You are currently viewing हर्ष जैन जीवन परिचय Harsh jain biography in hindi (सीईओ ऑफ़ dream11) 

हर्ष जैन जीवन परिचय Harsh jain biography in hindi (सीईओ ऑफ़ dream11) 

हर्ष जैन का परिचय 

आज हम आपको यहां हर्ष जैन के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं, Harsh jain biography in hindi –  हर्ष जैन dream11 के सीईओ तथा फाउंडर है. हर्ष जैन बताते हैं कि “dream11 गेम ऑफ गम्ब्लिंग नहीं” “गेम ऑफ स्किल्स है“. सन 2008 में dream11 की शुरुआत हुई थी. इनकी 1000 लोगों की टीम है. आइए हम आपको हर्ष जैन के जीवन से परिचित कराते हैं –

 Harsh jain biography in English – ” Click here “

हर्ष जैन जीवन परिचय Harsh jain biography in hindi (सीईओ ऑफ़ dream11) 
हर्ष जैन (सीईओ ऑफ़ dream11) 
पूरा नाम – हर्ष जैन 
जन्म –  सन 1986 
जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्र 
उम्र – 36 वर्ष, 2023 में 
व्यवसाय –  dream11 के सीईओ एंड फाउंडर 
धर्म – जैन 
राष्ट्रीयता – भारतीय 
शिक्षा – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विज्ञान, एमबीए 
नेटवर्थ – 8 मिलियन के लगभग 
प्रसिद्धि का कारण – dream11 के संस्थापक हैं 
विवाह की स्थिति – विवाहित  (वर्ष 2013) 
हर्ष जैन जीवनी, जन्म, परिवार, व्यवसाय, नेटवर्थ, शादी, उम्र, हर्ष जैन कौन है? , dream11 क्या है? , Harsh jain koun hai?, Birth, Education, Age , हर्ष जैन जीवन परिचय Harsh jain biography in hindi (सीईओ ऑफ़ dream11) , ड्रीम 11

हर्ष जैन का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन Birth and Early life 

हर्ष जैन का जन्म सन 1986 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. वह शुरू से ही मुंबई में ही पले बढ़े हैं. हर्ष जैन की उम्र 2023 में 36 वर्ष है. हर्ष को बचपन से ही स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी रही है. वह अधिकतर क्रिकेट तथा फुटबॉल खेलते रहते थे. Harsh jain hindi

हर्ष जैन की शिक्षा Education

हर्ष जैन की शिक्षा की शुरुआत मुंबई से ही हुई. हर्ष ने अपनी कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई मुंबई में ही की. इसके बाद अपनी 11वीं तथा 12वीं की पढ़ाई UK से पूरी की. फिर वे अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए थे. हर्ष जैन ने अमेरिका के “यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया कॉलेज” से इंजीनियरिंग की डिग्री ली, और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. इसके बाद हर्ष जैन ने “कोलंबिया यूनिवर्सिटी” से एमबीए भी किया है. Harsh jain story in hindi. 

हर्ष जैन का परिवार Family 

हर्ष जैन का परिवार मुंबई में ही रहता है. हर्ष जैन के पिता का नाम आनंद कुमार जैन है, यह व्यापारी है. हर्ष जैन की माता का नाम सुषमा जैन है, इनकी मां चित्रकार है. हर्ष की बहन का नाम नेहा जैन है. हर्ष जैन की शादी हो चुकी है. हर्ष की पत्नी का नाम रचना शाह जैन है. इनका एक बेटा भी है, जिसका नाम कृष जैन है. हर्ष के दोस्त तथा बिजनेस पार्टनर का नाम भावित है. वे अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. Harsh jain in hindi

