डॉ विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय- Dr. Vikas Divyakirti introduction
आज हम आपको यहां पर डॉ विकास दिव्यकीर्ति के बारे में बताने जा रहे हैं. Dr. Vikas Divyakirti biography in hindi – डॉ विकास दिव्यकीर्ति एक भारतीय बिजनेसमैन तथा पूर्व आईएएस अधिकारी है, जोकि Drishti IAS के संस्थापक और निर्देशक है. डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने IAS ऑफिसर की नौकरी छोड़कर एक शिक्षक के रूप में अपना जीवन बिताने का फैसला लिया,वह पेशे से एक लेखक भी हैं. डॉ विकास दिव्यकीर्ति की उम्र अभी 2023 में 50 वर्ष है. आइए हम आपको डॉ विकास दिव्यकीर्ति के जीवन से परिचित करवाते हैं –
Dr. Vikash Divyakirti biography in english – Click here
Table of Contents
पूरा नाम- डॉ विकास दिव्यकीर्ति | |
जन्म- 26 दिसंबर 1973 | |
जन्म स्थान- हरियाणा (भारत) | |
उम्र- 2023 में 50 वर्ष | |
पेशा– कोच, बिजनेसमैन, पूर्व आईएएस अधिकारी | |
धर्म– हिंदू | |
राष्ट्रीयता– भारतीय | |
प्रसिद्धि का कारण– Drishti IAS के संस्थापक और निर्देशक | |
नेटवर्थ– ज्ञात नहीं | |
शिक्षा- इतिहास में BA, हिंदी साहित्य से MA, Mphill, PhD, LLB | |
वर्तमान निवास– | |
वैवाहिक स्थिति– विवाहित | |
पत्नी का नाम- तरुणा वर्मा |
विकास दिव्यकीर्ति बायोग्राफी,कौन है विकास दिव्यकीर्ति , विकास दिव्यकीर्ति आईएएस रैंक ,विकास दिव्यकीर्ति नेट वर्थ, विकास दिव्यकीर्ति सर, विकास दिव्यकीर्ति family, विकास दिव्यकीर्ति brother name, विकास दिव्यकीर्ति father name, विकास दिव्यकीर्ति शायरी, विकास दिव्यकीर्ति instagram , विकास दिव्यकीर्ति controversy , विकास दिव्यकीर्ति cast, विकास दिव्यकीर्ति category, विकास दिव्यकीर्ति wife cast, डॉ विकास दिव्यकीर्ति की जाती
डॉ विकास दिव्यकीर्ति जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Dr. Vikas Divyakirti birth and early life
डॉ विकास दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 हरियाणा (भारत) में हुआ था. डॉक्टर विकास बचपन से ही पढ़ाई में तेज पढ़ाई थे, इनके माता-पिता दोनों हिंदी साहित्य के प्रोफेसर थे जिसकी वजह से शुरुआत से इनका लगाव हिंदी की तरफ रहा. डॉ विकास दिव्यकीर्ति हिंदी साहित्य और कहानियां बहुत रोचक लगती थी इसी वजह से उन्होंने साहित्य में पीएचडी की डिग्री हासिल की. डॉ विकास परीक्षा के लिए अपने घर वालों के दबाव में आकर आवेदन किया था इस वजह से उन्होंने UPSC की परीक्षा में आईएस का पद हासिल करने के बाद भी कुछ दिनों में नौकरी छोड़ दी. नौकरी छोड़ने के कुछ दिनों बाद उन्होंने एक संस्था चलाई जिसमें बच्चों को कोचिंग पढ़ाई. drishti vikas divyakirti
डॉ विकास दिव्यकीर्ति की शिक्षा- Dr. Vikas Divyakirti education
विकास सर बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थे उनका पूरा परिवार एक शिक्षित परिवार था. उनके माता-पिता दोनों हिंदी साहित्य के प्रोफेसर थे. विकास दिव्यकीर्ति की प्रारंभिक शिक्षा का उन्होंने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से कंप्लीट की उसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा हेतु दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया जहां से उन्होंने इतिहास विषय से BA किया, इसके बाद इतिहास को बदलकर हिंदी साहित्य से MA,एमफिल और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की. उन्होंने सोशलॉजी से भी MA की उपाधि प्राप्त की.लॉ की भी पढ़ाई की जिसमें उन्होंने LLB किया, डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर यूजीसी नेट (UGC NET) भी क्वालीफाई कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली यूनिवर्सिटी से एक अध्यापक के रूप में की.dr. vikas divyakirti wallpaper
