अंजुम फकीह का परिचय – Anjum fakih introduction
आज हम आपको यहां पर अंजुम फकीह के बारे में बताने जा रहे हैं. Anjum fakih biography in hindi – अंजुम फकीह एक भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है, जो कि वर्तमान 2023 में “खतरों के खिलाड़ी 13” की प्रतिभागी हैं . जिन्हें लोग ज़ी टीवी के सीरियल “एक था राजा एक थी रानी” और “कुंडली भाग्य” सोनी टीवी के “बड़े अच्छे लगते हैं 2” में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. अंजुम फकीह का जन्म 12 सितंबर 1990 में मुंबई, महाराष्ट्र (भारत) में हुआ था. अंजुम फकीह की उम्र अभी 2023 में 32 वर्ष है. आइए हम आपको अंजुम फकीह के जीवन से परिचित करवाते हैं –
Anjum fakih biography in english- “Click here”
Table of Contents
पूरा नाम – अंजुम फकीह |
जन्म – 12 सितंबर 1990 |
जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्र (भारत) |
उम्र – 2023 में 32 वर्ष |
पेशा – भारतीय अभिनेत्री |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – जिन्हें लोग ज़ी टीवी के सीरियल “एक था राजा एक थी रानी” और “कुंडली भाग्य” सोनी टीवी के “बड़े अच्छे लगते हैं 2” में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. |
नेट वर्थ – लगभग 4-5 करोड़ |
विवाह की स्थिति – अविवाहित |
वर्तमान निवास- मुंबई, महाराष्ट्र (भारत) |
अंजुम फकीह बायोग्राफी, अंजुम फकीह हसबैंड नेम, अंजुम फकीह हाइट, अंजुम फकीह पति, अंजुम फकीह बायोग्राफी इन हिंदी, Anjum fakih biography, Anjum fakih height in feet, Anjum fakih relationship, Anjum fakih husband name, Anjum fakih instagram, Anjum fakih serials, अंजुम फकीह जीवन परिचय Anjum fakih biography in hindi (टीवी अभिनेत्री)
अंजुम फकीह का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Anjum fakih birth and early life
अंजुम फकीह का जन्म 12 सितंबर 1990 में मुंबई, महाराष्ट्र (भारत) में हुआ था, अंजुम फकीह एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है. उन्होंने मात्र 19 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था और मुंबई आ गई थी. अंजुम फकीह का शुरुआती जीवन बहुत कठिनाइयों से बीता उन्होंने बचपन में ही ठान लिया था कि वह मॉडल बनेंगी घर छोड़ने के बाद उनके माता-पिता ने उनका आर्थिक रूप से कोई मदद नहीं की उन्होंने सऊदी अरब में बच्चों की देखभाल और जेल के माध्यम से पैसे कमाने शुरू किया जिसकी वजह से वह मुंबई गई. Anjum fakih in hindi
अंजुम फकीह की शिक्षा – Anjum fakih education
अंजुम फकीह की शुरुआती शिक्षा मुंबई के किसी प्राइवेट स्कूल से हुई उसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के लिए मुंबई विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया और मात्र 19 साल की उम्र में एक्टिंग और मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए घर छोड़ दिया और मुंबई आई उसके बाद उन्होंने एलन मॉडलिंग एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड में एडमिशन किया और एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया. Anjum fakih khatron ke khiladi
अंजुम फकीह का परिवार – Anjum fakih family
अंजुम फकीह का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था, उनके परिवार में उनके माता-पिता है. अंजुम फकीह के पिता का नाम कमालुद्दीन फकीह और अंजुम फकीह की माता का नाम सुल्ताना फकीह है, वह अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं. Anjum fakih family
- पिता का नाम- कमालुद्दीन फकीह
- माता का नाम- सुल्ताना फकीह
- बॉयफ्रेंड का नाम- रोहित जाधव anjum fakih boyfriend name
अंजुम फकीह का करियर – Anjum fakih career