  • माता का नाम – सुषमा जैन
  • पिता का नाम –  आनंद कुमार जैन
  • बहन का नाम – नेहा जैन
  • पत्नी का नाम – रचना शाह जैन
  • बच्चों का नाम – कृष जैन ( एक बेटा) 
  • दोस्त का नाम – भावित
हर्ष जैन जीवन परिचय Harsh jain biography in hindi (सीईओ ऑफ़ dream11) 
हर्ष जैन का परिवार

हर्ष जैन शारीरिक बनावट 

  • उम्र – 36 वर्ष, 2023 में 
  • हाइट – 5.7 के लगभग 
  • वजन – 70 किलो के लगभग 
  • आंखों का रंग – काला 
  • त्वचा का रंग – सांवला 
  • बालों का रंग – काला 

हर्ष जैन का करियर career 

हर्ष जैन dream11 के सीईओ है, तथा इनके दोस्त भावित dream11 के COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) है. हर्ष जैन को बचपन से ही स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी थी. जब वे अमेरिका से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, तब फुटबॉल का काफी ज्यादा खुमार था. वहां फेंटेसी फुटबॉल खेलते थे. उसी समय इंडिया में आईपीएल की शुरुआत हुई तो उनको idea आया कि क्रिकेट में भी कुछ ऐसा शुरू किया जा सकता है. फिर उन्होंने dream 11 को तैयार करने के लिए काम शुरू कर दिया. हर्ष ने सन 2008 में अपने दोस्त भावित के साथ मिलकर dream11 की शुरुआत की. भावित ऑपरेशन का काम संभालते हैं, और हर्ष जैन टेक, प्रोडक्ट, design तथा मार्केटिंग का काम देखते हैं. हर्ष बताते हैं कि काम की शुरुआत में बहुत मुसीबतें आई थी और आज भी आती है, एक एंटरप्रेन्योर की जर्नी मुसीबतों से भरी होती है, लेकिन चैलेंजर्स को फेस करके आगे बढ़ने में मजा आता है. आज dream 11 की टीम में 1000 लोग काम करते हैं. harsh jain ki kahani .

dream11 क्या है? 

Dream 11 यूजर्स को एक प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है. जिसमें एक व्यक्ति, दोस्तों या दूसरे लोगों के साथ खेल सकते हैं. इसमें पैसे भी सभी लोगों के बीच रहते हैं. इस खेल में पूरी ट्रांसपेरेंसी होती है. dream11 सिर्फ 10 से 15% प्लेटफार्म फीस लेते हैं. इस खेल से पैसे मिलते हैं. इस app पर कोई ऐड नहीं आते हैं. Dream11 खेल स्पोर्ट्स लवर के लिए है.

हर्ष जैन कहते हैं कि – 

कामयाबी की भूख हमेशा बनी रहनी चाहिए, अमेज़न के फाउंडर जैफ बेजॉस ने कहा था कि अभी भी अमेज़न का डे जीरो ही चल रहा है, डे वन आएगा तो कंपनी मर जाएगी. 

लाइफ लेसन यह है कि कभी हार मत मानो, अपने सपनों को कभी छोड़ो मत, लड़ो और एक नेवर गिव अप एटीट्यूड से काम करते रहो. 

हर्ष जैन
हर्ष जैन जीवन परिचय Harsh jain biography in hindi (सीईओ ऑफ़ dream11) 
हर्ष जैन और दोस्त भावित

हर्ष जैन सोशल मीडिया अकाउंट

अगर आपको हर्ष जैन के बारे में जानकारी लेना है तो आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर देख सकते हैं. हर्ष जैन के ट्विटर पर 14k फॉलोअर्स है .

हर्ष जैन Twitter   – ” Click here “

हर्ष जैन  LinkedIn   – ” Click here “

Dream11 website – ” Click here “

Dream11 नेटवर्थ

नेटवर्थ की बात करें तो dream11 का turnover लगभग 2070.4 करोड़ का है. हर्ष जैन ने अपने दोस्त भावित के साथ मिलकर सन् 2008 में dream11 की शुरुआत की थी. हर्ष जैन की नेटवर्थ लगभग 100 milian डॉलर हैं. 

