You are currently viewing अमित जैन जीवन परिचय Amit jain biography in hindi (CEO and Co-Founder of CarDekho group)

अमित जैन जीवन परिचय Amit jain biography in hindi (CEO and Co-Founder of CarDekho group)

अमित जैन का परिचयAmit jain introduction

आज हम आपको यहां पर अमित जैन के बारे में बताने जा रहे हैं – Amit jain biography in hindi – अमित जैन कारदेखो ग्रुप के संस्थापक तथा सह संस्थापक है. अमित जैन शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज पैनल का हिस्सा है. CarDekho group से पहले अमित जैन ने Girnar Software Pvt.Ltd. की स्थापना की थी. अमित जैन राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं. अमित जैन की उम्र 2023 में 46 वर्ष है. आइए हम आपको अमित जैन के जीवन से परिचित करवाते हैं –

Amit jain biography in english – ” Click here “

अमित जैन जीवन परिचय Amit jain biography in hindi (CEO and Co-Founder of CarDekho group)
अमित जैन (CEO and Co-Founder of CarDekho group)
पूरा नाम – अमित जैन
जन्म – 12 नवंबर 1977
जन्म स्थान – जयपुर, राजस्थान, भारत
उम्र – 46 वर्ष, 2023 में
व्यवसाय – बिजनेसमैन – CEO and Co-Founder of CarDekho group
धर्म – जैन
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – कारदेखो ग्रुप के संस्थापक तथा सह संस्थापक है और शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज हैं
कंपनी का नाम – CarDekho group और Girnar Software Pvt.Ltd
नेटवर्थ – 2900 करोड़ के लगभग
वर्तमान निवास – जयपुर, राजस्थान
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
अमित जैन जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, अमित जैन कौन है, अमित जैन की उम्र, अमित जैन की इनकम, who is amit jain, amit jain kon hai, amit jain companies, amit jain age, amit jain photo, amit jain brother, cardekho networth, cardekho owner name, cardekho ceo, cardekho founder , अमित जैन जीवन परिचय Amit jain biography in hindi (CEO and Co-Founder of CarDekho group)

अमित जैन का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Amit jain birth and early life

अमित जैन का जन्म 12 नवंबर 1977 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था. अमित जैन की उम्र अभी 2023 में 46 वर्ष है. अमित जैन एक साधारण परिवार में जन्मे थे, इसलिए उनका शुरुआती जीवन बहुत ही साधारण तरीके से व्यतीत हुआ था. अमित जैन ने जोश टॉक में बताया था कि अमित कुछ नहीं कर पा रहे थे तो उनके मम्मी-पापा ने डिसाइड किया था कि अमित को चाय की दुकान खोल कर देते हैं. अमित जैन ने सोच लिया था कि अब तो उन्हें कुछ बड़ा ही करके दिखाना है. amit jain hindi .

अमित जैन की शिक्षा – Amit jain education

अमित जैन ने अपने शुरुआती शिक्षा तो जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल से पूरी की . अमित जैन के पिता बैंक में कर्मचारी थे तो वह मुंबई चले गए थे क्योंकि उनके पिता का ट्रांसफर हो गया था. फिर अमित जैन ने अपनी 11वीं तथा 12वीं कक्षा की पढ़ाई मुंबई से की. अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमित जैन दिल्ली चले गए थे सन 1995 में उन्होंने आईआईटी दिल्ली में प्रवेश लिया था, और फिर उन्होंने सन 1999 में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और डिग्री हासिल की. biography of amit jain in hindi .

अमित जैन का परिवार – Amit jain family

अमित जैन अपने परिवार के साथ राजस्थान के जयपुर में रहते हैं. अमित जैन के परिवार में उनकी माता जी, भाई भाभी, उनकी पत्नी तथा बच्चे रहते हैं. अमित जैन के पिता का नाम प्रशांत जैन था. अमित जैन के पिता की मृत्यु सन 2006 में हो गई थी अमित जैन के पिता बैंक के कर्मचारी थे. अमित जैन की मां का नाम नीलिमा जैन है, जोकि ग्रहणी है. अमित जैन का एक भाई है, जिनका नाम अनुराग जैन है, अनुराग जैन कारदेखो ग्रुप के फाउंडर है. अमित जैन विवाहित है. अमित जैन की पत्नी का नाम पीहू जैन है और इनके दो जुड़वा बेटे भी हैं. इनके दोनों बेटों के नाम अयान जैन तथा आहिल जैन है. amit jain son name.

