You are currently viewing कैवल्य वोहरा जीवन परिचय Kaivalya vohra biography in hindi ( Zepto के संस्थापक )

कैवल्य वोहरा जीवन परिचय Kaivalya vohra biography in hindi ( Zepto के संस्थापक )

कैवल्य वोहरा परिचय

कैवल्य वोहरा भारत के पहले सबसे छोटे युवा बिजनेसमैन है, Kaivalya vohra biography in hindi –  जिन्होंने 19 साल की उम्र में 1000 करोड़ से अधिक की संपत्ति कमाई है. कैवल्य वोहरा ने सन् 2021 में अपने दोस्त आदित पालीचा के साथ मिलकर zepto कंपनी की स्थापना की थी. और अब सन् 2022 में कैवल्य वोहरा देश के टॉप अमीरों की गिनती में आए हैं.

Kaivalya vohra biography in English – ” Click here “

कैवल्य वोहरा जीवन परिचय Kaivalya vohra biography in hindi ( Zepto के संस्थापक )
कैवल्य वोहरा ( Zepto के संस्थापक )
पूरा नाम – कैवल्य वोहरा 
जन्म – 15 मार्च 2003 
जन्म स्थान –  बेंगलुरु, कर्नाटक (भारत) 
उम्र – 19 वर्ष (2022) 
पेशा – founder of zepto (जेप्टो कंपनी के संस्थापक) 
धर्म – हिंदू 
राष्ट्रीयता – भारतीय 
शिक्षा – कंप्यूटर इंजीनियरिंग (ड्रॉपआउट) 
प्रसिद्धि का कारण – भारत के पहले अमीर युवा (उम्र – 19 वर्ष) 
संपत्ति  – 1200 करोड़ के लगभग
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित 
बिजनेस पार्टनर – आदित पालीचा 

कैवल्य वोहरा जीवनी, जन्म, उम्र, शिक्षा, कॅरिअर, संपत्ति, आदित पालीचा, परिवार, birth, Age, education, networth, family, girlfriend, zepto company, college, कैवल्य वोहरा जीवन परिचय Kaivalya vohra biography in hindi ( Zepto के संस्थापक ) 

कैवल्य वोहरा जन्म का प्रारंभिक जीवन birth and early life 

कैवल्य वोहरा का जन्म 15 मार्च 2003 में कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था. अभी सन 2022 में इनकी उम्र 19 वर्ष है. कैवल्य वोहरा बचपन से ही बहुत होशियार थे. कैवल्य वोहरा ने अपना शुरुआती जीवन बेंगलुरु में ही व्यतीत किया था. इसके बाद स्कूल की शिक्षा के लिए उन्हें बेंगलुरु को छोड़ना पड़ा था. 

कैवल्य वोहरा की शिक्षा education

कैवल्य वोहरा ने अपनी स्कूल की शिक्षा दुबई से पूरी की है. कैवल्य वोहरा की रुचि कंप्यूटर साइंस और मैथ्स विषय में थी. यह पढ़ाई में बहुत होशियार थे, और साथ ही इन्हें स्पोर्ट्स भी बहुत पसंद था. स्कूल के समय मे ये बास्केटबॉल के अंडर-19 के कप्तान भी रह चुके हैं. इसके बाद अपनी कॉलेज की पढ़ाई के लिए कैवल्य वोहरा अमेरिका चले गए थे. अमेरिका के “स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी” में कैवल्य वोहरा ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था. लेकिन 2022 में स्टार्टअप शुरू करने के लिए इन्होंने कॉलेज को छोड़ दिया था. kaivalya vohra hindi .

