आईपीएस मनोज कुमार शर्मा परिचय- Manoj kumar sharma introduction
आज हम आपको यहां पर मनोज कुमार शर्मा के बारे में बताने जा रहे हैं. Manoj kumar sharma biography in hindi – मनोज कुमार शर्मा एक भारतीय आईपीएस अधिकारी है, इनके जीवन पर आधारित बनी फिल्म 12th fail जिसमें मनोज कुमार शर्मा का किरदार एक्टर विक्रांत मैसी ने निभाया था. मनोज कुमार शर्मा का जन्म 3 जुलाई 1975 को मध्य प्रदेश के मुरैना जिला की तहसील जोरा, बिलग्राम में हुआ था. मनोज कुमार शर्मा की उम्र अभी 2024 में 48 वर्ष है. आइए हम आपको मनोज कुमार शर्मा के जीवन से परिचित करवाते हैं –
Manoj kumar sharma biography in english- “Click here“
Table of Contents
पूरा नाम – मनोज कुमार शर्मा |
जन्म – 3 जुलाई 1975 |
जन्म स्थान – मध्य प्रदेश के मुरैना जिला की तहसील जोरा, बिलग्राम |
उम्र – 48 वर्ष, 2024 में |
पेशा – आईपीएस अधिकारी |
धर्म – हिन्दू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – एक भारतीय आईएएस अधिकारी है, इनके जीवन पर आधारित बनी फिल्म 12th fail जिसमें मनोज कुमार शर्मा का किरदार एक्टर विक्रांत मैसी ने निभाया था. |
नेट वर्थ – लगभग 1-2 करोड रुपए |
वैवाहिक स्थिति – विवाहित |
पत्नी का नाम– श्रद्धा शर्मा जोशी |
वर्तमान निवास- मुंबई महाराष्ट्र भारत |
मनोज कुमार शर्मा आईपीएस बायोग्राफी, मनोज कुमार शर्मा आईपीएस, मनोज कुमार शर्मा विकिपीडिया, मनोज कुमार शर्मा आईपीएस फोटो, मनोज कुमार शर्मा आईपीएस wife, मनोज कुमार शर्मा आईपीएस रैंक, मनोज कुमार शर्मा जीवन परिचय Manoj kumar sharma biography in hindi (IPS Officer)
मनोज कुमार शर्मा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Manoj kumar sharma birth and early life
मनोज कुमार शर्मा का जन्म 3 जुलाई 1975 को बिलग्राम मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2024 में 48 वर्ष है. मनोज कुमार शर्मा का शुरुआती जीवन बहुत कठिनाइयों से भीतर क्योंकि वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. को बचपन से ही पढ़ाई में कोई अधिक रुचि नहीं थी चंबल घाटी में स्कूल होने के कारण उनके स्कूल में नकल से पास हुआ करते थे जैसे तैसे चीटिंग करके अभी तक की पढ़ाई कर ली लेकिन 12वीं में चीटिंग नहीं हो जाने के कारण वह फेल हो गए. ips manoj sharma
मनोज कुमार शर्मा की शिक्षा – Manoj kumar sharma education
मनोज कुमार शर्मा की शुरुआती शिक्षा उनके गांव से पूरी हुई उसके बाद वह रायपुर गाजियाबाद पढ़ने गए. राजकुमार शर्मा पढ़ने में काफी अच्छे नहीं थे नौवीं कक्षा, दसवीं कक्षा चीटिंग के सहारे 3rd डिवीजन से पास हुए लेकिन 12वीं में चीटिंग नहीं होने के कारण वह हिंदी को छोड़कर सभी सब्जेक्ट्स फेल हो गए. उसके बाद उन्होंने ग्वालियर के महारानी लक्ष्मीबाई गवर्नमेंट कॉलेज आफ एक्सीलेंस से बा हिस्ट्री और हिंदी से पूरा किया उसके बाद मनोज कुमार शर्मा ने यूपीएससी की तैयारी दिल्ली की यूपीएससी संस्था दृष्टि आईएएस से की. मनोज कुमार शर्मा तीसरा attempt में IPS अधिकारी बने. ips manoj kumar sharma
मनोज कुमार शर्मा का परिवार – Manoj kumar sharma family
मनोज कुमार शर्मा का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था मनोज कुमार शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता बड़े भाई और दादी रहती थी. मनोज कुमार शर्मा के पिता का नाम रणवीर शर्मा है और उनके बड़े भाई का नाम दीपक शर्मा है फिलहाल में मां की जानकारी हमें नहीं मिल पाई है जैसी जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट कर देंगे. मनोज कुमार शर्मा वर्तमान समय में विवाहित है उनकी पत्नी का नाम श्रद्धा शर्मा जोशी है उनकी मुलाकात श्रद्धा से दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी के दौरान हुई थी. उसके बाद उन्होंने साल 2005 में शादी कर ली, उनके दो बच्चे भी हैं बेटे का नाम मानस शर्मा और बेटी का नाम चिया शर्मा है. ips manoj kumar sharma wife
- पिता का नाम- रणवीर शर्मा
- बड़े भाई का नाम- दीपक शर्मा
- पत्नी का नाम– श्रद्धा शर्मा जोशी
- बेटे का नाम- मानस शर्मा
- बेटी का नाम– चिया शर्मा ips manoj kumar sharma family
मनोज कुमार शर्मा का करियर – Manoj kumar sharma career
