You are currently viewing मिताली राज जीवन परिचय Mithali raj biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर खिलाडी़) Age, Networth

मिताली राज जीवन परिचय Mithali raj biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर खिलाडी़) Age, Networth

मिताली राज का परिचय

आज हम यहां पर बात कर रहे हैं मिताली राज की। Mithali raj biography in hindi – मिताली राज एक बहुत प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रिकेटर है। मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर में हुआ था. मिताली राज की उम्र 2023 में 41 वर्ष है. मिताली राज टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी है. मिताली राज दाहिने हाथ की बल्लेबाज है. मिताली राज का जर्सी नंबर 3 है. मिताली राज को उनके फैंस उन्हें लेडी सचिन नाम से भी पुकारते हैं. आइए हम आपको यहां पर मिताली राज के जीवन से परिचित कराते हैं –

Mithali raj biography in English – ” Click here “

मिताली राज जीवन परिचय Mithali raj biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर खिलाडी़) Age, Networth
मिताली राज (भारतीय महिला क्रिकेटर खिलाडी़)
पुरा नाम – मिताली दोराई राज
जन्म – 3 दिसम्बर 1982
जन्म स्थान – जोधपुर, राजस्थान (भारत) 
उम्र41 वर्ष, 2023 में
पेशा – भारतीय महिला क्रिकेटर (international)
शिक्षा – ज्ञात नहीं
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धी का कारण – मिताली राज क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर है, मिताली राज को पद्मश्री अवार्ड तथा अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है, तथा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड भी मिल चुका है.
नेट वर्थ – लगभग 4.9 मिलियन डॉलर
जर्सी का no. –  3 
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
मिताली राज जीवनी, जन्म, परिवार, शादी, उम्र, एजुकेशन, शिक्षा, करियर, पति, माता पिता, नेटवर्थ, मिताली राज कौन है?, मिताली राज की उम्र कितनी है?, mithali raj koun hai?, who is mithali raj hindi?, mithali raj score, mithali raj image, Age, marriage, मिताली राज जीवन परिचय Mithali raj biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर खिलाडी़) Age, Networth, mithali raj relanship. mithali raj cricketer.

मिताली राज का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन birth and early life

मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 में राजस्थान के जोधपुर शहर में हुआ था. मिताली tamil परिवार से हैं. मिताली का शुरुआती जीवन जोधपुर में ही व्यतीत हुआ, उन्होंने अपनी शिक्षा की शुरुआत जोधपुर में ही की. मिताली के पिता जॉब करते थे तो इनका शुरुआती जीवन बहुत ही अच्छे से व्यतीत हुआ. इन्हें किसी बात की कमी नहीं थी. और मिताली राज की रुचि शुरू से ही क्रिकेट में थी, तो वह 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रही है. mithali raj hindi.

मिताली राज की शिक्षा education

मिताली राज की शिक्षा की ज्यादा जानकारी हमें नहीं है. मिताली राज ने अपने स्कूल की पढ़ाई सेंट जॉन स्कूल हैदराबाद से की थी. इसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई भी की, परंतु हमें इसकी जानकारी नहीं है. मिताली राज को शुरू से क्रिकेट में दिलचस्पी थी तो मिताली 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही है. और साथ में 10 साल की उम्र से हीं ट्रेनिंग ले रही हैं. मिताली राज के कोच तब संपत कुमार जी थे. संपत कुमार जी ने पूरी मेहनत और लगन से मिताली को क्रिकेट सिखाया था. और 17 साल की उम्र में मिताली राज का भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हो गया था. mithali raj net worth.

मिताली राज का परिवार family

मिताली राज का परिवार हैदराबाद में रहता है. मिताली के पिता का नाम दौराई राज है, जो कि भारतीय वायु सेना में थे. मिताली की माता का नाम लीला राज है, जो कि भूतपूर्व क्रिकेटर है. मिताली के भाई का नाम मिथुन राज है. मिताली अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. मिताली राज ने अभी तक शादी नहीं की है. वे अभी अविवाहित है. मिताली राज के बॉयफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है. mithali raj in hindi .

