पलक तिवारी का जीवन परिचय- Palak Tiwari introduction
आज हम आपको यहां पर पलक तिवारी के बारे में बताने जा रहे हैं.Palak Tiwari biography in hindi- पलक तिवारी एक भारतीय अभिनेत्री तथा श्वेता तिवारी (भारतीय टीवी अभिनेत्री) की बेटी हैं, वे पेशे से एक मॉडल भी हैं. पलक तिवारी ने बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू साल 2023 की फिल्म “किसी का भाई किसी का जान’ में सलमान खान के साथ डेब्यु करने किया है. पलक तिवारी मुंबई (महाराष्ट्र) की रहने वाली हैं.पलक तिवारी की उम्र अभी 2023 में 23 वर्ष है.आइए हम आपको पलक तिवारी के जीवन से परिचित कराते हैं –
Palak Tiwari biography in english – Click here
Table of Contents
पूरा नाम – पलक तिवारी, पल्लू | |
जन्म– 8 अक्टूबर 2000 | |
जन्म स्थान – मुंबई महाराष्ट्र (भारत) | |
उम्र– 23 वर्ष, 2023 में | |
पेशा– भारतीय अभिनेत्री, मॉडल | |
धर्म- हिंदू | |
राष्ट्रीयता– भारतीय | |
प्रसिद्धि का कारण – भारतीय अभिनेत्री तथा श्वेता तिवारी (भारतीय टीवी अभिनेत्री) की बेटी | |
नेटवर्थ – ज्ञात नहीं | |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित | |
बॉयफ्रेंड का नाम- ज्ञात नहीं |
पलक तिवारी बायोडाटा(जन्म. परिवार, शिक्षा ,पति का नाम, बॉयफ्रेंड का नाम) पलक तिवारी बायोग्राफी, पलक तिवारी बायोग्राफी इन हिंदी, श्वेता तिवारी के कितने बच्चे हैं palak tiwari bio, palak tiwari bio data, palak tiwari age weight, palak tiwari height weight biography, palak tiwari biography hindi mein, shweta tiwari daughter
पलक तिवारी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Palak Tiwari birth and early life
पलक तिवारी का जन्म 8 अक्टूबर 2000 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. पलक तिवारी का एक प्रसिद्ध हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं .पलक को बचपन से ही डांसिंग एक्टिंग का काफी शौक था, वह स्कूल में सभी समारोह में भाग लेती थी. पलक तिवारी श्वेता तिवारी की बेटी है, सभी लोग पलक तिवारी को श्वेता तिवारी की छवि कहते हैं. जब पलक तिवारी 13 साल की थी तब उन्होंने अपनी मां को दूसरी शादी अभिनव कोहली के साथ करने के लिए प्रोत्साहित किया था. पलक तिवारी के पिता श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी हैं. श्वेता तिवारी के माता पिता का डिवोर्स साल 2007 में हो चुका था. palak tiwari birthdate
पलक तिवारी की शिक्षा – Palak Tiwari education
पलक तिवारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से पूरी की और मुंबई से ही मीठाबाई कॉलेज से कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की,पलक तिवारी बचपन से ही एक्टिंग की काफी शौकीन रही हैं.