डॉ विकास दिव्यकीर्ति का परिवार- Dr. Vikas Divyakirti family
डॉ विकास दिव्यकीर्ति एक पारिवारिक व्यक्ति हैं, वे अपना अधिक से अधिक समय अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं, उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बच्चा है. विकास दिव्यकीर्ति की शादी साल 1998 में तरुणा से हुई थी जो कि पेशे से एक अध्यापिका है और उनका एक पुत्र भी है जिसका नाम सात्विक दिव्यकीर्ति है. विकास सर की पत्नी तरुणा दिव्यकीर्ति दृष्टि कोचिंग की सह-संस्थापक के रूप में काम करती हैं. sir vikas divyakirti
- पिता का नाम- ज्ञात नहीं(हिंदी साहित्य के प्रोफेसर )
- माता का नाम- ज्ञात नहीं (हिंदी साहित्य के प्रोफेसर)
- पत्नी का नाम- तरुणा दिव्यकीर्ति
- बच्चों के नाम- सात्विक दिव्यकीर्ति vikas divyakirti wikipedia
डॉ विकास दिव्यकीर्ति का करियर- Dr vikas divyakirti career
विकास दिव्यकीर्ति ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक अध्यापक के रूप में की थी. उन्होंने 1 साल तक वहां पढ़ाया लेकिन उन्होंने देखा कि अधिकतर उनके दोस्त यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. दोस्तों के बोलने पर उन्होंने भी शौक से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. साल 1996 में पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर लिया. यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करने के बाद उनका मन नौकरी करने में नहीं लगा 1 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया. IAS ऑफिसर बनने के बाद उन्हें गृह मंत्रालय में नियुक्ति मिली लेकिन शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाना डॉक्टर विकास को ज्यादा पसंद था इसी वजह से उन्होंने 1 साल में ही नौकरी से इस्तीफा दे दिया. vikas divyakirtii ias rank
Drishti IAS कोचिंग की शुरुआत – देश की सबसे बड़ी नौकरी छोड़ने के बाद डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने साल 1999 में Drishti IAS (दृष्टि आईएएस) कोचिंग की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य सरल और सहज भाषा में बच्चों को आईएस की तैयारी कर आना था. उनकी पत्नी डॉ तरुण वर्मा भी इस कोचिंग संस्थान की डायरेक्टर है. डॉक्टर विकास शासकीय मुद्दों की मासिक पत्रिका “दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे” का संपादन भी करते हैं.डॉ विकास देश की प्रमुख हिंदी भाषा जिसकी वजह से देश के ज्यादातर बच्चे हिंदी भाषा में तैयारी करना चाहते हैं. दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टिट्यूट हिंदी भाषा में तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कैसी जगह है जहां सरल सहज भाषा में बच्चों को तैयारी कराई जाती है. वर्तमान समय में दृष्टि संस्थान 3 शहरों में स्थित है. उसका मुख्य केंद्र मुखर्जी नगर दिल्ली में और इसकी 1 शाखा प्रयागराज शहर, जयपुर में है .
- स्थापना दिवस-साल 1999,1 नवंबर
- संस्थापक का नाम– डॉ विकास दिव्यकीर्ति
- संस्थान की डायरेक्टर-डॉ तरुणा दिव्यकीर्ति
डॉ विकास दिव्यकीर्ति शारीरिक बनावट
- उम्र – 50 वर्ष, 2023 में
- हाइट – 5.6 के लगभग
- वजन – 70 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
डॉ विकास दिव्यकीर्ति की पसंद और नापसंद- Dr vikas divyakirti like and dislike
- शौक- किताबें पढ़ना
डॉ विकास दिव्यकीर्ति की उपलब्धियां- Dr vikas divyakirti Awards
- डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर ने हिंदी साहित्य में पीएचडी की डिग्री हासिल की.
