You are currently viewing वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जीवन परिचय Vaishnavi jagdamba nand giri biography in hindi

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जीवन परिचय Vaishnavi jagdamba nand giri biography in hindi

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी का परिचय – Vaishnavi jagdamba nand giri introduction

आज हम आपको यहां पर वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी के बारे में बताने जा रहे हैं. Vaishnavi jagdamba nand giri biography in hindi – वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी एक प्रसिद्ध भारतीय किन्नर है. यह अंतरराष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा की श्री महंत हैं. इनका पूरा नाम डॉक्टर वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी है. इसके साथ ही वे अटल भारत सम्मान फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष है और विश्व हिंदू महासंघ किन्नर प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष हैं. वैष्णवी जी ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड प्रयागराज (जिला समिति) की सदस्य भी हैं. वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी की उम्र वर्तमान 2025 में 34 वर्ष है. चलिए हम आपको वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी के जीवन से परिचित कराते हैं –

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जीवन परिचय Vaishnavi jagdamba nand giri biography in hindi
मां वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी
पूरा नाम – डॉक्टर वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी
जन्म – 1 नवंबर 1991
जन्म स्थान – दिल्ली, भारत
उम्र – 34 वर्ष 2025 में
व्यवसाय – अंतर्राष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा की श्री महंत तथा क्लासिकल डांसर
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – भारत की प्रसिद्ध किन्नर है तथा किन्नर अखाड़ा की श्री महंत है.
विवाह की स्थिति – विवाहित
नेट वर्थ – 50 लाख के लगभग (अंदाजा लगाया गया)
Vaishnavi jagdamba nand giri age, Vaishnavi jagdamba nand giri house, Vaishnavi jagdamba nand giri birthday, Vaishnavi jagdamba nand giri height, Vaishnavi jagdamba nand giri parents, Vaishnavi jagdamba nand giri mother, Vaishnavi jagdamba nand giri guru, Vaishnavi jagdamba nand giri school, वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जीवन परिचय Vaishnavi jagdamba nand giri biography in hindi

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Vaishnavi jagdamba nand giri birth and early life

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी का जन्म 1 नवंबर 1991 में दिल्ली में हुआ था, और उनकी उम्र भी 2025 में 34 है. वैष्णवी जी का शुरुआती जीवन अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही व्यतीत हुआ था. उनकी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी प्रयागराज में रहने लगी हैं. वैष्णवी जगदंबा जी की मां ने बचपन से ही उनका पूरा सहयोग किया है. Vaishnavi jagdamba nand giri hindi .

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी की शिक्षा – Vaishnavi jagdamba nand giri education

वैष्णवी जगदंबा जी के हमें स्कूल की जानकारी नहीं मिल पाई है. वह बहुत पढ़ी लिखी है. उन्हें पढ़ाई करना बहुत पसंद है. वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी ने मथुरा के “पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ” से अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी की है, उन्होंने सोशल और आर्ट एंड कल्चर में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की. अगर हमें उनके स्कूल की और कॉलेज की कोई जानकारी मिलेगी तो अपडेट कर देंगे. biography of Vaishnavi jagdamba nand giri in hindi .

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी का परिवार – Vaishnavi jagdamba nand giri family

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी वर्तमान में प्रयागराज में रहती हैं. उनके परिवार की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वैष्णवी जगदंबा की विवाहित है, उन्होंने एक पॉडकास्ट वीडियो में बताया था कि किन्नर लोग सिंदूर क्यों लगती हैं. उन्होंने कहा था कि हर एक स्त्री अपने मांग में सिंदूर अपने सुहाग के नाम का लगती है. उन्होंने कहा कि किन्नर समाज में किसी भी किन्नर का पति नहीं होता है वह अपने गुरु के नाम का सिंदूर लगाती हैं. जो उनका पालन पोषण करने वाले होते हैं उनको संस्कार प्रदान करते हैं वह गुरु कहलाते हैं. वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी के गुरु मां स्वामी कल्याणी नंद गिरी जी महाराज है. जो की प्रयागराज की महामंडलेश्वर है.

  • माता का नाम – ज्ञात नहीं
  • पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • गुरु मां – स्वामी कल्याणी नंद गिरी जी महाराज
वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जीवन परिचय Vaishnavi jagdamba nand giri biography in hindi
पवित्रानंद गिरि जी और वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी की फोटो

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी का करियर – Vaishnavi jagdamba nand giri career

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी ने अपने करियर में बहुत कुछ किया है. किसी भी किन्नर के लिए अपना जीवन आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने स्वयं अपनी लड़ाई लड़ी और अपनी अलग पहचान बनाई. मां वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी अंतरराष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा की श्री महंत है. वह एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता है जो की प्रयागराज उत्तर प्रदेश में ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की सदस्य के रूप में कार्यरत है. वैष्णवी जी अटल भारत संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है.