कैवल्य वोहरा शारीरिक बनावट 

  • उम्र – 19 वर्ष (2022) 
  • हाइट – 5.9 इंच
  • वजन – 70 kg (approx) 
  • रंग – गेहुआ
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

कैवल्य वोहरा परिवार एवं शादी family

कैवल्य वोहरा का परिवार बेंगलुरु में ही रहता है. कैवल्य के परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. कैवल्य वोहरा के पिता एक बिजनेसमैन है. माता-पिता का नाम ज्ञात नहीं है. कैवल्य वोहरा का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम देव जयदीप वोहरा है. कैवल्य वोहरा के दोस्त का नाम आदित पालीचा है, जो कि उनके बिजनेस पार्टनर है.आदित पालीचा की उम्र 2022 मे 21 वर्ष है. कैवल्य वोहरा अभी अविवाहित है. कैवल्य वोहरा की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है.

  • माता का नाम – ज्ञात नहीं
  • पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम – देव जयदीप वोहरा
  • दोस्त का नाम – आदित पालीचा
  • गर्लफ्रेंड का नाम –  ज्ञात नही
कैवल्य वोहरा जीवन परिचय Kaivalya vohra biography in hindi ( Zepto के संस्थापक )
कैवल्य वोहरा और देव जयदीप वोहरा

कैवल्य वोहरा करियर ( Business career) 

कैवल्य वोहरा ने स्टार्टअप शुरू करने के लिए अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. कैवल्य वोहरा और उनके दोस्त आदित पालीचा ने मिलकर अपने पहले स्टार्टअप की शुरुआत सन 2020 में “corona काल” के समय मे की थी. इन्होंने ग्रॉसरी का सामान होम डिलीवरी का आइडिया आया,  फिर दोनों ने ” किराना कार्ट ” का नाम से एक ऐप बनाया, और अपने स्टार्टअप की स्थापना की. परंतु कोई इंवेस्टर नहीं होने के कारण इन्हें “किराना कार्ट” को बंद करना पड़ा था. 

इसके बाद दूसरा स्टार्टअप zepto

पहला स्टार्टअप बंद होने के बाद कैवल्य और आदित ने कुछ ही समय बाद अपना दूसरा स्टार्टअप शुरू किया. सन् 2021 में इन्होंने जेप्टो (zepto) की शुरुआत की. इसमें खासियत यह थी कि यह मिनटों में डिलीवरी करते हैं. कैवल्य वोहरा zepto के फाउंडर है. तथा आदित पालीचा zepto के co-फाउंडर है. देखा जाए तो मार्केट में बड़ी कंपनी इंस्टामार्ट, swiggy, gofers, dunzo आदि ऐसे डिलीवरी एप है. फिर भी zepto ने इन सबके बीच में अपनी अलग ही पहचान बना ली है. Zepto 10 बड़े शहरों में प्रोडक्ट डिलीवरी कर रहा है. सन 2022 के मई तक zepto कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 7300 करोड़ तक हो गई थी.

कैवल्य वोहरा जीवन परिचय Kaivalya vohra biography in hindi ( Zepto के संस्थापक )
कैवल्य वोहरा और आदित पालीचा

Zepto नेट वर्थ 

1300 करोड रुपए कंपनी ने फंडिंग राउंड ( funding round) के जरिए जुटाए थे. इसके बाद zepto app की वैल्यूएशन लगभग ₹3000 करोड़ तक पहुंच गई है. इससे पहले दिसम्बर मे zepto की वैल्यूएशन लगभग 7300 करोड़ रुपए तक पहुंची थी. कैवल्य वोहरा के पास अपनी स्वयं की 1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. अभी कैवल्य वोहरा भारत के सबसे अमीर युवा बन गए है.

कैवल्य वोहरा सोशल मीडिया अकाउंट social media account

कैवल्य वोहरा सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. इन्होंने अपने अकाउंट कई soical मीडिया प्लेटफॉर्म पर बनाए रखे हैं. अभी कैवल्य वोहरा के काफी fans बन गए है. Instagram पर कैवल्य वोहरा के 6.5k followers है. 