- इसके अलावा उन्होंने बीए,MA फिर एलएलबी पीएचडी जैसे विभिन्न प्रकार की डिग्रियां को हासिल किया.
- दृष्टि कोचिंग को शुरू करने से पहले उन्होंने समाजशास्त्र में नीट की परीक्षा उत्तरण की
- प्रोफेसर के रूप में नौकरी करने के लिए उन्होंने यूजीसी जेआरएफ की परीक्षा पास की.
डॉ विकास दिव्यकीर्ति सोशल मीडिया अकाउंट- Social media accounts
डॉ विकास दिव्यकीर्ति अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी कम एक्टिव रहते हैं.अपनी निजी जानकारी सार्वजनिक नहीं करते हैं. डॉ विकास दिव्यकीर्ति का यूट्यूब पर दृष्टि आईएएस के नाम से यूट्यूब चैनल है जिस पर लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइब और इंस्टाग्राम पर उनके 10,00000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स है. जिसमें सिर्फ पढ़ाई से संबंधित और मोटिवेशनल की वीडियो डालते रहते हैं. Drishti IAS Youtube channel
- YouTube(यूट्यूब)- Click here
- Instagram(इंस्टाग्राम)- Click here
- Telegram(टेलीग्राम)– Click here
- Website (वेबसाइट)- Click here
- Facebook(फेसबुक)- Click here
- Twitter(टविटर)– Click here
डॉ विकास दिव्यकीर्ति के सुन्दर विचार- Dr vikas divyakirti quotes in hindi
यदि कोई बच्चा आत्महत्या करके मरता है, तो समाज उसे मार रहा है. माता-पिता को समाज अपना एजेंट बनाता है, इनका अपना दबाव होता है. उन्हें यह समझना होगा कि अगर वे अपने बच्चे पर दबाव डालते हैं तो अच्छे माता-पिता नहीं बन रहे हैं. माता-पिता को ट्रेनिंग की जरूरत है.
पत्थर में एक ही कमी है कि वो पिघलता नहीं, लेकिन वही उसकी खासियत है कि वह बदलता भी नहीं
कुछ देर की खामोशी है अब शोर आएगा तुम्हारा वक्त आएगा.
जो आपको नहीं मिलेगा वह आपको हमेशा आपको बड़ा दिखेगा ,जो मिलेगा वह हमेशा छोटा दिखेगा.
हार को भी सहना सीखे क्योंकि हर रास्ते पर जीत नहीं लिखी होती.
डॉ विकास दिव्यकीर्ति (Drishti IAS के संस्थापक)
डॉ विकास दिव्यकीर्ति के जीवन की कुछ रोचक बातें- Interesting facts
- डॉ विकास दिव्यकीर्ति एक भारतीय बिजनेसमैन तथा पूर्व आईएएस अधिकारी है, जोकि Drishti IAS के संस्थापक और निर्देशक है.
- डॉ विकास दिव्यकीर्ति अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी कम एक्टिव रहते हैं.
- देश की सबसे बड़ी नौकरी छोड़ने के बाद डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने साल 1999 में Drishti IAS (दृष्टि आईएएस) कोचिंग की शुरुआत की,
- विकास सर बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थे उनका पूरा परिवार एक शिक्षित परिवार हैं.
- डॉक्टर विकास शासकीय मुद्दों की मासिक पत्रिका “दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे” का संपादन भी करते हैं.
(vikas divyakirti in hindi, vikas divyakirti thoughts,vikas divyakirti education ,vikas divyakirti wikipedia in hindi, vikas divyakirti family,vikas divyakirti net worth, vikas divyakirti linkedin )
FAQ Section-
Q. विकास दिव्यकीर्ति ने क्यों छोड़ा IAS है?
Ans. विकास दिव्यकीर्ति ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक अध्यापक के रूप में की थी. उन्होंने 1 साल तक वहां पढ़ाया लेकिन उन्होंने देखा कि अधिकतर उनके दोस्त यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. दोस्तों के बोलने पर उन्होंने भी शौक से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. साल 1996 में पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर लिया. यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करने के बाद उनका मन नौकरी करने में नहीं लगा 1 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया. IAS ऑफिसर बनने के बाद उन्हें गृह मंत्रालय में नियुक्ति मिली.