  • माता का नाम – नीलिमा जैन
  • पिता का नाम – प्रशांत जैन
  • भाई का नाम – अनुराग जैन
  • पत्नी का नाम – पीहू जैन
  • बच्चों के नाम – अयान जैन तथा आहिल जैन
अमित जैन जीवन परिचय Amit jain biography in hindi (CEO and Co-Founder of CarDekho group)
अमित जैन अपने परिवार के साथ

अमित जैन का करियर – amit jain career

अमित जैन कारदेखो ग्रुप के सीईओ तथा को-फाउंडर है. अमित जैन शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज भी है. अमित जैन एक मिडिल क्लास फैमिली से थे, उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है. अमित जैन ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विस में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में जॉब की थी. इसके बाद अमित जैन ने सन 2000 से सन 2007 तक एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी Trilogy में काम किया. सन 2006 में उनके पिताजी को कैंसर की बीमारी थी, तो अनुराग और अमित जैन दोनों भाइयों ने अपनी नौकरी छोड़ दी और अपने गृह नगर पिताजी की देखभाल करने के लिए चले गए. पिताजी की मृत्यु के बाद दोनों भाइयों ने वहीं पर व्यवसाय शुरू करने का सोचा. और उन्होंने 1 कैरेट के एक छोटे कार्यालय में Girnar Software Pvt.Ltd. की शुरुआत की. उनका यह व्यवसाय अच्छा चलने लगा और अभी भी चल रहा है. इसके बाद अमित जैन ने सन 2008 में अपने भाई अनुराग के साथ मिलकर कारदेखो की स्थापना की. शुरुआत में उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया. परंतु सन 2015 के बाद से कारदेखो कंपनी में तेजी से ग्रोथ हुई और अब यह बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है. CarDekho group पर पुरानी और नई कारों को खरीदने तथा बेचने का काम किया जाता है.

अमित जैन का शारीरिक बनावट

  • उम्र – 46 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.6 इंच के लगभग
  • वजन – 75 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

अमित जैन सोशल मीडिया अकाउंट

अमित जैन अधिकतर अपने काम से रिलेटेड फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हैं. अमित जैन ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में लिखा है ” part time CEO. full time family man “. अमित जैन के इंस्टाग्राम अकाउंट 107 पोस्ट है और 138k फॉलोअर्स है. अगर आप अमित जैन को या कारदेखो ग्रुप को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Amit jain instagram ” Click here “

Amit jain twitter – ” Click here “

Amit jain cardekho website – ” Click here “

अमित जैन जीवन परिचय Amit jain biography in hindi (CEO and Co-Founder of CarDekho group)
अमित जैन और उनकी पत्नी तथा दोनों जुड़वा बेटे

अमित जैन नेटवर्थ – Amit jain net worth

अमित जैन तथा कारदेखो डॉट कॉम की नेटवर्थ 2900 करोड़ के लगभग बताई गई है. cardekho net worth .

अमित जैन शार्क टैंक इंडिया 2 – amit jain shark tank india session 2 judge

शर्क टैंक इंडिया शो भारत का एक प्रसिद्ध उधमिता आधारित रियलिटी शो है. शार्क टैंक इंडिया सीजन टू में अमित जैन भी जज रहे हैं. इस शो में देश के अलग-अलग जगह के लोग अपने बिजनेस आईडियाज को लेकर आते हैं, और अगर किसी जज को उसका बिजनेस आइडिया पसंद आता है तो वे उस बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं. shark tank india judge .