मनोज कुमार शर्मा वर्तमान समय में मुंबई में सहायक पुलिस आयुक्त (एडिशनल कमिश्नर) अधिकारी के पद पर हैं. मनोज कुमार शर्मा 12वीं क्लास में फेल हो गए उसके बाद उन्होंने फिर से 12वीं की परीक्षा दी और फिर थर्ड डिवीजन से पास हुए. 12वीं के बाद मनोज कुमार शर्मा एमपीपीएससी की तैयारी के लिए ग्वालियर गए लेकिन वहां उनका बैग चोरी हो गया .दो-तीन दिन बस में स्टैंड पर रहे फिर उनकी मुलाकात एक लड़के से हुई जो खुद एमपीपीएससी की तैयारी के लिए ग्वालियर आया था, लेकिन 2 साल से भर्ती नहीं होने के कारण दिल्ली गए. जहां उन्होंने मनोज कुमार शर्मा को यूपीएससी की जानकारी दी उसके बाद मनोज कुमार शर्मा दिल्ली पहुंचकर यूपीएससी की तैयारी करने लग गए. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी दृष्टि आईएएस कोचिंग से की जहां पर विकास दिव्या कीर्ति सर पढ़ाते थे मनोज को कुमार शर्मा तीसरे अटेम्प्ट में आईपीएस अधिकारी बने. मनोज शर्मा की आईपीएस रैंक 121st ऑल इंडिया रही. ips manoj kumar sharma age
12th fail मूवी- 12th fail movie
12th fail मूवी एक बायोपिक है जो कि मनोज कुमार शर्मा IPS अधिकारी के जीवन पर आधारित है यह फिल्म 27 अक्टूबर साल 2023 में रिलीज हुई थी. मनोज कुमार शर्मा ने आईपीएस अधिकारी बनने के लिए अपने जीवन में काफी संघर्ष किया. मनोज कुमार शर्मा एक मिडिल क्लास परिवार से आते थे, उनका परिवार चंबल में रहता था. परिवार में माता-पिता और एक भाई था, उन्होंने अपने जीवन में अपने भाई के साथ मिलकर ऑटो तक चलाया. उसके बाद में ग्वालियर गए हैं वहां उन्होंने एमपीपीएससी की तैयारी करने की ठानी. लेकिन 2 साल से भर्ती नहीं हो जाने के कारण उन्होंने एमपीपीएससी की तैयारी करना छोड़ दिया और एक दोस्त मिला उसने उनको यूपीएससी के बारे में बताया. फिर मनोज कुमार यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गए, वहां उन्होंने लाइब्रेरी में काम किया और वहीं से अपनी पढ़ाई पूरी की. धीरे-धीरे पैसे कमाकर, उन्होंने दिल्ली में दृष्टि आईएएस कोचिंग ज्वाइन की जहां पर विकास दिव्यकीर्ति सर पढ़ाते हैं. उन्होंने हिंदी मीडियम से यूपीएससी की तैयारी की और थर्ड अटेम्प्ट मे यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया, काफी संघर्ष करने के बाद उन्होंने यूपीएससी क्लियर करके आईपीएस अधिकारी का पद संभाला. मनोज कुमार शर्मा वर्तमान समय में मुंबई में सहायक पुलिस आयुक्त (एडिशनल कमिश्नर) अधिकारी के पद पर हैं. इस संघर्ष में उनकी मुलाकात दिल्ली में श्रद्धा से हुई श्रद्धा ने मनोज की काफी मदद की और उन्हें मोटिवेट भी किया. श्रद्धा शर्मा जोशी इन दोनों एमडी MTDC में कार्यरत है. इस फिल्म में मनोज कुमार शर्मा के जीवन का संघर्ष ,लव स्टोरी, सक्सेस स्टोरी सभी के बारे में दर्शाया गया है. manoj kumar sharma ips friend
मनोज कुमार शर्मा शारीरिक बनावट- Manoj kumar sharma age and height
- उम्र – 48 वर्ष, 2024 में
- हाइट – 5.9 इंच के लगभग
- वजन – 70 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- बालों का रंग – काला रंग
- आंखों का रंग – काला manoj kumar sharma age
मनोज कुमार शर्मा सोशल मीडिया अकाउंट- Manoj kumar sharma social media accounts
मनोज कुमार शर्मा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 40 पोस्ट है और 638 के फॉलोअर्स हैं वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने निजी जीवन से जुड़ी फोटो और वीडियो अपलोड करते रहते हैं उनके जीवन पर आधारित फिल्म 12th 2023 में रिलीज हुई. अगर आप उन्हें फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं. manoj kumar sharma ips posting
Manoj kumar sharma Instagram- “Click here“
मनोज कुमार शर्मा की नेट वर्थ – Manoj kumar sharma net worth
मनोज कुमार शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 1-2 करोड रुपए (अंदाजा लगाया है) किसी भी अधिकारी की निजी संपत्ति की जानकारी लगाना मुश्किल है. मनोज कुमार शर्मा एक ईमानदार अधिकारी है. मनोज कुमार शर्मा की कुल संपत्ति के बारे में विशिष्ट विवरण सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं थे. नई परियोजनाओं, निवेश और समर्थन जैसे विभिन्न कारकों के कारण व्यक्तियों, विशेष रूप से मशहूर हस्तियों की निवल संपत्ति के आंकड़े समय के साथ बदल सकते हैं.