Q.दृष्टि आईएएस 2023 बैच की फीस कितनी है?
Ans. दृष्टि आईएएस 2023 बैच की फीस सभी कोर्सेज की अलग-अलग होती हैं 10,000 शुरुआत है लगभग 28,0000 तक .
Q.दृष्टि आईएएस कोचिंग का मालिक कौन है?
Ans. डॉ विकास दिव्यकीर्ति एक भारतीय बिजनेसमैन तथा पूर्व आईएएस अधिकारी है, जोकि Drishti IAS के संस्थापक और निर्देशक है. डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने IAS ऑफिसर की नौकरी छोड़कर एक शिक्षक के रूप में अपना जीवन बिताने का फैसला लिया,वह पेशे से एक लेखक भी हैं. डॉ विकास दिव्यकीर्ति की उम्र अभी 2023 में 50 वर्ष है.
Q.क्या विकास दिव्यकीर्ति सच में आईएएस है?
Ans. विकास दिव्यकीर्ति ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक अध्यापक के रूप में की थी. उन्होंने 1 साल तक वहां पढ़ाया लेकिन उन्होंने देखा कि अधिकतर उनके दोस्त यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. दोस्तों के बोलने पर उन्होंने भी शौक से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. साल 1996 में पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर लिया. यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करने के बाद उनका मन नौकरी करने में नहीं लगा 1 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया. IAS ऑफिसर बनने के बाद उन्हें गृह मंत्रालय में नियुक्ति मिली लेकिन शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाना डॉक्टर विकास को ज्यादा पसंद था इसी वजह से उन्होंने 1 साल में ही नौकरी से इस्तीफा दे दिया.
Q.विकास दिव्यकीर्ति का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
Ans. डॉ विकास दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 हरियाणा (भारत) में हुआ था. डॉक्टर विकास बचपन से ही पढ़ाई में तेज पढ़ाई थे, इनके माता-पिता दोनों हिंदी साहित्य के प्रोफेसर थे जिसकी वजह से शुरुआत से इनका लगाव हिंदी की तरफ रहा. डॉ विकास दिव्यकीर्ति हिंदी साहित्य और कहानियां बहुत रोचक लगती थी इसी वजह से उन्होंने साहित्य में पीएचडी की डिग्री हासिल की.
Q. विकास दिव्यकीर्ति कौन है?
Ans. डॉ विकास दिव्यकीर्ति एक भारतीय बिजनेसमैन तथा पूर्व आईएएस अधिकारी है, जोकि Drishti IAS के संस्थापक और निर्देशक है. डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने IAS ऑफिसर की नौकरी छोड़कर एक शिक्षक के रूप में अपना जीवन बिताने का फैसला लिया,वह पेशे से एक लेखक भी हैं.
Q. Drishti IAS कोचिंग की शुरुआत?
Ans.देश की सबसे बड़ी नौकरी छोड़ने के बाद डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने साल 1999 में Drishti IAS (दृष्टि आईएएस) कोचिंग की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य सरल और सहज भाषा में बच्चों को आईएस की तैयारी कर आना था. उनकी पत्नी डॉ तरुण वर्मा भी इस कोचिंग संस्थान की डायरेक्टर है. डॉक्टर विकास शासकीय मुद्दों की मासिक पत्रिका “दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे” का संपादन भी करते हैं.डॉ विकास देश की प्रमुख हिंदी भाषा जिसकी वजह से देश के ज्यादातर बच्चे हिंदी भाषा में तैयारी करना चाहते हैं.
Q. विकास दिव्यकीर्ति रैंक क्या है, IAS में?
Ans. विकास दिव्यकीर्ति IAS में 384वी रैंक .
इन्हें भी देखें-
गौर गोपाल दास जीवन परिचय ( गुरु , सन्यासी , ब्रह्मचारी ) – ” Click here “
नीम करौली बाबा जीवन परिचय ( कैंची धाम, Neeb karori baba) – ” Click here “
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवन परिचय (बागेश्वर धाम पंडित) – ” Click here “