अमित जैन के बारे में रोचक जानकारियां

  • अमित जैन कारदेखो ग्रुप के संस्थापक तथा सह संस्थापक है.
  • अमित जैन शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज पैनल का हिस्सा है.
  • CarDekho group से पहले अमित जैन ने Girnar Software Pvt.Ltd. की स्थापना की थी.
  • अमित जैन राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं.
  • अमित जैन की उम्र 2023 में 46 वर्ष है.
  • अमित जैन की पत्नी का नाम पीहू जैन है.
  • अमित जैन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से आईआईटी किया है.
  • अमित जैन अपने भाई अनुराग जैन के साथ मिलकर बिजनेस करते हैं वे दोनों भाई कारदेखो ग्रुप को संभालते हैं.
  • अमित जैन ने कारदेखो की स्थापना अप्रैल 2008 में की थी, यह जयपुर की कंपनी है.
  • अमित जैन ने गिरनारसॉफ्ट कंपनी की स्थापना जून 2007 को की थी.

FAQ Section

Q. अमित जैन कौन हैं?

Ans. अमित जैन कारदेखो ग्रुप के संस्थापक तथा सह संस्थापक है. अमित जैन शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज पैनल का हिस्सा है. CarDekho group से पहले अमित जैन ने Girnar Software Pvt.Ltd. की स्थापना की थी. अमित जैन राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं.

Q. अमित जैन की उम्र कितनी है?

Ans. अमित जैन की उम्र 2023 में 46 वर्ष है.

Q. अमित जैन का जन्म कब हुआ था?

Ans. अमित जैन का जन्म 12 नवंबर 1977 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था. अमित जैन की उम्र अभी 2023 में 46 वर्ष है.

Q. अमित जैन कहां रहते हैं?

Ans. अमित जैन अपने परिवार के साथ राजस्थान के जयपुर में रहते हैं. अमित जैन के परिवार में उनकी माता जी, भाई भाभी, उनकी पत्नी तथा बच्चे रहते हैं. अमित जैन के पिता का नाम प्रशांत जैन था. अमित जैन के पिता की मृत्यु सन 2006 में हो गई थी अमित जैन के पिता बैंक के कर्मचारी थे. अमित जैन की मां का नाम नीलिमा जैन है, जोकि ग्रहणी है. अमित जैन का एक भाई है, जिनका नाम अनुराग जैन है, अनुराग जैन कारदेखो ग्रुप के फाउंडर है. अमित जैन विवाहित है.

Q. कारदेखो के फाउंडर कौन हैं?

Ans. अमित जैन कारदेखो ग्रुप के संस्थापक तथा सह संस्थापक है. अमित जैन शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज पैनल का हिस्सा है. CarDekho group से पहले अमित जैन ने Girnar Software Pvt.Ltd. की स्थापना की थी.

Q. कारदेखो के ओनर कौन है?

Ans. अमित जैन कारदेखो ग्रुप के संस्थापक तथा सह संस्थापक है. अमित जैन शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज पैनल का हिस्सा है. CarDekho group से पहले अमित जैन ने Girnar Software Pvt.Ltd. की स्थापना की थी.

Q. अमित जैन की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. अमित जैन तथा कारदेखो डॉट कॉम की नेटवर्थ 2900 करोड़ के लगभग बताई गई है.

Q. कारदेखो के सीईओ कौन है?

Ans. अमित जैन कारदेखो ग्रुप के संस्थापक तथा सह संस्थापक है. अमित जैन शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज पैनल का हिस्सा है. CarDekho group से पहले अमित जैन ने Girnar Software Pvt.Ltd. की स्थापना की थी.

Q. कार देखो कि नेटवर्थ कितनी है?

Ans. अमित जैन तथा कारदेखो डॉट कॉम की नेटवर्थ 2900 करोड़ के लगभग बताई गई है. cardekho net worth .

Q. अमित जैन की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. अमित जैन की पत्नी का नाम पीहू जैन है और इनके दो जुड़वा बेटे भी हैं. इनके दोनों बेटों के नाम अयान जैन तथा आहिल जैन है.


इन्हें भी देखें

समीर निगम जीवन परिचय (Phonepe के फाउंडर तथा सीईओ) – ” Click here “

स्काई ली जीवन परिचय (realme के फाउंडर तथा सीईओ), – ” Click here “

बेन सिल्बर्मन जीवन परिचय ( Founder and Ceo of pinterest ) – ” Click here “

Leave a Reply