- स्कूल का नाम– सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल मुंबई महाराष्ट्र (भारत)
- कॉलेज का नाम- मीठाबाई कॉलेज मुंबई महाराष्ट्र (भारत)
पलक तिवारी का परिवार – Palak Tiwari family
पलक तिवारी का जन्म एक भारतीय प्रसिद्ध परिवार में हुआ था उनके परिवार में उनके माता-पिता तथा एक भाई है. पलक तिवारी प्रसिद्ध भारतीय टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी हैं और उनके पिता श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी हैं. जब श्वेता 7 साल की थी तब उनके माता-पिता डिवोर्स हो गया था. उसके बाद पलक तिवारी की माता श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के साथ शादी की जिनका एक बेटा भी है रेयांश तिवारी वह अपने छोटे भाई से बहुत प्यार करती हैं. श्वेता तिवारी की बेटी
- पिता का नाम-राजा चौधरी (श्वेता तिवारी के पूर्व पति)
- माता का नाम- श्वेता तिवारी (भारतीय टीवी अभिनेत्री)
- भाई का नाम- रेयांश तिवारी
- पति का नाम- अविवाहित
- बॉयफ्रेंड का नाम- ज्ञात नहीं
- सौतेले पिता का नाम- अभिनव कोहली (अभिनेता तथा निर्माता)
पलक तिवारी का करियर – Palak Tiwari career
पलक तिवारी को बचपन से ही एक्टिंग और डांस का काफी शौक था मैं मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थी और एक अभिनेत्री बनना चाहती थी बचपन में नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेती थी और अव्वल आती थी. उन्होंने साल 2017 में तारे ज़मीन पर के चाइल्ड एक्टर के साथ बॉलीवुड रोमांटिक क्विकी से अपना करियर की शुरुआत की थी. फिर साल 2020 में पलक तिवारी को बॉलीवुड फिल्म रोजी द कैसर चैप्टर में एक भूमिका निभाने के लिए चुना गया था. योगी साल 2022 में रिलीज हुई थीजिसकेनिर्माता विशाल मिश्रा हैं. साल 2021 अक्टूबर में पलक तिवारी को Harrdy संधू के साथ वीडियो गीत बिजली बिजली में देखा गया था. पलक तिवारी बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान में करने वाली है. जो कि 21 अप्रैल 2023 में रिलीज होगी इसके निर्माता फरहाद सामजी है. Palak Tiwari husband
पलक तिवारी upcoming movie list 2023
पलक तिवारी ने साल 2017 में एक बॉलीवुड में अपना कदम रख दिया था. पलक तिवारी की आने वाली फिल्मों की लिस्ट नीचे दी गई है. Palak Tiwari
- द वर्जिन ट्री जो कि एक कॉमेडी तथा हॉरर फिल्म है इस फिल्म के निर्देशक सिद्धांत सचदेवा है इस फिल्म को प्रोड्यूस दीपक मुक्त एंड संजय दत्त करने जा रहे हैं. इस फिल्म में पलक तिवारी संजय दत्त ,मोनी रॉय ,सनी सिंह के साथ नजर आएंगी यह फिल्म 30 सितंबर 2023 में रिलीज हो जाएगी.
पलक तिवारी की पसंद और नापसंद
- पसंदीदा भोजन- पास्ता, बर्गर और मिठाई
- पसंदीदा स्थान– सिंगापुर
- पसंदीदा सोशल मीडिया एप्लीकेशन– स्नैपचैट(Snapchat)
- पसंदीदा रंग- काला और सफेद
पलक तिवारी शारीरिक बनावट
- उम्र – 23 वर्ष, 2023 में
- हाइट- 5.7 के लगभग
- वजन – 50 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला Palak Tiwari Age
पलक तिवारी सोशल मीडिया अकाउंट- Social media accounts
पलक तिवारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.5 मिलियन फॉलोवर्स है और 384 पोस्ट है पलक तिवारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें डालती रहती हैं वह सलमान खान के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं .अगर आप भी श्वेता तिवारी की नई फोटो तथा वीडियो देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से आप उन्हें इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं. Palak Tiwari Instagram
- Instagram (इंस्टाग्राम)- Click here
- Facebook(फेसबुक)- ज्ञात नहीं
पलक तिवारी नेटवर्थ – Palak Tiwari networth
पलक तिवारी की कुल संपत्ति के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है जैसे ही जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट कर देंगे. लेकिन वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अच्छे खासे पैसे कमा लेती हैं.
पलक तिवारी के वाद विवाद- Palak Tiwari controversy
पलक तिवारी जब सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान की शूटिंग करने जाती थी तब सलमान खान ने रूल बनाया था कि सभी लड़कियां पूरे कपड़ों में ढकी होनी चाहिए हाल में ही जब शहनाज गिल से इस रूल के बारे में पूछा तो उन्होंने पलक को झूठा ठहरा दिया था. शहनाज गिल ने जब पलक तिवारी के कपड़े वाले बयान को लेकर पूछा गया था पलक ने ऐसा जवाब दे दिया कि उन्होंने यह बयान देते हुए में वायरल हो गया शहनाज ने कहा– ऐसा तो कोई रूल नहीं है मैं तो हमेशा ही ग्लैमरस दिखने वाली ड्रेस पहनती आई हूं. यहां तक कि ट्रेलर लांच में भी ऐसी ही ड्रेस पहनी थी इसलिए मुझे तो नहीं लगता कि ऐसा कोई रूल है. श्वेता तिवारी
पलक तिवारी के बारे में रोचक जानकारियां
- पलक तिवारी एक भारतीय अभिनेत्री तथा श्वेता तिवारी (भारतीय टीवी अभिनेत्री) की बेटी हैं, वे पेशे से एक मॉडल भी हैं.
