You are currently viewing सुरभि ज्योति जीवन परिचय Surbhi jyoti biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)

सुरभि ज्योति जीवन परिचय Surbhi jyoti biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)

सुरभि ज्योति का परिचय – Surbhi jyoti introduction

आज हम आपके यहां पर सुरभि ज्योति के बारे में बताने जा रहे हैं. Surbhi jyoti biography in hindi – सुरभि ज्योति एक भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है. जो की हिंदी टेलीविज़न में काम करती है. सुरभि ज्योति ने अपने करियर की शुरुआत सन 2010 से की थी. उन्होंने कई सीरियल में काम किया. सुरभि ज्योति को ज़ी-टीवी के रोमांटिक ड्रामा सीरियल “कुबूल है” से प्रसिद्धि मिली थी. जिसके लिए उन्हें अवार्ड भी मिले थे. इसके बाद वह “कलर्स” के सीरियल “नागिन 3” में बेला सहगल का किरदार निभाने के कारण काफी ज्यादा चर्चा में आई. सन 2021 में सुरभि ज्योति ने सौरभ त्यागी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म “क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है” से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत की. सुरभि ज्योति की उम्र वर्तमान 2023 में 35 वर्ष है. आइए हम आपको सुरभि ज्योति के जीवन से परिचित कराते हैं –

Surbhi jyoti biography in english – ” Click here “

सुरभि ज्योति जीवन परिचय Surbhi jyoti biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)
सुरभि ज्योति (भारतीय अभिनेत्री)
पूरा नाम – सुरभि ज्योति
जन्म – 29 मई 1988
जन्म स्थान – जालंधर, पंजाब, भारत
उम्र – 35 वर्ष 2023 में
पेशा – भारतीय अभिनेत्री
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – प्रसिद्ध अभिनेत्री तथा मॉडल है
नेट वर्थ – 3 मिलियन डॉलर के लगभग
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
surbhi jyoti age, surbhi jyoti height, surbhi jyoti boyfriend, surbhi jyoti husband, surbhi jyoti father, surbhi jyoti brother, surbhi jyoti life story, surbhi jyoti house, surbhi jyoti birthday, surbhi jyoti marriage, सुरभि ज्योति जीवन परिचय Surbhi jyoti biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)

सुरभि ज्योति का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Surbhi jyoti birth and early life

सुरभि ज्योति का जन्म 29 मई 1988 में पंजाब के जालंधर में हुआ था, और उनकी उम्र भी 2023 में 35 वर्ष है. उनका शुरुआती जीवन अपने जन्म स्थान जालंधर में ही व्यतीत हुआ था. सुरभि ज्योति साधारण परिवार से थी तो उनका पालन पोषण भी बहुत ही साधारण तरीके से हुआ था. सुरभि ज्योति को बचपन से ही नृत्य करना और एक्टिंग करना बहुत पसंद था. surbhi jyoti hindi .

सुरभि ज्योति की शिक्षा – Surbhi jyoti education

सुरभि ज्योति ने अपनी शिक्षा की शुरुआत जालंधर के “शिव ज्योति पब्लिक स्कूल” से की. अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी होने के बाद सुरभि ज्योति ने जालंधर के “हंसराज महिला महाविद्यालय” से स्नातक की पढ़ाई की. और इसके बाद जालंधर के “एपीजे कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स” से अंग्रेजी में m.a. की डिग्री हासिल की. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे मॉडलिंग करने लगी, और उन्हें टीवी सीरियल में कम करने का मौका मिला. biography of surbhi jyoti in hindi .

सुरभि ज्योति का परिवार – Surbhi jyoti family

सुरभि ज्योति अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं. सुरभि के परिवार में उनके माता-पिता तथा एक भाई है. सुरभि ज्योति के माता-पिता की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, सिर्फ उनका फोटो मिला है. सुरभि ज्योति का एक भाई है जिसका नाम सूरज ज्योति है, जो की एक इंजीनियर है. सुरभि ज्योति अभी अविवाहित है. उनके बॉयफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. सुरभि ज्योति अधिकतर ऋत्विक डी के साथ दिखाई देती है.

  • माता-पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम – सूरज ज्योति
सुरभि ज्योति जीवन परिचय Surbhi jyoti biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)
सुरभि ज्योति के परिवार की फोटो

सुरभि ज्योति का करियर – Surbhi jyoti career

सुरभि ज्योति एक भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है. जो की हिंदी टेलीविज़न में काम करती है. सुरभि ज्योति ने अपने करियर की शुरुआत सन 2010 से आसपास के थिएटर में काम करके की थी. शुरुआत में उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किए हैं. जैसे – “एक कुड़ी पंजाब दी, रोला पे गया और मुंडे पटियाला दे” आदि. सुरभि ज्योति एक रेडियो जॉकी भी कर चुकी है. उन्होंने पंजाब के कई सीरियल में काम किया. इसके बाद उन्होंने हिंदी सीरियल में कदम रखा.

