इंद्रेश उपाध्याय का परिचय – Indresh upadhyay introduction
आज हम आपके यहां पर महाराज जी इंद्रेश उपाध्याय के बारे में बताने वाले हैं. Indresh upadhyay biography in hindi – इंद्रेश जी महाराज भारत के प्रसिद्ध कथावाचक है, इनका पूरा नाम इंद्रेश उपाध्याय है. महाराज इंद्रेश उपाध्याय जी ने श्रीमद् भागवत का अध्ययन किया है, और वह सभी लोगों को इस पवित्र ग्रंथ की कथा सुनाते हैं. इंद्रेश जी के पिता का नाम कृष्ण चंद्र शास्त्री जी है, जो की ‘ठाकुर जी ‘के नाम से प्रसिद्ध है. इनके पिताजी भी एक प्रसिद्ध कथावाचक है. वर्तमान 2023 में इंद्रेश उपाध्याय जी की उम्र 26 वर्ष है. आइये हम आपको पूज्य श्री इंद्रेश उपाध्याय जी के जीवन से परिचित कराते हैं –
Indresh upadhyay biography in english – ” Click here “
Table of Contents
पूरा नाम – इंद्रेश उपाध्याय |
अन्य नाम – महाराज जी, आचार्य जी |
जन्म – 7 अगस्त 1997 |
जन्म स्थान – वृंदावन, उत्तर प्रदेश, भारत |
उम्र – 26 वर्ष 2023 में |
पेशा – भारतीय कथावाचक |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – भारत के प्रसिद्ध कथा वाचक तथा लेखक है. |
नेट वर्थ – ज्ञात नहीं |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
indresh upadhyay age, indresh upadhyay wife, indresh upadhyay birthday, indresh upadhyay house, indresh upadhyay father, indresh upadhyay katha, maharaj indresh upadhyay life story, इंद्रेश जी महाराज जीवन परिचय Indresh upadhyay biography in hindi (कथावाचक)
इंद्रेश उपाध्याय का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Indresh upadhyay birth and early life
पूज्य श्री इंद्रेश उपाध्याय जी का जन्म 7 अगस्त 1997 में वृंदावन में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2023 में मात्र 26 वर्ष है. इंद्रेश उपाध्याय जी के पिता भी एक प्रसिद्ध कथावाचक है और भगवान के प्रति इनका बहुत प्रेम है. इसलिए बचपन से ही इंद्रेश एक प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले रहे हैं. इंद्रेश को बचपन से ही “ठाकुर जी” के प्रति बहुत प्रेम था. इंद्रेश उपाध्याय जी का जन्म हुआ था तब कई बड़े-बड़े संत और महापुरुष इन्हें देखने आए थे. indresh upadhyay hindi .
इंद्रेश उपाध्याय की शिक्षा – Indresh upadhyay education
इंद्रेश उपाध्याय जी ने अपनी स्कूल की पढ़ाई वृंदावन के “कान्हा माखन पब्लिक स्कूल” से शुरू की. इसके साथ ही उन्होंने श्रीमद् भागवत महापुराण का अध्ययन किया था. इंद्रेश उपाध्याय जी ने पिता की सहायता तथा उनके आशीर्वाद से मात्र 13 साल की उम्र में संपूर्ण “श्रीमद् भागवत पुराण” को सीख लिया था. biography of indresh upadhyay in hindi .
इंद्रेश उपाध्याय का परिवार – Indresh upadhyay family
पूज्य श्री इंद्रेश उपाध्याय जी अपने परिवार के साथ वृंदावन में रहते हैं. इंद्रेश जी के परिवार में उनके माता-पिता तथा भाई बहन हैं. इंद्रेश उपाध्याय जी के पिता का नाम श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री (ठाकुर जी) है, जो की एक प्रसिद्ध कथा वाचक है. इंद्रेश उपाध्याय जी की माता जी तथा भाई बहन का नाम ज्ञात नहीं हो पाया है. इंद्रेश उपाध्याय जी अभी अविवाहित है. अगर उनके परिवार की कोई जानकारी मिलती है तो हम अपडेट कर देंगे.
- पिता का नाम – श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री जी
- माता का नाम – ज्ञात नहीं
इंद्रेश उपाध्याय का करियर – Indresh upadhyay career
इंद्रेश जी महाराज भारत के प्रसिद्ध युवा कथावाचक है. महाराज इंद्रेश उपाध्याय जी ने श्रीमद् भागवत का अध्ययन किया है, और वह सभी लोगों को इस पवित्र ग्रंथ की कथा सुनाते हैं. इंद्रेश जी के पिता का नाम कृष्ण चंद्र शास्त्री जी है, जो की ‘ठाकुर जी ‘के नाम से प्रसिद्ध है. इनके पिताजी भी एक प्रसिद्ध कथावाचक है. इंद्रेश जी के पिताजी ने इन्हें बचपन से ही श्रीमद् भागवत का उपदेश दिया है, और दिव्यास्त्र का अध्ययन कराया है. पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज को महान आध्यात्मिक के साथ-साथ वैदिक ज्ञान भी प्राप्त है. यह बहुत ही उज्जवल और प्रसिद्ध कथाकार है, इनकी सुरीली वाणी लोगों को बहुत पसंद आती है.