  • माता का नाम – लीला राज
  • पिता का नाम – दौराई राज
  • भाई का नाम – मिथुन राज
  • पति का नाम – अविवाहित
मिताली राज जीवन परिचय Mithali raj biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर खिलाडी़) Age, Networth
मिताली राज का परिवार family

मिताली राज शारीरिक बनावट

  • उम्र – 41 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.4 इंच
  • वजन – 60 किलो के लगभग
  • आंखों का रंग – काला
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • बालों का रंग – काला

मिताली मिताली राज का क्रिकेट करियर career

मिताली राज एक इंटरनेशनल भारतीय महिला क्रिकेटर है. मिताली राज को कई बड़े अवार्ड भी मिल चुके हैं. मिताली राज ने मात्र 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्हें 17 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुना गया था. सन 1999 में मिल्टन kens में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में मिताली राज की शुरुआत हुई थी. मिताली राज हैदराबाद तेलंगाना में रहती है. मिताली राज ने अपने स्कूल जॉन स्कूल हैदराबाद में ही क्रिकेट सीखना शुरू कर दिया था. फिर उसके बाद मिताली राज ने सिकंदराबाद के kwiz गर्ल्स हाई स्कूल में नेट में क्रिकेट का अभ्यास करना शुरू किया था. इसके साथ ही मिताली राज ने 8 साल शास्त्रीय नृत्य का भी अभ्यास किया. और फिर अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने नृत्य छोड़ दिया था, और अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर किया था. सन 1999 से पहले सन 1997 में मिताली राज को महिला क्रिकेट विश्व कप में मात्र 15 वर्ष की उम्र में शामिल होने का मौका मिला था, लेकिन वह अंतिम राउ में शामिल नहीं हो पाई थी. मिताली राज ने सन 1999 में मिल्टन kens में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेला था तब उन्होंने 114 रन बनाए थे, तब यह मिताली का पहला मैच था. इस मैच के बाद मिताली ने कई एक से बढ़कर एक पारियां खेली और क्रिकेट जगत में अपना नाम फर्स्ट नंबर पर हासिल कर लिया. मिताली राज को लोग लेडी सचिन नाम से भी पुकारते हैं. mithali raj age.

मिताली राज सोशल मीडिया अकाउंट

मिताली राज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. वह हर समय फोटो पोस्ट करती रहती है. मिताली राज के इंस्टाग्राम पर 604 पोस्ट है और 1.8 मिलीयन फॉलोअर्स है. अगर अब मिताली राज को देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर जाकर देख सकते हैं. biography of mithali raj in hindi.

मिताली राज इंस्टाग्राम अकाउंट – ” Click here “

मिताली राज टि्वटर अकाउंट – ” Click here “

मिताली राज जीवन परिचय Mithali raj biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर खिलाडी़) Age, Networth
मिताली राज जीवन परिचय Mithali raj biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर खिलाडी़) Age, Networth

मिताली राज बायोपिक फिल्म mithali raj movie

सन 2022 में मिताली राज के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बनाई गई है. इस फिल्म का नाम शाबाश मिठू है. इस फिल्म में मिताली राज का मुख्य किरदार तापसी पन्नू ने निभाया है. शाबाश मिट्ठू फिल्म 15 जुलाई 2022 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को श्रीजित मुखर्जी ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में मिताली राज के जीवन को बहुत अच्छे से बताया गया है. भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की पूर्व टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित यह फिल्म बहुत ही अच्छी है. mithali raj retirement.

मिताली राज के अवार्ड तथा उपलब्धियां awards

  • मिताली राज के नाम अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है . मिताली राज ने सन 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 214 रन की पारी खेली थी.
  • मिताली राज पहली महिला क्रिकेटर है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में लगातार सात बार अर्धशतक मारे हैं.
  • मिताली राज को सन 2005 में अर्जुन अवार्ड मिल चुका है.
  • मिताली राज को सन 2015 में पद्मश्री अवार्ड मिल चुका है.
  • मिताली राज को सन 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड भी मिल चुका है.

मिताली राज की नेट वर्थ networth

मिताली राज की नेट वर्थ की हमें ज्यादा जानकारी तो नहीं है, परंतु हम अंदाजे से बता सकते हैं कि मिताली राज की नेटवर्थ लगभग 4.9 मिलियन डॉलर है. mithali raj jersey number.

मिताली राज का क्रिकेट से संन्यास

जून 2022 में मिताली राज ने क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था. मिताली राज ने जून 2022 में अपने ट्विटर अकाउंट पर संन्यास का ऐलान किया था. मिताली राज ने सन 1999 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की, और सन 2022 में मिताली राज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. मिताली राज की घोषणा करने के बाद उनके चाहने वालों को उन्होंने धन्यवाद कहा था. मिताली राज ने लिखा था कि –

अब वे दूसरी पारी खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है. उन्होंने कहा कि अपने क्रिकेट करियर के दौरान मैंने बहुत सारी चीजों को सीखा है और यह मेरी जिंदगी का बहुत ही यादगार समय भी रहा है. इसके लिए सभी को धन्यवाद.