सुरभि ज्योति ने शुरुआत में कई हिंदी सीरियल में काम किया. लेकिन सुरभि ज्योति को ज़ी-टीवी के रोमांटिक ड्रामा सीरियल “कुबूल है” से प्रसिद्धि मिली थी. जिसके लिए उन्हें अवार्ड भी मिले थे. और करण सिंह ग्रोवर के साथ उनकी जोड़ी को सभी लोगों ने बहुत पसंद किया. इसके बाद वह “कलर्स” के सीरियल “नागिन 3” में बेला सहगल का किरदार निभाने के कारण काफी ज्यादा चर्चा में आई. सन 2017 में वे वेब शो “तनहाइयां” में वरुण सोबती के साथ मीरा कपूर के किरदार में भी नजर आई थी, वेब शो “तनहाइयां” को भी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. सन 2021 में सुरभि ज्योति ने सौरभ त्यागी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म “क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है” से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत की.

सुरभि ज्योति शारीरिक बनावट

  • उम्र – 35 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.7 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

सुरभि ज्योति सोशल मीडिया अकाउंट

सुरभि ज्योति अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. वह अधिकतर अपनी मॉडलिंग से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करती है. सुरभि ज्योति के इंस्टाग्राम पर उनकी बहुत सुंदर-सुंदर फोटोस उन्होंने पोस्ट की है. सुरभि ज्योति के इंस्टाग्राम पर 2894 पोस्ट है, और 10.1 मिलियन फॉलोअर्स है. अगर आप सुरभि ज्योति को सर्च करना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हो –

Surbhi jyoti instagram – ” Click here “

सुरभि ज्योति जीवन परिचय Surbhi jyoti biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)
सुरभि ज्योति की फोटो

सुरभि ज्योति नेट वर्थ – Surbhi jyoti net worth

सुरभि ज्योति की नेट वर्थ लगभग 3 मिलियन डॉलर है. किसी भी सेलिब्रिटी की सही से संपत्ति की जानकारी मिलना मुश्किल है. कोई भी अभिनेत्री की मूवी, सीरियल, विज्ञापन आदि के द्वारा उनकी इनकम कम ज्यादा होती रहती है. सेलिब्रिटी अक्सर अपनी निवल संपत्ति के सटीक आंकड़ों का खुलासा नहीं करते हैं, और ऐसी जानकारी आसानी से उपलब्ध नहीं हो सकती है.

सुरभि ज्योति के बारे में रोचक जानकारियां

  • सुरभि ज्योति एक भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है.
  • सुरभि ज्योति हिंदी टेलीविज़न में काम करती है.
  • सुरभि ज्योति ने अपने करियर की शुरुआत सन 2010 से की थी. उन्होंने कई सीरियल में काम किया.
  • सुरभि ज्योति को ज़ी-टीवी के रोमांटिक ड्रामा सीरियल “कुबूल है” से प्रसिद्धि मिली थी. जिसके लिए उन्हें अवार्ड भी मिले थे.
  • सन 2021 में सुरभि ज्योति ने सौरभ त्यागी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म “क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है” से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत की. 4
  • सुरभि ज्योति की उम्र वर्तमान 2023 में 35 वर्ष है.
  • अपने करियर की शुरुआत में सुरभि ज्योति ने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
  • सुरभि ज्योति को इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड और जी गोल्ड अवार्ड 2013 में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का अवार्ड मिला.
  • कबूल है सीरियल के कारण उन्हें करण सिंह ग्रोवर के साथ सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का पुरस्कार भी मिला था.

FAQ Section

Q. सुरभि ज्योति कौन है?

Ans. सुरभि ज्योति एक भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है. जो की हिंदी टेलीविज़न में काम करती है. सुरभि ज्योति ने अपने करियर की शुरुआत सन 2010 से की थी. उन्होंने कई सीरियल में काम किया. सुरभि ज्योति को ज़ी-टीवी के रोमांटिक ड्रामा सीरियल “कुबूल है” से प्रसिद्धि मिली थी. जिसके लिए उन्हें अवार्ड भी मिले थे. इसके बाद वह “कलर्स” के सीरियल “नागिन 3” में बेला सहगल का किरदार निभाने के कारण काफी ज्यादा चर्चा में आई. सन 2021 में सुरभि ज्योति ने सौरभ त्यागी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म “क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है” से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत की.

Q. सुरभि ज्योति की उम्र कितनी है?

Ans. सुरभि ज्योति की उम्र वर्तमान 2023 में 35 वर्ष है.

Q. सुरभि ज्योति कहां रहती हैं?

Ans. सुरभि ज्योति अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं. सुरभि के परिवार में उनके माता-पिता तथा एक भाई है.

Q. सुरभि ज्योति का जन्म कब हुआ था?

Ans. सुरभि ज्योति का जन्म 29 मई 1988 में पंजाब के जालंधर में हुआ था, और उनकी उम्र भी 2023 में 35 वर्ष है.

Q. सुरभि ज्योति के पिता कौन है?

Ans. सुरभि ज्योति के माता-पिता का नाम ज्ञात नहीं है, उनके भाई का नाम सूरज ज्योति है जो की एक इंजीनियर है.


इन्हें भी देखें

शुभ जीवन परिचय (canadian singer and rapper) – ” Click here “

अमायरा दस्तूर जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “

इसाबेल कैफ जीवन परिचय (अभिनेत्री तथा मॉडल) – ” Click here “

Leave a Reply