You are currently viewing गौर गोपाल दास जीवन परिचय Gaur gopal das biography in hindi ( गुरु , सन्यासी , ब्रह्मचारी )

गौर गोपाल दास जीवन परिचय Gaur gopal das biography in hindi ( गुरु , सन्यासी , ब्रह्मचारी )

गौर गोपाल दास का परिचय – Gaur gopal das introduction

आज हम आपको यहाँ गौर गोपाल दास जी के बारे में बता रहे है . Gaur gopal das biography in hindi – श्री गौर गोपाल दास जी एक मशहूर सन्यासी, गुरु तथा ब्रह्मचारी है. गौर गोपाल दास जी एक मोटिवेशनल स्पीकर (प्रेरक वक्ता) तथा लेखक है. गौर गोपाल दास जी एक पूर्व इंजीनियर है, जोकि hewlett-packard में काम कर चुके हैं. गौर गोपाल दास जी ने सन 1996 में अपनी नौकरी को छोड़कर दीक्षा ले ली और वे इस्कॉन में शामिल हो गए थे. गौर गोपाल दास जी की उम्र 2023 में 50 वर्ष है. इनकी मोटिवेशनल वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है. आइए हम आपको श्री गौर गोपाल दास जी के जीवन से परिचित कराते हैं –

Gaur gopal das biography in ENGLISH – ” Click here “

गौर गोपाल दास जीवन परिचय Gaur gopal das biography in hindi ( गुरु , सन्यासी , ब्रह्मचारी )
गौर गोपाल दास ( गुरु , सन्यासी , ब्रह्मचारी )
पूरा नाम – श्री गौर गोपाल दास जी
अन्य नाम – प्रभु गोपाल दास
जन्म – 24 दिसंबर 1973
जन्म स्थान – महाराष्ट्र भारत
उम्र – 50 वर्ष, 2023 में
पेशा/पद – सन्यासी तथा ब्रह्मचारी है और मोटिवेशनल स्पीकर तथा लेखक हैं
धर्म – हिंदू, सनातन धर्म
राष्ट्रीयता – भारतीय
शिक्षा – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
प्रसिद्धि का कारण – सन 1996 में गौर गोपाल दास जी ने अपनी इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर दीक्षा ले ली थी और इस्कॉन में शामिल हो गए थे
दीक्षा – सन 1996 (मात्र 23 साल की उम्र में)
मंदिर – इस्कॉन टेंपल
गुरु का नाम – श्री राधानाथ स्वामी
किताबें – 10 लिखी – Life’s amazing secrets , The way of the monk , Energize your mind etc
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित- गोपाल दास जी एक ब्रह्मचारी है
गौर गोपाल दास जी की जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, गौर गोपाल दास जी कौन है?, गौर गोपाल दास जी लेखक बुक, who is gaur gopal das ., gaur gopal das koun hai, gaur gopal das pohoto, gaur gopal das thought, गौर गोपाल दास जी के सुविचार, संत गौर गोपाल दास हिंदी, गौर गोपाल दास जीवन परिचय Gaur gopal das biography in hindi ( गुरु , सन्यासी , ब्रह्मचारी )

गौर गोपाल दास का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Gaur gopal das introduction

श्री गौर गोपाल दास जी का जन्म 24 दिसंबर 1973 में महाराष्ट्र में हुआ था. गौर गोपाल दास जी की उम्र अभी 2023 में 50 वर्ष है. गोपाल दास जी ने अपने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि वह आगे जाकर दीक्षा ले लेंगे. क्योंकि गौर गोपाल दास जी शुरू से ही इंजीनियर बनना चाहते थे और जॉब करना चाहते थे. हमें उनके बचपन की ज्यादा जानकारी नहीं है. गौर गोपाल दास जी घर के इकलौते बेटे थे इसलिए वह सभी के लाडले थे. gaur gopal das hindi.

गौर गोपाल दास की शिक्षा – Gaur gopal das education

गौर गोपाल दास जी ने अपने शिक्षा की शुरुआत अपने जन्म स्थान महाराष्ट्र से ही की थी. गोपाल दास जी ने अपने स्कूल की पढ़ाई संत जूड हाई स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र से पूरी की थी. फिर गोपाल दास जी ने 1995 में पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से अपनी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद गोपाल दास जी ने 1 साल hewlett-packard (HP) कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्य किया. इसके बाद 1996 में गोपाल दास जी ने अपनी जॉब छोड़ दी थी, क्योंकि वह इस्कॉन में शामिल हो गए थे. gaur gopal das age.