24 जुलाई 2024 को उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय विद्यापीठ के कुलपति के रूप में नियुक्ति की घोषणा की, जिसे उन्होंने अपने सपने के साकार होने के रूप में वर्णित किया. वैष्णवी जी हिंदू धर्म में आस्था रखती है और संत परंपरा से जुड़ी हुई है. उन्होंने पढ़ाई में पीएचडी किया हुआ है और डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. वे विश्व हिंदू महासंघ किन्नर प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. इसके साथ ही वह अखिल भारतीय कल्याणी सनातन सेवा ट्रस्ट की बोर्ड मेंबर है. युवा संवाद दिल्ली की भी बोर्ड सदस्य हैं. वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी ने अपने जीवन में संघर्ष करना नहीं छोड़ा. वह अपनी समाज में परिवर्तन लाने के लिए काफी प्रयास करती है.

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी कला के क्षेत्र में भी रुचि रखती हैं. एक मेकअप आर्टिस्ट, प्रकृति एवं बहूविषय आधारित चित्रकार तथा क्लासिकल डांसर भी है. उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कला के क्षेत्र में भी अपना हुनर दिखाया है. वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो सामाजिक भेदभाव का सामना करते हैं.

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी शारीरिक बनावट

  • उम्र  – 34 वर्ष, 2025 मे
  • हाइट – 5.9 इंच के लगभग 
  • वजन – 75 kg लगभग
  • बालो का रंग – काला 
  • आंखों का रंग – काला
  • त्वचा का रंग – गोरा

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी सोशल मीडिया अकाउंट

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पर्सनल लाइफ से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करती है. वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी के इंस्टाग्राम पर 306 पोस्ट है और 17.4 k फॉलोअर्स है. अगर आप वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हो –

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जीवन परिचय Vaishnavi jagdamba nand giri biography in hindi
वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी की फोटो

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी की नेट वर्थ – Vaishnavi jagdamba nand giri net worth

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी की नेट वर्थ लगभग 50 लख रुपए है (अंदाजा लगाया गया). वह अंतरराष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा की महंत हैं. वैष्णवी जगदंबा जी धर्म को बहुत मानती है. वैष्णवी जी की संपत्ति की हमें कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है. हमने सिर्फ अंदाजा लगाकर उनकी नेट वर्थ बताई है. अगर हमें उनकी नेट वर्थ की सही से जानकारी मिलेगी तो अपडेट कर देंगे.

वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी के बारे में रोचक जानकारियां

  • वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी अंतर्राष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा की श्री महंत है.
  • वैष्णवी जी की उम्र वर्तमान 2025 में 34 वर्ष है.
  • वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी दिल्ली के सेंट्रल गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन कला मंडली की सदस्य है.
  • वे प्रयागराज में महिला अधिकार संगठन की एडवाइजरी मेंबर है.
  • दिल्ली में युवा संवाद में बोर्ड सदस्य तथा स्पेक्ट्रम संगठन दिल्ली की सदस्य है.
  • वैष्णवी जी समाज में ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान और अधिकारों के लिए काम करती हैं.
  • उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने की दिशा में प्रयास किए हैं.
  • वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी को दीनदयाल उपाध्याय विद्यापीठ के कुलपति के रूप में भी नियुक्त किया गया है.
  • वैष्णवी जी ने LGBTQ-+ समुदाय को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए जागरूकता अभियानों का आयोजन भी किया है.
  • सोशल मीडिया पर उन्हें उनकी सक्रियता ने उन्हें पहचान दिलाई है. इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर वह उनके विचारों और काम को साझा करती है.
  • वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी का सपना है कि हर व्यक्ति को समाज में समान अधिकार मिले और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग सम्मानित जीवन जी सकें.

FAQ Section

Q. वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी कौन है?

Ans. वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी एक प्रसिद्ध भारतीय किन्नर है. यह अंतरराष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा की श्री महंत हैं. इनका पूरा नाम डॉक्टर वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी है. इसके साथ ही वे अटल भारत सम्मान फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष है और विश्व हिंदू महासंघ किन्नर प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष हैं. वैष्णवी जी ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड प्रयागराज (जिला समिति) की सदस्य भी हैं.

Q. वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी की उम्र कितनी है?

Ans. वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी की उम्र वर्तमान 2025 में 34 वर्ष है.

Q. वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी का जन्म कब हुआ था?

Ans. वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी का जन्म 1 नवंबर 1991 में दिल्ली में हुआ था, और उनकी उम्र भी 2025 में 34 है.

Q. वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी कहां रहती हैं?

Ans. वैष्णवी जगदंबा नंद गिरी जी का जन्म दिल्ली में हुआ था, लेकिन वह वर्तमान में प्रयागराज में रहती है.


इन्हें भी देखें

Leave a Reply