अंजुम फकीह ने मात्र 19 साल की उम्र में मॉडल बनने का फैसला किया और साल 2010 में उन्होंने rom-com माही वे में वनिता अली वालिया की एक भूमिका के साथ हिंदी टेलीविजन में कदम रखा. उसके बाद उन्होंने साल 2015 में इतना प्लस के सीरियल तेरे शहर में टेलीविजन पर अग्निहोत्री के किरदार में नजर आए और उसी साल दिसंबर में ज़ी टीवी के एक शो “एक था राजा एक थी रानी” में रानी रागेश्वरी के रूप में नजर आए और साल 2016 में उन्होंने इस शो को छोड़ दिया. साल 2017 फरवरी में उन्होंने कलर्स टीवी के सीरियल देवांशी में अहम किरदार निभाया और उसी साल ज़ी टीवी के कुंडली भाग में सृष्टि अरोड़ा का किरदार निभाया उन्हें इस किरदार के लिए गोल्ड अवार्ड मिला. साल 2018 और 2020 में अंजुम फकीह ने एकता कपूर के द्वारा प्रस्तुत दिल ही दिल ही तो है सोनी टेलीविजन पर और नागिन 5 कलर्स टीवी पर शो में काम किया, उसके बाद उन्होंने साल 2020 में “कशमकश” और “कहने को हमसफर” में अहम किरदार निभाया और साल 2020 दिसंबर में एक म्यूजिक सॉन्ग वीडियो बनाया. उसके अलावा साल 2020-21 में बड़े अच्छे लगते हैं टीवी सीरियल में भी अहम किरदार निभाया. Anjum fakih and ruhi chaturvedi
अंजुम फकीह शारीरिक बनावट- Anjum fakih age and height
- उम्र – 32 वर्ष 2023 में
- हाइट – 5.8 इंच के लगभग
- वजन – 65 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – डार्क ब्राउन Anjum fakih age
अंजुम फकीह सोशल मीडिया अकाउंट- Anjum fakih
अंजुम फकीह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पर्सनल लाइफ से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करती है. अंजुम फकीह के इंस्टाग्राम पर 1854 पोस्ट है, और 1.9M फॉलोअर्स है. अगर आप अंजुम फकीह को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –
Anjum fakih Instagram- “Click here“
अंजुम फकीह नेट वर्थ – Anjum fakih net worth
अंजुम फकीह की नेट वर्थ 4-5 करोड़ के लगभग बताई गई है. किसी भी सेलिब्रिटी की नेटवर्थ का सही से अंदाजा लगाना मुश्किल है क्योंकि वह अभिनय के अलावा बिजनेस भी करते हैं. और उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा भी कमाई होती है. Anjum fakih net worth
अंजुम फकीह के बारे में रोचक जानकारिया- Anjum fakih facts
- अंजुम फकीह एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री तथा मॉडल है.
- अंजुम फकीह ने मात्र 19 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था.
- अंजुम फकीह इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि वह खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की प्रतियोगी है.
- अंजुम फकीह ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी चैट हाउस से की थी.
- अंजुम फकीह को खाने बनाना और पेंटिंग करने का काफी शौक है.
- अंजुम फकीह को फुटबॉल और क्रिकेट का काफी शौक है.
- अंजुम फकीह ज़ी टीवी के शो “एक था राजा एक थी रानी” में मुख्य किरदार के लिए पहचान मिली.
- अंजुम फकीह को जानवरों से काफी प्यार है. Anjum fakih salary
FAQ Section
Q. अंजुम फकीह कौन है?
Ans. अंजुम फकीह एक भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है, जिन्हें लोग ज़ी टीवी के सीरियल “एक था राजा एक थी रानी” और “कुंडली भाग्य” सोनी टीवी के “बड़े अच्छे लगते हैं 2” में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. अंजुम फकीह का जन्म 12 सितंबर 1990 में मुंबई, महाराष्ट्र (भारत) में हुआ था.
Q. अंजुम फकीह का जन्म कब और कहां हुआ था
Ans. अंजुम फकीह का जन्म 12 सितंबर 1990 में मुंबई, महाराष्ट्र (भारत) में हुआ था.
Q. अंजुम फकीह की उम्र कितनी है?
Ans. अंजुम फकीह की उम्र अभी 2023 में 32 वर्ष है.
Q. अंजुम फकीह के माता पिता कौन है?
Ans. अंजुम फकीह का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था, उनके परिवार में उनके माता-पिता है. अंजुम फकीह के पिता का नाम कमालुद्दीन फकीह और अंजुम फकीह की माता का नाम सुल्ताना फकीह है, वह अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं.
Q. अंजुम फकीह सोशल मीडिया अकाउंट?
Ans. अंजुम फकीह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पर्सनल लाइफ से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करती है. अंजुम फकीह के इंस्टाग्राम पर 1854 पोस्ट है, और 1.9M फॉलोअर्स है. अगर आप अंजुम फकीह को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –
Anjum fakih Instagram- “Click here“
इन्हें भी देखें
अर्जित तनेजा जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “
नायरा बनर्जी जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल) – ” Click here “
शिव ठाकरे जीवन परिचय (मॉडल तथा कोरियोग्राफर) – “Click here“