गौर गोपाल दास जी का परिवार – Gaur gopal das family

गौर गोपाल दास जी का परिवार महाराष्ट्र में रहता है. गौर गोपाल दास जी अपने परिवार के साथ नहीं रहते हैं, वह इस्कॉन टेंपल में रहते हैं. गौर गोपाल दास जी के पिता मौसम विज्ञान विभाग में काम करते थे, और इनकी माता ग्रहणी थी. माता-पिता का हमें नाम ज्ञात नहीं है. गौर गोपाल दास जी की एक छोटी बहन भी है. हमें गौर गोपाल दास जी के परिवार की जानकारी नहीं है. गौर गोपाल दास जी ने शादी नहीं की है क्योंकि वह एक ब्रह्मचारी है. उन्होंने सन् 1996 में दीक्षा ले ली थी. गौर गोपाल दास जी के गुरु का नाम राधानाथ स्वामी जी है. gaur gopal das books. gaur gopal das wife.

  • माता पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • गुरु का नाम – राधानाथ स्वामी
गौर गोपाल दास जीवन परिचय Gaur gopal das biography in hindi ( गुरु , सन्यासी , ब्रह्मचारी )
गौर गोपाल दास जीवन परिचय Gaur gopal das biography in hindi ( गुरु , सन्यासी , ब्रह्मचारी )

गौर गोपाल दास जी के जीवन का सफर – Gaur gopal das career

गौर गोपाल दास जी सन्यासी, ब्रह्मचारी, मोटिवेशनल स्पीकर तथा लेखक है. गौर गोपाल दास जी इस्कॉन में रहते हैं. गौर गोपाल दास जी ने 1996 में दीक्षा ले ली थी. गौर गोपाल दास की मोटिवेशनल वीडियो तथा उनकी बातें लोगों को बहुत पसंद आती है. गौर गोपाल दास जी एक लेखक हैं. उन्होंने 10 किताबें लिखी हैं, और वे सुविचार भी लिखते हैं. और वे लोगों को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं. गौर गोपाल दास जी ने 1995 में अपनी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली थी. फिर वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में hewlett-packard कंपनी में नौकरी करने लगे थे. फिर उन्होंने सन 1996 में वह नौकरी छोड़ दी और सन्यासी जीवन जीने का फैसला लिया. तब गौर गोपाल दास जी ने दीक्षा लेकर गुरु राधानाथ स्वामी का शरण लिया, और इस्कॉन ज्वाइन कर लिया. तब उनकी उम्र मात्र 23 वर्ष थी. गौर गोपाल दास जी बताते हैं कि उन्हें सन्यासी जीवन में शुरू शुरू में बहुत कठिनाइयां आई. वह छोटी-छोटी बातों पर परेशान हो जाते थे, जैसे कि आराम की जिंदगी ना मिलना और खाना अच्छा ना मिलना आदि. लेकिन फिर गौर गोपाल दास जी ने अपने उद्देश्यों का पालन करते हुए सन्यासी जीवन जीना शुरु कर दिया, उन्हें धीरे-धीरे सब कुछ अच्छा लगने लगा. अब वर्तमान समय में गौर गोपाल दास जी एक स्पिरिचुअल लीडर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक तथा लाइफ कोच है. और समाज में सकारात्मक प्रभाव लाने का निरंतर प्रयास करते रहते हैं. और लोगों को मोटिवेट करते हैं. वह बड़ी-बड़ी संस्थाओं तथा कॉरपोरेट्स में लोगों को ट्रेनिंग देकर उनके जीवन में परिवर्तन तथा सकारात्मकता लाते हैं. gaur gopal das education. gaur gopal das video .

गौर गोपाल दास जी की शारीरिक बनावट

  • उम्र – 50 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.6 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – सांवला
  • आंखों का रंग – काला
  • बाल – नहीं है – अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाते हैं. और हमेशा भगवा रंग के साधारण वस्त्र पहनते हैं.

गौर गोपाल दास जी द्वारा लिखी गई किताबें – gaur gopal das books

गौर गोपाल दास जी एक लेखक है. गोपाल दास जी अभी तक 10 किताब लिख चुके हैं. इनकी 3 बुक फेमस है – पहली बुक का नाम Life’s amazing secrets है, तथा दूसरी बुक का नाम The way of the monk है, तीसरे बुक का नाम Energize your mind है. ऐसी ही इनकी 10 किताबें हैं. गौर गोपाल दास जी सुविचार भी लिखते हैं, और लोगों को मोटिवेट करते हैं. गौर गोपाल दास जी की दोनों ही पुस्तके बहुत प्रेरणादायक है. इनकी किताब को पढ़कर लोगों को जीवन में काफी ज्यादा सुधार आया है. biography of gaur gopal das in hindi .