हर्ष जैन के बारे में रोचक जानकारियां

  • हर्ष जैन dream11 के CEO है.
  • हर्ष जैन की उम्र 2023 में 36 वर्ष है.
  • हर्ष जैन ने सन 2008 में अपने दोस्त भावित के साथ मिलकर dream11 की शुरुआत की थी.
  • हर्ष जैन की पत्नी का नाम रचना शाह जैन है.
  • dream11 के एडवर्टाइजमेंट को दो बड़े क्रिकेटर ने किया है, जिनका नाम महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या है. 
  • dream11 देश की पहली क्रिकेट फेंटेसी कंपनी और पहली गेमिंग यूनिकॉर्न है.  
  • हर्ष जैन ने अमेरिका से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और “कोलंबिया यूनिवर्सिटी” से एमबीए भी किया है.
  •  हर्ष जैन मुंबई में रहते हैं. 

इनके जीवन से हमें क्या सीखना चाहिए

हर्ष जैन ने अपने जीवन में बहुत struggle किया है. आज वे इस मुकाम पर अपनी मेहनत की वजह से ही पहुंचे हैं. dream11 को तैयार करने में उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है, लेकिन उनकी मेहनत तथा लगन से आज वे करोड़ों के मालिक हैं. हमें भी किसी काम को बीच में नहीं छोड़ना चाहिए. अगर किसी काम को करना चाहते हो तो उसे पूरी मेहनत और लगन से करते रहना चाहिए, क्योंकि कामयाबी एक न एक दिन जरूर मिलती है. 


FAQ section

Q. हर्ष जैन कौन है ? 

Ans. हर्ष जैन dream11 के सीईओ तथा फाउंडर है. हर्ष जैन बताते हैं कि “dream11 गेम ऑफ गम्ब्लिंग नहीं” “गेम ऑफ स्किल्स है”. सन 2008 में dream11 की शुरुआत हुई थी. इनकी 1000 लोगों की टीम है.

Q. हर्ष जैन की उम्र कितनी है? 

Ans. हर्ष जैन की उम्र 2023 में 36 वर्ष है.

Q. हर्ष जैन क्या करते हैं ? 

Ans. हर्ष जैन dream11 के सीईओ तथा फाउंडर है. हर्ष जैन को बचपन से ही स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी थी. जब वे अमेरिका से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, तब फुटबॉल का काफी ज्यादा खुमार था. वहां फेंटेसी फुटबॉल खेलते थे. उसी समय इंडिया में आईपीएल की शुरुआत हुई तो उनको idea आया कि क्रिकेट में भी कुछ ऐसा शुरू किया जा सकता है. फिर उन्होंने dream 11 को तैयार करने के लिए काम शुरू कर दिया.

Q. dream11 क्या है? 

Ans. Dream 11 यूजर्स को एक प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है. जिसमें एक व्यक्ति, दोस्तों या दूसरे लोगों के साथ खेल सकते हैं. इसमें पैसे भी सभी लोगों के बीच रहते हैं. इस खेल में पूरी ट्रांसपेरेंसी होती है.

Q. dream11 कि नेटवर्थ कितनी है? 

Ans. dream11 का turnover लगभग 2070.4 करोड़ का है. हर्ष जैन ने अपने दोस्त भावित के साथ मिलकर सन् 2008 में dream11 की शुरुआत की थी. हर्ष जैन की नेटवर्थ लगभग 100 milian डॉलर हैं. 


इन्हे भी देखे

अनुराग असाटी जीवन परिचय (co-founder of The Kabadiwala.com) – ” Click here “

कैवल्य वोहरा जीवन परिचय ( Zepto के संस्थापक ) – ” Click here “

लक्ष्मण नरसिम्हन जीवन परिचय (CEO of Starbucks) – ” Click here “

Leave a Reply