माण करती हे।

Q. अंकित यादव कहा के हैं? 

A . वर्तमान निवास – भोपाल, मध्य प्रदेश (भारत


इन्हें भी देखे

  • आदित पालीचा जीवन परिचय ( Zepto के संस्थापक ) – “ Click here “
  • उमंग श्रीधर जीवन परिचय ( KhaDigi की संस्थापक ) – ” Click here “
  • अमन पोरवाल जीवन परिचय (Momskart के संस्थापक) – ” Click here “

Leave a Reply