  • 1st book – Life’s amazing secrets – 2018
  • 2nd book – The way of the monk – 2020
  • 3rd book – Energize your mind 1 – 2022
  • 4rth – Energize your mind 2 – 2023

गौर गोपाल दास जी द्वारा लिखे गए सुविचार – gaur gopal das quotes

श्री गौर गोपाल दास जी ने कई सारे सुंदर विचार और कविताएं लिखी हैं, और लोगों को वीडियो के माध्यम से सुनाई भी है. गौर गोपाल दास जी द्वारा लिखे गए कुछ सुविचार निम्न है – gaur gopal das quotes in hindi .

“अपने विश्वास को मजबूत करो और आपकी सारी शंकाएं दूर हो जाएगी. “

“जो आपके सुख में साथ देते हैं वह रिश्ते होते हैं, और जो दुख में साथ दें वह फरिश्ते होते हैं.”

“जीवन में सुकून के लिए तीन आदतें अपनाएं – थोड़ा सब्र करें, थोड़ा बर्दाश्त करें, थोड़ा नजरअंदाज करें.”

“अपने जीवन को मोमबत्ती की तरह बनाओ, जो जलती जाती है और जाते-जाते लोगों के जीवन में उजाला करके जाती है.”

गौर गोपाल दास जी
गौर गोपाल दास जीवन परिचय Gaur gopal das biography in hindi ( गुरु , सन्यासी , ब्रह्मचारी )
गौर गोपाल दास जी के सन्यास के शुरुआती दिनों की तस्वीरें

गौर गोपाल दास जी सोशल मीडिया अकाउंट

गौर गोपाल दास जी इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहते हैं, और कुछ ना कुछ कविताएं तथा सुविचार शेयर करते रहते हैं. गौर गोपाल दास जी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, और 1973 पोस्ट हैं. अगर आप गौर गोपाल दास जी को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

gaur gopal das instagram account – ” Click here “

gaur gopal das twitter account – ” Click here “

gaur gopal das youtube channel – ” Click here “

गौर गोपाल दास के अवॉर्ड्स तथा उपलब्धियां – gaur gopal das awards

  • फरवरी 2016 में रोटरी क्लब मुंबई द्वारा आध्यात्मिक और प्रेरणा के क्षेत्र में अच्छा योगदान देने के लिए रोटरी इंटरनेशनल का ‘सुपर अचीवर अवार्ड’ मिला.
  • जून 2017 में यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइब हो जाने पर यूट्यूब ने सिल्वर क्रिएटर अवार्ड दिया. और अक्टूबर 2018 को यूट्यूब चैनल ने मिलियन सब्सक्राइब होने पर गोल्ड प्ले बटन दिया.
  • अक्टूबर 2017 में दुनिया में आर्ट ऑफ गिविंग और करुणा की विचारधाराओं को बढ़ावा देने के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर, उड़ीसा तथा भारत द्वारा “दानवीर कर्ण पुरस्कार” मिला.
  • जनवरी 2018 में सरल जीवन उच्च विचार को दुनिया में प्रेरित करने के माध्यम से एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे ने “आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरु पुरस्कार” दिया.
  • सन 2018 में दुनिया में शांति तथा सद्भावना फैलाने के लिए दसवें एशियाड साहित्य में भारत निर्माण फाउंडेशन ने “गांधी शांति पुरस्कार” दिया.
  • 2019 में टाइम्स नेटवर्क और कामधेनू एनएक्सटी द्वारा और नेक्स्ट ब्रांड द्वारा “एक्स्ट्राऑर्डिनेयर स्पिरिचुअल लीडर अवार्ड” मिला.
  • अप्रैल 2019 में शिरोमणि संस्थान द्वारा “भारत शिरोमणि पुरस्कार” मिला.
  • एन आर आई. वेलफेयर सोसायटी द्वारा ‘महात्मा गांधी नेतृत्व पुरस्कार’ मिला.
  • जूनियर चैंबर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय संगठन मरीन ड्राइव मुंबई के द्वारा “मैन ऑफ द ईयर पुरस्कार” मिला.
  • क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स द्वारा ‘क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड’ मिला.
  • राष्ट्र के लिए अच्छी सेवा और उत्कृष्ट व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए संस्कृति युवा संस्था ने “भारत गौरव पुरस्कार” दिया.