इंद्रेश उपाध्याय जी हमेशा गौ माता की सेवा करते हैं और गौ माता की सेवा के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए वे लोगों को भी गाय माता की सेवा का उपदेश देते हैं. इंद्रेश जी ने कई सारे भजन भी गाए हैं, जो की बहुत ही प्रसिद्ध है.
इंद्रेश उपाध्याय शारीरिक बनावट
- उम्र – 26 वर्ष 2023 में
- हाइट – 5.8 इंच के लगभग
- वजन – 70 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
इंद्रेश उपाध्याय सोशल मीडिया अकाउंट
इंद्रेश उपाध्याय जी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वह अधिकतर अपनी कथा से रिलेटेड वीडियो और फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हैं. इंद्रेश उपाध्याय जी के इंस्टाग्राम पर 1500 पोस्ट है और 165k फॉलोअर्स है. अगर आप पूज्य श्री इंद्रेश उपाध्याय जी को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –
Indresh upadhyay instagram – ” Click here “
इंद्रेश उपाध्याय की नेट वर्थ – Indresh upadhyay net worth
इंद्रेश उपाध्याय जी की नेट वर्थ की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, क्योंकि वह एक युवा कथावाचक है. उन्हें सिर्फ भगवान श्री कृष्ण से प्रेम है और वह लोगों को अच्छे उपदेश देते हैं. ऐसे लोगों को पैसों से कोई मतलब नहीं होता. वह सिर्फ भगवान की भक्ति करते हैं.
इंद्रेश उपाध्याय के बारे में रोचक जानकारियां
- इंद्रेश जी महाराज भारत के प्रसिद्ध कथावाचक है.
- इंद्रेश जी के पिता का नाम कृष्ण चंद्र शास्त्री जी है, जो की ‘ठाकुर जी ‘के नाम से प्रसिद्ध है. इनके पिताजी भी एक प्रसिद्ध कथावाचक है.
- इंद्रेश उपाध्याय जी की उम्र वर्तमान 2023 में 26 वर्ष है.
- सोशल मीडिया पर इनका चैनल “भक्ति पथ ” के नाम से है.
- इंद्रेश उपाध्याय जी अपनी हर कथा में गौ सेवा तथा गौ माता की रक्षा की बात करते हैं.
- पूज्य श्री इंद्रेश उपाध्याय जी ने सुंदर-सुंदर भजन भी गाए हैं. लोग उनके भजन को बहुत ही प्यार और आनंद से सुनते हैं.
FAQ Section
Q. इंद्रेश उपाध्याय कौन है?
Ans. इंद्रेश जी महाराज भारत के प्रसिद्ध कथावाचक है, इनका पूरा नाम इंद्रेश उपाध्याय है. महाराज इंद्रेश उपाध्याय जी ने श्रीमद् भागवत का अध्ययन किया है, और वह सभी लोगों को इस पवित्र ग्रंथ की कथा सुनाते हैं. इंद्रेश जी के पिता का नाम कृष्ण चंद्र शास्त्री जी है, जो की ‘ठाकुर जी ‘के नाम से प्रसिद्ध है. इनके पिताजी भी एक प्रसिद्ध कथावाचक है.
Q. महाराज जी इंद्रेश उपाध्याय की उम्र कितनी है?
Ans. वर्तमान 2023 में इंद्रेश उपाध्याय जी की उम्र 26 वर्ष है.
Q. महाराज इंद्रेश उपाध्याय कहां रहते हैं?
Ans. पूज्य श्री इंद्रेश उपाध्याय जी अपने परिवार के साथ वृंदावन में रहते हैं. इंद्रेश जी के परिवार में उनके माता-पिता तथा भाई बहन हैं.
Q. इंद्रेश उपाध्याय का जन्म कब हुआ था?
Ans. पूज्य श्री इंद्रेश उपाध्याय जी का जन्म 7 अगस्त 1997 में वृंदावन में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2023 में मात्र 26 वर्ष है.
Q. महाराज इंद्रेश उपाध्याय की पत्नी कौन है?
Ans. इंद्रेश उपाध्याय जी अभी वर्तमान 2023 में अविवाहित है.
Q. इंद्रेश उपाध्याय के पिता का नाम क्या है?
Ans. इंद्रेश उपाध्याय जी के पिता का नाम श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री (ठाकुर जी) है, जो की एक प्रसिद्ध कथा वाचक है.
इन्हें भी देखें
भक्त भागवत जीवन परिचय (devotee of lord krishna) – ” Click here “
प्रेमानंद जी महाराज जीवन परिचय (आध्यात्मिक गुरु और संत) – ” Click here “
देवी चित्रलेखा जीवन परिचय (आध्यात्मिक वक्ता और संगीत कलाकार) – ” Click here “
i like your vedios
your voice is very sweet.
इंद्रेश जी महाराज एक साधारण व्यक्ति नहीं अपितु ये इस कालिकाल में एक युग ऋषि के रूप में जन्म लिया है ।इनकी वाणी में साक्षात मां सरस्वती विराजमान है ये अपनी वाणी से सबको भाव विभोर कर देते है। ये इस कालिकाल में श्रीमद्भागवत कथा को एक नया अध्याय देंगे।
जो व्यक्ति एक बार इनकी कथा ध्यान से सुन ले उस व्यक्ति का पूरा जीवन बदल जायेगा । इसलिए अगर इनको life changer भी कहूं तो गलत नही होगा। जै जै श्री राधे
Thank you for supporting Radhe Radhe