कैवल्य वोहरा रोचक जानकारियां 

  • कैवल्य वोहरा भारत के सबसे कम उम्र के युवा अमीर है.
  • कैवल्य वोहरा की उम्र 2022 में 19 वर्ष है.
  • कैवल्य वोहरा ने स्कूल की पढ़ाई दुबई में की है.
  • कैवल्य वोहरा ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की है, परंतु बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी.
  • कैवल्य वोहरा की स्वयं की संपत्ति 1200 करोड़ के लगभग है.
  • कैवल्य वोहरा ने zepto की शुरुआत अपने दोस्त आदित पालीचा के साथ मिलकर की.
  • Zepto कंपनी मिनटो मे डिलीवरी का वादा करती है.
  • कैवल्य वोहरा का जन्म 15 मार्च 2003 मे हुआ था.

इनसे हमे क्या सीखना चाहिए 

आज के समय में कैवल्य वोहरा और आदित पालीचा के काम से सभी लोग हैरान है. इतनी कम उम्र में इतना पैसा कमाना आसान नहीं है. परंतु ऐसा है की कुछ भी कार्य करने की इच्छा हो तो उसे करके जरूर देखना चाहिए. Profit या loss  तो होते ही हैं. अगर जीवन में कुछ बड़ा करना हो तो कोशिश करते रहना चाहिए.


FAQ Section

Q. कैवल्य वोहरा कौन है? 

A. founder of zepto (जेप्टो कंपनी के संस्थापक)

Q. कैवल्य वोहरा की उम्र कितनी है? 

A. उम्र – 19 वर्ष (2022) 

Q. कैवल्य वोहरा की birth date क्या है? 

A. – जन्म 15 मार्च 2003  , जन्म स्थान –  बेंगलुरु,

Q. जेप्टो के फाउंडर कौन है? 

A. कैवल्य वोहरा

Q. जेप्टो के co-फाउंडर कौन है? 

A. आदित पालीचा

Q. आदित पालीचा की उम्र कितनी है? 

A. 21 वर्ष ( 2022) 

Q. zepto की नेट वर्थ कितनी है? 

A. 1300 करोड रुपए कंपनी ने फंडिंग राउंड ( funding round) के जरिए जुटाए थे. इसके बाद zepto app की वैल्यूएशन लगभग ₹3000 करोड़ तक पहुंच गई है. इससे पहले दिसम्बर मे zepto की वैल्यूएशन लगभग 7300 करोड़ रुपए तक पहुंची थी.

Q. कैवल्य वोहरा की नेट वर्थ कितनी है? 

A. कैवल्य वोहरा के पास अपनी स्वयं की 1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. अभी कैवल्य वोहरा भारत के सबसे अमीर युवा बन गए है.

Q. Zepto किसने बनाया है? 

A. कैवल्य वोहरा और आदित पालीचा

Q. कैवल्य वोहरा की शिक्षा क्या है? 

A. शिक्षा – कंप्यूटर इंजीनियरिंग (ड्रॉपआउट) , अमेरिका के “स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी” से.

Q. भारत का सबसे अमीर युवा कौन है? 

A. कैवल्य वोहरा

Q. Zepto क्या है? 

A. सन् 2021 में इन्होंने जेप्टो (zepto) की शुरुआत की. इसमें खासियत यह थी कि यह मिनटों में डिलीवरी करते हैं. कैवल्य वोहरा zepto के फाउंडर है. तथा आदित पालीचा zepto के co-फाउंडर है. देखा जाए तो मार्केट में बड़ी कंपनी इंस्टामार्ट, swiggy, gofers, dunzo आदि ऐसे डिलीवरी एप है. फिर भी zepto ने इन सबके बीच में अपनी अलग ही पहचान बना ली है. Zepto 10 बड़े शहरों में प्रोडक्ट डिलीवरी कर रहा है. सन 2022 के मई तक zepto कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 7300 करोड़ तक हो गई थी.


इन्हें भी देखें

Leave a Reply