गौर गोपाल दास नेट वर्थ – gaur gopal das net worth

गौर गोपाल दास जी की नेट वर्थ की हमें ज्यादा जानकारी तो नहीं है क्योंकि वह एक ब्रह्मचारी तथा सन्यासी है, तो उन्हें धन के प्रति कोई लगाव नहीं है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक हम बता सकते हैं कि गौर गोपाल दास की नेट वर्थ लगभग 0.8 मिलियन डॉलर है.

गौर गोपाल दास के बारे में रोचक जानकारियां

  • गौर गोपाल दास जी एक मशहूर सन्यासी, गुरु तथा ब्रह्मचारी है. गौर गोपाल दास जी एक मोटिवेशनल स्पीकर (प्रेरक वक्ता) तथा लेखक है.
  • गौर गोपाल दास जी की उम्र 2023 में 50 वर्ष है.
  • गौर गोपाल दास 1996 में दीक्षा लेकर इस्कॉन में शामिल हो गए थे.
  • गौर गोपाल दास का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था.
  • गौर गोपाल दास के गुरु श्री राधानाथ स्वामी जी हैं.
  • गौर गोपाल दास की मोटिवेशनल वीडियो लोगों को काफी पसंद आती है, और सभी लोग उनके विचारों से अपने जीवन में परिवर्तन लाते हैं.
  • 1995 में गोपाल दास की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी हुई थी और उन्होंने HP कंपनी में जॉब भी की थी.
  • गौर गोपाल दास जी को बहुत सारे अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.

FAQ Section

Q. गौर गोपाल दास कौन है?

Ans. श्री गौर गोपाल दास जी एक मशहूर सन्यासी, गुरु तथा ब्रह्मचारी है. गौर गोपाल दास जी एक मोटिवेशनल स्पीकर (प्रेरक वक्ता) तथा लेखक है. गौर गोपाल दास जी एक पूर्व इंजीनियर है, जोकि hewlett-packard में काम कर चुके हैं. गौर गोपाल दास जी ने सन 1996 में अपनी नौकरी को छोड़कर दीक्षा ले ली और वे इस्कॉन में शामिल हो गए थे.

Q. गौर गोपाल दास की उम्र कितनी है?

Ans. गौर गोपाल दास जी की उम्र 2023 में 50 वर्ष है.

Q. गौर गोपाल दास के गुरु कौन है?

Ans. गौर गोपाल दास के गुरु श्री राधानाथ स्वामी जी हैं.

Q. गौर गोपाल दास कहां रहते हैं?

Ans. गौर गोपाल दास जी का परिवार महाराष्ट्र में रहता है. गौर गोपाल दास जी अपने परिवार के साथ नहीं रहते हैं, वह इस्कॉन टेंपल में रहते हैं.

Q. गौर गोपाल दास की नेट वर्थ कितनी है?

Ans. गौर गोपाल दास की नेट वर्थ लगभग 0.8 मिलियन डॉलर है.

Q. गौर गोपाल दास की बुक्स का नाम क्या है?

Ans. पहली बुक का नाम Life’s amazing secrets है, तथा दूसरी बुक का नाम The way of the monk है, तीसरे बुक का नाम Energize your mind है.

Q. गौर गोपाल दास इतने प्रसिद्ध क्यों है?

Ans. गौर गोपाल दास जी सन्यासी, ब्रह्मचारी, मोटिवेशनल स्पीकर तथा लेखक है. गौर गोपाल दास जी इस्कॉन में रहते हैं. गौर गोपाल दास जी ने 1996 में दीक्षा ले ली थी. गौर गोपाल दास की मोटिवेशनल वीडियो तथा उनकी बातें लोगों को बहुत पसंद आती है. गौर गोपाल दास जी एक लेखक हैं. उन्होंने 10 किताबें लिखी हैं, और वे सुविचार भी लिखते हैं. और वे लोगों को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं.

Q. गौर गोपाल दास का जन्म कब हुआ था?

Ans. श्री गौर गोपाल दास जी का जन्म 24 दिसंबर 1973 में महाराष्ट्र में हुआ था. गौर गोपाल दास जी की उम्र अभी 2023 में 50 वर्ष है.


इन्हें भी देखें

नीम करौली बाबा जीवन परिचय in hindi – “Click here”

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवन परिचय – बागेश्वर धाम in hindi – “Click here”

परमहंस योगानंद योगी जीवन परिचय hindi – ” Click here 

Leave a Reply