मिताली राज

मिताली राज के जीवन से हमें क्या सीखना चाहिए

मिताली राज एक बहुत अच्छी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रही है. उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है. मिताली राज का क्रिकेट का सफर आसान नहीं था, फिर भी उन्होंने बहुत मेहनत तथा लगन से इसे पूरा किया. मिताली राज को लोग लेडी सचिन नाम से भी जानते हैं. हमें भी अपने जीवन में कुछ करना है तो कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, और मेहनत तथा लगन से मुकाम को हासिल करना होगा. अगर कुछ चीज करना चाहते हैं तो उन्हें बीच में नहीं छोड़ना चाहिए. जब तक सफलता हासिल ना हो तब तक करते रहना चाहिए.

मिताली राज के बारे में रोचक जानकारियां

  • मिताली राज एक इंटरनेशनल भारतीय महिला क्रिकेटर है.
  • मिताली राज की उम्र 2023 में 41 वर्ष है.
  • मिताली राज आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में रहती है.
  • मिताली राज को लोग लेडी सचिन नाम से भी पुकारते हैं.
  • मिताली राज ने जून 2022 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
  • मिताली राज के जीवन पर आधारित उनकी एक बायोपिक फिल्म बनी है, जिसका नाम “शाबाश मिठू” रखा गया है.
  • मिताली राज को पद्मश्री तथा अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था.
  • मिताली राज के कोच का नाम रमेश पवार है, जोकि इंडियन वुमन क्रिकेट टीम के हेड ऑफ द कोच है.
  • मिताली राज की नेटवर्क लगभग 4. 9 मिलियन डॉलर है.
  • मिताली राज ने सन 1999 में अपने क्रिकेट की शुरुआत की थी.
  • मिताली राज भारत की प्रथम महिला क्रिकेटर हैं जिन्हें 2015 में विजन इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला था.

FAQ Section

Q. मिताली राज कौन है?

Ans. मिताली राज एक बहुत प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रिकेटर है। मिताली राज की उम्र 2023 में 41 वर्ष है. मिताली राज टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी है. मिताली राज दाहिने हाथ की बल्लेबाज है. मिताली राज का जर्सी नंबर 3 है.

Q. मिताली राज की उम्र कितनी है?

Ans. मिताली राज की उम्र 2023 में 41 वर्ष है.

Q. मिताली राज कहां रहती है?

Ans. मिताली राज अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में रहती हैं.

Q. मिताली राज का जन्म कब हुआ था?

Ans. मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर में हुआ था. मिताली राज की उम्र 2023 में 41 वर्ष है.

Q. मिताली राज की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. मिताली राज की नेटवर्थ लगभग 4. 9 मिलियन डॉलर है.

Q. मिताली राज ने क्रिकेट से संन्यास कब लिया?

Ans. जून 2022 में मिताली राज ने क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था. मिताली राज ने जून 2022 में अपने ट्विटर अकाउंट पर संन्यास का ऐलान किया था.

Q. मिताली राज की शादी कब हुई?

Ans. मिताली राज ने अभी तक शादी नहीं की है. वे अभी अविवाहित है.

Q. मिताली राज के पति कौन है?

Ans. कोई नहीं. मिताली राज ने अभी तक शादी नहीं की है. वे अभी अविवाहित है.

Q. मिताली राज क्यों प्रसिद्ध है?

Ans. मिताली राज एक बहुत प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रिकेटर है। मिताली राज टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी है.मिताली राज का जर्सी नंबर 3 है. मिताली राज को उनके फैंस उन्हें लेडी सचिन नाम से भी पुकारते हैं.

Q. मिताली राज ने अपना क्रिकेट करियर कब से शुरू किया?

Ans. मिताली राज ने मात्र 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्हें 17 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुना गया था. सन 1999 में मिल्टन kens में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में मिताली राज की शुरुआत हुई थी.


इन्हें भी देखें

हरमनप्रीत कौर जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर) – ” Click here “

सौम्या तिवारी जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर) – ” Click here “

झूलन गोस्वामी जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर) – ” Click here “

Leave a Reply