- पलक तिवारी के माता-पिता के अलग होने के बाद उनकी कस्टडी उनकी मां स्वेता तिवारी ने ली थी.
- पलक तिवारी को बचपन से ही डांस तथा एक्टिंग का काफी शौक था.
- पलक तिवारी जब 7 साल की थी तब उनके माता-पिता का डिवोर्स हो गया था.
- पलक तिवारी को पालतू जानवरों से काफी प्रेम है.
- पलक तिवारी के सौतेले पिता का नाम अभिनव कोहली है और उनके सौतेले भाई का नाम प्रियांश कोहली लेकिन वह अपने भाई से बहुत प्यार करती हैं.
- पलक तिवारी को बिजली गर्ल नाम से भी जाना जाता है.
पलक तिवारी की फिल्में, पलक तिवारी फोटो, पलक तिवारी मूवी, पलक तिवारी के वीडियो, पलक तिवारी इब्राहिम अली खान, पलक तिवारी age
FAQ Section
Q. पलक तिवारी कौन है?
Ans. पलक तिवारी एक भारतीय अभिनेत्री तथा श्वेता तिवारी (भारतीय टीवी अभिनेत्री) की बेटी हैं, वे पेशे से एक मॉडल भी हैं.
Q.पलक तिवारी की एज कितनी है
Ans. पलक तिवारी मुंबई (महाराष्ट्र) की रहने वाली हैं.पलक तिवारी की उम्र अभी 2023 में 23 वर्ष है.
Q.पलक तिवारी किसकी बेटी है
Ans. पलक तिवारी एक भारतीय अभिनेत्री तथा श्वेता तिवारी (भारतीय टीवी अभिनेत्री) की बेटी हैं, वे पेशे से एक मॉडल भी हैं.
Q.श्वेता तिवारी के कितने बच्चे हैं
Ans. पलक तिवारी प्रसिद्ध भारतीय टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी हैं और उनके पिता श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी हैं. जब श्वेता 7 साल की थी तब उनके माता-पिता डिवोर्स हो गया था. उसके बाद पलक तिवारी की माता श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के साथ शादी की जिनका एक बेटा भी है रेयांश तिवारी वह अपने छोटे भाई से बहुत प्यार करती हैं.
Q.पलक तिवारी का जन्म कब और कहां हुआ था
Ans.पलक तिवारी का जन्म 8 अक्टूबर 2000 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. पलक तिवारी का एक प्रसिद्ध हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं . पलक को बचपन से ही डांसिंग एक्टिंग का काफी शौक था
Q.पलक तिवारी के माता पिता का क्या नाम है
Ans. पलक तिवारी का जन्म एक भारतीय प्रसिद्ध परिवार में हुआ था. उनके परिवार में उनके माता-पिता तथा एक भाई है. पलक तिवारी प्रसिद्ध भारतीय टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी हैं और उनके पिता श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी हैं. जब श्वेता 7 साल की थी तब उनके माता-पिता डिवोर्स हो गया था. उसके बाद पलक तिवारी की माता श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के साथ शादी की जिनका एक बेटा भी है रेयांश तिवारी वह अपने छोटे भाई से बहुत प्यार करती हैं.
पिता का नाम-राजा चौधरी (श्वेता तिवारी के पूर्व पति)
माता का नाम- श्वेता तिवारी (भारतीय टीवी अभिनेत्री)
भाई का नाम- रेयांश तिवारी
पति का नाम- अविवाहित
बॉयफ्रेंड का नाम- ज्ञात नहीं
सौतेले पिता का नाम- अभिनव कोहली (अभिनेता तथा निर्माता)
Q. पलक तिवारी का भाई कौन है?
Ans. पलक तिवारी की माता श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के साथ शादी की जिनका एक बेटा भी है रेयांश कोहली वह अपने छोटे भाई से बहुत प्यार करती हैं.
पिता का नाम-राजा चौधरी (श्वेता तिवारी के पूर्व पति)
माता का नाम- श्वेता तिवारी (भारतीय टीवी अभिनेत्री)
भाई का नाम- रेयांश तिवारी
इन्हें भी देखें
एरिया के-पॉप स्टार जीवन परिचय (India’s second kpop idol) – ” Click here “
दिविता राय जीवन परिचय (miss diva universe 2022) – ” Click here “
मानुषी छिल्लर जीवन परिचय (Miss World 2017) – ” Click here “