मनोज कुमार शर्मा के बारे में रोचक जानकारियां- Manoj kumar sharma facts
- मनोज कुमार शर्मा एक भारतीय आईपीएस अधिकारी है.
- मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित बनी फिल्म 12th fail जिसमें मनोज कुमार शर्मा का किरदार एक्टर विक्रांत मैसी ने निभाया था.
- मनोज कुमार शर्मा का जन्म 3 जुलाई 1975 को बिलग्राम मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में हुआ था.
- मनोज कुमार शर्मा की उम्र अभी 2024 में 48 वर्ष है.
- 12th fail मूवी एक बायोपिक नाम है जो कि मनोज कुमार शर्मा IPS अधिकारी के जीवन पर आधारित है यह फिल्म 27 अक्टूबर साल 2023 में रिलीज हुई थी.
- मनोज कुमार शर्मा वर्तमान समय में मुंबई में सहायक पुलिस आयुक्त (एडिशनल कमिश्नर) अधिकारी के पद पर हैं.
- मनोज कुमार शर्मा की आईपीएस रैंक 121st ऑल इंडिया रही.
FAQ Section
Q. आईपीएस मनोज कुमार शर्मा कौन है?
Ans. मनोज कुमार शर्मा एक भारतीय आईपीएस अधिकारी है, इनके जीवन पर आधारित बनी फिल्म 12th fail जिसमें मनोज कुमार शर्मा का किरदार एक्टर विक्रांत मैसी ने निभाया था. मनोज कुमार शर्मा का जन्म 3 जुलाई 1975 को मध्य प्रदेश के मुरैना जिला की तहसील जोरा, बिलग्राम में हुआ था. मनोज कुमार शर्मा की उम्र अभी 2024 में 48 वर्ष है.
Q. आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की उम्र कितनी है?
Ans. मनोज कुमार शर्मा की उम्र अभी 2024 में 48 वर्ष है.
Q. मनोज कुमार शर्मा का जन्म कब हुआ था?
Ans. मनोज कुमार शर्मा का जन्म 3 जुलाई 1975 को बिलग्राम मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2024 में 48 वर्ष है.
Q. 12th fail फिल्म किसके जीवन पर पर आधारित है?
Ans. 12th fail मूवी एक बायोपिक नाम है जो कि मनोज कुमार शर्मा IPS अधिकारी के जीवन पर आधारित है यह फिल्म 27 अक्टूबर साल 2023 में रिलीज हुई थी. मनोज कुमार शर्मा ने आईपीएस अधिकारी बनने के लिए अपने जीवन में काफी संघर्ष किया. मनोज कुमार शर्मा एक मिडिल क्लास परिवार से आते थे.
Q. मनोज कुमार शर्मा की पत्नी कौन है
Ans. मनोज कुमार शर्मा वर्तमान समय में विवाहित है उनकी पत्नी का नाम श्रद्धा शर्मा जोशी है उनकी मुलाकात श्रद्धा से दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी के दौरान हुई थी. उसके बाद उन्होंने साल 2005 में शादी कर ली, उनके दो बच्चे भी हैं बेटे का नाम मानस शर्मा और बेटी का नाम चिया शर्मा है.
इन्हें भी देखें
विक्रांत मैसी जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “
हर्षद चोपड़ा जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “
मोहित रैना जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “